Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

राज्य सूचना आयोग आयुक्त ने अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

जिले में कर विभाग में सूचनाधिकारी देगा 30 दिन में आवेदक को जानकारी
आईटीआई का आवेदन होगा 500 शव्दों का- गजेन्द्र यादव
जिले में लंबित 525 सूचनाओं का समय से दे आवेदक को सूचना
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयोग के आयुक्त ने जिला प्रशासनिक सभागार में सूचना का अधिकार अधिनियम 2015 के तहतः एक दिवसीय प्रशिक्षण जनपद के सूचनाधिकारियों को दिया। वही वार्ता के दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए आयुक्त गजेन्द्र यादव ने बताया कि जन सूचना का अधिकार 2005 -2015 का आज प्रशिक्षण जनसूचनाधिकारियों को दिया गया। जनपद में द्वितीय अपील में 525 शिकायते सुनवाई के लिए है। जिनको जिला स्तर पर ही निपटाने के लिए आदेश किया गया है। लखनऊ तक कोई भी सूचना सम्बन्धित पत्र नही जाने चाहिए जब शिकायतों का निस्तारण नही होगा तो शिकायतों को लखनऊ भी भेजा जा सकता है।
खण्ड विकास अधिकारियें के साथ बैठक करने के बाद हर कार्यालय में एक सूचनाधिकारी नियुक्त है जो सूचनाओं के सम्बन्धित रजिस्टरों का रखरखाब करेंगे। विकास खण्डों में 55 नगर पालिका 44 विद्युत विभाग 24 नगर निगम 24 अपीले पैडिंग में पड़ी है।
जिनकी सुनवाई चल रही है। अधिकारियों को आदेश किये गये है कि आगरा मण्डल में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद जनपद स्तार पर सैक्शन एक्ट आठ- नौ- ग्यारह 24 प्रारूप को कैसे भरा जायेगा। किस आधार पर लोगो को सूचना दी जायेगी यह सभी जानकारी अधिकारियों को होनी चाहिये। किन किसी सूचना को नही दिया जा सकता इसका कारण क्या है यह भी मौखिल लिखित सम्बन्धित अधिकारी को देना होगा। राजसूचना तीब्र गति से कार्य करेगी। आयुक्त के साथ आये डा0 राहुल के माध्यम से भी नियामावली आईटीआई के लिए किस तरह आये आवेदन का सम्पाकन करते है। किन-किन विन्दुओं पर प्रथम अपील 30 दिन के अन्दर दी जायेगी। 6 -7 के तहतः आवेदक किस तरह से होगा।

Read More »

भारत को जानो प्रतियोगिता में पहले स्थान पर प्रबल चौहान

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारत विकास परिषद के तत्वावधान में जरौली में जिला स्तरीय प्रतियोगिता भारत को जानो आयोजित की गई। कृष्णा फाउंडेशन एकेडमी जरौली फेस वन कानपुर के सीनियर केटेगरी में प्रबल चौहान एवम सनी दास ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया और प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया जो कि प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 5 नवंबर को इटावा में होनी है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव सचिव पी एन वर्मा एवम् के के शक्ल ने दीप जलाकर किया। प्रतियोगिता में कानपुर शहर के 13 विद्यालयों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर कृष्णा फाउंडेशन एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत द्विवेदी और अध्यापक अमित कॉलरा मौजूद रहे। पुनीत द्विवेदी ने सभी बच्चो का हौंसला बढ़ाया।

Read More »

नगर निगम के लिपिक पर लगाया गंभीर आरोप

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर नगर निगम जोन 6 के एक बाबू पर एक कर्मचारी की पत्नी गंभीर आरोप लगाते हुए मनमानी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि बाबू उन्हें रोज दौड़ा रहा है और बिना सुविधा शुल्क के भुगतान नहीं होने देने की बात कहता है। बताया गया कि कानपुर नगर निगम के पुराना वार्ड 32 के सफाई कर्मचारी स्व0 जग नारायन पुत्र स्व0 शिव नाथ के बीमा का पैसा शासन द्रारा 10.7.2017 को आया है। जोन 6 के कार्यरत रहे कर्मचारी स्व0 जग नारायन की पत्नी नगर निगम जोन 6 के नये वार्ड 20 में कार्यरत है। संजो के मुताबिक वो अपने पति के बीमा की धनराशि लेने के लिए लिपिक राम सिंह से जब भी गुहार लगाती है तो लिपिक संजो को डांटकर भगा देता है और कहता है कि बिना कुछ लिए दिये कोई काम नहीं होगा। वहीं पीड़िता के अनुसार लिपिक कहता है कि हमारे पास कोई शासन से आदेश नहीं आया है।

