Saturday, November 30, 2024
Breaking News

जनता को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावर्त द्वारा 30 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण हेतु बैंक के प्रत्येक सदस्य ने शपथ ली और अधिक जागरूकता के उद्देश्य से बैंक की सभी 56 शाखाओं द्वारा उनके कार्य क्षेत्र में आने वाले विद्यालयों, ग्राम सभा, ग्राम पंचायत व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छात्र-छात्रायें अध्यापक व अन्य कर्मचारियों तथा आम जनता द्वारा उत्साह से भाग लिया जा रहा है। क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ रोड पर एक मानव श्रृंखला बनाकर जनता को जागरूक किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार गुप्ता, बी.के. जैसवाल, ए.के. चैहान, अजय कुलश्रेष्ठ, अनिल कुमार कौल, शिवदेव श्रोती, विवेक कुमार, आर. के. आर्या, अमित कुमार शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, संजीव कुमार विश्नावत, विशनचन्द्र माहेश्वरी, ए.के. आॅबराय, राजेश वर्मा, मदनलाल, नीलेश गुप्ता, योगेश उपाध्याय आदि ने भाग लेकर जनता को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया।

Read More »

प्रत्याशियों के सामने खड़ी हो सकती है मुश्किलें

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर निकाय चुनावों के तहत चल रही नामांकन प्रक्रिया में कल व परसों नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के सामने मुसीबत खड़ी हो सकती है और उनका नामांकन दाखिल करने में भी मुश्किल आ सकती है। क्योंकि कल व परसों अवकाश है। नामांकन प्रक्रिया के तहत जहां प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किये जा रहे हैं वहीं कल बैंकों की छुट्टी बतायी जाती है जबकि परसों रविवार है और ऐसे में बैंकें 2 दिन बंद रह सकती हैं और उन प्रत्याशियों के सामने समस्या खड़ी हो सकती है। जिनके अभी तक चालान जमा नहीं हुये हैं और सोमवार 6 नवम्बर को नामांकन का अंतिम दिन है। उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे सभी कार्यालय खुले रहेंगे तथा बैंकों में छुट्टी के बारे में उनके संज्ञान में नहीं थ और वह इस सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग से आवश्यक दिशा निर्देश लेंगे।

Read More »

आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में किसी भी प्रकार की न बरते शिथिलता: डीएम

अधिकारी अपने कार्य एवं व्यवहार में पूरी पारदर्शिता बरते तथा निष्पक्षता से कार्य करें और पूर्ण आत्मविश्वास के साथ निर्वाचन की प्रक्रिया को करायें सम्पन्न: डीईओ
एसडीएम निर्वाचन संबंधी अधिकारियों से बेहतर सामंजस्य बनाकर निर्वाचन की सभी प्रक्रियाओं को सकुशल करायें सम्पन्न, साथ ही कानून एवं शांति व्यवस्था को पूरी तरह से रखे दुरस्त: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 अत्यन्त महत्त्वपूर्ण निर्वाचन है तथा सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। अतः निर्वाचन के समय समस्त अधिकारियों की पहली प्राथमिकता निर्वाचन ही है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए, निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य सम्पादित हो ताकि निर्वाचन में किसी भी प्रकार का विवाद अथवा अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।

Read More »

निष्पक्ष निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया में आचार संहिता का कड़ाई से करे अनुपालन: डीईओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कि निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही नामांकन प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हो रही है। निष्पक्ष स्वतंत्र व शंातपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने रणनीति बना ली है। कहीं पर भी किसी प्रकार की घटना को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। निष्पक्ष चुनाव में व्यवधान डालने वालों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जायेगा। आयोग के दिशा निर्देशों के तहत चुनाव कराने के लिए वह पूरी तरह तैयार है। निष्पक्ष निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया सहित समूचित निर्वाचन में आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करने के भी निर्देश दिये है।

Read More »

निर्वाचन 2017 के अवसर पर जनपद में दण्ड संहिता की धारा 144 लागू

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। जिसके नामांकन 04 नवंबर को तथा 29 नवंबर को मतदान को तथा मतगणना 1 दिसंबर को कराये जाने का कार्यक्रम नियत है। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 के अवसर पर जनपद कानपुर देहात में दण्ड संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है। यह निषेधाज्ञा गत दिवस सेे 10 दिसंबर 2017 तक लागू रहेगी।

