Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  नृत्य, गायन और वादन प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन व  मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 नृत्य, गायन और वादन प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन व  मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर। ऑल इण्डिया वूमेन डेवलपमेंट एण्ड ट्रेनिंग सोसाइटी (AIWDTS) दिल्ली द्वारा स्वर गंधार संगीत संस्थान काकादेव में शुभांजली एक मुस्कान… नृत्य/गायन/वादन और अन्य हुनर रखने वाले प्रतिभागियों के लिए ‘उड़ान हौसलों की ऑडिशन लिए गए, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। जिसमें गायन के लिए प्रवीणा जायसवाल व नृत्य में विकास ने निर्णायक की भूमिका निभाई। शुभांजली फाइनल में विजेताओं को संस्था द्वारा पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया जाएगा। साथ ही शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एवं भारतीय भाषा मंच द्वारा 21 फरवरी को होने वाले अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में मातृभाषा में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें लोगों ने अपनी मातृभाषा हिंदी में हस्ताक्षर किये। इसी दौरान न्यास के कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं से अपील करते हुए उन्हें जागरुक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. बिंदु सिंह, शुभांगी सिंह, सुशांत कोचर, स्वर संगीत संस्थान के निदेशक सिंगर बंटी, कृति गंगवानी, शुभम चौधरी, राघव विश्वकर्मा,शिव कमल रक्सेल, राहुल राजपूत, सौरभ कुमार, रितेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।