Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

कल्याण करोतिं चिकित्सा संस्थान के बैनरतले निःशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का अयोजन

सासनी/हाथरस,जन सामना।  कल्याण करोतिं बाबा चिकित्सा संस्थान के बैनरतले निःशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का अयोजन सुशीला कौशिक एकाडमी ऑफ एजूकेशन अकबरपुर सीकुर सासनी में मंगलवार दिनांक 29 दिसंबर को लगाया जाएगा।
सोमवार को यह जानकारी देते हुए एकाडमी के प्रबंधक दयाशंकर कौशिक ने बताया कि मंगलवार को लगने वाला निःशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर प्रातः दस बजे शुरू किया जाएगा।जिसमें नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद, नाखूना, परवाला, कालापानी, आदि के उपचार हेतु परामर्श दिया जएगा। साथ ही मोतियाबिंद वाले मरीजो के चयन के बाद निःशुल्क ऑपरेशन के लिए समय दिया जाएगा। जहां पलंग, बिस्तर, दवा, लेंस, चशमा, भोजन आदि भी निःशुल्क रहेगा।

Read More »

नोडल अधिकारी ने किया एफसीआई गोदाम और गौशाला का निरीक्षण

सासनी/हाथरस,जन सामना। शासन से नियुक्त जिला नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता ने सासनी के एफसीआई गोदाम और अस्थाई गौशाला का औचक निरीक्षण कर अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता अचानक सासनी पहुंचे। नोडल अधिकारी ने सबसे पहले एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया। जहां गेहू के रख रखाव और अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया। जहां उन्होंने अभिलखों में और अनाज के रख रखाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तथा लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। उसके बाद  गुप्ता ने आगरा अलीगढ स्थित पराग डेयरी में बनी अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मौजूद अफसरों चिकित्सकों से गायों के रखरखाव में कोताही बरतने पर कार्रवाई के निर्देश दिए । इसके बाद नोडल अधिकारी का काफिला आगे बढ गया। इस मौके पर एडीएम राजकुमार यादव, सीडीओ आरबी भाष्कर, एडीएम जेपी सिंह, कुलदीप सिंह, डा. सौरभ डा. हीरालाल, एवं प्रशासनिक अफसर तथा पुलिस अफसर और जवान मौजूद थे।

Read More »

फर्जी रेलवे टिकट की शिकायत को लेकर हुई मारपीट

सासनी/हाथरस,जन सामना। सरकार की योजनाओं से लोगों को सीधे लाभान्वित कराने वाले जनसेवा संचालक सुरक्षित नहीं है। सासनी में इतवार को रेलवे पुलिस द्वारा छापेमारी कर तत्काल फर्जी रेलवे टिकट बनाने वाले जनसेवा संचालक को पकड लिया, तब उसके बाद अरोपी जनसेवा संचालक के परिजनों ने अपने ही पडोसी जनसेवा संचालक पर झूठी शिकायत करने का अरोप लगाते हुए उसकी लाठी डंडों से पिटाई कर दी। पीडित जनसेवा संचालक ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में निहाल सिंह पुत्र हरचरन सिह निवासी एसबीआई कालोनी ने कहा है कि उसकी तुलसी जनसेवा केन्द्र के नामसे दुकान उसके मकान में ही है, पीडित ने कहा है कि वह सोमवार को अपनी दुकान पर बैठा अखबार पढ रहा था। तभी नामजद आए और उसके उसके साथ गाली गलौज देते हुए मारपीट करने लगे। विरोध करने पर नामजदों ने लाठी डंडों तथा लोहे की राॅड से उसको पीटा। जिससे पीडित को चोटें आई। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।सूत्रों से पता चला है कि तुलसी जनसेवा केन्द्र के निकट ही एक और जनसेवा केन्द्र है। जहां से संचालक द्वारा एक तत्काल रेलवे टिकट फर्जी जारी कर दी थी।

Read More »

