रास्ता पूछने के बहाने रोक कर दिया घटना को अंजाम
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद, जन सामना ब्यूरो। सरेसायं बटेश्वर रोड डाहिनी पुलिया के समीप एक ट्रक मालिक से बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे के बल पर आभूषण व मोबाइल लूट ले गए। दंपति के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
नगला कुंवरप्रसाद मुस्तफाबाद रोड निवासी विजय कुमार दोपहर साढे 12 बजे के करीब मांडई से अपने चालक को लेकर बटेश्वर रोड स्थित लक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज पर जा रहा था। वह डाहिनी पुलिया के नजदीक पहुॅचा ही था कि बाइक पर सवार दो युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने रोक लिया। बाइक सवार लुटेरों ने कुछ ही देर में उसके गले में पडी सोने की चैन व मोबाइल तथा अंगूठी लूट ली। जिसका विरोध जब ट्रक मालिक ने किया तो उसे तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। तभी पास के खेतों में कार्य कर रहे ग्रामीण भी घटना स्थल की ओर दौडे तभी बाइक सवार लुटेरों ने तमंचा लहराते हुये फरार हो गये। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को कर दी।
भारतीय सवर्ण महासभा करेंगी मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय सवर्ण महासभा की एक बैठक सर्वमनोकामना हनुमान मंदिर सुहाग नगर में आयोजित की गई। बैठक में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सर्वण समाज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में प्रदेश सचिव हर्देश शर्मा ने कहा कि सवर्ण महासभा समाज के मेधावियों छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेगी। पूर्व में भी ऐसे कार्यक्रम सवर्ण महासभा के द्वारा किये जा चुके है। मुख्य अतिथि संजीव उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन करने बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है साथ ही अच्छे अंक लाने के लिए मेहनत करते है। प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा निर्धन छात्र-छात्राओं के लिए सवर्ण महासभा उन्हें आगे पढ़ाने के लिए उनकी मदद करेंगी। बैठक की अध्यक्षता राकेश तैनगुरिया व संचालन दिनेश शर्मा ने किया। बैठक मे राघवेन्द्र गुप्ता, दीपू गुप्ता, विक्रम पचैरी, राहुल गर्ग, विपिन शर्मा, अशोक गर्ग, किशोर भारद्वाज, सौरभ लहरी, अशोक शर्मा, एसके भटनागर, आदि मौजूद रहे।
यादव महासभा ने उठाया अन्य पिछड़े वर्ग में मलाईदार पर्त की सीमा बढ़ाये जाने की मांग
जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने राज्यसभा में सांसद हरनाथ सिंह यादव द्वारा की गई पहल का किया समर्थन, बताया स्वागत योग्य
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। यादव महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ अवधेश यादव ने पिछड़े वर्ग के लोगो के आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण के लिए मलाईदार परत की सीमा को बढ़ाये जाने की माँग की है।
डा. अवधेश यादव ने कहा कि राज्यसभा में शून्यकाल में सांसद हरनाथ सिंह यादव द्वारा ओबीसी में मलाईदार परत की सीमा (क्रीमीलेयर इनकम लिमिट) आठ लाख से बढ़ाकर 20 लाख की सरकार से मांग की गई। उन्होंने सदन में अन्य पिछड़ा वर्ग के अल्प आय के व्यक्तियों के पुत्र-पुत्रियों को आरक्षण का लाभ न मिलने का कारण शासकीय उदासीनता बताया। जिसका यादव महासभा निम्न तर्क संगत आधार पर समर्थन करती है। सरकारी नौकरियों में ओबीसी वर्ग को दिए गए आरक्षण में पहली बार मलाईदार परत की सीमा को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 1993 में एक लाख प्रति वर्ष निश्चित किया गया। इसकी तीन साल पर समीक्षा तथा संशोधन की जानी थी। इस प्रकार 1996 से लेकर 2017 तक 8 वार इसकी सीमा निर्धारित की जानी चाहिए थी।
