Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

शिवली कोतवाल के स्थानांतरण से कस्बे के लोगों के चेहरे पर छाई मायूसी

2017.05.07 02 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाल शैलेन्द्र सिंह के स्थानांतरण अकबरपुर होने की खबर जैसे ही शिवली कस्बे में फैली कस्बे के लोगों के चेहरे पर मायूसी छा गयी। जगह जगह पर शिवली कोतवाल शैलेन्द्र सिंह की नेक कार्यशैली के चर्चे बस चैराहे से लेकर बस्तियों में होने लगे। शैलेन्द्र सिंह की ईमानदारी, एक सामान व्यवहार के चर्चे पूरे कानपुर देहात जनपद में है। जब से कोतवाल शैलेन्द्र सिंह ने चार्ज ग्रहण किया तब से चोरी लूट जैसी घटनाओं पर अंकुश लग गया था। जैसे ही कोतवाली क्षेत्र के लोगों को खबर हुई कि कोतवाल शैलेन्द्र सिंह का ट्रांसफर हो गया है। वैसे ही कई समाजसेवकों सहित दर्जनों ग्रामीणों का कोतवाली शिवली में आवागमन शुरू हो गया। तारा चन्द्र इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र पाण्डे ने बताया कि कोतवाल शैलेन्द्र सिंह गरीबों के मसीहा बनकर शिवली कोतवाली में आये थे उनके लगभग दो साल के कार्यकाल ने कोतवाली क्षेत्र के लोगों के दिल में जगह बना ली है उनके कार्यकाल में कभी भी गरीब असहाय लोगों को कभी भी जरा सी तकलीफ का सामना नही करना पड़ा है। उनके इस कार्यकाल को लोग जीवन भर नही भूल पायेंगे।

Read More »

आदर्श नगर पंचायत शिवली का भी सुंदरी करण दिखाई देने लगा

2017.05.07 01 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। काफी समय से ग्रामीण शौचालय की समस्या से जूझ रहे थे उनकी समस्या को नगर पंचायत प्रशासन ने गम्भीरता दिखाते हुए शुलभ शौचलय बॉक्स जगह जगह रखवा कर आम जनता की परेशानियों को राहत दी इससे नगर पंचायत प्रशासन की कस्बे के चारो ओर कार्य की सराहना की जा रही है वहीं नगर प्रशासन ने कस्बे के बाहर तक बिजली के खम्बे लगवा दिए है जल्द ही तार बिछवाने का काम किया जाएगा जिससे कस्बे के बाहर तक रोशनी की सुचारू रूप से व्यवस्था की जा सके। इस पहल से नगर प्रशासन की कार्यशैली की तारीफ पूरे नगर पंचायत में हो रही है वही नगर पंचायत ने बस स्टॉप पर अतिक्रमण की समस्या को खत्म करने के लिए सड़क के दोनो ओर नाला सफाई कराकर फुटपाथ में इंटर लॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इससे आने वाले राहगीरों सहित कस्बे के लोगों में खुशी की लहर है। आपको अवगत कराते चले कि बीते समय जन सामना ने शुलभ शौचलय की खबर प्रमुखता से लगाई थी।

Read More »

राष्ट्रीय राज मार्ग में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए की बैठक

