Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसेंट स्कूल में वाद विवाद व कविता प्रतियोगिता द्वारा बच्चों की प्रतिभा निखारी गई

एसेंट स्कूल में वाद विवाद व कविता प्रतियोगिता द्वारा बच्चों की प्रतिभा निखारी गई

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। जहानाबाद रोड स्थित एसेंट पब्लिक स्कूल में आज इंटर हाउस की अंग्रेजी भाषा में वाद विवाद और कविता प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों की प्रतिभा निखारी गई तथा उत्कृष्ट और अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय चेयरमैन रमेश वर्मा व निदेशक एम०के०माथुर द्वारा सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज एसेंट पब्लिक स्कूल में कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं की इंटर हाउस कि अंग्रेजी भाषा में क्लास वाइज कविता सुनाने की प्रतियोगिता तथा कक्षा 6 से 12ः00 तक के छात्र-छात्राओं की इंटर हाउस की अंग्रेजी भाषा में हाउसवाइज वाद विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने तकनीकतथा सरकारी नौकरियों के पक्ष व विपक्ष में अपने अपने विचारों को निश्चित समय में प्रस्तुत करते हुए व्यक्त किया जिसमें शुभी शर्मा अग्रिमा द्विवेदी अशफिया ,शबनम निषाद अभिषेक सैनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया स्कूल चेयरमैन रमेश वर्मा सचिव संदीप वर्मा निदेशक मुकेश कुमार माथुर एवं प्रधानाचार्य अतुल सक्सेना ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन करते हुए छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन संगीत व एक्टिविटी इंचार्ज नवीन प्रजापति तथा स्मार्ट क्लास इंचार्ज मनीष बघेल प्रदीप बघेल प्रतिमा मिश्रा भूपेंद्र सचान नृपेंद्र सचान आदि की देखरेख में संपन्न हुआ। इस मौके पर कॉलेज परिवार के लोग व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।