Saturday, November 30, 2024
Breaking News

बैंक प्रबंधक के घर लाखो की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद

तीन चोरों ने करीब एक धंटे तक घर मे की छानबीन
दो कमरे मे रखी आलमारी तोड़ की लगभग 28 लाख की चोरी
कानपुर। किदवई नगर वाई ब्लाक निवासी जितेन्द्र कुमार सिंह स्टेट बैंक आफ इंडिया मे भौती शाखा प्रबंधक के पद पर कार्ययत है। परिवार मे पत्नी बबिता सिंह दो बेटी अपेक्षा व अग्रिमा है।बबिता के अनुसार सोमवार रात वह परिवार संग ऊपर के कमरे मे सोने चली गई। सुबह उठने पर पता चला कि घर मे चोरी हो गई।कैमरे मे कमरे का गेट खुला देख नीचे भागी बबिता बबिता ने बताया कि वह रोज सुबह सबसे पहले कैमरा ही चेक करती है। रोज की तरह मंगलवार को सुबह उठते ही उन्होने कैमरे मे देखा, तो नीचे कमरे का मेनगेट खुला देख उन्हे किसी अनहोनी का शक हुआ।जिससे वह नीचे कमरे की तरफ भागी। जहॉ पहुंचते ही बबिता की चीख निकल पडी। उनकी अलमारी के गेट के लाक टूटे थे, गेट खुला पडा था। और सारा सामान बाहर जमीन मे व पंलग पर बिखरा पड़ा था। बबिता की चीख सुन परिवार के अन्य सदस्य नीचे भाग कर पहुंचे।

Read More »

पुलिस ने जानवरोे से लदा ट्रक पकड़ा,चालक.फरार

कानपुर। नौबस्ता पुलिस ने देररात नौबस्ता सागर हाईवे से तीस सांड़ लदा हुआ कंटेनर पकड़ा। नौबस्ता इंसपेक्टर अमित कुमार भडाना ने बताया कि देर रात सागर हाईवे पर एक स्टार्ट कंटेनर काफी देर से खड़ा था। जिसके अंदर ड्राइवर नही था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर चेक करने पर अंदर तीस सांड मिले। जिसमे दो सफेद व अðाईस काले सांड थे।।जिन्हे रात ही मे पनकी स्थित गौशाला के सुपूर्द करा दिया गया।

Read More »

21 से 27 मार्च तक स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। शासन के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने 21 मार्च से 27 मार्च 2022 तक स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने के लिए सीएमओ, डीडीओ, बीएसए, डीआईओएस, डीपीओ, डीपीआरओ सहित समस्त ईओं व बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार उक्त अभियान में लक्ष्य समूह के सभी बच्चों की ऊँचाई और वजन मापने पर विशेष जोर दिया गया है।

Read More »

निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निर्वाचन की जारी की गई सूचना

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। 9-स्थानीय प्राधिकारी जनपद रायबरेली के निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनपद के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 15 मार्च 2022 को निर्वाचन की सूचना जारी कर दी गई है। 9-स्थानीय प्राधिकारी जनपद रायबरेली निर्वाचन का नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष जिला मजिस्ट्रेट, कलेक्ट्रेट रायबरेली है।9-स्थानीय प्राधिकारी जनपद रायबरेली निर्वाचन – क्षेत्र में विधान परिषद के सदस्य का निर्वाचन होना है। नामनिर्देशन-पत्र रिटर्निंग आफिसर को या अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को अभ्यर्थी या (उसके किसी प्रस्थापक द्वारा) 19 मार्च 2022 से अपश्चात् (लोक अवकाश दिन से भिन्न) किसी दिन 11ः00 बजे पूर्वान्ह और 3ः00 बजे अपरान्ह के बीच न्यायालय कक्ष जिला मजिस्ट्रेट, कलेक्ट्रेट रायबरेली में परिदत्त किए जा सकेंगें। नामनिर्देशन-पत्र के प्रारूप पूर्वोक्त स्थान और समय पर अभिप्राप्त किए जा सकेंगे।

Read More »

अभय दाता मंदिर में मानस पाठ व भंडारे का किया आयोजन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार  योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व में बनने के शुभ अवसर पर एवं सदर विधानसभा से बहन आदिति सिंह की ऐतिहासिक विजय  के अवसर पर भवानी पेपर मील स्थित अभय दाता मंदिर परिसर में श्रीरामचरितमानस का पाठ एवं भंडारे का आयोजन, भारतीय जनता पार्टी के युवा कर्मठ जुझारू जिला मंत्री भाई विवेक शुक्ला व युवा समाजसेवी भाई बाबी सिंह जी के द्वारा कराया गया।इस कार्यक्रम में सहयोगी के रुप में मोहित निगम, उदय, जय सिंह नामित सभासद नगर पालिका परिषद रायबरेली विश्व प्रकाश पाठक जिला सह मीडिया प्रभारी जितेंद्र सिंह जिला मीडिया प्रभारी भाई विजय बाजपेई कार्यक्रम के समापन अवसर पर हवन की पूर्णाहुति में पूर्व ब्लाक प्रमुख अमावा कमलेश सिंह नगर पालिका परिषद अध्यक्षा पूर्णिमा श्रीवास्तव प्रतिनिधि मुकेश श्रीवास्तव नागेंद्र सिंह परिहार, विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Read More »

किसी भी दशा में बजट लैप्स-समर्पण की स्थिति उत्पन्न न हो: सीडीओ

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने सभी सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की समाप्ति में कुछ ही दिन अवशेष है। यहाँ यह स्पष्ट करना है कि जिन विभागों को वर्ष 2021-22 में सक्षम स्तर से बजट की स्वीकृतियां प्राप्त हुई है। उनका आहरण वित्तीय वर्ष के अंतर्गत ही नियमानुसार सुनिश्चित कर लिया जाए। किसी भी दशा में बजट लैप्स/समर्पण की स्थिति उत्पन्न न हो।

Read More »

डीएम ने बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का किया शुभारंभ

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन के ग्राउण्ड में दो दिवसीय मण्डलीय बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मण्डलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का जिलाधिकारी ने आयोजित की जा रही खेल प्रतियोगिताओं के बारे में बीएसए से सम्पूर्ण जानकारी ली। बीएसए द्वारा बताया गया कि मण्डलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह में जनपद हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव एवं रायबरेली जनपदों के बालक/बालिकाओं द्वारा खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया है। खेल कार्यक्रम के अनुसार 15 मार्च को प्रथम सत्र में प्राथमिक स्तर पर बालक/बालिकाओं का खो-खो, कबड्डी, लम्बी कूद व 100 मी0 दौड़ तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक/बालिकाओं का 100 मी0 दौड़, खो-खो, हाकी, वालीबाल, बैडमिन्टन, लम्बी कूद का आयोजन किया गया तथा द्वितीय सत्र में प्राथमिक स्तर पर बालक/बालिका के 50 मी0 व 200 मी0 दौड़ एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक/बालिका के 200 मी0 दौड़, कुश्ती, गोला व डिस्कस क्षेपण, 400 मी0 दौड सहित समूह गान/लोकगीत/लोकनृत्य/राष्ट्रीय एकांकी/अन्त्याक्षरी का प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इसी प्रकार 16 मार्च को प्रथम सत्र में प्राथमिक स्तर पर बालक/बालिका का 400 मी0 दौड़ व उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक/बालिका का 600 मी0 दौड़, ऊँची कूद, योगा, खो-खो, कबड्डी फाइनल, जूडो, व्यायाम विशेष प्रदर्शन सहित अवशेष खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

 

 

Read More »

श्याम फाग महोत्सव में जमकर उड़ा अबीर गुलाल और भक्तों ने खेली फूलों की होली

सिकंदराराऊ। लाड़ला खाटू वाला सेवा समिति सिकंदराराऊ के तत्वावधान में  श्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को नगर के रामलीला मैदान स्थित महादेव मंदिर पर श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान खाटू श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार कर भव्य छप्पन भोग व फूल बंगला सजाया गया। भजन संध्या में बुलंदशहर की सुप्रसिद्ध गायिका भावना सिंह ने अपने भजनों से समां बांध दिया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने फूलों की होली भी खेली। इससे पूर्व पंडित अरुण पचौरी ने विधि विधान के अनुसार वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा-अर्चना कराई।भावना सिंह ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक श्रद्धालुओं ने भजन संध्या का आनंद लिया। बीच-बीच में श्रद्धालुओं ने नृत्य भी किया। भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्ति की बयार बहने लगी।

Read More »

आजाद समाज पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस एवं कांशीराम का जन्म दिन

सिकंदराराऊ । आजाद समाज पार्टी के तत्वावधान में बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब का 88 वां जन्मदिवस एवं आजाद समाज पार्टी का स्थापना दिवस जीटी रोड स्थित अंबेडकर पार्क में मनाया गया। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी संपन्न हुई ।जिसमें मान्यवर कांशीराम द्वारा बहुजन समाज के हित में किए गए त्याग एवं जन कल्याणकारी कार्यों की सराहना की गई तथा उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि मान्यवर कांशीराम  के आदर्शों पर चलकर गरीब एवं बेसहारा लोगों की मदद करने का संदेश दिया। जिसको आजाद समाज पार्टी पूर्ण रूप से निभाएंगी। भारत में मात्र यही एक ऐसी पार्टी है जो मान्यवर काशीराम के सिद्धांतों पर चलकर गरीब असहाय और बहुजन का उत्थान कर सकती है

Read More »

 गैस सिलेन्डर में आग के साथ धमाका: छत उड़ी, मां बेटा रेफर

हाथरस। हाथरस गेट क्षेत्र के गांव चिंतापुर में आज तड़के सुबह गैस सिलेंडर में लीक हो रही गैस के चलते मकान में भयंकर आग लग गई और मकान की छत भी भरभरा कर गिर पड़ी। वहीं इस हादसे में मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नाजुक हालत में उपचार हेतु अलीगढ़ रेफर किया गया है तथा घटना की खबर से पूरे गांव में भारी हड़कंप एवं अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

Read More »