Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में किसी भी प्रकार की न बरते शिथिलता: डीएम

आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में किसी भी प्रकार की न बरते शिथिलता: डीएम

अधिकारी अपने कार्य एवं व्यवहार में पूरी पारदर्शिता बरते तथा निष्पक्षता से कार्य करें और पूर्ण आत्मविश्वास के साथ निर्वाचन की प्रक्रिया को करायें सम्पन्न: डीईओ
एसडीएम निर्वाचन संबंधी अधिकारियों से बेहतर सामंजस्य बनाकर निर्वाचन की सभी प्रक्रियाओं को सकुशल करायें सम्पन्न, साथ ही कानून एवं शांति व्यवस्था को पूरी तरह से रखे दुरस्त: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 अत्यन्त महत्त्वपूर्ण निर्वाचन है तथा सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। अतः निर्वाचन के समय समस्त अधिकारियों की पहली प्राथमिकता निर्वाचन ही है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए, निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य सम्पादित हो ताकि निर्वाचन में किसी भी प्रकार का विवाद अथवा अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। निर्वाचन की सफलता मुख्यतः शुद्ध निर्वाचक नामावली तथा प्रशिक्षित अधिकारियों, कर्मचारियों पर निर्भर करती है। इनमें भी सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों का निर्वाचन से सम्बन्धित सभी बिन्दुओं पर स्पष्ट होना तथा प्रत्येक तकनीकि समस्या के बारे में जानकारी होना अत्यधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान प्रायः अधिकारियों के सामने बहुत सी असहाय स्थितियां तथा समस्यायें सामने आती है जिनके बारे में उन्हें ही तत्काल निर्णय लेना होता है। ऐसी स्थिति में आर0ओ0 एवं ए0आर0ओ0 को प्रत्येक बिन्दु पर उसकी गुणवत्ता के आधार पर निर्णय लेना चाहिए तथा आवश्यकता पड़ने पर उच्चाधिकारियों से भी मार्गदर्शन प्राप्त कर लेना चाहिए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये है कि वे आरओ, एआरओ आदि के बेहतर सामंजस्य बनाकर निर्वाचन की सभी प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराये इसके अलावा कानून एवं शांति व्यवस्था को भी पूरी तरह से दुरस्त रखे। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नगर निकाय के सदस्यों एवं अध्यक्ष पद के नामांकन के समय विशेष सावधानी बरते जाने की आवश्यकता है और जिन बिन्दुओं पर विवाद हो सकता है उनके विषय में पूर्व से ही तैयारी कर ली जाये। निर्वाचन के समय समस्त अधिकारी अपने कार्य एवं व्यवहार में पूरी पारदर्शिता बरते तथा निष्पक्षता से कार्य करें और पूर्ण आत्मविश्वास के साथ निर्वाचन की प्रक्रिया को सम्पन्न करायें। आवश्यकता होने पर प्रशासन अधिकारियों की किसी भी प्रकार की सहायता के लिए तत्पर रहेगा तथा वह बिना किसी दबाव में आये अपने कार्य को सम्पादित करें। यदि नामांकन कराते समय छोटी-छोटी त्रुटियां रह जाती है तो उनको नामांकन कराने वाले अभ्यर्थियों से पूर्ण करा लें तथा प्रयास करें कि निर्वाचन में अधिकाधिक अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाये। डीएम ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि सफाई कर्मियों द्वारा साफ-सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाय। उन्होंने यह भी कहा कि साफ-सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने मे सख्त कार्रवाही की जायेगी। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 को शन्तिपूर्ण, निष्पक्ष, सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आर.ओ. ए.आर.ओ. को निर्देश दिये है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश पुस्तिका का विधिवत अध्ययन करके उसी के अनुसार नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतदान, मतगणना तक कार्य सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। निर्वाचन कार्य एक महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध कार्यक्रम है किसी भी आर.ओ., ए.आर.ओ. द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देश से अतिरिक्त कोई भी कार्य नही किया जाना चाहिए जिससे कानून व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न हो। यदि किसी द्वारा ऐसा किया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिला मजिस्ट्रेट ने निकाय चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आरओ, एआरओ को व्यवहारिक जानकारी देते हुए बताया कि सकुशल नामांकन, मतदान, मतगणना कराने के लिए मतदाता सूची, नामांकन प्रपत्र की बिक्री, वाहन एवं जुलूस की अनुमति आर.ओ. द्वारा ही दिया जायेगा। नामांकन निर्वाचन संबंधित कार्यो की वीडियोग्राफी आदि करायी जाये तथा साथ ही आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाये।