Sunday, November 17, 2024
Breaking News

शिकोहाबाद में पड़े ओले-कामकाज भी हुआ प्रभावित

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बीते दो दिनों में अचानक से मौसम में बदलाव आया है, चलने वालीं ठंडी ठंडी सर्द हवायें लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रही हैं तो वहीं बीती रात से सुबह तक हुयी बारिश ने भी कामकाज प्रभावित किया है। शिकोहाबाद में तो बारिश के दौरान ओले भी पड़ गये। इस बदलते मौसम में लोग वायरल का भी शिकार हो रहे हैं।
बताते चलें कि बीती सायं से ही सर्दी का प्रकोप उस वक्त बढ़ गया, जब ठंडी ठंडी सर्द हवायें चलने लगीं। इतना ही नहीं सायं के बाद रात आते आते बारिश तेज होने लगीं, कहीं ग्रामीण अंचल में तेज तो कहीं कम इस तरह रूक रूक कर बारिश हुयी, वहीं शिकोहाबाद में तो बारिश के साथ पड़े मोटे मोटे छोटे ओलों ने लोगों को हैरत में डाल दिया। ओले पड़ने के बाद और सुबह भी हल्की बूंदा बांदी होने के बाद ठिठुरन से फिर से जोर पकड़ लिया, इसके कारण शहर के प्रमुख बाजारों में भी मंदी का दौर सा आ गया, जबकि महाशिवरात्रि का पर्व नजदीक है, इसके बावजूद एकदम से बदले इस मौसम के कारण लोग घरों से निकलने को उतावले नहीं हो रहे है, कारण इस बदलते मौसम में अपना ख्याल न रखने से बीमारियां भी तुंरत ही पकड़ रही हैं, ज्यादातर घरों में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए कोई भी रिश्क नहीं लेना चाहता।

Read More »

धूमधाम से मनाया जायेगा दो दिवसीय महाशिवरात्रि मेला महोत्सव

14 को निकलेगी भगवान शंकर की शोभायात्रा-मेयर नूतन राठौर करेंगी शुभारंभ
नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन से व्यवस्थाओं में सहयोग की अपील
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर समिति के मेला अध्यक्ष नेतराम वर्मा, कोषाध्यक्ष विजय सिंह दिवाकर, मीडिया प्रभारी डा. डीआर वर्मा, सुनील वर्मा, मुख्य व्यवस्थापक पं. उमाशंकर शर्मा, सचिव सुनील गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर परम्परागत रूप से आयोजित दो दिवसीय मेला महोत्सव 13 एवं 14 फरवरी 2018 को आयोजित किया गया है।
आगे बताया कि यह आयोजन स्वर्गाश्रम प्रांगण स्थित श्री मुूक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में होगा। 13 फरवरी को प्रातः आठ बजे यहां स्थित यज्ञशाला में हवन यज्ञ होगा एवं रात्रि आठ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 14 फरवरी 2018 को प्रातः दस बजे से श्री राधाकृष्ण मंदिर से भगवान शंकर की शोभायात्रा निकाली जायेगी, जिसका शुभारंभ नगर निगम की महापौर नूतन राठौर द्वारा किया जायेगा। यह शोभायात्रा छोटा चैराहा, घंटाघर, बजरिया, सब्जी मंडी, लोहा मण्डी चैराहा, चंदवार गेट, रेलवे पुल होते हुये श्याम नगर, रामनगर होकर छारबाग स्थित स्वर्गाश्रम प्रांगण के श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पहुंचकर शंकर जी की महाआरती एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न होगा। सायं चार बजे से धार्मिक सत्संग का आयोजन व सायं छह बजे 1001 दीपोत्सव का आयोजन व रात्रि आठ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मेला कमेटी ने नगर निगम के आयुक्त से अपील की है कि शोभायात्रा मार्ग में सफाई, चूना, कलई डलवाते हुये मार्ग में पड़ने वाले प्रत्येक मंदिर के सामने रंगोली बनाने एवं शोभायात्रा मार्ग में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटांे को अविलम्ब ठीक कराने की मांग करते हुये मेला स्थल स्वर्ग आश्रम पर दो टैंकर पीने के पानी की व्यवस्था की मांग की है एवं एक बड़ा जनरेटर मय डीजल के 13 फरवरी को प्रातः दस बजे मेला स्थल पर पहुंचाने की अपील की है।

