⇒कई दुकानदारों एवं रेड्डी पटरी वालों का सामान किया जब्त, काटे चालान
फिरोजाबाद। शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए नगर निगम द्वारा सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। टीम ने अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों के चालान किए। जबकि दुकान के बाहर रखें फुटपाथ का सामान जब्त कर लिया गया। नगर निगम की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा। सोमवार को नगर निगम व पुलिस प्रशासन टीम ने सुभाष तिराहे से अतिक्रमण अभियान का शुभारम्भ किया। टीम ने दुकाने के बाहर फुटपाथ पर रखें सामान को जब्त करते हुए चालान किये। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दुबारा से अतिक्रमण किया गया, तो जुर्माने के साथ कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। वहीं सड़को पर खड़े ठेलेवालों को सड़को को खाली करने की सख्त हिदायत दी।
एडीफाई वर्ल्ड स्कूल में छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
फिरोजाबाद। एडीफाई वर्ल्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं को सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में कक्षाओं में प्रथम स्थान आने पर विद्यालय परिसर में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एडीफाई बर्ल्ड स्कूल की कक्षा 12 वीं छात्रा भूमिका चेलानी ने अपनी कक्षा में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पेन इंडिया के सभी एडीफाई के विद्यालयों में भूमिका चेलानी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सक्षम गुप्ता ने कक्षा दस में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्याालय का नाम रोशन किया है। इन दोनो छात्रों को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।
Read More »“मेरी माटी मेरा देश“ कार्यक्रम से युवा पीढ़ी में देशप्रेम की एक नई चेतना जागृत हुई: रंजना चौधरी
रायबरेली। सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, प्रयागराज द्वारा राजकीय इंटर कालेज रायबरेली में आयोजित दो दिवसीय समेकित जनसंपर्क कार्यक्रम “मेरी माटी, मेरा देश” का शुभारम्भ करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रायबरेली रंजना चौधरी ने कहा कि मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम से युवा पीढ़ी में देशप्रेम की एक नई चेतना जागृत हुई है। आज देश की सबसे बड़ी ताकत युवा वर्ग की है। इस अभियान ने युवा वर्ग में देश की माटी का महत्व, स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को समझने का एक सुअवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि देश भर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। उन्होंने छात्रों से कहा कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है इसकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी युवा वर्ग की है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ऐसा आचरण करें की उनके विद्यालय और परिवार दोनों का नाम रोशन हो।
Read More »किसानों के हक में भाकियू चढूंनी ने भरी हूंकार
⇒कलेक्ट्रेट पर दिया धरना, सरकार को जमकर कोसा
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। किसानों के हक में भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने कलेक्ट्रेट पर हुंकार भरी। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और संगठन के नेता सरकार पर जमकर बसरे। संगठन के कार्यकर्ता सोमवार को टैंक चौराहे से पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के पास धरना स्थल पर पहुंचे, यहां किसान नेताओं ने जमकर सरकार पर अपनी भड़ास निकाली। प्रदेश प्रभारी सुभे सिंह डागर ने कहा कि किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा। अघोषित बिजली कटौती से लोग कराह उठे हैं, बिजली गुल होते ही एसडीओ जेई सियूजी नंबर तक को बंद कर लेते हैं। विद्युत चोरी और राजस्व वसूली के नाम पर लोगों का उत्पीड़न हो रहा है, जिसे बंद किया जाए। सरकार ने सिंचाई के लिए एक अप्रैल से मुफ्त बिजली की घोषणा की थी, जो फाइलों में दबकर रह गई है। किसान असमंजस की स्थिति में हैं।
बिजली आ रही अधूरी, बिल आ रहे पूरे
⇒बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण परेशान
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। बिजली अधूरी, बिल आ रहे पूरे। लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि जब बिजली मिलने के घंटे आधे हो गये हैं तो बिल पिछले महीनों जितना ही या उससे भी अधिक कैसे आ रहा है। बिजली घर से गांव पैगांव बिजली घर के लिए 33 केवी की लाइन जा रही है जो हर दिन रात्रि में खराब हो जाती है। जिससे लगभग 30 गांवों की बिजली बाधित रहती है और लोग गर्मी से परेशान रहते हैं। इस बिजली की लू, धुप से बिजली विभाग के कर्मचारियों को लोग कोसते हैं। गांव पैगांव के रहने वाले अमरचंद का कहना है कि बिजली विभाग कई वर्षों पहले कोसी से पैगाम के लिए लाइन डाली गई थी। तब से अभी तक तार नहीं बदले हैं, पुराने हो जाने की वजह से आए दिन टूट जाते हैं।