2017.05.06. 1 ssp new ssp comishnerकानपुर, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण द्वारा इटावा एवं कन्नौज के लिये बनने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग में जो कठिनाइयाँ आ रही थी उनके निराकरण करने के लिये मण्डलायुक्त पी के महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में जिलाधिकारी इटावा एवं कन्नौज के साथ बैठक कर आने वाली समस्याओं का निस्तारण करते हुए राष्ट्रीय राज मार्ग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वह यह सुनिश्चित करें कि कृषि भूमि / आवासीय भूमि / व्यवसायिक भूमि जहां पर जैसी हैं का भुगतान नियमानुसार करें। ताकि किसानों को किसी प्रकार का कष्ट न होने पाये। जिलाधिकारी कन्नौज ने बताया कि राष्ट्रीय राज मार्ग के लिये भूमि अधिग्रहण में 6 गावों के पुराने अभिलेख उपलब्ध नहीं है, इस पर मण्डलायुक्त ने यह निर्देशित किया कि उन किसानों की भूमि का बैनामा करा लिया जाये इसके साथ ही प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह भूमि अधिग्रहण का प्रपोजल और धनराशि दें ताकि उस धन को किसानों को वितरित किया जाये। वन विभाग कन्नौज के अधिकारी ने बताया कि जो भूमि प्राधिकरण को देनी हैं उसका प्रपोजल तैयार हो चुका है और आन लाइन अभिलेख मंगलवार को भेज दिया जायेगा।

Read More »

प्रबंध निदेशक ने मेट्रो स्टेशनों का किया निरीक्षण

2017.05.06 03 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव, दलजीत सिंह व महेन्द्र कुमार ने प्राथमिक खंड के अंतर्गत आने वाले सबसे बड़े चारबाग, आलमबाग, सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया। साथ ही ब्लू लाइन एंट्री, ऐग्जिट प्वांइट पर चल रहे निर्माण कार्यो को देखा। जहां पर टिकट आपरेटिंग मशीन, आटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट, कस्टमर केयर रूम बन चुके है और दूसरी तरफ इसी सेक्शन पर लिफ्ट और एक्सलेटर की नियमित तरीके से चला कर इसकी जांच की जा रही है।
रेड लाइन के काॅनकोर्स एरिये में स्थित कस्टमर केयर रूम में तैनात कस्टमर रिलेशन असिसटेंट से प्रबंध निदेशक ने उनसे जुड़े कार्यो के बारे में गहनता से जानकारी की। साथ ही वहां पर साफ सफाई पर खास ध्यान रखने की बात भी कही। इस खंड में चारबाग के आगे पड़ने वाले आलमबाग मेट्रो स्टेशन के बाहरी तरफ पर चल रहे कार्यो को भी देखा।

Read More »

भाजपा दक्षिण की कार्यशाला मन्दाकिनी रायल में 7 को

portal head web news2कानपुर, जन सामना संवाददाता। पं, दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भाजपा दक्षिण द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन 7 मई को साकेतनगर स्थित मन्दाकिनी रायल पैलेस में किया गया है।
यह जानकारी देते हुए भाजपा दक्षिण जिलामंत्री संजय कटियार ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया है। श्री कटियार ने बताया कि भाजपा ने सभी वार्डो व मण्डलों में विस्तारकों को नियुक्त किया है ये विस्तारक अपने अपने वार्डो में 10 मई से 25 मई तक प्रवास करके आम जनमानस को केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बतायेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के मुख्यवक्ता क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर-बुन्देलखण्ड मानवेन्द्र सिंह चौहान होंगे।

Read More »

महताब आलम की बिल्डिंग की पुनः जांच हेतु कमेटी गठित

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। मंडलायुक्त पी० के० महान्ति ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन ने निर्देश दिये है कि थाना चकेरी कानपुर में 01 फरवरी 2017 को जाजमऊ क्षेत्र के आराजी संख्या 628,629, 630, 631, 646, 1054, एवं 1055 जो ग्राम गज्जू पुरवा में आती है, पर महताब आलम द्वारा अवैध निर्माण कराये जाने एवं निर्माणाधीन बिल्डिंग के ढह जाने के कारण जिसमें कई लोगों की दब कर मृत्यु हो गयी थी और कई लोग घायल हुए थे। इस प्रकरण की पुनः जांच कराई जा रही हैं जांच के लिये मण्डलायुक्त द्वारा नई समिति का गठन किया गया है, जिसमें नगर आयुक्त नगर निगम कानपुर अविनाश सिंह, मुख्य अभियन्ता लो०नि०वि० कानपुर मण्डल कानपुर, एस० पी० शर्मा एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट ( नगर ), कानपुर के० पी० सिंह होंगे। यह जांच समिति विस्तृत जांच करेंगी तदोपरान्त स्पष्ट आख्या विलंबत एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करायेगी। इसके साथ ही कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि वह अपने सचिव को यह निर्देशित करें की समिति के सदस्य जो भी अभिलेख मांगे उन्हें तत्काल उपलब्ध कराये।

