Wednesday, May 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लेखपाल पर ग्रामीणों ने लगाएं अवैध वसूली के आरोप

लेखपाल पर ग्रामीणों ने लगाएं अवैध वसूली के आरोप

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। महावन तहसील के लेखपाल पर अवैध वसूली का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लेखपाल किसानों से साढ़े पांच हजार रुपये मांग रहे हैं। ग्रामीणों ने ऑडियो बना कर वायरल कर दिया। साथ ही महावन तहसील में समाधान दिवस में ग्रामीणों ने शिकायत कर लेखपाल पर कार्यवाही करने की मांग की है। महावन तहसील की ग्राम पंचायत बशैं में तैनात लेखपाल पर ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं। ग्राम पंचायत प्रधान वीरपाल सिंह का कहना है कि लेखपाल बिना सुविधा शुल्क लिए बिना काम नहीं करते हैं। जैसे आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के लिए रुपये लिए जाते हैं। जिससे गांव के युवा परेशान रहते हैं। उनका कोई प्रमाण पत्र बनना हो तो तहसील के चक्कर लगाने पड़ते हैं। जब तक लेखपाल को सुविधा शुल्क मिल नहीं जाता तब तक कोई कागज आगे नहीं बढ़ता है। ग्रामीण चंद्रवीर सिंह का कहना है कि किसानों की दाखिल खारिज भी बिना रुपये दिए बगैर नहीं होती है। समाधान दिवस में गांव बशैं से लगभग पचास ग्रामीण पहुंचे थे। उन्होंने एसडीएम महावन को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया गया। वहीं ग्रामीणों ने ओडियो वायरल कर दी। ग्रामीणों ने एसडीएम महावन से लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीएम महावन नीलम श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राम पंचायत बशैं की जो शिकायत मिली है साथ ही ओडियो के आधार पर जांच कराकर लेखपाल पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान ग्राम पंचायत प्रधान वीरपाल सिंह, चंद्रवीर सिंह, उदय सिंह, सुनील कुमार, प्रकाशवीर,तेर सिंह, नारायण सिंह, राजकुमार, प्रमोद, चरन सिंह, देवी सिंह, क्षेत्रपाल, श्रीकृष्ण, महेंद्र सिंह, रामकिशन, बनी सिंह, जगवीर सिंह नेम सिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे।