Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

लोकसभा चुनाव-2024 तारीखों का हुआ ऐलान, 19 अप्रैल से शुरू होगी वोटिंग, 4 जून को आऐंगे नतीजे

नई दिल्लीः राजीव रंजन नाग। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया की शुरुआत की घोषणा करते हुए आज कहा कि 543 लोकसभा सीटों के लिए 2024 का आम चुनाव सात चरणों में होगा जो 19 अप्रैल से शुरू होगा और 1 जून तक चलेगा। चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किये जायेंगे। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म होने वाला है और उससे पहले नये सदन का गठन करना होगा। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो जाती है।
चार राज्यों सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा के लिए एक साथ चुनाव होंगे। जम्मू और कश्मीर, जो 2018 से राष्ट्रपति शासन के अधीन है, आयोग की सूची में नहीं था। बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में 26 विधानसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव होंगे। सीईसी ने तारीखों की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों के प्रसार पर कड़ा संदेश देते हुए कहा कि राजनीतिक दलों को जिम्मेदार सोशल मीडिया व्यवहार सुनिश्चित करना चाहिए। बढ़ाने से पहले इनको सत्यापित करें।

Read More »

प्रियाकान्तजु मंदिर की ‘हाइड्रोलिक होली’ 25 मार्च को

वृन्दावन। प्रियाकान्तजु मंदिर की प्रसिद्ध ‘हाईड्रोलिक होली’ 25 मार्च को खेली जायेगी। मंदिर प्रांगण में आयोजित भव्य होली महोत्सव में देवकीनदंन ठाकुरजी महाराज श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करायेगें। मंदिर कोष से ब्रज की बेटियों को शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता दी जायेगी। आयोजन के लिये मंदिर प्रबंधन ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। मंदिर प्रबंधक रवि रावत ने बताया कि विश्व शांति सेवा चौरीटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में 18 से 24 मार्च तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा। 25 मार्च को होलिका दहन से पूर्व सुबह 11 बजे से मंदिर प्रांगण में सात प्रकार की होली प्रारम्भ होगी। श्रद्धालुओं के बीच फूलों की होली, लड्डु-जलेबी होली, रसिया गायन होली, भजन नृत्य होली, लठामार होली, गुलाल की होली और अंत में टेसु के रंगों की होली खेली जायेगी।

Read More »

भगवान श्री कृष्ण की लड़ाई में पूर्ण समर्थनः शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वरानंद

मथुरा। गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में बद्री पीठ के शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वरानंद जी महाराज का आगमन हुआ। वह गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए गिरिराज जी की परिक्रमा देते हुए नंगे पैर दिल्ली तक की पदयात्रा कर रहे हैं इस अवसर पर प्रखर हिंदूवादी नेता एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह मामले के मुख्य हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा ने अपने साथियों के साथ यात्रा में भाग लेते हुए शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वरानंद का भव्य स्वागत किया एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह मामले के सभी पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार मुस्लिम पक्ष न्यायालय को गुमराह कर सर्वे नहीं होने दे रहा क्योंकि उनके पास कोई सबूत मौजूद नहीं है वह पूजा अधिनियम कानून 1991 का जिक्र कर न्याय प्रक्रिया में बाधा डाल रहे हैं यदि सर्वे हो जाएगा तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि आपकी त्याग तपस्या व्यर्थ नहीं जाएगी आप जैसा कृष्ण भक्त होना गौरव की बात है उन्होंने पूर्ण समर्थन देते हुए विशेष चर्चा के लिए होली बाद समय दिया है।

Read More »

छात्राओं ने जलसंरक्षण के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक किया

फिरोजाबाद। अमरदीप पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर में पांचवे दिन ककरऊ गांव में छात्राओं ने सरस्वती वंदना, राष्ट्रगान एवं लक्ष्य गीत प्रस्तुत करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद छात्राओं ने जल संरक्षण के प्रति ग्रामवासियों को रैली निकालकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है, जल है तो कल है, जल बचाओ देश में खुशहाली लाओ, जल नहीं तो जीवन नहीं आदि नारे लगाए गए। गोष्ठी में प्राइमरी विद्यालय के शिक्षिका साधना यादव, भावना जैन, अर्चना सिंह, डॉ हेमलता सक्सेना, रेनू दीक्षित ने जल संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल बाबू शुक्ला, स्वीटी गुप्ता, अंजली शर्मा, सुनील प्रताप, मनोज कुमार, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

अधिवक्ता संघर्ष समिति का हुआ गठन

फिरोजाबाद। अधिवक्ताओं की एक बैठक संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक ब्रह्म स्वरुप शर्मा एडवोकेट की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत पचौरी एडवोकेट के बस्ते पर आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से अधिवक्ता संघर्ष समिति का गठन करते हुए 31 सदस्य कार्यकारिणी बनाई गई। बैठक मे उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने एक राय होकर अधिवक्ता संघर्ष समिति का संयोजक उमाकांत पचौरी एडवोकेट को मनोनीत किया। वहीं अधिवक्ता हनुमंत सिंह गोरख को महासचिव का दायित्व सोंपा है। अधिवक्ता संघर्ष समिति के नव मनोनीत संयोजक उमाकांत पचौरी एडवोकेट ने कहा कि हम सदर तहसील क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को सकारात्मक सोच के साथ अधिकारियों से सामंजस्य बनाकर उनका उचित समाधान व निराकरण कराएंगे। इसके साथ ही सर्वसम्मति से 31 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया।