Read More »

डीएम ने करकरेत्तर राजस्व वसूली को लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने के दिये निर्देश

2017.05.06 02 ravijansaamnaएसडीएम व तहसीलदार पूराने राजस्व वादों का निस्तारण अभियान के रूप में युद्धस्तर पर पूरा करें: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने करकरेत्तर राजस्व वसूली/कार्यो की मुख्य एंव विविध देयों की समीक्षा व स्टाफ बैठक के कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश कि सभी एक एसडीएम, तहसीलदार आदि सहित जनपदस्तरीय करकरेत्तर की वसूली प्रत्येक माह लक्ष्य के अनुसार राजस्व वसूली में वृद्धि लाये, उन्होंने निर्देश दिये कि विभाग के मासिक लक्ष्य दिये है या प्राप्त है उनको प्राप्त करने में प्रगति लाये। 

Read More »

लोडर की टक्कर से वृद्ध की मौत एक घायल

2017.05.06 01 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से एक वृद्ध की मौत और एक घायल गया उत्तेजित ग्रामीणों ने चालक की पिटाई कर कमरे में किया बन्द। शिवली थाना क्षेत्र के मवैया गाँव के पास तेज रफ्तार से आ रहे लोडर से एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। मृतक के नाती अभिषेक शुक्ल ने पुलिस को बताया कि जैसे ही मेरे बाबा श्रीधर खेत जाने के लिये गाँव के पास पहुंचे कैलई गाँव की तरफ से आ रहे लोडर ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। वही पास में साईकिल सवार सुनील तिवारी के भी जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह भी गम्भीर रूप से घायल हो गए। 

Read More »

अग्नि पीड़ितों को चेक वितरित

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। उपजिलाधिकारी कार्यालय में आज दोपहर एसडीएम सुखबीर सिंह यादव द्वारा ग्राम दामोदरपुर (सरैयां) निवासी विवेक की पत्नी मेनका देवी को पैतालिस सौ रूपये की चेक, रामनाथ के पुत्र अरूण कुमार को पन्द्रह हजार रूपये की चेक मण्डी समिति अग्निकांड योजना के अन्तर्गत दी गई। ज्ञात हो कि बीते 23 अपै्रल को गेहूँ के खेत में आग लगने से मेनका की डेढ़ बीघा व अरूण की ढ़ाई बीघा फसल जलकर बर्बाद हो गई थी। मण्डी समिति बरीपाल के प्रधान लिपिक शशेन्द्र अवस्थी ने ग्राम छांजा (रायपुर) निवासी शिव प्रसाद पाण्डेय को बारह हजार रूपये की चेक सौंपी बीते अप्रैल माह में अरहर के खेत में आग लगने से इनकी चार बीघा अरहर जलकर बर्बाद हो गई थी। शेष पीड़ितों को भी जल्दी चेक वितरित होगी।

Read More »

रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष समिति की बैठक में चार प्रकरणों पर हुई चर्चा

2017.05.05 03 ravijansaamnaडीएम ने कहा कि जघन्य हिंसा की शिकार पीडित महिलाओं को तत्काल लाभ दिया जाये
समिति के पटल पर कोई भी प्रकरण लंबित न रहे सुनिश्चित करें अधिकारी: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उप्र रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस कोष का उद्देश्य व संचालन प्रदेश सरकार द्वारा जघन्य हिसां की शिकार महिलाओं व बालिकाओं को तत्काल आर्थिक एवं चिकित्सीय राहत उपलब्ध कराये जाने हेतु किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत  

Read More »