जहां तुम्हें जाना है जाओ जिस अधिकारी के पास शिकायत करनी हो कर लो मेरा कोई कुछ नही कर सकता है। लिपिक ने धमकी दी है कि ज्यादा शिकायत करोगी तो तुमको ही सस्पेंड करवा दूगा।

Read More »

इस बार की राह इतनी आसान नहीं होगी शिवराज के लिये

भारतीय जनता पार्टी पहली बार 5 मार्च 1990 में भोजपुर विधायक सुन्दर लाल पटवा ने मध्यप्रदेश का कमान 15 मई 1992 तक संभाली लेकिन 16 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक राष्ट्रपति शासन के अधीन रहा।
8 दिसम्बर 2003 से 23 अगस्त 2004 तक मलहारा के विधायक उमा भारती की नेतृत्व में सरकार चली।
23 अगस्त 2004 से 29 नवम्बर 2005 गोविंदपुरा विधायक बाबुलाल गौर ने मध्यप्रदेश का दिशा निर्देशन किया। विदिशा के विधायक श्री शिव राज सिंह चौहान के नेतृत्व में 3 दिसम्बर 2008 को मध्यप्रदेश का दिशा निर्देशन शुरु हुआ जो 2018 तक चलेगी.
आसान नहीं शिव राज की राह : 2018 में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों का समय जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे प्रदेश में राजनैतिक हलचल भी तेज होती जा रही है।
वैसे तो प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बीते 14 सालों से सत्ता में है लेकिन शिवराज शासन की अगर बात की जाए तो विगत 12 वर्षों से प्रदेश की बागडोर उनके हाथों में है। इन बारह सालों में शिवराज सिंह सरकार के नाम कई उपलब्धियाँ रहीं तो कुछ दाग भी उसके दामन पर लगे।
अगर उपलब्धियों की बात की जाए तो उनकी सबसे बड़ी सफलता मप्र के माथे से बीमारू राज्य का तमगा हटाना रहा।


बिजली उत्पादन के क्षेत्र में आज मप्र सरप्लस स्टेट में शामिल है,यहाँ 15500 मेगावाट बिजली की उपलब्धता है जबकि मांग सामान्यतः 6000 मेगावाट और रबी सीजन में अधिकतम 10000 मेगावाट रहती है।

Read More »

स्वच्छता ही सेवा अभियान के उपरान्त व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में भी उत्तर प्रदेश शीर्ष स्थान पर

स्वच्छता ही सेवा अभियान में देश में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान आने के उपरान्त व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में भी देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर अन्य प्रदेशों से आगे स्वच्छता ही सेवा अभियान में देश में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान आने के उपरान्त व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में भी देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर अन्य प्रदेशों से आगे स्वच्छता ही सेवा अभियान में 3.5 लाख शौचालयों का निर्माण कराकर देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ही 14,88,948 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराकर भी राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश ने प्राप्त किया प्रथम स्थानव्यक्तिगत शौचालय निर्माण में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर मध्य प्रदेश दूसरे एवं राजस्थान तीसरे स्थान पर पछाड़ाप्रदेश के 06 जनपद-शामली, बिजनौर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ एवं गौतमबुद्ध नगर तथा प्रदेश के 13,092 ग्राम घोषित हुये ओ0डी0एफ
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के 06 जनपद शामली, बिजनौर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ एवं गौतमबुद्ध नगर तथा 13,092 ग्राम (खुले में शौचमुक्त) ओ0डी0एफ0 घोषित हुये। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की तुलनात्मक प्रगति में 14,88,948 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराकर प्रथम स्थान हासिल किया है। देश के 34 राज्यों में 11009798 व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण में उत्तर प्रदेश में 14,88,948, मध्य प्रदेश में 14,36,642 एवं राजस्थान में 12,42,374 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराकर राष्ट्रीय स्तर पर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत विगत 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश में 3,52,950 शौचालयों का निर्माण कराकर भी उत्तर प्रदेश ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के जनपदों को ओ0डी0एफ0 किये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने निर्देश दिये कि प्रदेश में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को खुले में शौच से मुक्त करने हेतु जनपदवार सर्वे कराकर निर्माण श्रमिकों के लिये शौचालयों का निर्माण कराया जाये। उन्होंने प्रदेश के गंगा किनारे स्थित 25 जनपदों के 1605 ग्रामों में 3 लाख 98 हजार शौचालयों का निर्माण कराकर वर्तमान वर्ष में ओ0डी0एफ0 कराये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के अन्य ग्रामों एवं नगर निकायों को भी ओ0डी0एफ0 घोषित कराने हेतु आवास विकास, श्रम, ग्राम्य विकास एवं सम्बन्धित विभाग भी अपनी संचालित योजनाओं के अन्तर्गत चिन्हित आवश्यक स्थानों पर शौचालयों का निर्माण प्राथमिकता से कराना सुनिश्चित करायें।