Read More »

दो लोगों के अज्ञात शव मौढ़ा हाईवे पर मिले

एक की आधार कार्ड के आधार पर हुई शिनाख्त-परिजनों को किया सूचित
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना रसूलपुर क्षेत्र मौढ़ा गांव के पास हाईवे रोड पर बीती देर रात गश्त के दौरान पुलिस को वहां दो लोगों के शव कुचली अवस्था में दिखाई दिये। जिनकी शिनाख्त नहीं हो सकी। हालांकि बाद में एक व्यक्ति की जेब से मिले आधार कार्ड से हुयी शिनाख्त में थ्ािना उत्तर पुलिस को जानकारी दे परिजनों को अवगत कराने की बात कही गयी। वहीं पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया।
बताते चलें कि थाना रसूलपुर क्षेत्र मौढ़ा गांव के पास हाईवे रोड पर बीती देर रात गश्त कर रही रसूलपुर पुलिस की जीप को वहां दो लोगों के शव विक्षत अवस्था में दिखाई दिये। जिस पर मौके पर गाड़ी रोक देखा गया एक की उम्र लगभग 35 वर्ष और दूसरे की 30 वर्ष प्रतीत हो रही थी। साथ ही संभावना जतायी जा रही है कि दोनों को बीती देर रात किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया है। इस पर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त थाना उत्तर क्षेत्र रहना निवासी 30 वर्षीय सूरजपाल के रूप में हुयी है।

Read More »

शराब को प्रोत्साहन देने वाले गानों की निंदा

लोक नागरिक कल्याण समिति की बैठक में हुयी प्रतिबंध लगाने की मांग
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। लोक नागरिक कल्याण समिति के तत्वधान में समिति कार्यालय पर कई स्वयंसेवी संगठनों की बैठक हुई बैठक में शराब से समाज में होने वाले भारी नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश से शराब उन्मूलन हेतु मदिरा मुक्ति अभियान चलाने का आवाहन किया गया बैठक में शराब को प्रोत्साहन देने वाले फिल्मी गीतों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
वक्ताओं ने हनी सिंह मिलन गब्बर के गाने जैसे चार बोतल वोडका छोटे-छोटे पेग देसी दारू इंग्लिश वार दारू पार्टी जैसे गानों की निंदा की। वक्ताओं ने कहा कि फिल्मी कलाकार समाज के आइडियल होते हैं इस तरह के गाने शराब को प्रोत्साहन देते हैं जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा है इस मौके पर समिति सचिव सत्येंद्र जैन सोली व्यापार मंडल के बी एस गुप्ता भारतीय व्यापार मंडल के हरिओम शर्मा हिंदू जागरण मंच के अमित गुप्ता व्यापार मंडल के मनोज गुप्ता ने कहा की छोटे-छोटे बच्चे शराब का सेवन कर रहे हैं ऐसा देखने में आ रहा है और शराब के सेवन से परिवार तबाह हो रहे हैं तथा अपराधों को बढ़ावा मिल रहा है उन्होंने सरकार से उत्तर प्रदेश में शराबबंदी की मांग की

Read More »

