Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अटल पार्क में डाक्टर्स, समाजसेवी एवं छात्राओं ने बनाई मानव श्रंखला

अटल पार्क में डाक्टर्स, समाजसेवी एवं छात्राओं ने बनाई मानव श्रंखला

फिरोजाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं स्वीप के संयुक्त तत्वाधान में अटल पार्क में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डाक्टर्स, समाजसेवी एवं छात्राओं ने मानव श्रंखला बनाकर मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम आयोजन आईएमए की अध्यक्ष डॉ पूनम अग्रवाल, स्वीप ब्रांड एंबेसडर डॉ संध्या द्विवेदी, नोडल अधिकारी डॉ आशीष पांडेय, आईएमए की कोषाध्यक्ष डॉ सारिका अग्रवाल, सचिव डॉ रचना जैन के नेतृत्व में आईएमए की टीम ने नगर के सभी डॉक्टर्स से मतदान बूथ की ओर चलने के लिए आवाहन किया। डॉ पूनम अग्रवाल ने मतदान संबंधित कर्तव्य के प्रति जागरूक करते हुए अपने अधिकारों की मांग सु.ढ रूप से रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आप सभी डॉक्टर्स के रूप में सेवा करते हैं। अतः यह भी देश के प्रति एक महत्वपूर्ण सेवा है। स्वीप ब्रांड एम्बेसडर डॉ संध्या द्विवेदी ने जनपद के वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु सभी डॉक्टर्स से इस मतदान जैसे महादान में योगदान हेतु आगे आने का आवाहन किया। आईएमए की टीम ने नवाचार पहल करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान से सबंधित स्टांप डॉक्टर्स को वितरित किया। जिसमे सभी डॉक्टर्स अपने यहां आने वाले मरीजों व परिजनों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे तथा पर्चे में लाल स्याही से स्टांप सील लगाकर उन्हें मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी से अवगत कराया। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रिया सिंह के निर्देशन में छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। कृष्ण कुमार कनक, पूरन चंद्र गुप्ता ने काव्य पाठ किया। बीएसए डॉ आशीष पांडेय ने मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई। कार्यक्रम में डॉक्टर्स की टीम में राहुल जैन, दीपक अग्रवाल, रेनू गुप्ता, मनोरमा गुप्ता, पंकज अग्रवाल, अभय गुप्ता, विवेक अग्रवाल, उपेंद्र गर्ग, रमाशंकर सिंह, राजीव बंसल, पुरुषोत्तम भाटिया, शिखा जैन, मनीष जैन, एलके गुप्ता, नवीन जैन, संतोष शर्मा, वरुण शर्मा, मनोज जिंदल, दीपक गुप्ता, सुभाष शर्मा, कनुप्रिया, बीके ओझा, जलज गुप्ता, किशोर अरोरा, हिमांशु गुप्ता, पीयूष शर्मा, गरिमा शर्मा, नगर शिक्षाधिकारी, समाजसेवी कल्पना राजौरिया, असलम भोला, रेणु अरोरा, निशा चौहान, नीतू अरोरा, रेखा अग्रवाल और श्वेता आदि मौजूद रहे।