नमामि गंगे के तहत आज यमुना के 8 घाटों पर ‘क्लीनेथॉन’
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि दिल्ली में यमुना नदी की 22 किलोमीटर लम्बाई में 90 प्रतिशत से अधिक प्रदूषण होता है और इसकी सफाई में हमें अत्यधिक कठनाई होती है। आज सुबह ओखला बैरेज के निकट कालिंदी कुंज घाट पर ‘नमामि गंगे’ के एक ‘क्लीनेथॉन’ कार्यक्रम में भाग लेते हुए, जल शक्ति मंत्री ने कहा कि 2 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत करते समय जब प्रधानमंत्री ने खुद अपने हाथों से झाड़ू उठाई, तब यह एक जन आंदोलन बन गया और शौचालयों की उपलब्धता वर्ष 2014 की 39 प्रतिशत से बढ़कर 2019 में 99 प्रतिशत हो गई। इसी प्रकार, उनके नेतृत्व में गंगा नदी और इसकी सहायक नदियों की सफाई के काम को एक अभियान के रूप में किया जाएगा। आज दिल्ली के 8 घाटों में नमामि गंगे के तहत क्लीनेथॉन आयोजित किया गया।
मुुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत शादी हेतु पात्र लाभार्थी करें आवेदन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत वार्षिक आय रू0 2.00 लाख तक के परिवारों की विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं का विवाह कराये जाने के निर्देश है, जिसमें रू0 35,000/- की धनराशि कन्या के खाते में अन्तरित की जाएगी, विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री(कपड़े, बिछिया, चाॅदी के पायल तथा 07 बर्तन) हेतु रू0 10,000/- तथा कार्यक्रम के आयोजन हेतु रू0 6,000/- की धनराशि व्यय की जाएगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शादी हेतु पात्रता आवेदक के परिवार की वार्षिक आय रू0 2.00 लाख तक होना चाहिए। कन्या की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक तथा वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है (आयु की पुष्टि के लिए स्कूल शैक्षिक रिकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जाॅब कार्ड, आधार कार्ड मान्य होंगे)। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछडा वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। विवाह हेतु निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो स्वयं दिव्यांग हो, को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।
दस वर्षीय पट्टा/मत्स्य पालन हेतु शिविर का आयोजन 7 अगस्त को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील रसूलाबाद के अन्तर्गत ग्राम लालाभगत, मकरन्दपुर मजरा, भैसायां, दहेली, इटैली, मित्रसेनपुर कहिंजरी, देवगांव चक्कर उर्फ निभू, भीतरगांव, मीठी कुर्सी, करनझाई, उसरी, लालगांव में निहित तालाबों का मत्स्य पालन हेतु दस वर्षीय पट्टा/मत्स्य पालन हेतु शिविर का आयोजन तहसील सभाकक्ष में दिनांक 7 अगस्त 2019 शुक्रवार सुबह 11 बजे से होगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी रसूलाबाद ने बताया कि इच्छुक पात्र व्यक्ति शिविर में प्रार्थना पत्र दें। प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर नीलामी द्वारा सर्वोच्च बोली के आधार पर तालाबों का आवंटन कर दिया जायेगा जो न्यूनतम 10,000रू0 वार्षिक प्रति हे0 से कम नही होगा। शिविर में अध्यक्ष भूमि प्रबन्धक समिति लेखपाल मछुवा समुदाय के प्रतिनिधि मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य/मत्स्य निरीक्षक उपस्थित रहेंगे। जिनकी संस्तुति पर पट्टा स्वीकृत किया जायेगा। उक्त के अनुपस्थित रहने पर स्वप्रेरणा से आवंटन कर दिया जायेगा। 2 हे0 से अधिक क्षेत्रफल वाले तालाबों का आवंटन पंजीकृत मछुवा समितियों के पक्ष में किया जायेगा एवं 2 हे0 से कम क्षेत्रफल वाले तालाबों का आवंटन पात्रता के क्रम में किया जायेगा, अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