यूपी प्रदेश सरकार ने नव वर्ष की पार्टी को लेकर जारी किया एडवाइजरी, जानिए नियम

लखनऊ,जन सामना| कोविड.19 के प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के लिए गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समय.समय पर निर्गत गाइडलाइन्स के क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नववर्ष के कार्यक्रमों में कोविड.19 के प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम हेतु विशेष सजगता/सावधानी बरते जाने व कोविड प्रोटोकाॅल/गाइडलाइन्स का पूर्णतः पालन कराये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा.निर्देश समस्त मण्डलायुक्तों, अपर पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों, पुलिस उप महानिरीक्षकों रेंज, पुलिस आयुक्त लखनऊ एवं गौतमबुद्ध नगर, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को जारी किये गए हैं। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में होने वाले सामूहिक कार्यक्रमों व अन्य आने वाले कार्यक्रमों में लोगों का अधिक संख्या में एकत्रित होना स्वाभाविक है। जिससे कोरोना संक्रमण के प्रसार की संभावना रहेगी। कार्यक्रमों में विशेष सजगता/सावधानी बरतते हुए पूर्व में जारी दिशा.निर्देशों-कोविड.19 प्रोटोकाॅल का पूर्णतः पालन कराये जाने के साथ.साथ नववर्ष के अवसर पर मनाये जाने वाले कोई भी कार्यक्रम सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी एवं कमिश्नरेट जिलों में पुलिस कमिश्नर को पूर्व सूचना देकर ही आयोजित किये जाएं।अनुमति के समय ही आयोजक का नाम, पता, मोबाइल नम्बर प्राप्त कर सूचीबद्ध कर लिया जाए। उनसे कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अनुमानित संख्या भी प्राप्त कर ली जाए। आयोजकों को उनके द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कोविड.19 से बचाव सम्बन्धी दिशा.निर्देशों से भली.भांति अवगत करा दिया जाएए यह भी स्पष्ट कर दिया जाये कि कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकाॅल तथा गाइडलाइन्स के अनुपालन का उत्तरदायित्व उन्हीं का होगा। किसी भी बन्द स्थान यथा हाॅल एवं कमरे में कार्यक्रम की स्थिति में हाॅल एवं कमरे की निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत किन्तु एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों तक तथा खुले स्थान एवं मैदान में कार्यक्रम होने की स्थिति में ऐसे स्थानों के क्षेत्रफल के 40 प्रतिशत से कम क्षमता तक ही फेस मास्क, सोशल डिस्टेन्सिंग, थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर एवं हैण्डवाश की उपलब्ध की अनिवार्यता के साथ अनुमन्य किया जाए।

Read More »

संकल्प सेवा समिति के प्लाज्मा डोनर से हैलट ब्लड बैंक का दोहरा शतक पूरा

कानपुर नगर। आज संकल्प सेवा समिति के सदस्य अतुल शुक्ला ने एक मरीज के लिए प्लाज्मा डोनेट करके हैलट ब्लड बैंक का दोहरा शतक पूरा किया। संकल्प सेवा समिति के आह्वान पर अतुल शुक्ला आज दूसरी बार प्लाज्मा डोनेट करके 200वें प्लाज्मा डोनर बने, संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान कोरोना से ठीक होने के बाद से लगातार कोविड पॉजिटिव मरीजों से संपर्क करके उनका हौसला बढ़ा रहे है। और उनको प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। इसी क्रम में आज संस्था के द्वारा प्लाज्मा डोनेट करवाकर दोहरा शतक पूरा किया गया।

Read More »

नोडल अधिकारी ने सुनी शिकायतें, वितरित किये निःशुल्क स्वेटर, खतौंनी, कम्बल आदि

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के क्रम में जनपद नोडल अधिकारी/उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में धान क्रय केन्द्रों, सिंचाई, नहरों में पानी की उपलब्धता, विद्युत की उपलब्धता आदि के सम्बन्ध में समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान नोडल अधिकारी ने धान क्रय केन्द्र प्रभारियों, राईस मिल संचालकों को निर्देशित करते हए कहा कि शासन के जो निर्देश है उसका अच्छे से पालन किया जायेगा। धान क्रय करने का जो शासकीय रेट है उसी रेट पर ही किसानों का भुगतान किया जाये। इस कार्य में कोई भी केन्द्र गडबडी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने डिप्टी एमआरओ को निर्देशित किया कि जिन केन्द्रों में धान खुले में रखे है उनको ओस व बारिश से बचाने के लिए त्रिपाल की व्यवस्था कर ली जाये।

