Thursday, November 28, 2024
Breaking News

रैन बसेरा में बदइंतजामी; परेशान है राहगीर व तीमारदार

ऊंचाहार, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। सूबे के अयाम बदला और सूबे के मुख्यमंत्री सख्त हुए और जब उनके इंतजामों की ओर ध्यान दिया जाये तो प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यहां पे स्वास्थ्य विभाग के अंदर बने रेन बसेरा बदहाल हो गया है जिसके कारण यहां पे आने वाले राहगीरो व मरीजो के तीमारदरों के रूकने के लिये अनयूज है। रायबरेली से 40 किलोमीटर दूर इलाहाबाद एनएच मार्ग के पटरी सटा हुआ ऊंचाहार नगर पंचायत का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है। जहां पर रैन बसेरा टीन सेट का बना हुआ है। यहाॅ पर आने वाले राहगीर व मरीजों के भर्ती होने पर उनके तीमारदारों के रूकने के लिये बनाया गया है।

Read More »

दृढ़ संकल्प से अपनी बुराईयों को शिव भोलेनाथ पर अर्पित करें ….

हाथरसः जन सामना संवाददाता।सभी का भला हो भगवान, सब सुख और शान्तिमय जीवन बितायें यह मनोभावों को लिये हुए रूहेरी एवं अमरपुरघना में शिवदर्शन आध्यात्मिक विश्व शन्ति यात्रा में शामिल जन यह संदेश दे रहे थे। आगे- आगे शिव महिमा का गुणगान करने वाले गीतों को बजाता शिवदर्शन वाहन तथा उनके पीछे हाथ में शिवध्वज, एवं तख्तियाँ, बैनर लिए हुए ब्रह्मावत्स शामिल थे। यह यात्रा जनपद के विभिन्न गाँवों में शिवरात्रि तक आयोजित की जा रही है। इस यात्रा का उद्देश्य शिवरात्रि से पूर्व ही जनपद के सैकड़ों गाँवों तक शिव भोलेनाथ के अवतरण का संदेश पहुँचाना है।   जवार और गोपालपुरा में शान्ति यात्रा की सम्पन्नता के उपरान्त उपस्थित शिवभक्तों को सम्बोधित करते हुए अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी केन्द्र संचालिका बी.के. शान्ता बहिन ने कहा कि शिव पर गंगा जल चढ़ाने के लिए स्थूल कांवर तो बहुत बार चढ़ाई होगी लेकिन विकारी, दूषित मनोभावों का शमन नहीं हो पाया इसलिए जीवन में परिवर्तन करके सच्चा व्रत के अर्थ को समझते हुए बुराईयों से बचने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञा रूपी कांवर शिव बाबा पर चढ़ाने से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आयेगा और मन तामसी भावनाओं से मुक्त होकर सुखमय संसार की रचना में अपनी भूमिका निभायेगा। सोनई से पधारीं बी.के. दुर्गेश बहिन ने शिवभोलेनाथ पर बेलपत्र चढ़ाने का भाव समझाते हुए कहा कि एक डण्ठल से जुड़े हुए तीन पत्ते परमात्मा शिव द्वारा ब्रह्मा द्वारा स्थापना, विष्णु द्वारा पालना एवं शंकर द्वारा विनाश का प्रतीक हैं।

Read More »

साइकिल रैली निकाल कर निर्भया ज्योती यात्रा के द्वारा किया गया जागरूक

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। रायबरेली लखनऊ से चलकर निर्भया ज्योति यात्रा बलिया तक जा रही साइकिल रैली को ट्रैफिक इंचार्ज हरिशरण सिंह ने सभी बच्चों को विधिवत रूप से बिठाकर जलपान करवाया व लड़कियों ने जलपान कर के साइकिल रैली को आगे की ओर बढ़ाया। बताते चले कि 16 दिसंबर 2012 में दिल्ली में हुए दर्दनाक घटना के घटित होने से देश में महिलाओं बच्चों पर होने वाले हिंसा के खिलाफ एक माहौल बना जो निर्भया ज्योति की घटना का नाम दे दिया गया। जिसको 5 वर्ष पूरे हो रहे है नए कानून प्रावधान भी बने पर आज भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है। आज भी लड़कियां महिलाएं निर्भीक कही जा नहीं सकती हैं चाहे घर हो स्कूल बाजार हो या धर्म स्थान वह अपने को सुरक्षित महसूस नहीं करती आज भी हमारे यहां दिल दहला देने वाली घटना रोज घटित होती हैं बलिया जिले में रागिनी दूबे को एक लड़के ने सरेआम चाकू से गोद कर हत्या कर दी उसका कसूर सिर्फ इतना कि उसके प्रेम के निवेदन को उसने ठुकरा दिया था। 9 दिसंबर 2017 को लखनऊ में हॉस्पिटल से लौटते समय कैंसर पीड़ित किशोरी को बंधक बनाकर पांच लोगों ने बलात्कार किया महिलाओं बच्चों के साथ हो रहे हिंसा यौन शोषण को रोकने के लिए रेडब्रिगेड ट्रस्ट निर्भया ज्योती ट्रस्ट शिक्षा एवं जागरुकता को कार्य कर रहे हैं कि, किशोरियों के साथ होने वाले हिंसा के खिलाफ जगह जगह धरना जनसैलाब का समर्थन प्राप्त हुआ।

Read More »

रासायनिक उर्वरक भुगतान अब डीबीटी से होगा: डीएम

कानपुर देहातः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रासायनिक उर्वरक भुगतान अब डीबीटी से होगा केन्द्र सरकार ने अगले साल एक जनवरी से 2018 से उर्वरक विक्रय पीओएस मशीन से अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए उर्वरक विक्रेताओं को पीओएस मशीन लगाने के लिए निर्देश भी दिये गये है कि जो पीओएस नही लेगा उसके लाइसेंस निरस्त कर दिये जायेगे माह अगस्त 2017 से पीओएस मशीनों का वितरण किया जा रहा है लेकिन अभी तक खुदरा उर्वरक के लिए सरकार ने प्रदेश में लीड फर्टिलाइजर्स सप्लायर मैसर्स आरसीएफ लि. को जिम्मेदारी दी है। जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल ने बताया कि जिले में 375 खुदरा उर्वरक विक्रेता है जिनमें से 167 को पीओएस मशीन बांटी जा चुकी है। कृषि अधिकारी ने बताया कि 25 दिसम्बर 2017 अंतिम तिथि है जिन्होंने पीओएस मशीन नही ली है उन्हें शासन की योजनाओं को सफल न बनाने का दोषी मानते हुए उनके लाइसेंस निरस्त कर दिये जायेंगे।

Read More »

हाथरस में बहुत कुछ बदलना है-सिकरवार

हाथरसः जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने नगर निकाय चुनाव, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में मिली विजय के उपलक्ष्य में विद्यापति नगर, बालापट्टी, गऊशाला पर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा का स्वागत समारोह रखा। आशीष शर्मा का स्वागत ढोल बाजों के साथ आतिशबाजी चलाकर स्वागत फूलमालायें पहना कर किया गया।
स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष राना प्रताप सिंह सिकरवार ने कहा कि हाथरस नगर ने जिस प्यार से आशीष को विजयी बनाया है इससे साफ संकेत है कि अब सादाबाद विधानसभा को भी जीतेंगे। जो मन रूपी बाण भाजपा को दिया उसी बाण से हम विपक्षियों को चुनावी मैदान में पटखनी भाजपा देगी। जो जीतने वाले हैं उन्हें जनता की भावनाओं पर खरा उतरना चाहिये। यहां पर बहुत कुछ बदल गया है, आने वाले समय में हाथरस में बहुत कुछ बदलने वाला है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता 23 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरणसिंह और 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी का जन्म दिन अपने-अपने गांव, शहर, गली, मौहल्लों और बूथों पर मनायें।

Read More »

नदियों की रक्षा के लिये निरन्तर कार्य करने की आवश्यकताः योगी

कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। गंगा के अविरल एवं निर्मलता को बनाये रखने हेतु जनसहभागिता होनी चाहिये, जिससे आने वाली पीढ़ी के लिये गंगा सुरक्षित रह सके। जब झांसी की रानी मात्र 23 वर्ष की उम्र में अपनी झांसी नहीं दूंगी के नारे पर अंग्रेजों से लड़ गई तो क्या हम गंगा को साफ नहीं कर सकते हैं यह इस बात का द्योतक है कि जनता स्वाधीनता चाहती है। बिठूर जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भारत सरकार एवं राज्य सरकार दोनों का ही सहयोग है। कानपुर के लोग चाहें तो गंगा यहीं से प्रदूषण मुक्त हो सकती है। 1857 की क्रान्ति गुलामी की जंजीर तोड़ने का प्रथम प्रयास था। उक्त अभिव्यक्ति उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिठूर में नानाराव स्मारक पार्क में आयोजित बिठूर गंगा महोत्सव में अभिव्यक्त की।
इस मौके पर उन्होंने 1857 की क्रान्ति के नायक नानासाहब धूधूपन्त पेशवा की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की तदोपरान्त भारत सरकार व राज्य सरकार के 40 विभागों की विकास कार्यों की उपलब्धियों का निरीक्षण किया। उन्होंने आगे कहा कि नदियों की रक्षा के लिये निरन्तर कार्य करने की आवश्यकता है तथा गंगा सफाई पर विशेष बल दिया जा रहा है।

Read More »

अस्पताल में नहीं मिल रहा मरीजों को रैबीज का इंजेक्शन

लालगंज, रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। जिला प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद अस्पतालो में मरीजो को रैबीज इंजेक्शन नही लग पा रहा है। जिससे परेशान होकर मरीजो को जिला चिकित्सालय के चक्कर काटने पड़ रहे है। जानकारी के मुताबिक मुबारकपुर गांव निवासी सुधीर कुमार श्रीवास्तव को एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था। जिसके पष्चात वह इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गये जहां पर अधीक्षक ने एंटी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध न होने की बात कही। जिस पर श्रीवास्तव में मुख्य चिकित्साधिकारी से बात की तो उन्होने अस्तपाल में इंजेक्शन उपलब्ध होने का भरोसा दिलाया इसके बावजूद भी वह तीन घंटे हास्पिटल में बैठे रहे फिर भी इंजेक्सन नही लग सका और उन्हे बैरंग घर लौटना पड़ा।

Read More »

फिरोज गांधी डिग्री कालेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। फिरोज गांधी डिग्री कालेज में 02 दिन चलने वाली वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्दघाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रतियोगी खेल भावना से खेले। प्रतियोगियों के बीच स्वस्थ प्रतियोगिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलकूद से शरीरिक एवं मानसिक विकास होता है, सभी प्रतियोगियों को अपने आप को साबित करने का मौका मिलता है, इस मौके पर अपना बेहतर प्रयास करें। जिलाधिकारी ने सभी प्रतियोगियों एवं आयोजको को शुभकामनाये देते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से राष्ट्रीय एकता का पालन-पोषण होता है। उन्होंने प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को बेहतर खेलने के लिए प्रेरित किया।

Read More »

अवारा घूम रहे जानवरों से किसानों की फसल हो रही बर्बाद

लालगंज रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। सरकार द्वारा ठोस नीति न बनाये जाने से आवारा जानवरो की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है। किसानो को आवारा जानवरो से निजात दिलाने के लिये सरकार कोई ठोस कदम नही उठा रही जिससे किसानो में भारी आक्रोश फैल रहा है। आने वाले लोकसभा चुनावो में भाजपा सरकार को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक गांव में इन दिनो दर्जनो की संख्या में आवारा पशु खुलेआम घूम रहे है। ये जानवर किसानो की खून पसीने से तैयार फसल को चट कर उन्हे भुखमरी की कगार पर खड़ा कर रहे है। जानवरो से तंग किसान घरो के बजाय भयंकर ठंड में भी खेतो की रखवाली कर रहे है तथा मन ही मन भाजपा सरकार की नीतियों को जमकर कोस रहे है। किसानो का कहना है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी व प्रदेश की योगी सरकार ने आवारा जानवरो की खरीद फरोख्त में प्रतिबंध तो लगा दिया है किंतु प्रत्येक गांवसभा में गौशाला बनवाने की घोषणा अभी तक चरितार्थ नही हो सकी है।

Read More »

मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। लोकतंत्र को मजबूत बनाने में भारत के निवासी ही नहीं अपितु विदेशों में अपनी सेवाएं दे रहे लोग भी अपने वतन आकर मतदाता जागरूकता का प्रचार प्रसार कर आगे आ रहे है। यह बात 207 सिकंदरा विधानसभा उप निर्वाचन में चरितार्थ हुई जहां दुबई से पधारे केमिकल इंजीनियर रवि दत्त व उनके मित्र इंजी. दीवान्शू सौण्डिल्य व राजेश ने नन्हे-मुन्ने बच्चों की रैली मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और बच्चों से कहा कि अपने माता पिता, भाई बहन पडोसी जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है तथा जिनका नाम मतदाता सूची में है 207 सिकन्दा विधानसभा उप निर्वाचन जो 21 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। मतदान करने के लिए अवश्य कहे तथा मतदान कराने में आगे आये। मतदाता जागरूगता का आयोजन मां सरस्वती विद्यालय सिठमरा के प्रधानाध्यापक राधेश्याम कुशवाहा ने किया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि दुबई से पधारे केमिकल इंजीनियर रवि दत्त ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कि वह मन लगाकर पढ़ें माता-पिता का आदर करें बिना माता पिता और गुरु के आशीर्वाद के बच्चों के भाग्य नहीं लगते और अपना भाग्य सजाने-संवारने के लिए अपने देश के लोकतंत्र में ही अपार संभावनाएं हैं उनके साथ पधारे कंप्यूटर इंजीनियर राकेश कुमार व केमिकल इंजीनियर दिवांशु ने भी नन्हे-मुन्ने बच्चों को संबोधित किया विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे पर्यावरण मित्र नवीन कुमार दीक्षित ने बच्चों को ट्रेन ताली बजवा कर ट्रेन की गति से शत प्रतिशत मतदान कराने का बच्चों में जोश भरा बच्चें अपने माता पिता को मतदान के लिए जरूर भेजेंगे बच्चों ने अतिथियों का वेलकम ताली चिड़िया ताली बजाकर स्वागत किया

Read More »