Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

भूगर्भ जलसंचय हेतु नलकूप संचालन सीमा बारह घण्टा 

विन्ध्याचल/मीरजापुर, जन सामना संवाददाता। कोरोना संकट के कारण भारत सरकार द्वारा लिया गया तालाबन्दी के निर्णय के पश्चात विन्ध्यधाम में पेय जलापूर्ति की खपत में भारी गिरावट आई है। कोतवाली पर स्थित दसकों वर्ष पुरानी नलकुल जिससे विन्ध्याचल क्षेत्र में लगभग 60 फीसदी पानी की आपूर्ति की जाती है। इसके कारण इस नलकूप को लगभग 20 से 22 घण्टो तक प्रतिदिन चलाना पड़ता है। जिसके परिणामस्वरूप पिछले एक सप्ताह में तीन बार मशीन में तकनीकी समस्या उत्पन्न हुई। इन तमाम कारणों के चलते जलकल अभियंता ने विंध्य क्षेत्र के निवासियों से उक्त आशय पर बातचीत कर उनका विश्वास प्राप्त करने के पश्चात यह निर्णय लिया कि इस नलकूप को अब प्रतिदिन अधिकतम बारह घण्टे तक ही चलाया जाएगा। यह संचालन निम्न प्रकार से होगा प्रातः काल चार बजे से छह बजे तक कोतवाली रोड से विन्ध्यवासिनी मन्दिर, सुबह छह बजे से दस बजे तक सामान्य आपूर्ति। फिर दोपहर बारह बजे से एक बजे तक सामान्य आपूर्ति तथा शाम पाँच बजे से साथ बजे तक सामान्य आपूर्ति व शाम सात बजे से रात्रि दस बजे तक कोतवाली रोड से मन्दिर तक जलापूर्ति की जाएगी। उक्त जानकारी जलकल विभाग के फोरमैन देवेंद्र सिंह ने दी। फोरमैन के अनुसार उन्होंने इस मुद्देपर नगरविधायक रत्नाकर मिश्रा, सभासद पति संगमलाल द्विवेदी सहित दर्जनों महानुभाओं से बातचीत और सहमति प्राप्त की।

Read More »

संदिग्ध अवस्था में किसान की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नगला खंगर के गांव नगला जोड़ई में संदिग्धावस्था में एक किसान की मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है।नगला जोड़ई निवासी श्यामसुन्दर (45) पुत्र रामप्रकाश की शनिवार को संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गयी। श्यामसुन्दर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी नगला खंगर ने बताया कि श्यामसुन्दर खेत में अचेतावस्था में पड़ा था। जिससे उसकी मौत हो गयी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा

Read More »

पृथ्वी दिवस पर आयोजित होगी अखिल भारतीय ई-प्रतियोगिता

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण गतिविधि द्वारा घर बैठे अखिल भारतीय ई-प्रतियोगिता’ का आयोजन 13 से 23 अप्रैल तक किया जा रहा है। जिसमें छह प्रतियोगिताएं सम्मिलित है। चित्रकला प्रतियोगिता बाल वर्ग में 14 वर्ष तक, किशोर वर्ग 15 से 18 वर्ष तक के बालक-बालिका प्रतिभाग कर सकेंगे। वहीं पर्यावरण पोस्टर प्रतियोगिता युवा वर्ग में 19 से 25 वर्ष तक के युवक एवं युवती, तुलसी गमला सजावट प्रतियोगिता (महिला), ईको ईंट प्रतियोगिता सभी लोग प्रतिभाग कर सकतेे है। प्रविष्ठि अपलोड की अंतिम तिथि 23 अप्रैल रहेगी। प्रतियोगिता का परिणाम प्रदेश स्तर पर तीन मई एवं अखिल भारतीय स्तर 10 मई 2020 का प्रसारित किया जायेगा। 

Read More »

