Thursday, November 28, 2024
Breaking News

75 वर्षों से गांव में नहीं पहुंची पक्की सड़क, ग्रामीणों को करना पड़ा अनशन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है किन्तु 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी कई गांवों में पक्की सड़क भी नहीं पहुंची है। आक्रोशित ग्रामीणों बीते कई दिनों से पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन अनशन जारी कर रखा है।
विकासखंड क्षेत्र स्थित हुसैनगंज मजरे पाराखुर्द से पुरासी वाया मोहनगंज व सुखलिया को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण आजादी से अब तक नहीं किया गया। करीब तीन किलोमीटर इस कच्चे रास्ते की नपाई तो पीडब्लूडी विभाग द्वारा कई बार कराई गई किन्तु नतीजा कागजों तक ही सीमित रहा।
मामले में उपजिलाधिकारी राजित राम गुप्ता के निर्देशन में धरना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार ज्ञान प्रताप ने अनशन पर बैठे ग्रामीणों से एक सप्ताह का समय मांगा है। वहीं अनशन पर बैठे ग्रामीण ज़िम्मेदार विभाग और उसके अधिकारियों के आने तक अनशन जारी रखने पर अड़े रहे। धरने के दूसरे दिन मंगलवार को भी हुसैनगंज चौराहे पर जनसमस्या को लेकर शुरू किए गए अनशन में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रीय जन मौजूद रहे। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि तहसीलदार के द्वारा एक सप्ताह का समय मांगा गया है, उनके द्वारा आश्वासन मिलने पर जारी अनशन को रोक दिया गया, परंतु तय समय पर विभागीय अधिकारियों द्वारा सड़क निर्माण का कार्य नहीं शुरू कराया गया तो ग्रामीण पुनः अनशन करने पर विवश होंगे।
गौरतलब यह है कि राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा रायबरेली जिले के विभिन्न क्षेत्रों में‘सेवा ही संकल्प’ पर आधारित पदयात्रा लगातार की जा रही है। इस दरमियान मंत्री ग्रामीणों से बात करते हैं, उनकी समस्याओं को सुनते हैं और प्रार्थना पत्र भी लेते हैं, जिस पर वह अधिकारियों के साथ बैठक करके समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन भी देते हैं लेकिन क्या यह सब राजनीतिक फायदे के लिए हो रहा है या फिर जमीनी स्तर पर आम जनमानस की समस्याओं को जानने और हल करने का एक सही रास्ता है।

Read More »

मेडिकल स्टोर संचालक पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला निवासी 7 वर्षीय मासूम को बुखार की शिकायत थी, परिजनों ने थूलवासां चौराहे पर मेडिकल स्टोर संचालक के पास दवा के लिए ले गए। परिजनों का आरोप है कि मेडिकल स्टोर संचालक वीरेन्द्र यादव द्वारा उनके बच्चे को गलत इंजेक्शन लगा दिया गया, जिससे मासूम की हालत बिगड़ने लगी आनन फानन में उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मेडिकल स्टोर संचालक की लापरवाही से मासूम की जान चली गई। परिजनों द्वारा पूरी घटना की लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस को दी गई और कार्यवाही की मांग की गई है। महराजगंज कोतवाली पुलिस जांच कर कार्यवाही करने की बात कर रही है।
गौरतलब हो कि जनपद का स्वास्थ्य विभाग झोलाछाप, अवैध हॉस्पिटल को लगातार बढ़ावा दे रहा है। जांच के नाम पर सिर्फ नोटिस थमा दी जाती है और फिर सबकुछ पहले जैसा ही चलता है।

Read More »

नारी जगत का सम्मान करना नई पीढ़ी को सिखाएं तो वो चरित्रवान बनेगी: संजय वर्मा

इटावा। जीवन प्रतिपल कुछ न कुछ सीखने का अवसर लेकर आता है, ज्ञान प्राप्त करने के लिए वृक्ष की तरह झुकना सीखिए। ढूंढनी है मंजिल अगर, तो अपना रहनुमा खुद ही बन,जिन्होंने तलाशा सहारा, वे मझधार में ही रह गए। महोपाध्याय डॉक्टर विद्या कांत तिवारी जी के अभिनंदन समारोह में आ कर में खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। इनका ज्ञान और सानिध्य जिसे मिल जाए उसका जीवन तो धन्य हो ही जायेगा।
यह उदगार एस एस पी संजय वर्मा ने श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय में ख्याति लब्ध शिक्षाविद डॉक्टर विद्या कांत तिवारी को प्रयाग हिंदी साहित्य सम्मेलन में साहित्य महोपाध्याय की उपाधि से विभूषित किए जाने की कृतज्ञता स्वरूप आयोजित सार्वजनिक अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किए।
सामाजिक सुधारक, आध्यात्मिक, शैक्षिक प्रोत्साहनकर्ता के रूप में उनके जोशीले अंदाज़ ने समा बांध दिया। धन पिपासु गुरु के त्याग को आवश्यक बताते हुए उनका कहना था कि सामने वाले के मूल्यांकन के बिना सही दिशा और सत्य सत्संग संभव नहीं है। ज्ञान हीन व्यक्ति के कुसंग से संस्कारों और व्यक्तित्व का क्षरण ही होगा जबकि ज्ञानवान का सत्संग आपको निखार देगा।।

Read More »

गणेश चतुर्थी: चंद्रयान की थीम पर एनटीपीसी में मनाया गया गणेश पूजन उत्सव का कार्यक्रम

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। इस वर्ष गणेश चतुर्थी को ऊंचाहार परियोजना में चंद्रयान की थीम पर गणेश पूजन उत्सव का कार्यक्रम आवासीय परिसर के शगुन हॉल में उत्साह के साथ मनाया गया। पूजा समिति के द्वारा पूरे परिसर को सजाया गया,भजन गायन का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ और गणेश पूजन के कार्यक्रम में कर्मचारियों के बीच एक अलग ही उल्लास देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख श्री छाबड़ा सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य भी गणेश पूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे और सभी ने विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा अर्चना की।
भगवान गणेश की आराधना के पश्चात परियोजना प्रमुख मंदीप सिंह छाबड़ा ने कहा कि भगवान आशुतोष की तरह ही भगवान गणेश भी बहुत ही भोले हैं, वह भी अपने भक्तों के द्वारा की गई आराधना से पल भर में प्रसन्न हो जाते हैं और मनवांछित फल प्रदान करते हैं, उन्हें विघ्नहर्ता भी कहा गया है।

Read More »

हर्षिता माथुर ने जिला अधिकारी का संभाला पदभार

रायबरेली। जनपद की नवागंतुक जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी में विधिवत कार्यभार गृहण कर किया।
हर्षिता माथुर वर्ष 2013 बैच की आई0 ए0 एस0 अधिकारी है। मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर इससे पूर्व प्रयागराज, मेरठ, बस्ती, सिद्धार्थ नगर जनपदों में अपनी सेवाएं दे चुकी है।
जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभ परक योजनाओं को अंतिम छोर पर बैठे गरीब, पीड़ित व्यक्ति को शासन की सुविधाओं से लाभान्वित कराना, न्याय दिलाने के साथ ही जनपद में कानून व्यवस्था, शासन की योजनाओ व संकल्पों के अनुरूप आमजन को लाभ दिलाना आदि प्राथमिकताओ में शामिल होगा है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितताओ पर जांच कर नियमानुसार कार्यवाही होगी। जनपद के विकास कार्यों को गुणवत्तायुक्त युद्धस्तर व समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाएगा। शासकीय कार्याे में शिथिलता, लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी। टीम भावना से कार्य कराये जायेंगे तथा अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखकर उनके विरूद्ध कार्यवाही भी की जायेगी।

Read More »

अग्रसैन जयंती महोत्सव समिति के कार्यालय का उद्घाटन

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। महाराज अग्रसैन जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में ग्यारह दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियों हेतु महाराज अग्रसैन जयंती कार्यालय का शुभारम्भ लोहा मंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला गली नं. एक में गणेश पूजन के साथ किया गया। पूर्व राजयमंत्री विवेक अग्रवाल ने महाराज अग्रसैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन एवं फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री विवेक अग्रवाल ने कहा कि हम सभी अपनी एक जुटता परिचय दिखाते हुए 15 अक्टूबर को निकलने वाली महाराजा अग्रसैन शोभायात्रा मे तन, मन, धन से सहयोग करे। राजनीतिक क्षेत्र में भी एक एकजुटता दिखाते हुए अपनी पहचान बनाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे धर्मशाला के प्रबंधक ब्रजेश्वर प्रसाद बंसल ने कहा कि आज महाराजा अग्रसैन शोभायात्रा निकालने का श्रेय पूरे उत्तर भारत में फिरोजाबाद के अग्र बंधुओं का है। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है।