टूंडला से लौट रहे श्रमिक की ट्रेन से गिरने से मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण के हिमायूंपुर निवासी श्रमिक की सुहागनगर के पास ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लाई है। श्रमिक की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया।
थाना दक्षिण के हिमायूंपुर निवासी हरिओम (35) पुत्र मोहन लाल पैंट एवं बैंग में चेन लगाने का काम गांवों में फेरी को लगाकर करता है। परिजनों ने बताया कि शनिवार को वह टूंडला क्षेत्र में चैन लगाने का काम करने गए थे। शनिवार के शाम को वह टूंडला से ट्रेन में सवार होकर घर लौट रहे थे। सुहागनगर के पास वह किसी ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। रेलवे ट्रेक पर शव पड़े होने की सूचना थाना दक्षिण पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेज दिया।
बारिश का कहर मंदिर हुआ खंडहर
बिल्हौर/कानपुर, जन सामना ब्यूरो। बिल्हौर के सरिगवाँ गांव में लगभग सौ वर्षों से अधिक पुराना श्री राधा कृष्ण का प्राचीन मंदिर खंडहर में तब्दील हो गया है।
बताते चलें श्री राधा कृष्ण का यह प्राचीन मंदिर गांव के जमीदारों के समय ’’श्री गोविंदी कुँवर ठाकुर जी महाराज’’ के नाम से निर्मित कराया गया था। जिसकी देखरेख बाजपेई वंशजों के द्वारा की जाती रही और आज भी की जा रही है। समय परिवर्तन के साथ-साथ बाजपेई वंश के सदस्य धीरे-धीरे काम की तलाश में, नौकरी पेशे में देश-विदेश जाकर बस गए। गांव में मात्र दो लोगों का परिवार रह गया है, जो आज भी इस मंदिर के पारंपरिक उत्सवों एवं आरती पूजा का कार्यक्रम नियमित रूप से देख रहे हैं। बरसात के दौरान समुचित रख-रखाव ना हो पाने के कारण मंदिर अपने प्राचीन सौंदर्य को खोता चला गया और आज वर्तमान में खंडहर के रूप में तब्दील हो गया है। अंग्रेजी शासन में इस मंदिर के जीर्णोद्धार एवं रख-रखाव के लिए सरकार द्वारा नियमित धनराशि प्रदान की जाती थी लेकिन सरकारों की लापरवाही एवं जागरूकता की कमी के चलते प्राप्त होने वाली धनराशि अब मिलना बंद हो चुकी है। जिसके कारण मंदिर का समुचित रख-रखाव नहीं हो पा रहा है। आज भी राधा-कृष्ण के इस प्राचीन मंदिर में भादौं महीने की अष्टमी से श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। गांव के समस्त निवासियों की अटूट श्रद्धा एवं भक्ति का केंद्र आज धीरे-धीरे धराशाई होता जा रहा है।
मार्ग दुर्घटना में अधेड़ की मौत
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। मार्ग दुर्घटना में बाइक से आ रहे अधेड़ की बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला आछी मोहाल उत्तरी निवासी शिवनाथ सचान का पुत्र प्रमोद सचान आज अपराह्न करीब4:00 बजे मोटरसाइकिल से नौरंगा से वापस लौट रहा था। जहानाबाद रोड स्थित राज गेस्ट हाउस के नजदीक ट्रक की टक्कर लगने से प्रमोद 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय पुलिस में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर भेजा। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Read More »एक साल से बाढ़ राहत का इंतजार, नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास
प्रयागराज, रमेश तिवारी। गाँव परमानन्दपुर बहरिया फूलपुर प्रयागराज उत्तर प्रदेश के रहने वाले मुनिराज पुत्र स्वर्गीय मोती लाल का कच्चा मकान आज सुबह बारिश की सीलन के कारण गिर गया। बता दे मकान का कुछ हिस्सा पिछले वर्ष की बारिश में ही गिर गया था। जिसकी जांच लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट भी लगाई थी लेकिन आज तक पीड़ित को कोई भी सहायता सरकार द्वारा नहीं मिली, कुछ माह पहले खानापूर्ति करने के लिए प्रधानमंत्री आवास हेतु फोटो जरूर खींची गई लेकिन यह परिवार आज भी बारिश में दयनीय दशा को झेल रहा है।
