Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फिरोजाबाद में तीन और मिले कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 40

फिरोजाबाद में तीन और मिले कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 40

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राही नगर निवासी नेपाल से लौटा युवक पिछले दिनों कोरोना संक्रमित मिला था। इस युवक के परिजनों को क्वारंटीन किया गया था। इन सभी के नमूने 13 अप्रैल को जांच के लिए भेजे गए थे। युवक के संपर्क में आने से परिवार के आठ सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राही नगर निवासी दो अन्य युवक भी कोरोना संक्रमित हैं। वहीं शनिवार देर शाम आई रिपोर्ट में तीन लोगों की कोरोना पाॅजीटिव की पुष्टि हुई है।
सरकारी विभाग का एक कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिला है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके दीक्षित ने बताया है शुक्रवार को 11 लोग एवं शानिवार को तीन लोगों की रिर्पोट कोरोना पाॅजीटिव मिली है। गौरतलब है कि विगत 13 अप्रैल को करीमगंज निवासी युवक और राहीनगर निवासी युवक संक्रमित मिले थे। करीमगंज का युवक कन्नौज में आयोजित जमात और राहीनगर का युवक नेपाल से लौटा था। इसके बाद दोनों के संपर्क में आए लोगों को एफएच मेडिकल कॉलेज में क्वारंटीन (एकांतवास) में रखा गया। इनके सैंपल जांच के लिए भेजे थे। इनमें से दो युवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वहीं एक सरकारी कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सरकारी कर्मचारी के सम्पर्क में आये लोगों की जानकारी जुटाई गई। वहीं शानिवार देर शाम तीन लोग की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव मिली है। इसके बाद फिरोजाबाद में कुल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 40 हो गई है।