Read More »

महिला शक्ति ने 400 लोगों को बांटे गए निःशुल्क नजर के चश्में

फिरोजाबाद। जॉयट्रस ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा शुक्रवार को सीबी गेस्ट हाउस में नेत्र शिविर में चिन्हित लोगों को कैंप लगाकर नजर चश्मो का निःशुल्क वितरण किया। चश्मा पाकर लोग खुश दिखाई दिए और महिला शक्ति की पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। महिला शक्ति की अध्यक्षा मधु गर्ग ने बताया कि आज शिविर में चयनित लोगों को चश्मा वितरण किये गये है। चश्मा पाकर लोग खुश नजर आए। प्रशासनिक निर्देशका मोनिका रानी वाला व वित्त निर्देशका रीना गर्ग ने बताया कि हमने आज लगभग 400 लोगों को निःशुज्क चश्मों का वितरण किया। कुछ मरीज रह गए उन्हें 30 मार्च को चश्मा वितरित किये जाएंगे।

Read More »

डीएम-एसएसपी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने तथा लगने वाली चुनाव आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन कराने के लिए शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन कराते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराया जाएगा।
उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए है। उन्होने स्पष्ट कहा कि आदर्श आचार संहिता एवं चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चुनाव आदर्श आचार संहिता की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी। उन्होने फ्लाइंग स्कॉड व स्थैतिक निगरानी की टीमों में लगाए गए अधिकारियों को भी कड़े निर्देश दिए कि वह जनपद में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन पर अपनी पैनी नजर बनाए रखें और रात दिन घूम-घूम कर अवैध नकदी, बिना परमिशन लिए चुनावी गोष्ठियां, सभाए आदि पर अपनी नजर बनाए रखें।

Read More »

सुहागनगरी में सनातन धर्म जाग्रति हेतु श्रीमद्भागवत कथा का मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीगणेश

फिरोजाबाद। चंद्रनगर में पहली बार श्री सनातन धर्म जाग्रति हेतु श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा एवं ज्ञान यज्ञ का शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हो गया। कलश में सैकड़ों महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर मंगल कलश धारण कर चल रही थी।
सनातन धर्म जाग्रति हेतु श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा एवं ज्ञान यज्ञ की भव्य कलश यात्रा शुभारम्भ राधाकृष्ण मंदिर से महापौर कामिनी राठौर एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने हरी झंडी दिखाकर किया। कलश यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर घंटाघर, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, गंज चौराहा, सिनेमा चौराहा, गांधी पार्क चौराहा होते हुए गांधी पार्क के मैदान में बने कथा पंडाल में पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

Read More »

बच्चों को सुपोषित बनाने में टीकाकरण की बड़ी भूमिकाः सीएमओ

कानपुर। टीकाकरण के महत्व को समझाते हुए कानपुर नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आलोक रंजन ने बताया कि बीमारी के विरुद्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता अर्थात इम्युनिटी बढ़ाने के लिए टीकाकरण बेहतर और आवश्यक उपाय है। बच्चों में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए टीकाकरण सबसे उपयुक्त, प्रभावी और सस्ती व्यवस्था मानी जाती है, लेकिन रूढ़िवादी परंपराओं के तहत आज भी ग्रामीण क्षेत्र के बड़ी संख्या में बच्चे टीकाकरण से वंचित रह जाते हैं। समय पर टीकाकरण न हो पाने के कारण बच्चे असाध्य रोगों के शिकार हो जाते हैं। गौरतलब है कि हर वर्ष 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाता है। डा. आलोक रंजन बताते हैं कि बच्चों को सुपोषित बनाने में भी टीकों की बड़ी भूमिका है क्योंकि टीके से वंचित बच्चा यदि लम्बे समय तक दस्त (डायरिया) का शिकार हो गया तो उसका समुचित विकास बाधित हो जाएगा। इसका असर शारीरिक स्वास्थ्य पर ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है।

Read More »

आखिर उत्पादों की गुणवत्ता की समय पर जांच क्यों नहीं करता जिले का खाद्य सुरक्षा विभाग

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। बिना प्रमाणित खाद्य व पेय पदार्थों की बिक्री पर जिले का खाद्य सुरक्षा विभाग मौन बना हुआ है। जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्र बहादुर यादव से बीते दिनों बात भी की गई थी उन्होंने जांच की बात को टालमटोल कर जवाब दिया और कहा कि हम जल्द खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करेंगे। परंतु अब दुकानों पर खाद्य पदार्थों के साथ साथ पेय पदार्थों की भी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। जिले के अंदर कई जगह ऐसे उत्पाद बनाए जा रहे हैं जिनको शायद कहीं से प्रमाणित भी नहीं किया गया है और न ही खाद्य विभाग इनकी जानकारी दे रहा है। उल्लेखनीय है कि यदि दुकानों पर बिक रहे खाद्य/पेय पदार्थों की जांच हुई है और नमूने भरे गए हैं, तो खाद्य सुरक्षा विभाग उत्पाद की गुणवत्ता को सार्वजनिक करे। पानी को आईएसआई प्रमाणित कंपनी के अलावा कोई पैक नही कर सकता है। फिर भी आज कल शराब के ठेकों पर पानी वाले पाउच की बिक्री बढ़ गई है और इसे बेचकर अच्छी रकम कमाई जा रही है।

Read More »