Read More »

विमल गुप्ता की हत्या की जांच सीबीआई से करवाने की मांग

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। कानून व्यवस्था को ध्वस्त और फेल बताते हुए उप्र उद्योग व्यापार संगठन, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल और उत्तर प्रदेश प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में दिवंगत विमल गुप्ता के लिए आयोजित श्रद्धाजंलि सभा मे पुलिस को मामला खोलने के लिए रविवार तक का समय देते हुए रविवार के बाद मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग रखी गई और सड़क पे उतर के आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। चमनगंज भन्नानापुरवा में विमल गुप्ता की हत्या के विरोध में सड़क पे घटना स्थल के पास आयोजित शोक सभा मे 44 से ज्यादा व्यापार संगठनों ने विचार रखे और तय किया की पुलिस को रविवार 15 अक्टूबर तक का समय देकर इंतजार किया जाए और अगर सफलता नहीं मिलती है तो सीबीआई से जांच की मांग के साथ सोमवार से सड़क पे उतर के वृहद प्रदर्शन कर काली दीपावली मनाई जाए। दिवंगत व्यापारी के परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा देने की मांग भी सबने रखी। आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य ने कहा कि ऐसी घटनाऐं अगर नहीं रुकीं तो कानपुर में उद्योग व्यापार बंद हो जाएंगे।विजय कपूर ने कहा की विमल गुप्ता जैसे व्यापारी की हत्या इंसानियत की हत्या है। पीआईए के अध्यक्ष मनोज बंका ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा पे सरकार ध्यान दे और नीति बनाए।

व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा ने सभी व्यापार संगठनों को एकजुट होकर संघर्ष करने की बात कही। व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता ने सीबीआई जांच की मांग रखते हुए खून से पत्र लिख कर विरोध प्रकट करने की बात कही। विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि प्रशासन को जगाए रखने के लिए आंदोलन जारी रखना पड़ेगा। हरप्रकाश अग्निहोत्री ने आश्वासन दिया कि पूरी कांग्रेस व्यापारियों के संघर्ष में उनके साथ है। 

Read More »

दिव्यांग बच्चों द्वारा हस्त निर्मित डिजाइनर सामग्री का स्टाल लगाया गया

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी के दिव्यांग बच्चों द्वारा हस्त निर्मित डिजाइनर दीपक, मोमबत्ती एवं अन्य सजावट की सामग्री का स्टाल कानपुर कलेक्ट्रेट परिसर में संस्था की सचिव मनप्रीत कौर के निर्देशन में लगाया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कानपुर नगर के जिलाधिकारी एवं मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। जिलाधिकारी ने सभी स्टाफ एवं आम जनता से दिव्यांगों के उत्पाद खरीदने की अपील भी की एवं उन्होंने घरेलू उत्पादों को खरीदने के सकारात्मक परिणाम को भी जनता को बताया। दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से ज्योति गुप्ता, अंशु वर्मा, अमित कौर, सूरज, मानसी, अवंतिका, रिषी एवं ज्यांशु की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

Read More »

केशव प्रसाद मौर्य कल कानपुर नगर के भ्रमण पर

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल 11 अक्टूबर को सायं 6ः00 बजे कानपुर नगर के लिए प्रस्थान करेंगे और सायं 7:30 बजे कानपुर नगर पहुंचेंगे। प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार केशव प्रसाद मौर्य 12 अक्टूबर को प्रातः 8:30 बजे गोविन्द नगर नन्दलाल चौराहे पर दैनिक जागरण मिशन द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरान्त सायं 5:20 बजे जूही कला नौबस्ता कानपुर नगर स्थित धनवन्तरि सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करेंगे। केशव प्रसाद मौर्य सायं 5:40 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।



Read More »

सीएम ने गैस रिसाव की घटना की जांच के लिए मण्डलायुक्त सहारनपुर को निर्देशित किया

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद शामली स्थित एक चीनी मिल के गैस रिसाव से बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के प्रभावित हो जाने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए सहारनपुर के मण्डलायुक्त को प्रकरण की जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शामली के जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को प्रभावित बच्चों को हरसम्भव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।

योगी जी ने कहा कि गैस रिसाव से बीमार हुए बच्चों के उपचार की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Read More »

लोगों का फेवरेट शो बना ‘क्या हाल मि. पांचाल’ और फेवरेट कॉमेडियन स्टार बने मि. राहुल सिंह

सेलेब टाकः हास्य अभिनेता राहुल सिंह
खेतों से टीवी तक का सफर
जमुई से मुम्बई तक बजा हास्य का डंका
नमस्ते दोस्तों,
आइये आपको रूबरू कराते हैं बिना इंजेक्शन वाले डाक्टर जोकि दवा के रूप में मुस्कॉन बाँट कर देश – दुनियाँ के लोगों का तनाव दूर कर रहे हैं। जो हैं, टीवी सीरियल की दुनियाँ की जानी-मानी शख्शियत राहुल सिंह जी से। जो स्टार भारत टीवी चैनल पर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे अपने नये और खूबसूरत कॉन्सेप्ट के साथ आपके बीच आपको गुदगुदाने के लिये एक बेहतरीन कहानी क्या हाल मि. पांचाल सीरियल के जरिये आपके दिलों में उतरने के लिये पूरी ईमानदारी से अहम किरदार के साथ दस्तक दे रहे हैं।
देश के लाफ्टर ऐक्सप्रेस के विनर, हास्यरत्न, मनोरंजन के महारथी, कॉमेडी किंग, बहुमुखी प्रतिभा के धनी, बेमिशाल बेदाग सच्ची शख्शियत, सम्मानीय व्यक्तित्व राहुल जी से बातचीत के कुछ अंशः
आकांक्षा- नमस्ते सर।
राहुल- नमस्ते आकांक्षा
आकांक्षा – आपका पूरा नाम सर ?
जवाब- मेरा नाम राहुल सिंह हैं।
आकांक्षा- आपका जन्म स्थान कहाँ है ? आपका इस फील्ड में क्या संघर्ष रहा ?
राहुल- मेरा जन्म बिहार के जमुई जिला में हुआ। हमने पढ़ाई देवघर से की और पढ़ाई के साथ- साथ ऐक्टिंग भी करते रहे, बड़े स्टेज पर नही बल्कि खेतों में कभी अकेले घूमते हुये कभी दोस्तों के साथ खेलते हुये। कभी कुछ लोग हंसते भी थे पर धीरे-धीरे उन्हें समझ आया कि मैं तो सीरियस हूं तो वो सब समझने लगे और फिर दो से चार और चार से आठ लोग जुड़ते गये। फिर एक नाट्य संस्था बनाई और प्रोक्टिस जारी रही। मेरी फेमली की इच्छा से मेरा ऐडमिशन मेडीकल में हो रहा था पर हमने पूरे विश्वास से पापा जी से कहा मुझे तो मुम्बई जाना है। यह सुनकर वह चैकें और डरे कि वहाँ अपना कोई नही कहाँ रहेगा और कैसे क्या करेगा। फिर, मेरी ऊर्जा मेरी माँ ने उनको भी मना लिया और मुझे बहुत सपोर्ट किया और जब मैं मुम्बई पहुँचा तो यहाँ का नजारा इकदम अलग था। कुछ समझ नही आ रहा था क्या करूँ और कहाँ रहूँद्य फिर मुम्बई यूनीवर्सटी में एडमीशन लिया और हर छोटे-बड़े कॉलेज में जाकर प्रोग्राम किये फिर किशोर अमित कपूर ऐक्टिंग लैव ज्वाइन की। फिर, लाफ्टर एक्सप्रेस एज ए राइटर ज्वाइन किया। वहाँ के क्रिएटिव हैड ने मुझसे कहा, तुम भी हिस्सा लो और फिर, मैने पूरे आत्मविश्वास से भाग लिया और लाफ्टर एक्सप्रेस का विनर भी रहा।
मैं कभी हतास नही हुआ और हर परिस्थिति में हमेशा ऐक्टिंग के जुनून को जगाये रखा।

Read More »