Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निःशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर में लोगों ने करवाया परीक्षण

निःशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर में लोगों ने करवाया परीक्षण

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। 3 दिवसीय निःशुल्क फिजीयोथैरेपी का कैम्प रविवार को सम्पन्न हो गया। इस मौके पर लगभग 200 से ज्यादा मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर परामर्श दिया गया।
अशर्फी नगर हिमायुपूर में आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क फिजीयोथैरेपी कैंप में लकवा, गर्दन दर्द, कमर दर्द, हड्डी, नसों, मांसपेशियों जोड़ो से संबंधित एवं स्कीन कैंसर, ब्रेन कैंसर आदि से संबंधित बीमारियों का इलाज फिजीयोथैरेपी के माध्यम से किया गया।
इसस मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस हर साल आठ सितम्बर को दुनियाभर में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य दुभिया भर में फिजियोथैरेपी के माध्यम से छोट-बड़े सभी रोगों का उपचार आसानी से किया जा सके। इस मौके पर फिजीयोथैरेपिस्ट आशीष वर्मा, राघव कश्यप, अन्नू, तन्नू राठौर, निशा, दीक्षा कश्यप, परी कश्यप मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक