Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ईंट भट्टा एसो. की बैठक

ईंट भट्टा एसो. की बैठक

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला ब्रिक्स क्लिन एसोसियेशन की एक बैठक 15 जुलाई को सायं 4 बजे से मैण्डू रोड स्थित हरी मदन सेकसरिया कालेज के पास आयोजित होगी। उक्त जानकारी देते हुए एसोसियेशन के जिला महामंत्री कमल गोयल ने बताया कि मीटिंग में आगामी ईंट भट्टों के सीजन तैयारियों पर चर्चा होगी तथा मीटिंग में हाई ड्राफ्ट, मिट्टी राॅयल्टी, जीएसटी, फकाई की अवधि का निर्धारण, चुनाव की तैयारी पर चर्चा आदि विषयों पर चर्चा होगी। उन्होंने समस्त ईंट भट्टा व्यापारियों से बैठक में भाग लेने की अपील की है।