Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नदियों के संरक्षण के लिए लोगों को किया जागरूक

नदियों के संरक्षण के लिए लोगों को किया जागरूक

कानपुर। रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज, वूमेन एम्पावरमेंट वेलफेयर सोसाइटी, गंगा टास्क फोर्स तथा भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून के द्वारा बिठूर स्थित ब्रह्मवर्त घाट पर नदियों के लिए अंतरराष्ट्रीय कार्यवाही दिवस (International day of action for Rivers) का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य नदियों के संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना है। घाट किनारे रह रहे लोग जब तक नदियों की साफ सफाई और उनके महत्व को नहीं समझेंगे तब तक नदियों को साफ रख पाना संभव नहीं है यह बात गंगा टास्क फोर्स के मेजर समीरजीत सिंह ने कही। उन्होंने विद्यालय और गुरूकुल के बच्चों के साथ घाट पर रहने वाले लोगों और श्रृद्धालुओं को गंगा को स्वच्छ रखने की अपील की। भारतीय वन्यजीव संस्थान के को-आर्डीनेटर पवन कटियार ने कहा कि हम सभी को मिलकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देना चाहिए। वूमेन एम्पावरमेंट वेलफेयर सोसाइटी की सचिव और प्रधानाचार्या सपना सिंह ने बच्चों और स्थानीय लोगों को गंगा जी में कुछ भी विसर्जित न करने और गंगा आरती में पेपर की कटोरी इस्तेमाल न करने की अपील की। तत्पश्चात सभी ने मिलकर घाटों की सफाई की। रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज के बच्चों स्नेहा, अभय, राधव, आरूष, लकी,क्षमा आदि ने पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से नदियों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ भी दिलाई गई और सभी प्रतिभागियों को एक-एक पेड़ उपहार स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम में आचार्य रविशंकर, विनीता, विभा, ममता, निखिल, साहबेआलम, मांसी, रितिका तथा 137 बटालियन, गंगा टास्क फोर्स के सभी जवान उपस्थित रहे।