Saturday, November 16, 2024
Breaking News

शिक्षामित्रों का प्रतिनिधिमंडल मिला विधायक से सौंपा पत्र

मुगलसराय, चन्दौली, जन सामना संवाददाता। आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल मुगलसराय विधायक साधना सिंह से मिलकर अपनी मांगो का एक ज्ञापन उन्हें सौंपा। पत्र के माध्यम से शिक्षा मित्रों ने विधायक के समक्ष विभिन्न मांग की बेसिक शिक्षा परिषद के तहत नियुक्त लगभग 402 शिक्षामित्रों का अगस्त से अब तक 7 माह का मानदेय ना मिलने से उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। उन्हें अविलम्ब मानदेय दिलाया जाये नियमताबाद के शिक्षा मित्रों का समायोजन अन्य ब्लॉकों में हो जाने के कारण 40 से 50 किलोमीटर रोजाना शिक्षण कार्य हेतु जाना पड़ता है और मानदेय ना मिलने से यह समस्या विकट हो गई है।

Read More »

सामूहिक विवाह में गरीब बेटियों को उपहार भेंट करेगी पीपीएफ

चकिया, चन्दौली, जन सामना संवाददाता। सामाजिक संस्था पूर्वांचल पोस्ट फाउण्डेशन, उत्तर प्रदेश की एक आवश्यक बैठक रविवार की दोपहर स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में पूर्वांचल पोस्ट फाउण्डेशन के प्रबंधक प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी मंगलवार को ब्लाक परिसर चकिया में होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में होने वाले 21 जोड़ों को उपहार स्वरूप घरेलू उपयोग की वस्तुओं को दिये जाने का निर्णय लिया गया।

Read More »

छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

इटावा, राहुल तिवारी। जसवंतनगर के एक गांव की रहने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा ने खुदकुशी तब की जब उसकी दादी घर में नहीं थी। छात्रा के माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मलाजनी की रहने वाली तनु(17) इंटरमीडिएट में पढ़ती थी। शुक्रवार की रात को छात्रा की दादी मालतीदेवी पड़ोस के गांव में पूड़ी बेलने गई थीं। छात्रा तनु घर में अकेली थी। शनिवार की सुबह जब दादी घर पहुंची तो तनु का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। उन्होंने पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि तनु का सेंटर चैधरी नत्थू सिंह इंटर कालेज सासरपुर में था। शुक्रवार को वह पेपर देने गई थी और उदास थी। दादी ने बताया कि तनु का पेपर खराब हो गया था, हो सकता है। इसीलिए उसने खुदकुशी कर ली हो छात्रा के माता पिता और दादा की पहले ही मौत हो चुकी है। उसका एक 8 साल का छोटा भाई है, जो फिरोजाबाद में अपनी रिश्तेदारी में रहकर पढ़ता है। यहां घर में दादी शादी समारोह में पूड़ी बेलने का काम करके परिवार का भरण पोषण करती हैं।

Read More »

थाने से टायर चोरी होने का लगाया आरोप

जनवरी माह में सड़क हादसे के दौरान पुलिस ने लिया था कब्जे में
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना जसराना में खड़े एक चार पहिया वाहन के स्वामी ने मीडिया से बात करते हुये यह आरोप लगाया कि उसके वाहन से टायर निकाल लिया गया है, इस बारे में एसओ व थाने के दारोगा को भी अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की, वह इस संबंध में तहरीर देगा।
मामले के अनुसार थाना जसराना क्षेत्र कोठीपुरा निवासी विजय शर्मा पुत्र मुरारीलाल ने मीडिया को बताया कि उसका बोलेरो वाहन संख्या यूपी 83 एएम 2394 21 जनवरी को सड़क हादसे में थाना पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया था। जिसे लेने को जब वह आज आया तो देखा उसका एक टायर गायब है, इस बारे में थाने के एसओ व दारोगा को भी अवगत कराया, कोई सुनवाई नहीं हुयी।

Read More »

कांग्रेसियों ने मनायी पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की जन्म जयंती

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। किसानों के नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट जी की 73वीं जन्म जयंती के अवसर पर जिला एवं शहर कांग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें याद किया गया तथा विचार गोष्ठी आहूत की गयी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने महान किसान नेता पायलट जी को याद करते हुये कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों, मजदूरों की सेवा में समर्पित कर दिया। संसद हो या सड़क हर परिस्थिति में हक और सम्मान की आवाज बुलन्द करने का काम किया। जिसके चलते लोग उन्हंे किसानों, मजदूरों का मसीहा कहते हैं। पीसीसी रामनिवास यादव, बाबूराम निशंक एवं सुबूर अली ने कहा कि पायलट जी ने वायुसेना में रहते हुये 1971 के युद्ध में पाकिस्तानी सेना के दांत खट्टे करने का काम किया। जिस पर हर देशवासी को गर्व है। वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र अग्रवाल, मयंक गोयल बिट्टू एवं ब्लाॅक अध्यक्ष श्यामवीर सिंह गुर्जर ने कहा कि उन्हांेने सेना की नौकर छोड़कर भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से राजघराने की महारानी को हराने का काम किया था। वे हमेशा कहते थे कि जब किसानों और मजदूरों के बच्चे पढ़ लिखकर उन पदों पर पहुंचेंगे। जहां से देश की नीतियां बनती है तब भारत का सही मायनों में विकास होगा।

Read More »

मदर्स प्राइड ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न

छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियां देख मनमोहित हुये अतिथि व अभिभावक
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जगन्नाथ जनकल्याण समिति के तत्वावधान में मदर्स प्राइड ग्लोबल स्कूल का चतुर्थ वार्षिकोत्सव का आयोजन गांधी पार्क चैराहा स्थित पालीवाल आॅडीटोरियम में किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद यादव एवं एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह ने फीता काटकर एवं ध्वजारोहण करके किया। मेयर नूतन राठौर ने दीप प्रज्जवलित किया। सीओ सिटी अरूण कुमार यादव, जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम को सरस्वती वंदना द्वारा गति प्रदान की गयी। इसके बाद विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया और बच्चों की प्रस्तुतियों पर तालियों से पूरा हाॅल गूंज उठा। इस कार्यक्रम में चंदा चमके चम चम, राजनीति पर डांस, कभी तू हीरो लगता है, कब्बाली, पंजाबी, राजस्थानी गुजराती कार्यक्रमांे की प्रस्तुति हुयी।

Read More »

प्रदेश में फैल रही अराजकता के लिए प्रदेश सरकार दोषी-रामगोपाल यादव

नकलविहीन परीक्षाओं को बताया सराहनीय-शादी समारोह में मीडिया से हुये रूबरू
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। फिरोजाबाद के जलेसर रोड स्थित फिरोजाबाद क्लब में आयोजित एक शादी समारोह में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने मीडिया से बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश में फैल रही अराजकता के लिये प्रदेश सरकार को दोषी बताया, वहीं बाॅडर पर आये दिन हो रही गोलाबारी से मरने वाले फौजियों के बारे में उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार हमारे जवानों को खुलकर संघर्ष करने के लिये आदेश नहीं कर रही है। जिससे दूसरे देश की सेना चोकियों पर हमला कर देश के वीर जवानों को शहीद होने पर पजबूर किये हुये है। ऐसी सरकार को या तो इस्तीफा दे देना चाहिये या फौजियों को खुलकर सघर्ष करने का आदेश देना चाहिये। वहीं उततर प्रदेश में चल रहीं बोर्ड परीक्षाओं में लाखों छात्रों द्वारा कड़ाई के चलते परीक्षा छोड़ने के सवाल पर कहा कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में जो परीक्षायें प्रदेश सरकार द्वारा करायी जा रही है वही सराहनीय कार्य है। जो लोग पढ़ेंगे नहीं वो परीक्षायें ही छोड़ेंगे। जो मेहनत व कड़ाई के साथ परीक्षा देते हैं वह हर स्थिति में अपना मुकाम पाते हैं। नकलविहीन परीक्षा छात्र के भविष्य कमो बनाने का कार्य करती है न कि बिगाड़ने का।

Read More »

रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जीआरपी टूण्डला क्षेत्र कानपुर की ओर रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा है।
शनिवार की प्रातः रेलवे ट्रैक की ओर घूमने गये कुछ लोगों ने देखा कि टूण्डला रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे फाटक पर लगभग 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ है। कुछ ही देर में शव को देखने वालों का हुजूम लग गया। उन्हीं में से किसी ने घटना की जानकारी जीआरपी को दी। मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवान 229 राजवीर सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

विधिक समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रधान आयकर आयुक्त को दिया ज्ञापन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। इनकम टैक्स ट्रेड टैक्स बार एसोसियेषन फिरोजाबाद के डायरेक्टर कुलदीप मित्तल एडवोकेट व कमल गुप्ता द्वारा गत दिवस आगरा रेंज 2 की प्रधान आयकर आयुक्त श्रीमती सीमा सिंह के नगर आगमन पर स्वागत किया गया, तत्पष्चात प्रतिदिन आ रही कुछ अति महत्वपूर्ण बिधिक समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकर्शित करते हुये निम्न चार सूत्रीय ज्ञापनपत्र देकर उसका निराकरण स्वयं या अपने उच्चाधिकारियों से कराने का अनुरोध किया गया।
ज्ञापन में बताया कि आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिये आधार नंबर लिखना अनिवार्य कर दिया गया है लेकिन सीनियर व सुपर सीनियर सिटीजन के फिंगर प्रिंट्स न आ पाने के कारण उनके आधार नही बन पा रहे है। ऐसी स्थिति में उनके रिटर्न किस प्रकार दाखिल किये जायें कृपया मार्च 2018 से पूर्व ही इस संबध में उचित दिषानिर्देष जारी करने का कश्ट करें जिससे कि ऐसे करदाता अपने रिटर्न समय के अंदर दाखिल कर सकें। यह कि हाल ही में बजट में यह प्राविधान किया गया है कि निर्धारित तिथि से पूर्व ही आयकर रिटर्न दाखिल करने पर धारा 80 सी आदि चेप्टर 6ए की रिबेट का लाभ दिया जायेगा, अन्यथा लेट फीस तो देनी ही पड़ेगी, रिबेट का भी लाभ नही मिलेगा। इस प्राविधान से जो पार्टनरषिप फर्में अपना आॅडिट कराती है उनके बर्किंग पार्टनरों के छोड़कर अन्य पार्टनरों को डबल नुकसान होगा। एक तो उन्हें लेट फीस देनी होगी दूसरा उन्हें उक्त रिबेट का लाभ भी नही मिलेगा। इसलिये इस प्राविधान को सरलीकृत करके सभी करदाताओं को लाभ दिये जाने की आवष्यकता है। यह कि बजट के ही एक अन्य प्राविधान के अनुसार 250 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर वाली कंपनियों की करदेयता 30 से घटाकर 25 प्रतिषत कर दी गई है जो निष्चित ही एक स्वागत योग्य कदम है, लेकिन इस प्राविधान में कंपनियों के साथ साझीदारी फर्में, एकल स्वामित्व वाली फर्में, ए.ओ.पी. आदि सभी स्टेटस को भी षामिल किया जाना चाहिये, जिससे कि सभी तरह के व्यापार को प्रोत्साहन मिल सके। यह कि ए.आई.आर. या एन.एमएस. में जिन लोगों को इन्क्वारी के लिये चयनित किया जाता है, देखने में आ रहा है कि ऐसे लोगों को नोटिस 4-5 साल बीतने के बाद भेजे जाते है इस कारण नये रिटर्न दाखिल करने में कई तरह ही समस्यायें आती है।

Read More »

सड़क के किनारे गड्ढे जानजोखिम में

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली क्षेत्र के पाण्डु नदी पुल के पास सड़क के किनारे गड्ढे से जानजोखिम में डाल चल रहे वाहन। कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा। वही जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों को दरकिनार कर रहे है। शिवली चैबेपुर मार्ग पर गड्डे अपनी जगह बनाना शुरू कर दिया है। वही पाण्डु नदी के पास गड्ढे से जान की बाजी लगानी पड़ रही है बीते कुछ दिन पहले साइकिल सवार की साईकिल गड्ढे में चली जाने से काफी चोटे आयी थी फिर भी प्रशासन अपनी आंखें बंद किये है। ऐसा ही बना रहा तो लोगों की जान पर बन आएगी। चारु अवस्थी, चन्दन तिवारी, नीलू अवस्थी, हरदेश आदि ग्रामीणों ने बताया कि शिवली चौबेपुर मार्ग पर गड्ढे होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन को जल्द मार्ग पर गड्ढे को भरवाकर सही करवाना चाहिए, जिससे यात्रियों को जान जोखिम में डाल कर न चलना पड़े। जहाँ एक ओर योगी सरकार मार्गों को सही कराने के लिए दिन रात एक कर रही वही कर्मचारी उनके आदेशो को दरकिनार कर रहे है।

Read More »