Thursday, November 28, 2024
Breaking News

रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को किया सम्मानित

मथुराः जन सामना संवाददाता। मथुरा में गोवर्धन चौराहा स्थित सद्भावना ब्लड बैंक मैं चोपड़ा परिवार पंजाब केसरी के अमर शहीद लाला जगत नारायण की 42 वी पुण्यतिथि पर 10 बजे से 4 बजे तक रक्तदान का आयोजन किया गया। रक्तदान करने वालों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस रक्तदान शिविर में युवाओं एवं बुजुर्ग सम्माननीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदाताओं ने पंजाब केसरी की इस मुहिम को कारगर बताया और बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष होना भी चाहिए क्योंकि रक्तदान एक महादान है।
पंजाब केसरी के संवाददाता ने भी बताया कि अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 42 वी पुण्यतिथि पर पंजाब केसरी ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया।

Read More »

बरसात के कारण गिरा मकान, हताहत की सूचना नहीं

मथुराः जन सामना संवाददाता। चौबिया पाड़ा क्षेत्र के शीतल पाइसे में बरसात के चलते मकान धड़ धड़ा कर गिर पड़ा। 2 दिन से हो रही बरसात लोगों के लिए सुकून लेकर आई है लेकिन इस परिवार के लिए बरसात दुख का कारण बन गई है।
आपको बता दें कि मथुरा में पिछले 2 दिन से बरसात हो रही है। जिसके चलते रविवार सुबह 6 बजे यह मकान अचानक जमीदोज हो गया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार, स्वाती चतुर्वेदी ने बताया कि यह मकान उनके पिताजी का है जिनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। कुछ समय पहले इस मकान में आग लग गई थी जिससे मकान जर्जर हो चुका था। बरसात के कारण यह सुबह 6 अचानक गिर गया।
स्वाती ने बताया कि घर सब सो रहे थे। अचानक जोरदार आवाज आई जिससे पता चला कि मकान का पिछला हिस्सा गिर गया है। इस घटना मे कोई भी हताहत नहीं हुआ है घर पर सभी सुरक्षित हैं।

Read More »

पुलिस ने मुडभेड़ में तस्कर को किया गिफ्तार

मथुराः जन सामना संवाददाता। थाना जैत में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्कर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में वह गोली लगने से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी तस्कर से मादक पदार्थ और अवैध हथियार चोरी की बाइक बरामद हुई है। जैत थाना अध्यक्ष अजय वर्मा के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक तस्कर मादक पदार्थों को सप्लाई करने कहीं जा रहा है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी शुरू कर दी। नेशनल हाईवे 2 से कोटा इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ रेलवे लाइन के पास चौकिंग के दौरान रोकने का प्रयास करने पर बाइक सवार मादक पदार्थ तस्कर ने फायरिंग कर दी पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

Read More »

निःशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर में लोगों ने करवाया परीक्षण

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। 3 दिवसीय निःशुल्क फिजीयोथैरेपी का कैम्प रविवार को सम्पन्न हो गया। इस मौके पर लगभग 200 से ज्यादा मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर परामर्श दिया गया।
अशर्फी नगर हिमायुपूर में आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क फिजीयोथैरेपी कैंप में लकवा, गर्दन दर्द, कमर दर्द, हड्डी, नसों, मांसपेशियों जोड़ो से संबंधित एवं स्कीन कैंसर, ब्रेन कैंसर आदि से संबंधित बीमारियों का इलाज फिजीयोथैरेपी के माध्यम से किया गया।
इसस मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस हर साल आठ सितम्बर को दुनियाभर में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य दुभिया भर में फिजियोथैरेपी के माध्यम से छोट-बड़े सभी रोगों का उपचार आसानी से किया जा सके।

Read More »

पेय में नशीला पदार्थ पिलाकर सामान ले गया युवक

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शुक्रवार की रात दोस्त के घर आए युवक ने सभी को नशीला शीतल पेय पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद सामान लेकर भाग गया। सुबह पड़ोसियों ने परिवार को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार, एलान नगर निवासी नरेश और जसराना के गुढ़ा गढ़सान निवासी मोनू जीएम ग्लास में खलासी का काम करते हैं। शुक्रवार रात नौ बजे मोनू उसके घर शीतलपेय और मिठाई लेकर पहुंचा। शीतलपेय पीने के कुछ समय बाद नरेश, उसकी पत्नी राजकुमारी और पुत्री नीतू बेहोश हो गई।
आरोप यह है कि सबके बेहोश होने के बाद मोनू संदूक में रखा सामान लेकर भाग गया। सुबह सात बजे तक जब उसके मकान के दरवाजे नहीं खुले तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने दरवाजा खोला तो चारपाई पर सभी बेहोश मिले। पड़ोसियों ने उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

Read More »

जमीनी विवाद में जमकर हुई मारपीट

किशनपुर/फ़तेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर गाँव में जमीनी विवाद के चलते गाँव के आरोपित कोटेदार ने धाता थाना क्षेत्र के केवटमई गाँव निवासी कोटेदार को साथियों संग मिलकर लाठी डंडो से पीट लहूलुहान कर दिया।
पीड़ित की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित कोटेदार व उसके साथियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार धाता थाना क्षेत्र के केवटमई गांव निवासी नागेंद्र सिंह कोटेदार को उनके पिता के ननिहाल किशनपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर गाँव मे जमीन मिली है। रविवार दोपहर नागेंद्र अपनी जमीन में मिट्टी पूराई करवा रहे थे। तभी पुरानी रंजिश को लेकर उनका गाँव के कोटेदार आरोपित वीरेंद्र सिंह से वाद विवाद शुरू हो गया। जो कि इस कदर बढ़ा कि आरोपित कोटेदार वीरेंद्र ने अपने साथियों शिवसिंह, अन्नू, कमल के साथ मिलकर नागेंद्र को लाठी डंडो से पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया।
घायल नागेंद्र की चीखपुकार सुनकर दौड़े पडोसियो ने बीच बचाव कर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कोटेदार को खून से लथपथ अवस्था मे इलाज के लिए आनन फानन नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

Read More »

रूक-रूक कर बरसे मेघा नगरवासियों को मिली उमस से राहत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सावन का महीना तो यूं ही बीत गया किन्तु सावन बीत जाने के बाद भी सुहागनगरी पर इंद्रदेव मेहरबान दिया रहे हैं। और रुक रुककर हो रही वर्षा से लोगों को उमस से काफी राहत मिली है। हालांकि बरसात की वजह से लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिगत तीन दिन से रूक-रूककर हो रही बारिश के चलते बैंदी की पुलिया के समीप हाईवे में दरार आ गई और एक तरफ की सड़क धंस गई।
रविवार को भी सुबह से शुरू हुई बारिश देर शाम तक रूक-रूककर होती रही। जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान दुकानदार भी हाथ पर हाथ रखे बैठे नजर आए। बारिश के चलते नई आबादी और निचले इलाकों में जलभराव के हालात पैदा हो गया।

Read More »

पुलिस ने वांछितों को किया गिरफ्तार

फ़तेहपुरः जन सामना संवाददाता। बीती रात गस्ती के दौरान असोथर थाना पुलिस ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर एक नफ़र वारन्टी ज्ञानेंद्र कुमार मौर्य पुत्र स्व० शिवशंकर निवासी ग्राम औढेरा थाना हुसैनगंज को गिरफ्तार किया है।
इसी क्रम में हुसैनगंज थाना उपनिरीक्षक शैलेश कुमार यादव ने गस्ती के दौरान मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना पर एक नफ़र अभियुक्त राहुल मिश्रा उर्फ पूती पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम जमरावा को एक किलो 250 ग्राम गाँजे के साथ गिरफ्तार किया है।
थरियांव थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने अपने हमराहियों के साथ मुखबिर की दी गई सटीक सूचना पर एक वांछित अभियुक्त नन्द किशोर पुत्र विष्णु दयाल लोधी निवासी करनपुर मजरे थरियांव को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त स्थानीय थाने से मारपीट गालीगलौज व दफा 25 के मामले में वांछित था।

Read More »

बसपाइयों ने लगाई जनचौपाल, विरोधियों को कोसा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बसपा ने रविवार को दोपहर 12 बजे शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव दतौजी में जनचौपाल लगाई गई। इसमें पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा-सपा जिन जातियों के वोट लेती हैं, उन्हें भागीदारी और सम्मान नहीं देतीं। जबकि बसपा की नीति जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी स्पष्ट है।
आगरा, कानपुर, अलीगढ़ मंडल के कोआर्डिनेटर सूरज सिंह ने कहा कि बसपा ने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके लिए मतदाताओं से सीधा संवाद करने पर विशेष जोर दिया है। मेन टू मेन संवाद पार्टी का सबसे मजबूत हथियार है। इसी दम पर पार्टी ने चार बार प्रदेश में सरकार बनाई है।

Read More »

धूमधाम से मनाई जाएगी पत्रकार पुरोधा की जयंती

फ़तेहपुरः जन सामना संवाददाता। जिला पत्रकार एसोसिएशन/संघ की रविवार सुबह विशेष बैठक सम्पन हुई। बैठक में आगामी 26 अक्टूबर को पत्रकार पुरोधा शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी के जयंती पर कार्यक्रम को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। संगठन के सदस्यों के नवीनीकरण के साथ विशेष रूप से नए सदस्यों को जोड़ने के लिए एक माह का सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय भी लिया गया।
शहर के पथरकटा में नवीन मार्केट स्थित कार्यालय में दोपहर करीब 12 बजे संघ के जिलाध्यक्ष अजय भदौरिया के नेतृत्व में जिला कमेटी के साथ तीनों तहसीलों के पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक हुई। इस दौरान दर्ज़नों पदाधिकारियों के साथ सदस्यों ने मौजूदगी दर्ज कराते हुए हर वर्ष की तरह इस साल भी उनकी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन की विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

Read More »