हाॅट-स्पाॅट एरिया का निरीक्षण करते डीएम

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में कोरोना पाॅजीटिव की संख्या लगातर बढ़ रही है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है। शनिवार को डीएम-एसएसपी ने अधिकारियों संग शनिवार को हाॅट-स्पाॅट क्षेत्रों का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सख्ती से लाॅकडाउन का पालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहकर लाॅकडाउन का पालन कर कोरोना संक्रमण का रोका जा सकता है।
शनिवार को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसएसपी सचिंद्र पटेल, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज, एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह के साथ हाॅट-स्पाॅट एरिया का निरीक्षण किया। एसएसपी ने हॉटस्पॉट एरिया में ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग घरों में रहकर लाॅकडाउन का पालन करें एवं सोशल डिस्टेसिंग अपनाकर कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सकता है। इसलिए सभी जनपदवासी पुलिस प्रशासन का सहयोग करे।

Read More »

फिरोजाबाद में तीन और मिले कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 40

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राही नगर निवासी नेपाल से लौटा युवक पिछले दिनों कोरोना संक्रमित मिला था। इस युवक के परिजनों को क्वारंटीन किया गया था। इन सभी के नमूने 13 अप्रैल को जांच के लिए भेजे गए थे। युवक के संपर्क में आने से परिवार के आठ सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राही नगर निवासी दो अन्य युवक भी कोरोना संक्रमित हैं। वहीं शनिवार देर शाम आई रिपोर्ट में तीन लोगों की कोरोना पाॅजीटिव की पुष्टि हुई है।
सरकारी विभाग का एक कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिला है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके दीक्षित ने बताया है शुक्रवार को 11 लोग एवं शानिवार को तीन लोगों की रिर्पोट कोरोना पाॅजीटिव मिली है। गौरतलब है कि विगत 13 अप्रैल को करीमगंज निवासी युवक और राहीनगर निवासी युवक संक्रमित मिले थे। करीमगंज का युवक कन्नौज में आयोजित जमात और राहीनगर का युवक नेपाल से लौटा था। इसके बाद दोनों के संपर्क में आए लोगों को एफएच मेडिकल कॉलेज में क्वारंटीन (एकांतवास) में रखा गया। इनके सैंपल जांच के लिए भेजे थे। इनमें से दो युवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वहीं एक सरकारी कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सरकारी कर्मचारी के सम्पर्क में आये लोगों की जानकारी जुटाई गई। वहीं शानिवार देर शाम तीन लोग की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव मिली है। इसके बाद फिरोजाबाद में कुल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 40 हो गई है।

Read More »

आंधी ने उड़ाया अन्नदाता का सोना

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। शुक्रवार की देर शाम आई आंधी ने अन्नदाता का खेतों में पडा लाखों रूपये का सोना उडा दिया। जिससे किसान की हालत और खस्ता हो गई। किसान ने सरकार से अपनी भरपाई के लिए गुहार लगाइ्र है।
शनिवार को किसानों ने बताया कि देर शाम आई आंधी में किसी किसान का तो भूसा उड गया तो किसी का इकठ्ठा लांक ही आंधी की हवा में उड गया। वहीं आंधी से पेड टूटकर सडक पर गिर गये। जिससे आवागमन अवरूद्ध हो गया। सुबह ग्रामीणों ने टूटे पेडों को सडक से अलग किया ओर उसकी डालियों को काटकर रास्ता साफ किया। वहीं जो किसान रात्रि में थ्रेरस से अनाज निकाल रहे थे। उनका भी भूसा मशीन से उडकर काफी दूर जा गिरा।

Read More »

विवाहिता को दहेज लोभियों ने फांसी पर लटका दिया

सासनी/हाथरस जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला पौपा में एक विवाहिता को दहेज लोभियों ने फांसी पर लटका दिया। जिसकी रिपोर्ट मृतका के पिता ने कोतवाली में मृतका के परिजनों के खिलाफ दर्ज कराई है। कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव गंगौली निवासी रामवीर सिंह पुत्र भदईराम ने कहा है, कि उसने अपनी पुत्री शिवानी की शादी गांव नगला पौपा के भानू से करीब ग्यारह महीने पूर्व यथा संभव दहेज देकर की थी। शादी के कुछ बाद पुत्री के ससुराल अतिरिक्त दहेज मांग करने लगे, इसका विरोध करने पर शिवानी के ससुराली उसके साथ मारपीट करते। इस बीच शिवानी तीन माह की गर्भवती हो गयी। मायके पक्ष ने कई बार पंचायत के जरिए मामले को सुलझाने की कोशिश की मगर ससुराली थोडे दिन शांत रहने के बाद फिर दहेज में बाइक की मांग करने लगे।

