Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

रंगोली में विशाखा प्रथम और डौली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया

शिकोहाबाद। बीडीएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर गीता यादवेन्दु की अध्यक्षता आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन हुआ। इसमें छात्राओं द्वारा ग्रामीण अंचल में महिलाओं और पुरुषों को विभिन्न पहलुओं पर जागरूक करने का कार्य किया। सास्ंकृतिक प्रभारी दर्शना कुमारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. नीलम व प्रीति सिंह के संयोजन में आठ से 14 मार्च तक आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का बृहस्पतिवार को समापन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ हुआ। स्वयं सेविकाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया। सेवा योजना लक्ष्यगीत, एकल व समूह नृत्य, देशभक्ति गीत, होलिका नृत्य काव्यपाठ, रंगोली सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं भाषण, निबन्ध, पोस्टर, रंगोली, थाल सज्जा, कलष सज्जा में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग हेतु प्रमाणपत्र व शील्ड प्रदान कर बधाई व शुभकामनाएं दी। रंगोली में प्रथम स्थान पर विशाखा, द्वितीय स्थान पर डौली एवं तृतीय स्थान पर अंजली रहीं।

Read More »

एक करोड़ रुपये के गांजा सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

फिरोजाबाद। एसओजी, सर्विलांस और मक्खनपुर पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने एक करोड़ रुपये कीमत के हाई क्वालिटी गांजा सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद गांजे का बजन 98.635 किलो ग्राम है। जिसकी बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये है। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पूर्व तस्करों की जनपद और उसके आसपास के जिलों में गांजा खपाने की योजना थी। पकड़े गये तस्कर हाईक्वालिटी गांजा को उड़ीसा से सस्ते रेट पर खरीद कर लातें हैं और यहां पर पांच गुना कीमत में बेंच कर दाम कमाते हैं। पकड़े गये गांजे की अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को भ्रमित करने के लिये अवैध गांजे को फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर डाक पार्सल वाले कैंटर में छिपाकर लाया जा रहा था।

Read More »

धूमधाम से मनाया गया तपकल्याणक

फिरोजाबाद। पंचकल्याणक महोत्सव में गुरुवार को तपकल्याणक धूमधाम से मनाया गया। जिसमे प्रातः सर्वप्रथम जाप अनुस्थान हुआ। तत्पश्चात श्रीजी का अभिषेक तथा शांतिधारा मंत्रोच्चारण के साथ की गई। तीर्थंकर बालक की बाल क्रीड़ा का सभी लोगों ने आंनद लिया। वहीं भगवान युवराज पार्श्व का युवा राज्य अभिषेक हुआ। तत्पश्चात वैराग्य दर्शन, दीक्षा अभिषेक एवं दीक्षा संस्कार विधि पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुई। कार्यक्रम में हिस्सा लिए सभी इंद्र और इंद्रानिया जैसे भगवान के माता पिता, सोधर्म इंद्र, धनपति कुबेर, यज्ञनायक, ईशान इंद्र, महेंद्र इंद्र, सानत कुमार इंद्र, स्वर्ण सौभाग्यवती महिलाए, अखंड सौभाग्यवती महिलाए आदि ने अपनी-अपनी सारी क्रियाएं पूर्ण भक्ति भाव के साथ की। कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर धर्मलाभ लिया।

Read More »

एनएसएस की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल, वोट का बताया महत्व

फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के शिविर की शुरुवात स्वयंसेविकाओ द्वारा लक्ष्य गीत से की। वहीं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पूजा त्यागी के निर्देशन में स्वयंसेविकाओं के मध्य मतदाता जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कियां। रैली में स्वयंसेविकाएं बनो देश का भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जैसे स्लोगन बोलते हुए चल रहे थे। जिले की स्वीप ब्रांड एंबेसडर डॉ संध्या द्विवेदी ने कहा कि मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। मानव श्रंखला बनाकर छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई।

Read More »

अटल पार्क में डाक्टर्स, समाजसेवी एवं छात्राओं ने बनाई मानव श्रंखला

फिरोजाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं स्वीप के संयुक्त तत्वाधान में अटल पार्क में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डाक्टर्स, समाजसेवी एवं छात्राओं ने मानव श्रंखला बनाकर मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम आयोजन आईएमए की अध्यक्ष डॉ पूनम अग्रवाल, स्वीप ब्रांड एंबेसडर डॉ संध्या द्विवेदी, नोडल अधिकारी डॉ आशीष पांडेय, आईएमए की कोषाध्यक्ष डॉ सारिका अग्रवाल, सचिव डॉ रचना जैन के नेतृत्व में आईएमए की टीम ने नगर के सभी डॉक्टर्स से मतदान बूथ की ओर चलने के लिए आवाहन किया। डॉ पूनम अग्रवाल ने मतदान संबंधित कर्तव्य के प्रति जागरूक करते हुए अपने अधिकारों की मांग सु.ढ रूप से रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आप सभी डॉक्टर्स के रूप में सेवा करते हैं। अतः यह भी देश के प्रति एक महत्वपूर्ण सेवा है।

Read More »

