Saturday, November 16, 2024
Breaking News

ईओ की गाड़ी के सामने लेटी सफाई कर्मचारी महिला

हाथरस। करीब दो सप्ताह से भी अधिक समय से अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस अपनी सत्रह सूत्रीय मांगों को लेकर सासनी में काम बंद हड़ताल पर हैं। कई बार वार्ता होने के भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला है, इससे आक्रोशित महिला सफाई कर्मचारी ईओ की गाड़ी के आगे लेट गई और सफाई कर्मचारी अपनी मांगों पूरा करने की मांग करने लगे। मगर ईओ ने उनकी एक न सुनी और अपने गंतव्य को चले गये। तब सफाई कर्मचारियों ने डीएम राहुल पांडेय से मिलकर अपनी समस्याओं के समाधान कराने का मन बनाया है।

Read More »

नगरपालिका द्वारा नालों की सफाई के दौरान हरे-भरे पेड़ पौधों को उखाड़ने को लेकर नागरिकों में भारी रोष

हाथरस। नगर पालिका सिकंदराराऊ के अधिशासी अधिकारी श्रीचंद्र के आदेश पर नालों की सफाई अभियान के दौरान पालिका कर्मचारियों ने हरे भरे पेड़-पौधौं को भी उखाड़ फेंका। जिसे लेकर नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है। क्रीडा-स्थल के बराबर सतेन्द्र यादव के घर के बाहर नाले से लगभग 20 फुट की दूरी पर खड़े पापड़ी के वृक्ष को नगरपालिका कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन द्वारा उखाड़ दिया गया। सतेन्द्र यादव द्वारा नगर पालिका कर्मचारियों को समाझाने का प्रयास किया गया लेकिन वे नहीं माने और पेड़ उखाड़ दिया जिसकी सूचना नागरिकों द्वारा जब वन विभाग रेंजर दिलीप कुमार को दी गई तो रेंजर द्वारा टीम को भेजा गया।

Read More »

रायबरेली जिले में दिनदहाड़े लाखों की लूट

पवन कुमार गुप्ताः डलमऊ, रायबरेली। जिले के अंदर लुटेरों ने एक बार फिर से पुलिस के इकबाल को चुनौती दी है। दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नौहवार के नेतृत्व के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों में अपराध में बढ़ोत्तरी हुई है। साथ ही पीड़ितों और फरियादियों को सीओ की चौखट से न्याय की उम्मीद भी नहीं दिखती। यही कारण है अपराधियों को बढ़ावा मिल रहा है।
बता दें कि विगत दिनों गदागंज थाना क्षेत्र में सीएचसी संचालक से हुई लूट की घटना का अभी पुलिस पर्दाफाश भी नहीं कर सकी है कि उसी जगह पर एक ट्रक ड्राइवर को दिनदहाड़े लूटकर लुटेरों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दी है।
पूरी घटना आज सोमवार सुबह की है। प्रतापगढ़ के थाना बाघराज निवासी धर्मराज त्रिपाठी प्रतापगढ़ से ट्रक लेकर डलमऊ फ्लोर मिल जा रहे थे। जैसे ही गदागंज थाने से लगभग 2 किलोमीटर आगे झसवा मोड़ के पास पहुंचे तभी पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने ट्रक के आगे बाइक लगा दी और ड्राइवर से गाली गलौज करने लगे जैसे ही ट्रक ड्राइवर नीचे उतरा उसे धक्का देकर चोटिल करके गिरा दिया और ट्रक लेकर निकल गए गोविंदपुर माधव स्थित पेट्रोल पंप से लगभग 100 मीटर आगे सड़क किनारे ट्रक छोड़कर लुटेरे आराम से फरार हो गए।

Read More »

जिला ट्रेनिंग कमिश्नर डॉ साधना शर्मा को एशिया पेसिफिक लीडरशिप अवार्ड एवं पिन से सम्मानित किया गया

रायबरेली। लखनऊ उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन आईटीआई कैम्पस अलीगंज लखनऊ में भारत स्काउट गाइड की प्रादेशिक परिषद की बैठक की गई। भारत स्काउट गाइड की प्रादेशिक परिषद अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह (पूर्व कैबिनेट मंत्री जल शक्ति मिशन उत्तर प्रदेश सरकार) एवं मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार आई ए एस (से० नि०, पूर्व अध्यक्ष लोक सेवा आयोग) द्वारा जनपद रायबरेली की जिला ट्रेनिंग कमिश्नर डॉ साधना शर्मा को एशिया पेसिफिक लीडरशिप अवार्ड एवं पिन से सम्मानित किया गया। साथ ही जनपद रायबरेली से हिमालय वुड बैज पार्चमेंट ज्ञान प्रकाश पांडेय तथा दिनेश त्रिवेदी, शत्रुघ्न सिंह, रुपेश शुक्ला को आर. ओ. टी. प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Read More »

महिला कल्याण संगठन ने ऑल इंडिया ऑन-स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया

आगरा। महिला कल्याण संगठन द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के ‘उल्लास’ अधिकारी क्लब में ऑल इंडिया ऑन-स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रितु अग्रवाल, सचिव श्रीमती अदिति मित्तल, कोषाध्यक्ष श्रीमती मानसी सिंह तथा महिला कल्याण संगठन की अन्य सदस्याओं द्वारा किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन अराजपत्रित रेलकर्मियों के बच्चों के मध्य किया गया, जिनको तीन अलग-अलग समूहों ग्रुप-I (6 से 9 वर्ष आयु), ग्रुप-II (9 से 12 वर्ष) तथा ग्रुप-III (12 से 15 वर्ष) में विभाजित करके प्रतियोगिता को संपन्न कराया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य बालक-बालिकाओं के मध्य कल्पनाशीलता तथा क्रियाशीलता क्षमता का विकास करना है। इस प्रतियोगिता को आयोजित करते समय प्रतियोगिता की गोपनियता का विशेष ध्यान रखा गया।

Read More »

सिम्स हॉस्पिटल में चर्मरोग एवं केशरोग विभाग की निःशुल्क ओपीडी 28 सितम्बर तक

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, सिम्स हॉस्पिटल मथुरा में त्वचा रोग, केश रोग, नाखून रोग, सौन्दर्य रोग एवं यौन संचारित रोग से पीड़ित लोगों के लिए 23 सितम्बर से 28 सितम्बर तक निरूशुल्क ओ.पी.डी. रहेगी। डर्माटोलॉजिस्ट एवं ट्राइकोलॉजिस्ट डॉ. तेजस्विनी एस. शर्मा, दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक मरीजों को निरूशुल्क परामर्श देंगी।
इस अवसर पर डर्माटोलॉजी एवं ट्राइकोलॉजी विभाग की वरिष्ठ सलाहकार डॉ. तेजस्विनी एस. शर्मा ने कहा कि चर्मरोग, सफेद दाग एवं बाल झड़ने की समस्या, उम्रदराज लोगों के साथ युवाओं में भी ये समस्या काफी देखी जा रही है। त्वचा पर लाल-काले निशान या चेहरे पर पिम्पल-फुंसी की समस्या काफी देखने को मिलती है। यदि किसी को भी चर्मरोग, कुष्ठ रोग या केशरोग की समस्या है वे 23 सितम्बर से 28 सितम्बर तक दोपहर 2 से 5 बजे बक निःशुल्क परामर्श के लिए सिम्स हॉस्पिटल में आये।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ की गई, जहां एनटीपीसी ऊंचाहार के परियोजना प्रमुख, मनदीप सिंह छाबड़ा ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और संविदा कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।
श्री छाबड़ा ने अपने संबोधन में स्वच्छता को एक आवश्यक जीवन मूल्य बताया, जो न केवल हमारे स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालती है, बल्कि समाज और पर्यावरण की भलाई के लिए भी अहम है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से बीमारियों का खतरा कम होता है और यह शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है। इसके साथ ही, स्वच्छता का सामाजिक जिम्मेदारी से गहरा नाता है, जो हमें सामूहिक रूप से एक स्वस्थ समाज का निर्माण करने के लिए प्रेरित करती है।

Read More »

पितरों को याद करना कितना प्रासंगिक….

पितृ पक्ष यानी यह वक्त ऐसा होता है जब हम अपने पूर्वजों को याद करते हैं। हिंदू एवं अन्य भारतीय धर्मों में किया जाने वाला एक कर्म है जो पितरों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता अभिव्यक्त करने और उन्हें याद करने के निमित्त किया जाता है लेकिन बदलते वक्त के साथ-साथ अब लोगों की धारणाएं भी बदल रही है कहीं कहीं लोग पूरी विधि विधान के साथ पितरों को याद करते हैं। तर्पण 11, 21, 51 सामर्थ्यानुसार ब्राह्मण को भोजन, दान वगैरा करते हैं लेकिन अब आर्थिक सामर्थ्य के साथ साथ व्यहारिक परिदृश्य भी बदल गया है। लोग जरूरतमंद को दान करने लगे हैं, अनाथालय में भोजन खिलाने लगे हैं, गाय को चारा, चिड़िया को दाना इस तरह के कार्यों में ज्यादा विश्वास करने लगे हैं हालांकि यह तरीका गलत नहीं लगता क्योंकि जरूरतमंद की मदद करना दान की ही श्रेणी में आता है। पशु पक्षियों की देखभाल आज की जरूरत बन गई है।

Read More »

भाजपा जिलाध्यक्ष ने आमजनों को दिलाई भाजपा की सदस्यता

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के तहत अटल सदस्यता पर्व पर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ नगर में भ्रमण कर व्यापारियों, शिक्षकों, चिकित्सकों एवं आमजनों को सैंकड़ों की संख्या में भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने भाजपा की नीति-रीतियों से अवगत कराया तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं अवगत कराया जिससे प्रेरित होकर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाजपा सदस्यता ग्रहण की।

Read More »

दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ समापन

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महाविद्यालय में भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं दाऊदयाल शिक्षण संस्थान के सहयोग से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन सास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से किया। तत्पश्चात संगोष्ठी के सफल आयोजन हेतु लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रेषित शुभकामना संदेश को मंच से प्रो. प्रीति अग्रवाल ने पढ़ा। इसी के साथ मंचासीन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं दाऊदयाल महिला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की प्रोसीडिंग पुस्तक का विमोचन किया गया। तकनीकी सत्र का आगाज करते हुए संगोष्ठी की सह आयोजन सचिव प्रो. रंजना राजपूत ने सेमिनार के विषय उप-विषयों का उल्लेख करते हुए शोध-पत्र वाचन के दौरान वक्ताओं को नियमों से भी परिचित कराया। बीज वक्ता के रूप में उपस्थित ’विषय विशेषज्ञ साहित्य शिरोमणि डॉ रामसनेही लाल शर्मा यायावर ने संगोष्ठी के विषय से संबंधित फिरोजाबाद जनपद की ऐतिहासिकता की पृष्ठभूमि पर आधारित हिन्दी साहित्यकारों एवं उनके साहित्य पर विस्तृत प्रकाश डाला।

Read More »