Saturday, November 30, 2024
Breaking News

मुख्य सचिव ने नगर विकास विभाग की समीक्षा

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने नगर विकास विभाग की समीक्षा की। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि विभाग लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को अपनाकर ही कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी पैरामीटर्स में प्रदेश टॉप पर हो, इसके दृष्टिगत ही रोडमैप तैयार किया जाये। उन्होंने सभी शहरी निकायों में ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृत किये जाने की प्रणाली लागू करने हेतु अधिकारियों को विस्तृत कार्य योजना शीघ्र तैयार कराने के निर्देश दिये।

Read More »

थर्ड जेंडर मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक

प्रदेश में है कुल 8853 पंजीकृत थर्ड जेंडर मतदाता

चन्दौली। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में समाज के हर तबके का मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी कर मतदान करे, इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत हर वर्ग को जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को सकलडीहा विधान सभा के चहनियां बाजार में जिले के ब्रांड अम्बेसडर स्वीप राकेश यादव रौशन ने थर्ड जेंडर मतदाताओं से मिलकर उन्हें आगामी 07 मार्च को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर थर्ड जेंडर मतदाता गुड़िया ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने हम लोगों को मतदान करने का अधिकार देकर एक नेक काम किया है। गुड़िया ने आगे कहा कि हम लोग खुद मतदान करेंगे और दूसरों को भी मतदान करवाएंगे।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अन्दर मिला विवाहिता का शव

इटावा। जसवंतनगर-रुकनपुरा गांव में अपने ही घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहित महिला का शव मिला है। घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।उक्त ग्राम निवासी नीलेश कुमार का विवाह करीब 4 वर्ष पूर्व सैंफई क्षेत्र के ग्राम नवलपूरा निवासी राधाकृष्ण की पुत्री पूजा उर्फ अंशु से हुआ था। अंशू के भाई अंकित ने बताया हैं कि बहन की मौत की सूचना पर परिजनों सहित वह आया, तो घर के कमरे में बैड पर उसकी 26 वर्षीय बहन अंशु मृत अवस्था मे पड़ी हुई मिली। उसका पति नीलेश कुमार जो पेशे से चालक हैं घर पर नहीं मिला। नीलेश अपने घर मे पत्नी अंशु व ढाई वर्षीय पुत्र पीयूष के साथ रहता था ,जबकि नीलेश के मातापिता का पहले ही निधन हो चुका है। घटना की खबर पड़ोसियों व ग्रामीणों को तब लगी, जब ढाई वर्षीय पुत्र पीयूष काफी देर से अपने घर के मुख्य दरवाजे पर खड़ा जोर जोर से रो रहा था।

Read More »

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने अधिवक्ताओं से जीत का मांगा आशीर्बाद

इटावा। समाजवादी पार्टी के इटावा सदर विधानसभा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य ने आज जिला कलेक्ट्रेट में जाकर अधिवक्ताओं से मुलाकात कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की । उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के चचेरे भाई अंशुल यादव भी मौजूद थे। इस मौके पर अंशुल यादव ने कहा कि, प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही विकास की गंगा बहेगी और हर व्यक्ति व सभी वर्ग के लोगों को सम्मान मिलेगा । इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद भी मौजूद रहे । इटावा सदर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सर्वेश शाक्य ने वकीलों के पैर छूकर आशीवार्द मांगा और कहा कि, इटावा से भारी बहुमत से हमें विजयी बनाने का आशीर्वाद अवश्य दें ।

Read More »

 नृत्य, गायन और वादन प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन व  मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर। ऑल इण्डिया वूमेन डेवलपमेंट एण्ड ट्रेनिंग सोसाइटी (AIWDTS) दिल्ली द्वारा स्वर गंधार संगीत संस्थान काकादेव में शुभांजली एक मुस्कान… नृत्य/गायन/वादन और अन्य हुनर रखने वाले प्रतिभागियों के लिए ‘उड़ान हौसलों की ऑडिशन लिए गए, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। जिसमें गायन के लिए प्रवीणा जायसवाल व नृत्य में विकास ने निर्णायक की भूमिका निभाई। शुभांजली फाइनल में विजेताओं को संस्था द्वारा पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया जाएगा। साथ ही शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एवं भारतीय भाषा मंच द्वारा 21 फरवरी को होने वाले अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में मातृभाषा में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें लोगों ने अपनी मातृभाषा हिंदी में हस्ताक्षर किये।

Read More »

डीएम-एसएसपी ने मतदान केंद्रो का लिया जायजा

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा जनपद में तृतीय चरण 20 फरवरी को होने वाले मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का निरंतर भ्रमण किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रविवार को आगरा व फिरोजाबाद एत्मादपुर बॉर्डर पर खड़े होकर संदिग्ध वाहनों की तलाशी कराई तथा एटा फिरोजाबाद तजापुर पुलिस चौकी बॉर्डर पर निरीक्षण किया। उन्हीने स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही वाहन तलाशियों की जानकारी प्राप्त की।

Read More »

पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है। मटसैना पुलिस ने विगत रात्रि में चैकिंग के दौरान थाना क्षेत्र से नगला श्रोति निवासी विमल उर्फ टिंकू पुत्र विनोद कुमार को 315 बोर का देशी तमंचा सहित दबोच लिया। जिसके खिलाफ सम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।

Read More »

निर्वाचक साक्षरता क्लब की टोली ने मतदाताओं को किया जागरूक

फिरोजाबाद। एडीएम अभिषेक कुमार सिंह, डीआईओएस बालमुकुंद प्रसाद, बीएसए अंजली अग्रवाल के निर्देशन में ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में रविवार को निर्वाचक साक्षरता क्लब की टोली द्वारा टापा खुर्द और पचवान में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने टापा खुर्द और पचवान के वासियों को वोट के प्रति जागरूक किया। साथ ही सभी नागरिकों से कहा कि 20 फरवरी को जिले में मतदान है। जिसमें सुबह घर से निकल कर मतदान केंद्र तक पहुंच कर अपने मत का प्रयोग करना है। हमारे विकास के लिए मतदान करना आवश्यक है। इसके माध्यम से ही हम सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं।

Read More »

जिला मोहर्रम कमेटी ने नगर विधायक कैसा हो पर की चर्चा

फिरोजाबाद। जिला मोहर्रम कमेटी की एक बैठक दरगाह हजरत उद्दीन शाह फखरूद्दीन शाह पर हुई। बैठक में कमेटी के पदाधिकारियों ने शहर का विधायक कैसा हो पर चर्चा की। जिला मोहर्रम कमेटी के संयोजक सूफी गुलाम मियां ने कहा कि हम उस प्रत्याशी को अपना विधायक चुनेगें जो शहर का विकास बिना किसी भेद भाव के करेंगा और अमीर एवं गरीब के बीच कोई भी फर्क नही करेगा।

Read More »

सरकार बनी तो युवाओं को नौकरी और किसानों को उनकी फसल का देंगे सही दाम:अखिलेश यादव

फिरोजाबाद। सिरसागंज स्थित गुड मंडी में चुनावी जनसभा करने आए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनी तो युवाओं को नौकरी और किसानों को उनकी फसल का सही दाम देने का काम किया जाएगा।अखिलेश यादव ने कहा कि एटा, इटावा, सिरसागंज, कासगंज हमारा घर है। भीड़ देखकर बोले कि सिरसागंज वालों ने आज ही रिजल्ट दे दिया है। स्टेज की छत पर लोगों की भीड़ को देखकर उन्होंने कहा कि यह जोश बता रहा है कि भाजपा और उनके लोगों का इस बार पूरी तरह सफाया होने जा रहा है।

Read More »