Sunday, December 1, 2024
Breaking News

नौगढ़ में बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के तहत हस्ताक्षर अभियान की हुई शुरूआत

चन्दौलीः दीप नारायण यादव। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने नौगढ़ तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस समाप्त होने के तत्पश्चात बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति जागरूकता के लिये हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित अभियान के संबंध में उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस अभियान को ग्राम पंचायत से लेकर विकास खंड, तहसील स्तर पर जागरूकता संबंधित कार्यक्रम संचालित किए जाएं।
उन्होंने अभियान के अंतर्गत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संबंध में शपथ का भी उल्लेख करने के निर्देश दिए।

Read More »

अधिकारी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय से करें निस्तारणः डीएम

कानपुर देहात। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील डेरापुर के सभाकक्ष में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना व शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है। शिकायतों में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी।
तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 8 फरवरी को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से जनपद के गौसंरक्षण, आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की जोयगी जिसके द्वारा सभी संबंधित अधिकारीगण 6 फरवरी तक सभी डिफाल्टर की श्रेणी को खत्म कर शून्य कर ले। उन्होंने बताया कि पिछले माह करीब 150 डिफाल्टर की श्रेणी में पाये गये तथा जिनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी तथा इस माह अपनी स्थिति सुधार ले। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि सबसे ज्यादा शिकायते राशन कार्ड में नाम कटने की आयी है जिनको संज्ञान में लेकर निस्तारण कराये। इसी प्रकार विद्युत की शिकायतों में बिजली मीटर ज्यादा बिल आने की शिकायत मिली है जिसे संज्ञान लेकर निस्तारण किया जाये। वही डीपीआरओ को निर्देश दिये कि जहां शौचालय नही बने है उनकी जांच कर शौचालय बनवाये तथा जो हैण्डपंप रिबोर होने लायक है उसका रिबोर करायें। डीएम ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत जो शिकायते आ रही है उनका निस्तारण कराये तथा फरियादी को स्पष्ट रूप से उस समस्या को अवगत कराये। सम्पूर्ण समाधान दिवस डेरापुर में 218 शिकायते आयी।

Read More »

छात्राओं ने दिया पर्यावरण स्वच्छता का संदेश

शिकोहाबाद। बीडीएम म्यू. गल्र्स पीजी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के जसलई में चल रहे सात दिवसीय शिविर के चैथे दिन छात्राओं ने पर्यावरण स्वच्छता का संदेश देते हुए श्रमदान किया। छात्राओं व ग्राम वासियों हेतु पर्यावरण विषय पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। प्रीति सिंह असिस्टेन्ट प्रोफेसर हिन्दी विभाग इसकी प्रमुख वक्ता रहीं।
शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेविकाओं के लिए योग व्याख्यान असिस्टेन्ट प्रोफेसर डा. नीलम द्वारा एवं योग प्रशिक्षण का आयोजन योग वेलनेस सेन्टर राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के डा. पीएस राना द्वारा किया गया। शिविर के चैथे स्वयं सेविकाओं के स्वास्थ्य हेतु डाक्टर्स वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें डा. रंजीत सिंह (एमडी) द्वारा छात्राओं को संक्रामक रोग उनके प्रकार व उनसे बचाव की जानकारी दी गयी।

Read More »

नगर निगम की टीम ने चलाया प्रतिबंधित पाॅलीथिन अभियान, बसूला जुर्माना

फिरोजाबाद। नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देशानुसार प्रतिबंधित पाॅलीथिन, केरी बैग्स, प्लास्टिक और थर्माकोल से बनी डिस्पोजल सामग्री के विक्रय, भण्डार, वितरण पर रोक लगाने को लेकर अभियान चलाया गया। जोनल सेनेटरी आॅफीसर दलवीर सिंह के नेतृत्व में कोटला चुंगी सर्विस रोड पर प्रतिबंधित पाॅलीथिल कैरी बैग्स, डिस्पोजल साम्रगी बेचने पर राजेश गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता निवासी रामनगर लाइनपार से 20 किलोग्राम प्रतिबंधित पाॅलीथिन जब्त कर 15 हजार का शमन शुल्क बसूला है। अभियान में अरविंद भारती, प्रकाश सिंह, जितेन्द्र कुमार सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, संजीव कुमार चैरसिया, दिनेश पाल सिंह के अलावा प्रवर्तन दल की टीम सदस्य मौजूद रहे।

Read More »

कायाकल्प योजना नहीं बदल पा रही परिषदीय विद्यालयों की काया

कानपुर देहात । परिषदीय विद्यालयों के कायकल्प के लिए चलाई जा रही कायाकल्प योजना अपने मकसद से भटक कर रह गई है। कहने को तो ये योजना कागजों पर खूब दौड़ रही है लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है। कहना गलत न होगा कि बदहाल विद्यालयों की मरम्मत सिर्फ दावों व कागजों में की जा रही है। योजना के प्रति अफसर पूरी तरह से लापरवाही ही बरत रहे हैं। बता दे कि सरवनखेड़ा विकासखण्ड में कुल 216 परिषदीय विद्यालय संचालित है। इन स्कूलों की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए शासन द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प योजना शुरू की गई थी। इस योजना का हाल जानने जब पूर्व माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर जाया गया तो वहाँ बाउंड्रीवाल टूटी पड़ी है, शौचालय का गड्डा खुदा पड़ा है चैम्बर में ढक्कन तक नहीं है, जानवर सीधे स्कूल में प्रवेश कर जाते हैं और गन्दगी फैलाते हैं। इसी तरह पूर्व माध्यमिक विद्यालय जिठरौली में कायाकल्प का कार्य आधा-अधूरा हुआ है,आधे बरामदे में टाइल्स लगाई ही नहीं गई है, हैण्डपम्प खराब पड़ा हुआ है बच्चे स्कूल के बाहर सड़क पार करके दूसरी जगह पानी पीने जाते हैं इसके अलावा विद्यालय का जर्जर गेट कभी खुलता ही नहीं है, मैदान ऊबड़-खाबड़ है। इसीप्रकार पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहिरनपुरवा में आज भी बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं, यहाँ फर्नीचर जैसी मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं।
शिक्षा विभाग से मिले आंकड़ो पर गौर करें तो कायाकल्प योजना जमीन पर दिखाई नहीं दे रही है। कहीं भवन जर्जर है तो कही शौचालय खराब तो कई जगह ब्लैकबोर्ड भी नहीं, हाँ इतना अवश्य है कि कहीं-कहीं कुछ कार्य जरूर कराया गया है।

Read More »

टिक टोक स्टार के साथ संघप्रिय टेंगर का तेरे बिन एलबम लॉन्च

शिकोहाबाद। कहते है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। अगर मन में सच्ची लगन हो और दिल में कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो कोई भी कार्य असम्भव नहीं है। ऐसा ही संगीत के क्षेत्र में कदम रखते हुये संगप्रिय टैंगर ने टैंगर म्यूजिक ग्रुप के बैनर तले आज जनपद फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में तेरे बिन एल्बम को लांच किया। इससे पहले भी संगप्रिय टैंगर ने 57 इंच की घडी बनाकर लिम्बा बुक आॅफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके है। उन्होने प्रेस वार्ता के दौरान कहा की प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होती चाहे वह एक महानगर में हो या फिर गाॅव से भी हो सकती है। आगे उन्होने कहा कि
इस वीडियो अल्बम में अपना किरदार निभाने वाली किरन शर्मा एक टिकटोक स्टार है जिन्होंने अपनी प्रतिभा का वखुवी निभाया। वही मुंबई में जो प्रतिभाएं यानी कि बॉलीवुड की दुनिया में जो प्रतिभाएं आज तरक्की का मुकाम हासिल किए हुए हैं वह कहीं ना कहीं छोटा से शहर से ताल्लुक रखती हैं। उन्होने कहा कि तेरे बिन सांग एल्बम की शूटिंग जनपद फिरोजाबाद में की गई है। शूटिंग के दौरान चंडीगढ़ से आए सतेंद्र प्रियंका और जतिन का विशेष सहयोग रहा ।

Read More »

23 फरवरी को होगा अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन

शिकोहाबाद। नगर के गुरु कल्याण पब्लिक स्कूल मे अग्रवाल समाज की एक मीटिंग परिचय सम्मेलन को लेकर आयोजित हुई। जिसमें शिकोहाबाद में होने वाले अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। इस मीटिंग में ग्वालियर से अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन के अध्यक्ष राजेश एरण ने संबोधित किया और सभी अग्रवाल समाज से शिकोहाबाद में होने वाले परिचय सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि यह अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन शिकोहाबाद की अग्रवाल पंचायती धर्मशाला के प्रांगण में 23 फरवरी को आयोजित किया जाएगा और पंजीकरण के फार्म भी धर्मशाला में उपलब्ध है। जिन अग्र बंधुओ को अपने पुत्र और पुत्रियो के विवाह के लिए पंजीकरण कराने हो वो 12 फरवरी तक अपने फार्म भरकर जमा कर दे।

Read More »

बजट के खिलाफ एलआईसी अधिकारियों ने की जमकर नारेबाजी

घाटमपुर, कानपुरः सिराजी। सरकार द्वारा पेश किए गए बजट से असंतुष्ट भारतीय जीवन बीमा अधिकारियों कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। सरकार की नीतियों के विरोध में भारतीय जीवन बीमा कर्मचारी भी सड़कों पर आ गए हैं। सोमवार दोपहर एलआईसी कर्मचारियों अधिकारियों ने कस्बे के मूसानगर रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा कार्यालय के बाहर जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए।भारतीय जीवन बीमा के अधिकारियों का कहना है कि सरकार के बजट में लिए गए फैसले जिसमें एलआईसी के 70 हजार करोड़ आईपीओ लाचं करने की घोषणा की गई है। इस जनविरोधी फैसले का विरोध करने के लिए एलआईसी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक संयुक्त मोर्चे का गठन किया है। एलआईसी कर्मियों ने जनता के धन के दुरुपयोग को देखते हुए आज भोजन अवकाश पर एलआईसी कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की। कानपुर डिवीजन इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन के प्रचार सचिव मनीष त्रिपाठी ने एलआईसी के आईपीओ जारी करने के विरोध में 4 फरवरी को 1 घंटे के लिए कार्यालय बहिर्गमन की चेतावनी दी है।

Read More »

जाट रेजीमेंट बाली बाल फाइनल जीतकर बनी विजेता

घाटमपुर, कानपुर। ग्राम धरमंगदपुर स्थित किसान औद्योगिक इंटर कॉलेज क्रीड़ा प्रांगण में नव युवक मंगल दल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वालीबाल टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया। इस मौके पर जाट रेजिमेंट बरेली व इलाहाबाद हॉस्टल के बीच फाइनल वालीबाल मैच खेला गया। जिसमें हवा सिंह के नेतृत्व में टीम जाट रेजीमेंट बरेली ने प्रतिद्वंदी इलाहाबाद हॉस्टल को (25-18) (25 -18) से हराकर फाइनल मैच अपने नाम कर लिया। नवयुवक मंगल दल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के आयोजन सचिव महेश सचान, चौधरी रिंकल सचान, नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश सचान, चौधरी सिद्धार्थ सिंह सचान प्रदीप सचान अमित सचान चौधरी नीरज सचान ने बताया की 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच राज्य स्तरीय वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न प्रांतों की बाली बाल टीमों ने हिस्सा लिया। दोपहर के बाद पुरस्कार वितरण में डॉक्टर लोकेंद्र सचान चौधरी धर्मेंद्र सिंह डॉक्टर मनीष सचान दिनेश सचान, ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी स्टेट, संजय सचान चेयरमैन नगर पालिका घाटमपुर द्वारा विजेता टीम व उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया गया।

Read More »

मेयर ने जलकल अधिशासी अभियंता के साथ मौहल्ला करबला का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद। सोमवार को मेयर नूतन राठौर ने नगर निगम अधिकारियों के साथ करबला गली नं. 9 में पेयजल समस्या का निरीक्षण किया।
सोमवार को मेयर नूतन राठौर ने जलकल अधिशासी अभियंता के साथ प्रातः साढ़े छह बजे करबला गली नं. 9 में निरीक्षण करने पहुंची। जहाॅ पेयजल की समस्या मिली, मौके पर ही जलकल अधिशासी अभियंता को समस्या समाधान करने को कहा। वहीं गलियों की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियांे द्वारा सफाई कार्य नियमित रूप न किये जाने की शिकायत की गई। मेयर ने सफाई निरीक्षक सुदेश यादव को सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

Read More »