Read More »

एल0डी0वी0 पंब्लिक इण्टर कालेज मेंऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्याम कुंज स्थित सी0बी0एस0ई0 से सीनियर सेकेण्डरी लेवल तक सम्बद्ध एम0एल0डी0वी0 पंब्लिक इण्टर कालेज में छात्रा-छात्राओं के हित को देखते हुए एल0के0जी से सीनियर सेकेण्डरी लेवल तकऑनलाइन पढाई की समुचित व्यवस्था प्रारम्भ हो गई है। उक्त जानकारी देते हुऐ संस्था के डायरेक्टर स्वंतत्र कुमार गुप्त ने बतलाया की कोरोना के कारण बन्द पडें विद्यालय में छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुऐ सभी कक्षाओं में छात्र-छात्राओं के अलग-अलग व्हाट्सअप ग्रुप बना दिये गये है। जिसमें ऑनलाइन कक्षायें सुबह 9.00 बजे से 1.00 बजे तक एम0एल0डी0वी0 के शिक्षकों द्वारा प्रदान की जाएगी। ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था प्रत्येक कक्षा में सी0बी0एस0ई0 द्वारा निर्धारित सभी विषयों की प्रदान की जाएगी। यह शिक्षा व्यवस्था बीडीयो कोन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदान की जाएगी। जिसमें छात्र-छात्रायें अपनी समस्या का समाधान भी कर सकेंगे। छात्र-छात्राओं को होमवर्क सम्बन्धी निर्देश भी दिये जावेंगे। श्री गुप्त ने बतलाया कि ऑनलाइन दी गई शिक्षा का मूल्यांकन ऑनलाइन टेस्ट के द्वारा किया जावेगा जिसमें अभिभावक कक्ष निरीक्षक के रूप में सहयोग करेंगे।

Read More »

हिन्दू जागरण मंच मौहल्लों में बाँट रहे भोजन के पैकेट

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हिन्दू जागरण मंच द्वारा सामाजिक लोगों के सहयोग से दूसरे लॉक डाउन में आज 4 हजार से अधिक जरूरतमंद लोगों को कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन के पैकेट वितरित किए गए।
नगर से जुड़े मौहल्ले नगला अलगर्जी, सिद्धार्थनगर, बालापट्टी, श्रीनगर, भूरापीर, नयाबांस, गौशाला, सुरँगपुरा, सीयल, कोटा कपूरा, नवीपुर, इगलास अड्डा, आईयापुर, नगला तुन्दला, मौहल्ला कर्र, नाई का नगला, नवीपुर रोड, तमना की गढ़ी, कांशीराम कालोनी, रमनपुर, नगला चैबे, सिद्धार्थनगर, विष्णुपुरी, श्याम कुंज, आवास विकास कॉलोनी, तरफरा रोड, रविकुंज, कल्याण कालोनी, लक्ष्मी नगर, खातीखाना, वाटर वक्र्स, ऊँटगाड़ी मोहल्ला, लाला का नगला आदि में भोजन के पैकेट वितरित किए गए।

Read More »

20 से खुलेंगे न्यायालय

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अगर कहा जाए तो यह वादकारियों और अधिवक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। क्योंकि हाईकोर्ट प्रशासन ने सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के तहत 20 अप्रैल से न्यायालयों में वादों की सुनवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह जानकारी प्रेस प्रवक्ता संजय दीक्षित एडवोकेट ने अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सरस्वत व जिला जज विवेक सांगल से वार्ता के बाद दी है।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सारस्वत के मुताबिक अब 20 अप्रैल से डेट बार सुनवाई होगी, लेकिन इसके लिए सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करना होगा।

Read More »