Read More »

मिशन शक्ति के अंतर्गत कोमल फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय विचार गोष्ठी सम्पन्न

फिरोजाबाद। मिशन शक्ति के अंतर्गत कोमल फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं व बालिकाओं को अधिकारों, सुरक्षा संरक्षण तथा नारी सशक्तिकरण, महिला व बाल तस्करी, वेश्यावृत्ति , बालश्रम, कन्याभ्रूण हत्या, योंन अपराध, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, व सुरक्षित यात्रा आदि के साथ साथ महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 के विषय में बताया गया। इस दौरान जनआधार कल्याण समिति, कोमल फाउंडेशन एवं इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन के सहयोग से मॉस्क एवं कम्बलों का भी वितरण किया गया।

Read More »

व्यक्ति ने फांसी लगा किया जान देने का प्रयास

फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेंत्र आसफाबाद मठ मन्दिर के समीप एक युवक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगाने का प्रयास किया। परिजनों को समय से पता चलने पर युवक को अचेत हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाॅ उसकी हालत नाजुक बतायी गयी।
थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद मठ मंदिर के पास निवासी 35 वर्षीय कैलाश पुत्र रामरतन ने खुद को घर के अंदर कमरे में बंद कर फांसी लगा जान देने का प्रयास किया, उसी दौरान अचानक परिजनों की नजर युवक पर पड गयी। आनन फानन में जब उसकी पत्नी व बच्चों ने देखा तो फंदे से नीचे उतारते हुये जिला अस्पताल में सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आये, यहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार दिया, साथ ही वार्ड में भर्ती करा दिया, फिलहाल उसकी हालत नाजुक थी उसे आगरा मेडिकल कॉलेज रैफर करने की तैयारी चल रही थी। बताया गया व्यक्ति के घर की हालत काफी दयनीय है आगरा रैफर करने को लेकर भी परिजन इलाज को पैसे का इंतजाम करने में जुटे हुए थे।

Read More »

बाइकर्स गैंग के चार लुटेरे व लूट का माल खरीदने वाला एक सुनार गिरफ्तार

फिरोजाबाद। एसएसपी अजय कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में वार्ता के दौरान जानकारी देेते हुये बताया कि थाना शिकोहाबाद व एसओजी पुलिस ने लूटपाट करने वाले बाइकर्स गैंग के चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है, साथ ही लूट के सामान को गलाने वाला सुनार भी पकडा गया है। इनके पास से लूट के नौ मोबाइल, अवैध असलाह व अन्य सामान भी बरामद किया गया है।
वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि 20 नवम्बर 2020 को थाना जसराना क्षेत्र के अंतर्गत एटा- शिकोहाबाद मार्ग पर झपारा के पास बाइक सवार दम्पति के साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा अपाचे गाड़ी से अवैध असलाहों के बल पर महिला के साथ लूटपाट की गयी।

Read More »

मानसिक रूप से सशक्त हो रही है महिलाएं – नीलिमा कटियार

मुक्त विश्वविद्यालय में साप्ताहिक अटल जन्मोत्सव व्याख्यान माला का समापन
प्रयागराज। महिलाएं आज प्रत्येक क्षेत्र में बराबरी की सहभागिता के साथ आगे बढ़ रही हैं। वर्जनाओं एवं सीमाओं को आज तोड़ा जा रहा है। महिलाएं मानसिक रूप से सशक्त हो रही हैं लेकिन अभी भी बहुत बड़ा संघर्ष एवं व्यवस्था परिवर्तन होना बाकी है।
उक्त उद्गार नीलिमा कटियार, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित साप्ताहिक अटल जन्मोत्सव समारोह के समापन अवसर पर आयोजित व्याख्यानमाला में व्यक्त किए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता श्रीमती कटियार ने मिशन शक्ति, उच्च शिक्षा संस्थाओं की भूमिका एवं चुनौतियां विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि शक्ति एवं सामर्थ्य मातृत्व से ही पाया जा सकता है। व्यवस्था परिवर्तन का आधार उसके सामर्थ्य और शक्ति से ही संभव है।

Read More »