विश्व किडनी दिवस पर निःशुल्क किडनी जाँच शिविर का किया आयोजन

मथुरा। सिम्स हॉस्पिटल में विश्व किडनी दिवस धूमधाम से मनाया गया। नेफ्रोलॉजी एवं डायलिसिस विभाग को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक निःशुल्क किडनी जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस किडनी कैम्प में मरीजों को निरूशुल्क परामर्श, पैथ-लैब जाँचों पर 50% की छूट, बी.एम.सी, आहार परामर्श एवं डाइट चार्ट निःशुल्क दिये गये। नेफ्रोलॉजी विभाग की पूरी टीम ने किडनी दिवस के अवसर पर केक काटकर किडनी दिवस मनाया और डायलिसिस मरीजों एवं सभी को बधाईयाँ दी।
इस अवसर पर नेफ्रोलॉजी विभाग के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ सलाहकार डॉ. आशीष शर्मा ने कहा कि आज सिम्स हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजी एवं डायलिसिस विभाग में एक भव्य निःशुल्क किडनी कैम्प का आयोजन किया गया और हमें बताते हुए बहुत खुशी है कि इस शिविर में मथुरा-वृन्दावन के साथ जयपुर, भरतपुर, राया, हाथरस, अलीगढ़ से आकर किडनी मरीजों ने कैम्प का लाभ उठाया।

Read More »

नदियों के संरक्षण के लिए लोगों को किया जागरूक

कानपुर। रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज, वूमेन एम्पावरमेंट वेलफेयर सोसाइटी, गंगा टास्क फोर्स तथा भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून के द्वारा बिठूर स्थित ब्रह्मवर्त घाट पर नदियों के लिए अंतरराष्ट्रीय कार्यवाही दिवस (International day of action for Rivers) का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य नदियों के संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना है। घाट किनारे रह रहे लोग जब तक नदियों की साफ सफाई और उनके महत्व को नहीं समझेंगे तब तक नदियों को साफ रख पाना संभव नहीं है यह बात गंगा टास्क फोर्स के मेजर समीरजीत सिंह ने कही। उन्होंने विद्यालय और गुरूकुल के बच्चों के साथ घाट पर रहने वाले लोगों और श्रृद्धालुओं को गंगा को स्वच्छ रखने की अपील की। भारतीय वन्यजीव संस्थान के को-आर्डीनेटर पवन कटियार ने कहा कि हम सभी को मिलकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देना चाहिए।

Read More »

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे से पकडी ’5000 लीटर’ अंग्रेजी शराब

मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे से तस्करी कर ले जाई जा रही शराब की एक और बड़ी खेप पकड़ी गई है। इस खेप में करीब पांच हजार लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। इससे पहले भी लगातार एक्सप्रेस वे से तस्करी कर ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी जाती रही हैं। आबकारी विभाग लगातार शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए कार्यवाही कर रहा है। एक ट्रक आरजे 14 जीएफ 6171 में प्लास्टिक की झालों के नीचे गुप्त रूप से छिपाकर ले जाई जा रही गैर प्रान्त अवैध विदेशी मदिरा इम्पीरियल ब्लू व अरिस्ट्रोकेस्ट ब्रांड की 550 पेटियां को, जिसमे 250 पेटियां बोतल (750 एमएल), 150 पेटियां हाफ (375 एमएल) एवं 150 पेटियां पौये (180 एमएल) कुल करीब 5000 लीटर गैर प्रान्त अवैध शराब बरामद की गई। आवकारी विभाग और मांट पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गुरूवार को करीब 03.40 बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर मांट टोल से उल्टे हाथ की तरफ 98 किमी के पास से ट्रक को पकड़ा।

Read More »

मतदान केन्द्र की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची एडीजी

मथुरा। एडीजी आगरा गुरूवार को मथुरा पहुंचीं। उन्होंने यहां मतदान केन्द्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय द्वितीय महुअन का निरीक्षण किया। सीआरपीएफ के ठहरने की व्यवस्था कान्हा माखन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में की गई है। एडीजी यहां भी पहुंचीं और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ आईजी दीपक कुमार, एसएसपी शैलेश पांडेय भी साथ रहे। इसके बाद एडीजी बरसाना पहुंची। यहां बरसाना नंदगांव की लठामार होली की व्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर आगरा अपर पुलिस महानिदेशक ने बरसाना के पीडब्ल्यूडी के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने लठामार होली की तैयारियों व व्यवस्थाओं को बहुत अच्छी और बेहतर बताया। आने वाले समय में लठामार होली और भी व्यवस्थित होने की बात कही। वहीं श्रृद्धालुओं के चढ़ाई वाले रास्तों पर जगह जगह बैठने की व्यवस्था से लेकर मन्दिर में चैनल बनाकर श्रृद्धालुओं के प्रवेश और पार्किंग से लेकर पीने के पानी व छाया में विश्राम करने जैसी सुविधाएं पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

Read More »

एसएसपी आवास के सामने हुई घटना से मचा हड़कंप

मथुरा। एसएसपी आवास पर फरियाद लेकर आये बिल्डर की कार का शीशा तोडकर अज्ञात चोर बैग निकाल ले गये। जिसमें करीब चार लाख रूपये थे। सुबह करीब साढे दस बजे एसएसपी आवास के ठीक सामने हुई घटना से हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस टीमों का गठन कर घटना का खुलासा करने के लिए लगा दिया गया। एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि एक गाडी आई थी, उसकी साइड का शीशा तोड़कर बैग ले गये हैं। पुलिस ने तत्काल सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्यवाही की। हाइवे क्षेत्र में वह बैग मिल गया है। टीमें लग गई हैं जल्द ही मुल्जिम गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। पीडित दीपक गुप्ता ने बताया कि एसएपी ने मिलने आये थे। वह फरीदाबाद से गाडी से यहां आये थे। गाडी खड़ी कर वह एसएसपी से मिलने चले गये। इसी बीच सीसा तोड कर बैग निकाल लिया गया। बैग में करीब चार लाख रुपये रखे थे जिससे लेबर और स्टाफ की पेमेंट करनी थी। एसएसपी आवास के बाहर जो संतरी खडे हैं उन्हें भी बोलकर गया था कि सामने गाड़ी खड़ी है ध्यान रखना, चालक अभी पंचर लगवाने के लिए गया है।

Read More »