Read More »

जनपद स्तरीय रबी कृषि उत्पादकता गोष्ठी/कृषक मेला 8 नवंबर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 8 नवंबर को प्रातः 10 बजे से जनपद स्तरीय रबी कृषि उत्पादकता गोष्ठी/कृषक मेला कलेक्टेªट परिसर माती के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कृषकों को फसलों से संबंधित कृषि वैज्ञानिकों द्वारा नवीन तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। कृषि एवं अन्य सेक्टरों से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी गोष्ठी में दी जायेगी एवं कृषि से संबंधित सभी विभागों तथा निजी विक्रेताओं द्वारा कृषि निवेश, कृषकों को उपलब्ध कराने हेतु स्टाल लगाये जायेंगे।

Read More »

संवेदनशील/अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित जिलाधिकारी

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय निर्वाचन-2017) कौशलराज शर्मा ने बताया नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु नगर निगम एवं नगर पंचायतों के वार्डवार संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो को चिन्हित किया गया है। उन्होने बताया कि जनपद में नगर निगम एवं नगर पंचायतों में 206 वार्डो में 602 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 2201 मतदान स्थलों में 249 सामान्य, 138 संवेदनशील, 147 अति संवेदनशील तथा 68 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है। जिसमें नगर निगम में 110 वार्ड में 542 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 2069 मतदान स्थलों में 248 सामान्य, 117 संवेदनशील, 119 अति संवेदनशील तथा 58 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है।

Read More »

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की तैयारियों हेतु बैठक 03 को

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि नवम्बर 2017 माह में आगामी सघन मिशन इंन्द्रधनुष अभियान की तैयारियों तथा माह अक्टूबर 2017 में सम्पन्न अभियान की समीक्षा हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक 03 नवम्बर 2017 के पूर्वान्ह 11 बजे डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में आहूत की गयी है। जिलाधिकारी ने जनपद के अरबन एवं पेरी अर्बन क्षेत्र की टीकाकरण इकाईयों को निर्देश दिये है कि अपनी सम्पूर्ण तैयारियों के साथ-साथ सहयोगी विभाग भी प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

Read More »

जिलाधिकारी ने शिकायतों को शीघ्र निस्तारित करने के दिये निर्देश

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जन समस्यायें सुनी तथा उपस्थित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण करने को कहा। उन्होंने आज स्पष्ट शब्दो में कहॉ किया भू-माफिओ या दवंगो द्वारा किया गया अतिक्रमण तत्काल प्रभाव से हटाया जाये। जिससे कि जनता के माध्यम से हमे यह संदेश मिले कि जनपद में अच्छा कार्य हो रहा है। शिकायतकर्ती कशिका सिंह झूॅसी ने यह शिकायत की की जमीन के दबंग लोगों द्वारा अतिक्रमण कि जा रहा है। जिस पर एसडीएम फूलपुर को मौके पर जाकर उचित कार्यवाही का निर्देश भी दिया, अवैध कब्जा की शिकायत करछना से आयी, जिस पर तहसील को तुरन्त रोकने का निर्देश भी दिया गया, अतिक्रमण और अवैध कब्जो की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सख्त लहजो में कहॉ कि जिस भी तहसील ने ऐसी शिकायत आती है और कार्यवाही नही होता है तो सीधे उप जिलाधिकारी जिम्मेदार होगे।

Read More »

लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करे जिलाधिकारी

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने पुलिस लाइन में यातायात दिवस का हरी झण्ड़ी दिखाकर शुभारम्भ किया, जिसमें आईजी जोन रमित शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि सहित जिले के पुलिस विभाग से सम्बन्धित सभी अधिकारी मैजूद रहे। जिलाधिकारी ने अपने टोक्यो गये यातायात व्यवस्था का वर्णन करते हुए बताया कि वहॉ जनसंख्या के साथ-साथ गॉडिया भी बहुत है। उन्होंने इलाहाबाद के सम्मानित जनता से अनुरोध किया कि आप लोग ट्रैफिक नियमो का पालन करे, हेलमेट, सीट बेल्ट इत्यादि का प्रयोग करे, क्योकि आपकी सुरक्षा आपके के ही हाथ में है। इसी क्रम में उन्होंने कहॉ कि बहुत शिकायते रोड पर गाडी खडा करने तथा रोड पर अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Read More »