Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डा.अम्बेडकर की जयंती का शुभारंभ

डा.अम्बेडकर की जयंती का शुभारंभ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। चंदपा में बाबा साहब डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की 126 वीं जयंती का शुभारम्भ पूर्व सांसद श्रीमती सीमा उपाध्याय ने फीता काटकर किया। उनके साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, ब्रजमोहन राही एवं चिरागवीर उपाध्याय साथ थे। सभी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माला पहिनाकर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष विजय निमेष, दुर्गपाल सिंह व जितेंद्र कुमार आदि ने सभी का फूल माला पहिनाकर स्वागत किया। रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि बाबा साहब दुनिया के पहले ऐसे महापुरुष हैं। जिनका जन्म दिन 14 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक मनाया जाता है। बाबा साहब चाहते थे कि समाज में दबे, कुचले, पिछड़े, गरीब व असहाय व्यक्तियों को भी सम्मान मिले। बाबा साहब ने समता मूलक समाज की स्थापना की। बाबा साहब चाहते थे कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति को जीने का समान अधिकार मिले। बाबा साहब का एक ही नारा था। शिक्षित बनो, संगठित रहो व संघर्ष करो। तभी हमको हमारे जीवन में सफलता मिलेगी। इस अवसर पर चंद्रपाल ठेकेदार, रामस्वरूप सिंह, अतलीराम, हरिमोहन, सोनू कुमार, कमल सिंह, बनवारीलाल, डॉ. लाखन सिंह, मणिकुमार, लल्लू पंडित प्रधान, सुखान्त शर्मा प्रधान, जुगल किशोर शर्मा, बृजमोहन शर्मा आदि मौजूद थे।