Read More »

डीएम ने सुनी किसानों की समस्याएं और निस्तारण के दिए निर्देश

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में किसान समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने किसान समाधान दिवस में आए सभी कृषकों की कृषि से सम्बंधित समस्याऐं सुन संबंधित अधिकारियों को तत्परता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कोल्ड स्टोरेज को लेकर आलू किसानों की समस्याओं को निस्तारण के लिए जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि वह कोल्ड स्टोरेज स्वामियो के साथ वार्ता कर किसानों की आ रही समस्याओं का निस्तारण कराए। प्रगृतिशील किसान शेर सिंह ने कहा कि उनके क्षेत्र में दिन में विद्युत आपूर्ति नही होती है, जिससे रात्रि में खेतों में सिंचाई करनी पडती है। एक बुजुर्ग किसान ने बताया कि जसराना क्षेत्र के उनके गांव नगला जाजूमई के चारों तरफ जलभराव है, जिससे गांववासी बहुत परेशान है, इसको गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि सम्बन्धित वीडीओ को भेजकर जल निकासी कराए।

Read More »

इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन जरूरी हैः बीएसए

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार, राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार एवं स्टार्टअप इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित इन्सपायर अवार्ड मानक योजना की एक कार्यशाला बीआरसी सिविल लाइन दबरई में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडेय एवं नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में आयोजित की गई।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए बीएसए आशीष कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी अपने विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के पांच विद्यार्थियों के नामांकन अनिवार्य रूप से करा दें। यह भारत सरकार की बच्चों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को सभी सूचनाएं समय से भेजने के लिए भी प्रेरित किया। इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन के लिए किसी भी बोर्ड के विद्यालय अपनी इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के पोर्टल पर अपनी स्कूल आईडी से लॉगिन कर सकते हैं।

Read More »

समर्थकों ने विधायक का जन्मदिवस मनाया

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। सिरसागंज विधायक सर्वेश कुमार यादव का जन्म दिवस उनकी विधान सभा में धूमधाम से मनाया गया। सिरसागंज क्षेत्र में कई गावों में कार्यक्रम आयोजित कर सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विधायक को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं। कई जगह उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। लोगों ने विधायक के स्वस्थ लंबे जीवन की कामना की। इस अवसर पर सुनील यादव, कमल सिहं, ग्रीस यादव, रवीकांत यादव, कृष्णकांत यादव, धर्मेंद्र यादव, कायम सिंह, प्रेम यादव, सुभाष यादव, रामब्रेश यादव, देवेंद्र राजपूत, अवनीश कुमारी, रामसिंह सुपारी वाले, असफाक अहमद, सत्यभान सिंह, ग्या प्रसाद सोमेश, अनोखेलाल आदि मौजूद रहे।

Read More »

15 नवम्बर तक लागू रहेगी धारा 144

मथुरा। जनपद में 15 नवम्बर तक धारा 144 लागू कर दी गई है। जिला मजिस्टेªट शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जनपद में धारा 144 लागू की है। उन्होंने बताया कि 21 सितम्बर को ब्रजराज ठा. श्री दाऊजी महाराज बलदेव का छठ महोत्सव 23 सितंबर को श्रीराधाष्टमी 28 सितम्बर को ईद ए मिलाद, बारावफात, दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती, 23 अक्टूबर को महानवमी, 24 अक्टूबर को दशहरा (विजयदशमी), पांच नवम्बर को अहोई अष्टमी, 10 नवम्बर को धनतेरस, 11 नवंबर को छोटी दीपावली, 12 नवम्बर को दीपावली, 13 नवम्बर को गोवर्धन पूजा, 15 नवम्बर को भाई दूज (यमद्वितीया) पर्व मनाए जाएंगे। 28 अक्टूबर एवं 29 अक्टूबर को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा 2023 का आयोजन होगा। इसके अतिरिक्त अन्य प्रतियोगितात्मक परीक्षाएं भी होनी हैं, मुख्य महाप्रबंधक (ह्यूमन रिसोर्स), इंडियन आयल कारपोरेशन मथुरा ने अपने पत्र 11 सितम्बर के द्वारा रिफाइनरी सम्बंधी कार्यों के सुगम संचालन के लिए धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा निर्गत करने का अनुरोध किया है।

Read More »