घर से बाहर बुलाकर व्यक्ति की गोली मार हत्या

पड़ोसी व्यक्ति अपने दो बेटे व साले संग था आया
खुद ही पहुंचा थाने उल्टा मुकदमा दर्ज कराने-पुलिस ने लिया हिरासत में
लड़की को ले जाने का लगा रहा था आरोप-मृतक के बहनोई ने दी जानकारी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र टापा खुर्द रोड न्यू अम्बेडकर नगर नई आबादी निवासी एक व्यक्ति को देर रात घर से बुलाकर पड़ोस के ही व्यक्ति ने अपने दो बेटे व साले संग मिल गोली मार हत्या कर दी। उसके बाद खुद ही थाने पहुंच उल्टा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर देने लगा। इस दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त लोग गोली मार हत्या कर आये हैं तो पिता पुत्रों सहित तीन को हिरासत में ले लिया। एक फरार है। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
थाना उत्तर क्षेत्र टापा खुर्द रोड न्यू अम्बेडकर नगर नई आबादी निवासी 30 वर्षीय पवन पुत्र वेदप्रकाश के घर देर रात पड़ोस के ही मुकेश शंखवार, उसके दो बेटे प्रदीप, दिलीप व एक साले सहित पहुंचे। मुकेश ने पवन जरा बाहर आना बोलते हुये आवाज लगायी। इसके बाद जैसे ही पवन बाहर आया, तभी प्रदीप ने उसे गोली मार दी, जो कि सिर में लगी और पवन की मौके पर ही मौत हो गयी। चारों मौके से फरार हो गये। इसके बाद मुकेश, प्रदीप, दिलीप थाने पहुंचे और पवन के खिलाफ ही लड़की को ले जाने की तहरीर देने लगे, तभी पुलिस को पता चला कि तीनों उक्त घटनास्थल से गोली मारकर आये हैं, जिसको लेकर तीनों को हिरासत में ले लिया गया।

Read More »

एम0ओ0यू0 प्रस्तावों को प्राप्त करने पर कोई रोक नही

इन्वेस्टर्स समिट के दौरान होने वाले एम0ओ0यू0 प्रस्तावों को प्राप्त करने पर कोई रोक नही अनूप चन्द्र पाण्डेय
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कतिपय समाचार पत्रों में प्रकाशित इस समाचार का खण्डन किया है कि सरकारी विभागों व जिलों से समिट के दौरान आने वाले एम0ओ0यू0 प्रस्ताव नही लिये जायेंगे। उन्होंने कहा है कि समिट के दौरान भेजे जाने वाले एम0ओ0यू0 प्रस्ताव आगामी 21 फरवरी 2018 तक यथावत स्वीकार किये जाते रहेगें। इन प्रस्तावों को प्राप्त करने पर कोई रोक नही लगायी गयी है।

Read More »

भाऊपुर-मैथा गेट नं0 88-सी के रेलपथ मरम्मत के कारण 13 फरवरी को रहेगा बंद

रेलपथ मरम्मत के कारण 13 फरवरी को रहेगा बंद, वैकल्पिक व्यवस्था रहेगी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। किमी 1045/11-13 भाऊपुर-मैथा के मध्य गेट नं0 88-सी के रेलपथ मरम्मत कार्य के कारण 13 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 20 बजे तक बन्द रहेगा। वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था गेट नं. 89-सी है। यह जानकारी वरिष्ठ खण्ड अभियंता/रेलपथ/द्वितीय उत्तर मध्य रेलवे कानपुर ने दी है।

Read More »

अब आपके शुभ विवाह पर भी जारी हो सकेगा डाक टिकट

नव युगल की खूबसूरत तस्वीर होगी डाक टिकट पर
डाक विभाग की ’माई स्टैम्प’ सेवा के तहत मात्र 300 रूपये में मिलेंगे 12 डाक टिकट- डाक निदेशक केके यादव
जोधपुर, जन सामना ब्यूरो। आजकल शादियों का सीजन जोरों पर है। हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ अनूठा करना चाहता है। पर कभी आपने सोचा है कि आपकी शादी पर डाक टिकट भी जारी हो सकता है। पर अब यह सम्भव है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग की ’माई स्टैम्प’ सेवा के तहत लोग अपनी शादी पर यादगार रूप में डाक टिकट भी जारी करवा सकते हैं। पाँंच रुपए के डाक-टिकट, जिस पर विवाहित युगल की खूबसूरत तस्वीर होगी, वह देशभर में कहीं भी भेजी जा सकती है।

Read More »

