Saturday, November 16, 2024
Breaking News

पहली ही बारिश में भरा पानीः विरोध प्रदर्शन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज तडके सुबह हुई पहली झमाझम बारिश ने जहां नगर पालिका प्रशासन के दावों की पोल खोल दी वहीं कोतवाली सिटी सहित तमाम स्थानों पर पानी भर गया तथा कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया और आक्रोशित लोगों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ जलकर विरोध प्रदर्शन किया।

Read More »

किसानों से वसूली पर बिफरे भाजपाईः हंगामा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सत्ता किसी की भी हो क्या भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा? और आज ट्रांसफार्मर देने के नाम पर एक किसान से अवैध वसूली किये जाने से आक्रोशित भाजपाईयों ने ओढपुरा बिजलीघर पर जमकर हंगामा काटा और स्टोर इंचार्ज को खरी खोटी सुनाई तथा विद्युत एसई से आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। मौके पर लोगों की भारी भीड लग गई।
ओढपुरा बिजलीघर पर विद्युत स्टोर इंचार्ज से नोंकझोंक करते भाजपाईयों का आरोप था कि किसानों से ट्यूबैल लाइन व ट्रांसफार्मर के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है तथा बिना पैसा दिये किसानों को परेशान किया जा रहा है और काफी समय तक घुमाया जाता है। भाजपा नेता अनुज चैधरी ने बताया कि उनके गांव के ही उनके एक भाई से कल ट्रांसफार्मर के नाम पर 13 हजार रूपये वसूल लिये गये और पैसा देने पर बिना नम्बर के ही सामान मिल जाता है और पैसा नहीं देने पर चक्कर काटने पडते हैं।
बताया जाता है भाजपाईयों के हंगामे के चलते स्टोर इंचार्ज अपने कार्यालय से गायब हो गये तो भाजपाई उन्हें फिर ढूंढकर ले आये और जमकर खरी खोटी सुनाई। भाजपा नेता अनुज चौधरी, चौ. रामकुमार वर्मा, अंशुल सेंगर आदि लोग विद्युत एसई से मिले और स्टोर इंचार्ज के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। जिस पर विद्युत एसई ने उन्हें कार्यवाही का आश्वासन दिया है। अनुज चैधरी का कहना है कि वह उक्त प्रकरण की शिकायत ऊर्जा मंत्री व प्रभारी मंत्री से भी करेंगे।

Read More »

इंतजार खत्म कल से एक घंटे में कानपुर से पहुंचेंगे दिल्ली, सीएम योगी करेंगे शुभारम्भ

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर दिल्ली हवाई यातायात 3 जुलाई से प्रारम्भ होने जा रही है जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। समस्त कार्यक्रम कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न कराने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों के साथ चकेरी एयरपोर्ट पर तैयारियों के सम्बंध में बैठक कर समस्त व्यवस्था को पूर्ण कराने के निर्देश एडीजी अविनाश चन्द ने दिये। उन्होंने कहा कि जिस भी पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है वे अपने साथी का आई कार्ड अवश्य देख ले। उन्होंने कहा कि बड़ी बिल्डिंगों में पुलिस कर्मी तैनात किये जायें। यातायात व्यवस्था दुरुत रहे इनके लिए चौराहों पर लगे यातायात सिपाही मुस्तैद रहे। कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा रहे।
जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्था समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कानपुर वासियों के लिए कानपुर दिल्ली हवाई यातायात सेवा बहुत ही उपयोगी साबित होगी, क्योंकि अमौसी एयरपोर्ट जाने में जितना समय लगेगा उतने समय मे कानपुरवासी दिल्ली पहुंच जायेंगे। उन्होंने कहा कि इससे कानपुर के उद्योग को पंख लग जायेंगे यहां का उद्योग दिन दूनी तरक्की करेगा।
इस अवसर पर आई0जी0 आलोक सिंह, एसएसपी अखिलेश कुमार, एस0 पी0 पूर्वी अनुराग आर्या समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Read More »

जल निगम से सेवा रिक्त हुए टी एन श्रीवास्तव

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर जल निगम की यूनिट रावतपुर से आज एक चर्चित नाम टी एन श्रीवास्तव अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद रिटायर हुए जिसको लेकर जल निगम के इंजीनियरों ने एक कार्यक्रम कर उनका सेवा रिक्त डे मनाया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोजेक्ट मैनेजर एन पी शर्मा नेकी व संचालन कार्यवाहक अकाउंटेंट दानिश खान ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों ने टी एन श्रीवास्तव द्वारा जल निगम को दी गई सेवाओं को सराहा और कहा कि टी एन श्रीवास्तव ऐसा चर्चित नाम है कि जल निगम के लोग उसे जल्द ही भुला ना पाएंगे क्योंकि श्रीवास्तव जी ने हमेशा अपने कार्य के प्रति चर्चा में रहे उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में निष्ठा व इमानदारी से अपना काम किया है। जिससे उनके प्रति लोगों में उनके लिए सम्मान रहा साथ ही उनके जूनियरों व सहयोगियो को काफी कुछ सीखने को मिला कार्यक्रम में आए सभी लोगों ने अपने सीनियर अकाउंटेंट टी एन श्रीवास्तव को माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही उन्हें राम चरित्र मानस देकर विदा किया किया सीनियर एस आर ई टीकाराम कटारिया ने बुके व शाल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंजीनियर अविनाश इंजीनियर विकास गिरी इंजीनियर गोपाल मिश्रा, इंजीनियर मिथिलेश, एस एस शुक्ला, विवेक वाजपेई, वैभव तिवारी, विवेक तिवारी, उमाकांत शर्मा, यादव, विकास आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