जनपद में धारा 144 लागू, उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही: पंकज वर्मा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा आगामी दिनों में किये जाने वाले राजनैतिक आन्दोलनों, धरने एवं प्रदर्शनों आदि के दौरान विपक्षी पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाये जाने तथा उनके समर्थकों द्वारा नारेबाजी अथवा अभद्र शब्दो का प्रयोग किये जाने पर कानून व्यवस्था बिगडने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसके अतिरिक्त दिनांक 1 जुलाई से 20 जुलाई तक होने वाली राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों तथा निजी सम्बन्ध प्राप्त संस्थानों की अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षाओं जून/जुलाई 2019 का सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने में कतिपय व्यक्तियों/अराजकतत्वो द्वारा शांति भंग किये जाने का प्रयास किया जा सकता है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने बताया कि उपरोक्त वर्णित स्थिति में जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत तत्काल कार्यवाही किया जाना आवश्यक हो गया है। चूकि समय कम होने के कारण दूसरे पक्ष को नही सुना जा सकता है ऐसी स्थिति में जनपद की शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु धारा 144 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत आदेश किये जाने हेतु मेरा स्पष्ट समाधान हो गया है कि निषेधाज्ञा लागू की जाये।
पुरस्कार हेतु दिव्यांगजन करें आवेदन 5 जुलाई तक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। 03 दिसम्बर 2019 को ’’विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों/स्वनियोजित दिव्यांगजन, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी, सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति/सर्वश्रेष्ठ संस्था, प्रेरणास्रोत सृजनशील दिव्यांग बालक/बालिका दिव्यांग खिलाडियों, दिव्यांगजन हेतु बाधारहित वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवायें प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला इत्यादि श्रेणी के राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि पुरस्कार हेतु 12 विभिन्न श्रेणियों की व्यवस्था की गयी है तथा पुरस्कार की धनराशि रू0 5000/- से बढ़ाकर रू0 25000/- कर दी गयी है। उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार के सम्बंध में विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.uphwd.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक व्यक्ति द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन समस्त वांछित प्रपत्रों सहित कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कमरा नं0 105 विकास भवन माती, कानपुर देहात में 05 जुलाई 2019 तक जमा कर सकते हैं।
मनरेगा रोजगार दिवस जनपद में 1 जुलाई 2019 को मनाया जायेगा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत काम करने वाले परिवारों को ग्राम पंचायत में ही श्रम रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जनपद की ग्राम पंचायतों में 1 जुलाई 2019 को समय 10 बजे से 2 बजे अपरान्ह तक मनरेगा रोजगार दिवस का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी/अति0 जिला कार्यक्रम समन्वयक-मनरेगा जोगिन्दर सिंह ने देते हुए बताया कि मनरेगा रोजगार दिवस के मुख्य उद्देश्य कार्य की मांग को पंजीकृत करना, जांब कार्ड की मांग को पंजीकृत करना, कार्य का आवंटन, दिनांक 1 अप्रैल 2019 से बढ़ी हुई मजदूरी रू. 182/- प्रतिदिन की जानकारी देना, कार्य से संबंधित सूचना की जानकारी देना, मनरेगा से संबंधित शिकायतों को दर्ज करना, योजना के संबंध में ग्राम वासियों को जागरूक कराना, मनरेगा श्रमिका के आधार कार्ड एकत्र करने का अभियान, मनरेगा अभिलेखों को पूर्ण कराना तथा श्रमिकों के जाबकार्ड पर अंकित करना, ग्राम पंचायत मनरेगा लेबर बजट तैयार करने में जागरूक करना एवं अनुमन्य कार्यो से अवगत कराना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लाभार्थियों को मनरेगा अन्तर्गत 90 मानव दिवस के रोजगार दिये जाने के संबंध में जानकारी देना एवं उनकी मांग को एकत्र करना। मनरेगा-7 रजिस्ट्ररों को अध्यावधिक रूप से पूर्ण करना, मनरेगा पत्रावलियों को चेक लिस्ट के अनुसार अध्यावधिक रूप से पूर्ण करना, महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चिन्हित तालाबों के जीर्णोद्वार श्रंखला के क्रम में ग्राम पंचायतों द्वारा तालाबों का कार्य पूर्ण करना।
महिला उत्पीड़न प्रकरणों की सुनवाई 3 जुलाई को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर द्वारा 03 जुलाई 2019 पूर्वान्ह 11 बजे जनपद कानपुर देहात के सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश महिला आयोग में लंबित महिला उत्पीडन के मामलों की स्थलीय जन सुनवाई हेतु समीक्षा की जायेगी साथ ही जनपद की महिलाए अपने उत्पीडन संबंधी प्रार्थनापत्र सदस्यों को सौंप कर अपनी समस्याओं के बारे में व्यापक रूप से विचार विमर्श कर सकती है।
