Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद के प्रतिभागियों ने दिखाया दम

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, प्रयागराज के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग आगरा के तत्वाधान में संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ आर.पी. शर्मा के निर्देशन में 51 वीं जवाहरलाल नेहरु बाल विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का मंडल स्तरीय आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज, शाहगंज, आगरा में जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा, प्रधानाचार्य मानवेन्द्र सिंह एवं नोडल अधिकारी डॉ निखिल जैन के संयोजन में किया गया।
जनपद फिरोजाबाद के नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य विषय समाज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी है। इस प्रदर्शनी में सभी पाँच उपविषयों पर आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा एवं मैनपुरी के प्रतिभागियों ने विभिन्न मॉडल वेस्ट सामग्री से ऊर्जा, होलोग्राम, पावर बैंक, किडनी मॉडल, सेफ्टी वॉच, वायु प्रदूषण, अम्ल वर्षा, नाईट स्ट्रीट लैम्प, कार्बन गन, लेजर सेक्युरिटी डोर, पेरिस्कोप आदि प्रदर्शित किए गए थे। जिनका निर्णायक मण्डल द्वारा अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी के अंतिम दिवस पर डॉ निखिल जैन एवं नेहा अग्रवाल द्वारा परिणाम घोषित किए गए।

Read More »

शिवभक्तों ने गणेश जन्मोत्सव की कथा का किया रसपान

फिरोजाबाद। गोपाल आश्रम में चल रहे रूद्व महायज्ञ एवं शिवमहापुराण कथा में गणेश जन्मोत्सव की कथा सुन भक्तगण आनंदित हो उठे। पूरा पंडला शिव भक्ति के सरोवर में डूब गया। आचार्य शिवदास राघवाचार्य ने भगवान गणेश की कथा का व्याख्यान करते हुए कहा कि माता पार्वती ने भगवान गणेश का निर्माण किया था। उन्होंने गणेश जी से कहा कि किसी को मेरी आज्ञा के बिना कक्ष में नहीं आने देना। जब भगवान शंकर उनके कक्ष में प्रवेश करते है, तो उन्हें गणेश जी रोक देते है और शंकर जी को क्रोध आ जाता है। वह विनायक का सिर त्रिशूल से अलग कर देते है। जब पार्वती के विनायक का वध होने की सूचना मिलती है, तो वह भोलेनाथ से विनायक को ठीक करने की कहती है। तब भोलेशंकर गजानन का सिर उनके मस्तिक पर लगा देते है।

Read More »

सपा संस्थापक स्व मुलायम सिंह यादव का मनाया गया 85 वॉ जन्मोत्सव

फिरोजाबाद। समाजवादी के संस्थापक एवं भारत के पूर्व रक्षा मंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव का 85 वॉ जन्मदिवस पर सपा कार्यालय पर मनाया गया। साथ ही कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किये। बुधवार को सपा संस्थापक एवं उ.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री व भारत के पूर्व रक्षा मंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव का 85 वॉ जन्मदिवस पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव की अध्यक्षता में मनाया गया। पूर्व सांसद अक्षय यादव ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। साथ ही उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। वहीं कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किये।

Read More »

पोस्टर प्रतियोगिता में कोमल रही अव्वल

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियम विषय पर क्विज एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्राचार्या डा अंजु शर्मा ने सड़क सुरक्षा विषय पर छात्राओं जागरूक किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में समाजशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर शबनम रही। जिसमे प्रथम स्थान बीए पंचम सेमेस्टर की कोमल, द्वितीय स्थान पर बीएससी तृतीय सेमेस्टर की निशा सिंह तथा तृतीय स्थान बीए तृतीय सेमेस्टर की प्रतीक्षा रही। हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीति ने सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डा ऋचा, कीर्ति, दीपा, निशा आदि का विशेष योगदान रहा।

Read More »

भाजपा कार्यालय पर चेतना वोटर अभियान को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी जिला व महानगर की संयुक्त जिला कार्यशाला मोड़ा कनेटा स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुई। कार्यशाला में पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को अपने-अपने बूथों एवं शक्ति केन्द्रों पर जाकर नए मतदाता बनाने के लिए जागरूक किया। बुधवार को भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वोटर चेतना महाअभियान के निमित्त मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला व महानगर फिरोजाबाद के प्रभारी ब्रज बहादुर ने जनप्रतिनिधियों एवं जिला व महानगर पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्षों, मोर्चा प्रकोष्ठ की बैठक ली। उन्होंनें जनप्रतिनिधि व पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी-अपनी कर्तव्यनिष्ठा के साथ बूथों व अपने अपने शक्ति केन्द्रों पर जाकर नए मतदाता बनाने का कार्य सक्रिय रूप से करें।

Read More »

मथुरा रिफाइनरी ने हर कदम पर दिया ब्रजवासियों का साथः हेमा मालिनी

मथुरा। मथुरा रिफाइनरी ने हर कदम पर ब्रजवासियों का साथ दिया है और सदैव ही जिले के विकास कार्यों के लिए रिफाइनरी अग्रणी रही है यह उदगार आज मथुरा की लोकप्रिय सांसद हेमा मालिनी ने व्यक्त किए उन्होंने आज यहां बाद गांव में मथुरा रिफाइनरी की सी एस आर निधि से निर्मित किए जा रहे प्राथमिक विद्यालय के नवीन भवन की नींव रखी। मथुरा रिफाइनरी ने अपनी शुरुआत से ही पर्यावरण प्रबंधन और सामाजिक कल्याण के प्रति संकल्पित है। कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत मथुरा रिफाइनरी ने क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया है। शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्यों का उद्घाटन मथुरा सांसद और सुप्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी ने किया। बाद ग्राम, मथुरा में आयोजित भव्य कार्यक्रम में हेमा मालिनी ने प्राथमिक विद्यालय बाद के नवीन भवन निर्माण की नींव रखी और किशोरी रमन स्नातकोत्तर विद्यालय और राजकीय उच्च महाविद्यालय नरहौली के जीर्णाेद्धार एवं स्मार्ट क्लास के निर्माण कार्य का वर्चुअल उद्घाटन किया।

Read More »

मीराबाई के 525 वें जन्मोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे शामिल

मथुरा। ब्रज रज उत्सव में कृष्ण भक्त मीराबाई के 525 वें जन्मोत्सव में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मथुरा में करीब साढे तीन घंटे रहेंगे। बुधवार को दोपहर बाद प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया। इसी के साथ प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर स्थिति साफ हो गई। इस बीच प्रधानमंत्री श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन करने के लगाये जा रहे कयासों पर भी विराम लग गया। इस तरह की चर्चाएं जोरों पर थीं कि नरेन्द्र मोदी श्रीकृष्ण जन्मस्थान आने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे। श्रीकृष्ण जन्मस्थान को जाने वाले संभावित रास्तों को सजाया संवारा गया था। जिला प्रशासन ने तैयारियों में पूरा दम लगा दिया था। जिला प्रशासन ने इसी को ध्यान में रख कर यातायात को लेकर रूट डायवर्जन भी तय किया था। बुधवार को जारी हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के मिनट टू मिनट कार्यक्रम में श्रीकृष्ण जन्मस्थान जाने का कार्यक्रम नहीं है। गुरुवार को देवोथान एकादशी भी है बडी संख्या में श्रद्धालु दिन और रात भर मथुरा की परिक्रमा करते हैं। माना जा रहा है प्रधानमंत्री के श्रीकृष्ण जन्मस्थान नहीं जाने की एक वजह यह भी हो सकती है। पीएम की आगवानी सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। हो सकता है राज्यपाल भी मथुरा आये।

Read More »

महाविद्यालय की सड़क सुरक्षा समिति द्वारा किया गया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक

फतेहपुर। प्राचार्य प्रो0 सरिता गुप्ता के कुशल निर्देशन में महाविद्यालय की सड़क सुरक्षा समिति द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से महाविद्यालय में ‘सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालनः व्यवहारिक चुनौतियाँ’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, तथा ‘सड़क सुरक्षा एक आन्दोलनः युवाओं की भूमिका’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी देवी बी0ए0 पंचम सेमेस्टर ने प्रथम, सान्या शुक्ला एम0ए0 तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय एवं सेजल देवी बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Read More »

सेंट्रल बार एसोसिएशन में चयन हेतु अधिवक्ताओं ने दाखिल किए नामांकन पत्र

रायबरेली। सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चयन के लिए बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हुई। अधिवक्ताओं की महापंचायत सेंट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेन्द्र बहादुर सिंह भदौरिया व महामंत्री पद के प्रत्याशी योगेन्द्र कुमार दीक्षित के नामांकन में अधिवक्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुरेन्द्र बहादुर सिंह भदौरिया ने करीब 1ः30 बजे नामांकन किया। इस दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता नामांकन कक्ष के साथ सेंट्रल बार एसोसिएशन के प्रांगण में मौजूद रहे। इसके बाद लगभग 2ः20 बजे महामंत्री पद के प्रत्याशी बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं के साथ नामांकन करने के लिए पहुंचे। महामंत्री पद के प्रत्याशी संजय सिंह कछवाह ने भी तमाम अधिवक्ताओं के साथ नामांकन किया।

Read More »

NTPC : प्रोजेक्ट निर्माण को निर्धारित समयावधि में पूरा करके ऊंचाहार परियोजना ने दिए बेहतर परिणामः उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। देश की ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करने में देश की अग्रणी विद्युत संस्था एनटीपीसी अपने उद्देश्यों और सरकार की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही एनटीपीसी ऊंचाहार ने कार्य-निष्पादन, विद्युत उत्पादन तथा प्रोजेक्ट निर्माण के सभी मानकों का अनुपालन करते हुए जिस तरह का परिणाम दिया है उससे एनटीपीसी के शीर्ष प्रबंधन की इस आशा को और भी बल मिला है। निर्धारित समयावधि में लक्ष्यों को हासिल करना ऊंचाहार परियोजना की संस्कृति में समाहित है। बता दें कि उक्त विचार एनटीपीसी के निदेशक (परियोजनाएं) उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य ने ऊंचाहार परियोजना में अपने भ्रमण के दौरान व्यक्त किए।

Read More »