बदलती ऋतु के केयर टिप्स

क्रेडिट रोल- भारती तनेजा, डायरेक्टर ऑफ ऐल्प्स ब्यूटी क्लिनिक एंड एकेडमी
ऋतु बदलने का सबसे ज्यादा प्रभाव आपके शरीर और त्वचा पर दिखाई देता है। ऐसे में यदि ठीक प्रकार से देखभाल न की जाए तो त्वचा को मौसम के बदलने का खामियाजा भुगतना पड़ता है। तो कैसे करें इस ऋतु में अपनी त्वचा की केयर, जानते हैं….सुप्रसिद्ध कॉस्मेटोलॉजिस्ट, ऐस्थिटीशियन व एल्पस कॉस्मेटिक क्लीनिक की फांउडर डॉयरेक्टर भारती तनेजा जी से।
⇒तेज धूप और गर्म हवाएं त्वचा से उसका निखार ही नहीं बल्कि मॉयश्चर लेवल भी चुरा लेती है। इसके लिए ये जरूरी है कि आप अपनी त्वचा को प्रोटैक्ट करें। इसके लिए आप जब भी धूप में निकले, इससे पहले अपने फेस व बॉडी के अन्य खुले भागों पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं। सनस्क्रीन का असर केवल 2 से 3 घंटे के लिए रहता है, इसलिए ये जरूरी है कि आप इसे थोड़ी-थोड़ी देर बाद बार-बार लगाते रहें।
⇒धूप के कारण त्वचा पर जलन सी महसूस होने लगती है। धूप से आने के बाद अपनी त्वचा को राहत पहुंचाने के लिए पैक जरूर लगाएं। इसके लिए एक चम्मच कैलेमाइन पाउडर में आधा चम्मच चंदन पाउडर, खीरे का रस और शहद मिलाकर अपने फेस पर लगाएं और सूखने पर पानी से धो दें। इस पैक में शामिल शहद, एक प्राकृतिक मॉयश्चराइजर है जिससे आपकी त्वचा मॉयश्चराइज होगी। इसके अलावा खीरे से त्वचा को ठंडक मिलेगी साथ ही निखार भी आएगा।
⇒क्लीनिकल तौर पर अपनी त्वचा को स्वस्थ बनाएं रखने के लिए 15 दिन या कम से कम माह में एक बार शाइन एंड ग्लॉसी फेशियल करवा सकती हैं। इस फेशियल में फ्रूट पल्प व ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे त्वचा बेहद यंग व स्वस्थ नजर आने लग जाती है।

Read More »

न्यू आई मेकअप : लांच बाइ सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता

सनसेट का समय दिन का सबसे सही समय होता है। सबकुछ इतना सुन्दर लगता है और आकाश कई रंगों से भरा होता है। प्रकृति अपनी सुन्दरता से हमेशा हमें विस्मय में डालती है। यह कई कलाकार और प्रकृतिवादी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है।
क्या ऐसा संभव है कि हम प्रकृति के इस जादू को फिर से उत्पन्न करें? जी हाँ, जन सामना की ब्यूटी एडवाईजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता आपके लिए लायी है सुन्दर रंगों से आपकी आईज को सनसेट आईज बनाने की टेक्निक।
आँखों के मेकअप में सनसेट आईज एक बिल्कुल नया ट्रेंड आपके लिए लायी हूँ बस थोड़ा सा मेरी बातों को फालो करिये
आॅई शैडो से लिए गए रंग बिलकुल सूर्यास्त के समय के रंगों की तरह होते हैं। नारंगी, पीला और थोड़ा बरगंडी रंग को लेकर सबको एक साथ मिलाया जाता है। अगर सही ढंग से लगाया जाए तो यह बहुत सुन्दर दिखता है।
सनसेट आईज पाने के लिए आपको इन चीजों की जरुरत होगीः
⇒आॅई शैडो पैलेट जिसमें नारंगी, पीला और बरगंडी शेड हों।
⇒आॅई शैडो पैलेट जिसमें न्यूड शेड हों।
⇒आॅई शैडो ब्रश
⇒प्राइमर
⇒लूज पाउडर
⇒लिक्वड लाइनर
⇒मस्कारा

Read More »