राष्ट्रीय सर्व समाज पार्टी उत्तर प्रदेश ने कार्यकारिणी टीम की घोषणा

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। लोकसभा चुनाव को लेकर अब नई नई पार्टियां मैदान में उतरने के लिए तैयारी शुरू कर दी है एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हुई है वहीं कुछ पार्टियां जो अभी हाल ही में नई पार्टी बनाकर लोकसभा चुनाव में लड़ने का मन बना रही हैं जिसको लेकर राष्ट्रीय सर्व समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ने 11 प्रादेशिक व 10 जिला अध्यक्षों कमेटी की कार्यकारिणी टीम की घोषणा करते हुए एक प्रेसवार्ता की गई।
पार्टी के सदस्य दीपक सिंह ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में हमारी राष्ट्रीय सर्व समाज पार्टी 80 सीटो पर प्रदेश में अपना केंडिडेट उतारेगी हमारी पार्टी का मकसद है कि जाति पात व भेदभाव की राजनीति न करना बल्कि सभी की समस्याओं को सुनना और उन्हें उनका हक दिलवाना इस नीति के साथ हम मैदान में उतरेंगे। आरक्षण आर्थिक स्थिति के आधार पर दिए जाने की बात कही है साथ ही आम जनमानस को भ्रस्टाचार रहित सुशाशन अपनी पार्टी द्वारा दिये जाने की बात कही। शिक्षा स्तर पर कार्य करेंगे इसे बढ़ाएंगे। बेरोजगारी खत्म होनी चाहिए ऐसे कई मुद्दे है। पार्टी की घोषणा करते हुए बताया कि इस पार्टी में 10 जिलाध्यक्षो में कानपुर समेत कानपुर जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार कमल, उन्नाव से दीपक सिंह परिहार,कानपुर देहात से रजनीश दीक्षित, कन्नौज से अतुल द्विवेदी, फरूखाबाद से विशाल मिश्रा, बरेली से राम कुमार वर्मा, लखनऊ से अभिलाष गौतम, आजमगढ़ से संजय यादव, गोरखपुर से मो मुस्तकीन, औरैया से विजय वर्मा को जिले में स्थान दिया गया है।

Read More »

2 से 31 जुलाई तक संचालित संचारी रोग नियंत्रण माह का उदघाटन किया गया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। सफाई हेतु जन जागरूकता जरूरी है, बीमारी की रोकथाम के लिए सफाई रखे क्योंकि गन्दगी से ही बीमारी फैलती है, कही भी जल भराव, गन्दगी न फैलने दे इसके लिए लोग स्वयं जागरूक रहे तथा कंट्रोल रूम 2333810 पर सूचना दे। इस अभियान की मॉनेटरिंग मैं स्वयं करूँगा लापरवाही नही होनी चाहिए।
उक्त निर्देश आज सतीश महाना, औधोगिक एवं विकास मंत्री, उ0प्र0 सरकार ने कांशीराम चिकित्सालय में 2 जुलाई से 31 जुलाई तक संचालित संचारी रोग नियंत्रण माह का उदघाटन करते हुए कहा। उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज 2 जुलाई से 31 जुलाई 2018 तक संचारी रोग नियंत्रण महा का आयोजन जनपद में किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर नियंत्रण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जिसमें साफ सफाई ,कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया जाएगा तथा सभी विभागों (स्वास्थ्य विभाग, आई०सी0डी0एस०, कृषि विभाग, विकलांग कल्याण, नगरीय विकास, पशुपालन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग) के द्वारा व्यवहार परिवर्तन एवं प्रचार -प्रसार की योजना बनाकर जन सामान्य को सभी जानकारियों की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग नोडल। विभाग के रूप में कार्य करेगा। मंत्री जी ने नई 18 फॉगिंग वैन तथा तीन टीकाकरण मोबाइल वैन को भी हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया।

Read More »

प्रधानमंत्री से मांग की गई कानपुर के सिविल एरोड्रम अहिरवां का नाम सरदार पटेल के नाम पर किया जाये

