Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

गैंगरेप की रिपोर्ट दर्जः5 नामजद

सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। दिल्ली से अगवा कर लायी गई युवती से मथुरा व कस्बा में बंधक बनाकर गैंगरेप के मामले में पुलिस कप्तान के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है और पीडिता को मेडीकल परीक्षण हेतु भेजा गया है। 

Read More »

दिनदहाड़े लालू से 1 लाख की लूट

हाथरस/हसायन, जन सामना संवाददाता। बैंक से 1 लाख रूपये लेकर अपने गांव आ रहे एक बाइक सवार से हाथरस रोड पर गांव मोहनपुरा के पास अज्ञात बाइक सवार दिनदहाडे मारपीट कर हथियारों की नोंक पर लूटकर ले गये। घटना की खबर से हडकम्प मच गया है और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। 

Read More »

युवक ने गोली मारकर की आत्महत्याः कोहराम मचा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव कैलोरा में शादी समारोह में मनमुटाव होने पर एक युवक के बीती रात्रि को गोली मारकर आत्महत्या कर लेने से गांव में भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई। बताते हैं थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव कैलोरा निवासी करीब 25 वर्षीय युवक प्रशांत पुत्र शैलेन्द्र कुमार के चाचा के बेटे की आगरा में परसों शादी थी जिसमें वह भी भाग लेने गया था। 

Read More »

3 हिस्सों में मिली युवक की लाश

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के पुरदिलनगर रोड स्थित लाइन वाले सैयद बाबा की मजार के पास आज एक अज्ञात 35 वर्षीय युवक की 3 टुकडों में लाश मिलने से भारी सनसनी फैल गई तथा मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करायी लेकिन पहचान नहीं हो सकी। मौके पर लोगों की भारी भीड़ में युवक की हत्या कर शव डालने की चर्चाये थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।

Read More »

डा.अम्बेडकर की जयंती का शुभारंभ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। चंदपा में बाबा साहब डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की 126 वीं जयंती का शुभारम्भ पूर्व सांसद श्रीमती सीमा उपाध्याय ने फीता काटकर किया। उनके साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, ब्रजमोहन राही एवं चिरागवीर उपाध्याय साथ थे। सभी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माला पहिनाकर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष विजय निमेष, दुर्गपाल सिंह व जितेंद्र कुमार आदि ने सभी का फूल माला पहिनाकर स्वागत किया। 

Read More »

साहब पति सौतन की बातों में आकर पीटता है

सासनी, जन सामना संवाददाता। साहब मुझे किसी प्रकार बचा लीजिए। मेरे पति ने दूसरी शादी कर ली हैं मैं भी दो बच्चों की मां हूं सौतन की बातों में आकर पति पीटता है। आत तो लाठी डडों से पीटा है। इसकी सजा पति को जरूर मिलनी चाहिए साहब। यह किसी नाटक या फिल्म में बोले जाने वाला डायलाॅग नहीं है। 

Read More »

अपने हक के लिये संविदा कर्मी करेंगे आन्दोलन

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने न्यूनतम वेतन के हिसाब से वेतन दिये जाने प्रत्येक कर्मचारी का बीमा कराये जाने व ईपीएफ कटौती का पैसा प्रत्येक कर्मचारी के खाते में जमा कराये जाने एवं अन्य विभिन्न माँगो को लेकर आगामी 10 मई को विशाल धरना प्रदर्शन घाटमपुर सबस्टेशन के बाहर करने का एलान किया है। 

Read More »

ताला तोड़कर लाखो की चोरी

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम इटर्रा में सूना घर देखकर अज्ञात चोर हजारों रूपये की नगदी व लगभग एक लाख रूपये मूल्य के जेवर चोरी कर ले गये। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम इटर्रा निवासी अजय कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी माँ आंख दिखाने बाहर गई हुई है और वह कानपुर गया हुआ था घर पर केाई नही था। अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर एक तोला सोने की झुमकी, सोने का माला, दो अंगूठी, पायल एक जोड़ी, दो चाँदी के सिक्के, चाँदी का कटोरा, चाँदी का नारियल व तीन हजार रूपये नगद चोरी कर ले गये है। पीड़ित की माँ आज दोपहर जब वापस घर लौटी तब घटना का पता चला। चोरों ने घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त कर फैला दिया था।

Read More »

कटने जा रही भैसे बरामद

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती रात कटने जा रही एक डीसीएम स्थानीय पुलिस ने पकड़ी है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार-सोमवार की मध्य रात कस्बा चैकी ईंचार्ज दिनेश कुमार मौर्या ने कानपुर रोड स्थित पीएनबी बैंक के सामने चेकिंग लगाकर मुखबिर की सूचना पर एक डीसीएम ट्रक को पकड़ा है। जिसके अन्दर सोलह भैसे बंधी हुयी थी। पूछताछ में ट्रक चालक राकेश कुमार राजपूत ने बताया कि यह भैसे सजेती बाजार से उन्नाव कटने जा रही थी। इस दौरान ट्रक का खलासी मौके से भाग निकला। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Read More »

पानी की समस्या को लेकर लगाया जाम

2017.04.24 12 ravijansaamnaनगर आयुक्त ने समझा-बुझाकर खुलवाया जाम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला रोड पीपल वाली गली के समीप पानी की समस्या को लेकर आक्रोशित क्षेत्रीय लोगों द्वारा जाम लगा दिया गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस और प्रभारी नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने लोगांे को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। उत्तर क्षेत्र कोटला रोड के समीप पीपल वाली गली के वाशिंदे कई दिन से पानी की सप्लाई नहीं मिलने के कारण बूंद- बूंद पानी के लिए तरस रहे थे। आज लोगों का धैर्य जबाब दे गया। लोगों की माने तो पहले तो क्षेत्र में पानी की सप्लाई ठप है। उस पर भी यदा कदा पानी आता भी है तो गंदा एवं बदबूदार जिससे लोगों में सक्रामक बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है। 

Read More »