Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आदर्श नगर पंचायत शिवली का भी सुंदरी करण दिखाई देने लगा

आदर्श नगर पंचायत शिवली का भी सुंदरी करण दिखाई देने लगा

2017.05.07 01 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। काफी समय से ग्रामीण शौचालय की समस्या से जूझ रहे थे उनकी समस्या को नगर पंचायत प्रशासन ने गम्भीरता दिखाते हुए शुलभ शौचलय बॉक्स जगह जगह रखवा कर आम जनता की परेशानियों को राहत दी इससे नगर पंचायत प्रशासन की कस्बे के चारो ओर कार्य की सराहना की जा रही है वहीं नगर प्रशासन ने कस्बे के बाहर तक बिजली के खम्बे लगवा दिए है जल्द ही तार बिछवाने का काम किया जाएगा जिससे कस्बे के बाहर तक रोशनी की सुचारू रूप से व्यवस्था की जा सके। इस पहल से नगर प्रशासन की कार्यशैली की तारीफ पूरे नगर पंचायत में हो रही है वही नगर पंचायत ने बस स्टॉप पर अतिक्रमण की समस्या को खत्म करने के लिए सड़क के दोनो ओर नाला सफाई कराकर फुटपाथ में इंटर लॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इससे आने वाले राहगीरों सहित कस्बे के लोगों में खुशी की लहर है। आपको अवगत कराते चले कि बीते समय जन सामना ने शुलभ शौचलय की खबर प्रमुखता से लगाई थी। नगर प्रशासन ने खबर को गम्भीरता से लेते हुए शुलभ शौचालय बॉक्स बस स्टॉप से लेकर बैरी रोड तक रखा दिए है वही नगर पंचायत के कार्य की प्रशंसा हर तरफ की जा रही है। सबसे अहम बात तो यह है कि बड़े अरसे से शोसल मीडिया में भी शुलभ शौचालय की खबर चल रही थी। शुलभ शौचालय की समस्या राहगीरो सहित महिलाओं व दुकान दारो को उठानी पड़ रही थी। अब काफी समय के बाद राहगीरो सहित कस्बे के लोगों को राहत मिली है। नगर पंचायत लिपिक अतुल दुबे ने बताया कि नगर पंचायत शिवली में शुलभ शौचालय अधिकांश जगह रखा दिए गए है और बस स्टॉप पर फुटपाथ पर इंटर लॉकिंग का कार्य किया जा है वही बिजली के खम्बे कस्बे के बाहर तक लगवा दिए गए है जो जल्द ही लाईन बिछवा कर लाईट की सप्लाई कस्बे के बहार हो या कस्बे के अंदर हर जगह लाईट से कस्बा जगमागाता दिखाई देगा। चेयरमैन चन्द्र प्रभा बाजपेई ने बताया कि नगर पंचायत शिवली में विकास के कार्य किये जा रहे है। जल्द ही हर समस्या से निजात मिल जायेगी। नगर पंचायत प्रशासन बड़ी मेहनत व लग्न से अपने कार्य को कर रहे है।