Read More »गाड़ी में लगी भीषण आग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। चलती हुई केंटर गाड़ी बनी आग का गोला। शॉट शर्किट होने से केंटर गाड़ी में लगी भीषण आग। केंटर गाड़ी के ड्राइवर और कंडक्टर ने गाड़ी से कूंदकर बचाई अपनी जान। आग लगने से केंटर गाड़ी सहित उसमे रखा हुआ चमड़े का कतरन जलकर हुआ खाक। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
आपको बता दे चलती हुई केंटर गाड़ी में शॉट शर्किट से भीषण आग लगने का मामला हाथरस के थाना कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के एनएच-509 स्थित बेदई बम्बा के पास सुबह तड़के सुबह साढ़े तीन बजे का हैं। जानकारी के अनुसार हाथरस से आगरा चमड़े का कतरन लेकर जा रही केंटर गाड़ी संख्या यूपी80 एनएच9633 में अचानक से शॉट शर्किट होने से लगी भीषण आग। देखते ही देखते भीषण आग ने केंटर गाड़ी को पूरी तरह से अपने अघोस में ले लिया केंटर गाड़ी को चला रहे ड्राइवर विनीत और कंडक्टर ने गाड़ी से कूंदकर अपनी जान बचाते हुये केंटर गाड़ी में लगी हुई भीषण आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन दोनों लोग आग बुझाने में नाकाम रहे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पंहुची दमकल की गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशख्त के बाद केंटर गाड़ी में लगी हुई भीषण आग पर काबू पा लिया। लेकिन भीषण आग में केंटर गाड़ी सहित हाथरस से आगरा जा रहा चमड़े का कतरन आग में जलकर खाक हो गया।
शराब तश्कर गिरफ्तार
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आज फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अवैध शराब बनाने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आईटीआई चौकी के पास कुछ लोगों द्वारा सूचना मिल रही थी कि एक घर में अवैध शराब बेचने का काम चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जबकि चार अभियुक्त मौके से फरार हो गए पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के पास से 101 अवैध शराब के पाउच 140 लीटर ओपी समेत शराब में उपयोग करने वाला सामान भी बरामद किया है। फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस अवैध शराब बेचने के मामले में फरार हुए सभी अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है।
Read More »रोबोटिक समाज की ओर बढ़ रहे हैं हम
हाल ही में जर्नल ऑफ फैमिली मेडिसिन एंड प्राइमरी केअर की एक रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2011 से 2017 तक दुनिया भर में सेल्फी लेते समय 259 लोगों की मौत हुई। इनमें सबसे अधिक 159 मौतें अकेले भारत में हुईं। जब 1876 में पहली बार फोन का आविष्कार हुआ था तब किसने सोचा था कि यह अविष्कार जो आज विज्ञान जगत में सूचना के क्षेत्र में क्रांति लेकर आया है कल मानव समाज की सभ्यता और संस्कारों में क्रांतिकारी बदलाव का कारण भी बनेगा। किसने कल्पना की थी जिस फोन से हम दूर बैठे अपने अपनों की आवाज़ सुनकर एक सुकून महसूस किया करते थे उनके प्रति अपनी फिक्र के जज्बातों पर काबू पाया करते थे एक समय ऐसा भी आएगा जब उनसे बात किए बिना ही बात हो जाएगी। जी हाँ आज का दौर फोन नहीं स्मार्ट फोन का है जिसने एक नई सभ्यता को जन्म दिया है। इसमें फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम ट्विटर जैसे अनेक ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जहाँ बिन बात किए ही बात हो जाती है। आज के इस डिजिटल दौर में हम एक ऐसे रोबोटिक समाज की ओर बढ़ रहे हैं जहाँ लाइक और कमेंट्स से जज्बात बयां होते हैं। दोस्ती और नाराज़गी ऑनलाइन निभाई जाती हैं। यह क्रांति नहीं तो क्या है कि आज ईंटरनेट से चलने वाला स्मार्टफोन बहुत से लोगों के लिए उनका पहला कंप्यूटर बन गया तो किसी के लिए उसकी प्राइवेट टीवी स्क्रीन, किसी के लिए पहला पोर्टेबल म्यूजिक प्लेयर तो किसी के लिए पहला कैमरा। वो लोग जो एक छोटे से कमरे में अनेक लोगों के साथ जीने के लिए विवश हैं उनके लिए उनके स्मार्टफोन की छोटी सी स्क्रीन ही उनकी पर्सनल दुनिया बन गई।
Read More »