सासनी/हाथरस,जन सामना। सरकार की योजनाओं से लोगों को सीधे लाभान्वित कराने वाले जनसेवा संचालक सुरक्षित नहीं है। सासनी में इतवार को रेलवे पुलिस द्वारा छापेमारी कर तत्काल फर्जी रेलवे टिकट बनाने वाले जनसेवा संचालक को पकड लिया, तब उसके बाद अरोपी जनसेवा संचालक के परिजनों ने अपने ही पडोसी जनसेवा संचालक पर झूठी शिकायत करने का अरोप लगाते हुए उसकी लाठी डंडों से पिटाई कर दी। पीडित जनसेवा संचालक ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में निहाल सिंह पुत्र हरचरन सिह निवासी एसबीआई कालोनी ने कहा है कि उसकी तुलसी जनसेवा केन्द्र के नामसे दुकान उसके मकान में ही है, पीडित ने कहा है कि वह सोमवार को अपनी दुकान पर बैठा अखबार पढ रहा था। तभी नामजद आए और उसके उसके साथ गाली गलौज देते हुए मारपीट करने लगे। विरोध करने पर नामजदों ने लाठी डंडों तथा लोहे की राॅड से उसको पीटा। जिससे पीडित को चोटें आई। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।सूत्रों से पता चला है कि तुलसी जनसेवा केन्द्र के निकट ही एक और जनसेवा केन्द्र है। जहां से संचालक द्वारा एक तत्काल रेलवे टिकट फर्जी जारी कर दी थी। इस शिकायत पर जीआरपी पुलिस जनसेवा संचालक के पुत्र को पकड ले गई। जिसे लेकर जनसेवा संचालक के परिजन बौखला गये और तुलसी जनसेवा संचालक निहाल सिह पर शक करते हुए उसे पकड कर मारपीट कर दी। कि पुलिस से शिकायत तुलसी जनसेवा केन्द्र ने ही की है। घटना की जानकारी होने पर एकत्र हुई लोगों की भीड को देखकर नामजद भाग जाने में कामयाब हो गये। वहीं पीडित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।