स्वच्छ भारत नशा मुक्त भारत संकल्प समारोह 23 को
मथुरा। बुधवार को वेटरनरी कॉलेज मथुरा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में स्वच्छ भारत नशा मुक्त भारत स्वस्थ भारत सम्मान एवं संकल्प समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आवासन एवं शहरी का राज्य मंत्री भारत सरकार कौशल किशोर करेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा सम्मिलित होंगे। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मथुरा की सांसद हेमा मालिनी रहेंगी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत और नशा मुक्त भारत एवं स्वस्थ भारत बनाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे। कार्यों के साथ साथ सामाजिक संस्थाओं एवं जनमानस द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों को बढ़ावा देने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया जाना है।
Read More »सपा का कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को
मथुरा। समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को आयोजित हो रहा है। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव व राज्य सभा सांसद रामगोपाल यादव एवं विशिष्ट अतिथि नरेश उत्तम पटेल, प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पहुचेंगे। मंगलवार को प्रातः नौ बजे से होने वाले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सोमवार को सपा नेताओं ने आयोजन स्थल अक्षय पात्र के सामने श्री कृष्ण जन्माष्टमी आश्रम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कार्यकर्ता सम्मेलन को अंतिम रूप देते हुए महानगर के सभी फ्रेंटलो के अध्यक्षों एवं महानगर के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी को मीडिया प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
Read More »लेखपाल पर ग्रामीणों ने लगाएं अवैध वसूली के आरोप
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। महावन तहसील के लेखपाल पर अवैध वसूली का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लेखपाल किसानों से साढ़े पांच हजार रुपये मांग रहे हैं। ग्रामीणों ने ऑडियो बना कर वायरल कर दिया। साथ ही महावन तहसील में समाधान दिवस में ग्रामीणों ने शिकायत कर लेखपाल पर कार्यवाही करने की मांग की है। महावन तहसील की ग्राम पंचायत बशैं में तैनात लेखपाल पर ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं। ग्राम पंचायत प्रधान वीरपाल सिंह का कहना है कि लेखपाल बिना सुविधा शुल्क लिए बिना काम नहीं करते हैं। जैसे आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के लिए रुपये लिए जाते हैं। जिससे गांव के युवा परेशान रहते हैं। उनका कोई प्रमाण पत्र बनना हो तो तहसील के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
Read More »राधा दामोदर मंदिर में मनाया गया झूलन महोत्सव
मथुरा। वृंदावन के ठाकुर राधा दामोदर मन्दिर में श्रवण मास के पावन उपलक्ष्य में रविवार को ठाकुर राधा दामोदर लाल जू महाराज ने रुचिर, सुरम्य रमणीय हिंडोला मे विराजमान होकर विशेष दर्शन दिए। ठाकुर राधा दामोदर लाल को मोगरा के विशेष पुष्प की कलियों से बने वस्त्र, आभूषण व श्रृंगार धारण कराया गया। राधा दामोदर लाल को रमणीय पुष्प से अलंकृत किया गया। मन्दिर के सेवायत अंगसेवी आचार्य दामोदर चंद्र गोस्वामी महाराज ने ठाकुर राधा दामोदर लाल को गर्भगृह से निकाल कर हिंडोले में विराजमान किया और ठाकुर जी का भव्य झूलन महोत्सव मन्दिर में मनाया गया।
Read More »भंडारे से बढ़ता है भाईचाराः चौधरी लक्ष्मीनारायण
मथुरा। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा कि भंडारों से लोगों में आपसी भाई चारा बढ़ता है। वे रविवार को चौमुहां में ब्रज के प्रसिद्ध रेखा पहलवान की स्मृति में आयोजित भंडारे में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि चौमुहां ब्रह्मा जी की नगरी है। यहाँ जो भी कार्य किया जाता है, सफल होता है। यहाँ द्वारिकाधीश यादव द्वारा अपने पिता की स्मृति में भंडारे का आयोजन किया गया है। मंत्री व अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। पूर्व विधायक ठाकुर तेजपाल सिंह ने कहा कि रेखा पहलवान ने यूपी हरियाणा, राजस्थान में अनेकों पहलवानों को पछाड़ कर बृज का नाम रोशन किया।
Read More »