गत वर्ष की भाँति इस बार भी सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिए कमर कस चुकी है। लेकिन अब देखना होगा सरकार इस गरीब की पुकार कब सुनी जाएगी।
स्कूल के लिए घर से निकला छात्र लापता
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीते शनिवार को स्कूल के लिए बैग लेकर निकला कक्षा 7 का छात्र लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी पता न चलने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के बसंत विहार मोहल्ले के सूर्यकुमार साहू मंडी में बिसातखाने की दूकान लगाते हैं। सूर्यकुमार का पुत्र शिवम उम्र 15 वर्ष मंडी के ठीक सामने संचालित एक विद्यालय में कक्षा 7 का छात्र है। शुक्रवार को शिवम् बैग लेकर पढ़ने के लिए सुबह 8 बजे घर से निकला था। शाम को काफी समय बीत जाने के बाद भी शिवम के घर न लौटने पर परिजन विद्यालय पहुंचे और जानकारी करने पर विद्यालय में बताया गया कि शिवम् आज विद्यालय आया ही नहीं। जिसे सुनते ही परिजनों के पैर तले जमीन खिसक गयी। तुरंत शिवम् की खोजबीन शुरू की गयी। नाते रिश्तेदारी में पता किया गया। परंतु कोई खबर नहीं मिली जिससे परिजन परेशान हो गए। जिस पर शनिवार की शाम को परिजनों ने थाना पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी है। पुत्र के गुम होने से पूरा परिवार परेशान है।
Read More »कटीले तारो में फस कर दो वृद्ध घायल
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। भीतरगांव क्षेत्र के खदरी रोड पर स्थित खेतो में अन्ना पशुओं से फसल बचाने के लिए कटीले तार लगा रहे दो वृद्ध कटीले तार को रोड क्रास करते समय आ रही बाइक में तार फसने से दोनों बुजुर्ग घायल हो गए। जिसमे बुजुर्ग भईया लाल पुत्र कच्चू (70) और पुत्तन लाल पुत्र छोटेलाल पासवान बुरी तरह जख्मी हो गए, खेत मे काम कर रहे दोनों व्यक्ति तार खीच के दूसरी तरफ से तार बाध रहे थे जो कि रोड के दूसरी तरफ है तार को लेकर रोड पार कर रहे थे तभी एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार गुजरने से तार बाइक में फस गया जिससे दोनों ब्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गए है, गांव के लोगो ने दोनों घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया, प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर दोनों को हैलट रिफर किया गया है।
Read More »एनजीओ द्वारा 12वें सप्ताह नि:शुल्क भोजन वितरण किया गया
अपने निर्धारित समय से प्रातः 11:00 बजे प्रारंभ होकर दोपहर में 2:30 बजे तक चलता रहा
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आज नि:शुल्क भोजन वितरण में कार्यक्रम का शुभारंभ सिखा डे की माता सुमित्रा पाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लगभग 600 लोगों ने नि:शुल्क भोजन ग्रहण किया और ठंडा पानी पिया कार्यक्रम में आदर्श महिला मंडल एनजीओ की अध्यक्ष समाजसेवी अंजली श्रीवास्तव ने बताया कि हफ्ते दर हफ्ते यहां पर नि:शुल्क भोजन करने वालों की संख्या बढ़ती है और भूखें लोगों को खाना खिलाया जा रहा है। आदर्श महिला मंडल एनजीओ उद्देश भोजन कराने का है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अंजली श्रीवास्तव, सुमन जायसवाल, सिखा डे, गीता जैसवाल, राम जानकी, सोनी, आराधना, सुमित्रा, रेनू मिश्रा, जानकी सिंह, रेनू गुप्ता, रेनू श्रीवास्तव, नीलम गुप्ता, रीना, सोनी, नीलू गुप्ता, शुभम श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह भदौरिया, शिवम डे, राकेश बाजपेई, श्रीकांत श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।