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। आज अखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय महासभा कानपुर नगर की जिलापदाधिकारी की बैठक सरदार पटेल इण्टर कालेज के सभागार में महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ0 अनिल कटियार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में प्रस्ताव किया गया कि कानपुर के सिविल एरोड्रम अहिरवां का नामकरण ’लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल’ के नाम पर रखा जाये इसके लिये आज कुर्मि क्षत्रिय महासभा ने प्रधानमंत्री भारत सरकार को सम्बोधित नामकरण हेतु ज्ञापन फैक्स द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय में भेजा है जिसमें मांग की गई है कि सरदार पटेल हमारे राष्ट्रीय महापुरुषों में से एक हैं और उनके नाम पर उत्तर प्रदेश में कोई भी बड़ा संस्थान अथवा स्मारक नहीं है। अतः कानपुर के सिविल एरोड्रम अहिरवां का नाम सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम पर किया जाये, जिससे देश और प्रदेश में एक सकारात्मक संदेश जायेगा और आम जनमानस को गर्व का अनुभव होगा। बैठक में मुख्यरूप से अध्यक्ष डॉ0 अनिल कटियार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कटियार, एडवोकेट शशिकांत, कैलाश उमराव, प्रदीप कटियार, पवन वर्मा, अजय प्रताप वर्मा और शैलेन्द्र पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

प्रीतिभोज में ना बुलाने पर दो पक्षों में मारपीट

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। क्षेत्र के ग्राम साढ़ में बीती रात्रि भोज में निमंत्रण न देने से नाराज दो पक्षों में मारपीट हो गई पीड़ित पक्ष ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है। प्राप्त विवरण के अनुसार साढ़ निवासी शैलक दीन ने स्थानीय पुलिस को बताया कि मेरे पुत्र जितेंद्र की शादी बीती 29 जून को थी जिसका बीती रात एट होम प्रोग्राम चल रहा था। तभी गांव के मिथुन रमाकांत नीरज आशीष आदि आकर भोजन स्थल पर गाली गलौज करने लगे हम लोगों के विरोध पर उक्त लोगों ने मारपीट शुरु कर दी। जिसके चलते धर्मेंद्र व छोटेलाल को चोटें आई हैं पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More »

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्म दिवस धूमधाम से संपन्न

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के कानपुर रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर व मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को जन्म दिवस की बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के दीर्घायु होने की प्रार्थना करते हुए समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने और आगामी चुनाव में उस को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प दोहराया इस अवसर पर मुख्य रुप से विधानसभा अध्यक्ष राजू वर्मा, वरिष्ठ सपा नेता विजय सचान, आर०डी० कुरील, शेर मोहम्मद, विजय यादव, अमर सिंह यादव, जय नारायण यादव, वेद पटेल, शिव करण पटेल, महेश सचान, नौशाद अंसारी, अरुण सचान, विमल सचान, राकेश सविता, पुष्पेंद्र सिंह, राघवेंद्र यादव आदि सपा कार्यकर्ताओं ने उनकी लंबी आयु की कामना करते हुए तथा सपा संगठन को मजबूत बनाने का आवाहन किया।

Read More »

जीआरपी फिरोजाबाद को मिली सफलता ट्रेन में लूट करने वाले गिरोह के दो लोग पकड़े

दस मोबाइल दो लैपटाॅप हजारों की नगदी चाकू किये बरामद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जीआरपी द्वारा रेलगाडी में लूटपाट चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो चोरो को चोरी के मोबाइल, टेपटोप नगदी सहित दबोच लिया। जिनके खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक जीआरपी फिरोजाबाद मुकेश कुमार मलिक ने वार्ता के दौरान बताया कि विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर प्लेटफार्म संख्या 3/4 से चैकिंग के दौरान दो लोगो को संदिग्ध हालत में घेराबन्दी करते हुए दबोच लिया गया। पुछताछ के दौरान पकडे गये अभियुक्तों ने अपने नाम जनपद सहारनपुर के थाना मण्डी क्षेत्र पुराना चिलकाना अड्डा के पास मातागढ़ राम डेरी वाली गली निवासी विक्रम सैनी पुत्र रविन्द्र सैनी, नदीम कालौनी सहारन पुर निवासी इल्तिजा पुत्र अब्दुल्ला बताया दोनेा ही लोगो से जीआरपी ने चार हजार की नगदी दस मोबाइल विभिन्न कम्पनियों के दो लैपटाॅप दो चाकू बरामद किये। पकड़े गये अभियुक्तो ने बताया कि उक्त लोग एक अपने साथियों के साथ दिल्ली से इटावा की ओर आने वाली ट्रेनो, निजामुद्दीन से मथुरा तक आने वाली ट्रेनों में घटनाओं को अंजाम दिया करते है। विगत रात्रि में लैबर कालौनी की ओर जाने वाले रास्ते पर निकलने की कोशिश में थे उसके पूर्व ही पीछा कर रही पुलिस ने दबोच लिया। अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम में एचसीपी कैलाश गौड, का0 राघवेन्द्र अग्निहोत्री, का0 नवीन कुमार, रमेशचन्द्र, सर्विलांस टीम प्रभारी उ0नि0 रविराज सिंह, का0 चरनसिह, का0 प्रवेनद्र सिंह आदि थे।

 

Read More »