Saturday, November 30, 2024
Breaking News

भारत निर्वाचन आयोग के बैनर को सिम्बल से सजाया जायेगा-जिला निर्वाचन अधिकारी

चन्दौली। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में पेट्रोल पम्पों / गैस एजेंसी के संचालकों एवं बैकर्स के साथ संयुक्त बैठक की। बैठक के दौरान संचालको से माॅडल बूथ बनाने के लिए जिम्मेदारी सौपी। इस दौरान उन्होनें कहा कि बिना किसी बिध्न के देश के इस महापर्व को मतदान स्थल को फूलों व गुब्बारों से सजाकर उन बूथों पर छाया, पेयजल, गिलास, मट्ठा, फ्रूटी, चाकलेट सहित अन्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बिना किसी पार्टी के बैनर व पार्टी के कलर से टेन्ट आदि की व्यवस्था न करने के निर्देश दिये। सम्बोधन के दौरान द्विव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर आदि सुविधाओं को मौजूद रखे जाने की तैयारियाॅ पूर्ण कर अवगत कराये ताकि लोगों को हर्षोउल्लास के साथ देश के महापर्व को शत् प्रतिशत मतदान कराकर जनपद का नाम रौशन किया जाय। कहा कि मतदान केन्द्र के बाहर सेल्फी प्वाइंट बनाया जायेगा जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के बैनर को सिम्बल से सजाया जायेगा। कहा कि एक तिहायी जनपद के बूथों को माॅडल बूथ से लेस रहेगा जनपद के लोगों को हर तीन बूथों के बाद एक बूथ माॅडल बूथ रहेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी को माॅडल बूथों पर चिकित्साकीय टीम स्थापित करने के निर्देश दिये। श्री चहल ने बताया कि जनपद में 200 माॅडल बूथ बनेंगे। कहा कि माॅड बूथ पूरी तरह दुल्हन की तरह से सजी रहेगी। मतदान कार्मिक सबसे पहले वोट देने बूथ पर आने वाले मतदाता का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करेंगे। कहा कि जिला प्रशासन जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर दिन एक नयी-नयी कवायद कर रहा है। कहा कि सखी बूथों को भी माॅडल बूथ के तंज पर सजाया जायेगा।

Read More »

कथक नृत्यांगना दीप्ती गुप्ता ने दी शानदार प्रस्तुती

शिकोहाबाद। स्पिक मैके एवं शब्दम् विलुप्त होती भारतीय शास्त्रीय कलाओं का परिचय विद्यार्थियों से कराने के उद्देश्य से ब्रज क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना दीप्ती गुप्ता ने आज जनपद के न्यू नारायण विद्यालय शिकोहाबाद, सर्वोदय स्थली ब्रहमाण्डेश्वर वाकलपुर, प्राथमिक विद्यालय नीम खेरिया, एस.आर. ज्ञानेश्वरी इण्टर कालेज के बारह सौ विद्यार्थियों के मध्य एक कथक कार्यशाला का आयोजन किया।
दीप्ती गुप्ता भारत के कई शहरों जैसे जबलपुर, भोपाल, त्रिवेद्रम, जयपुर, लखनऊ, मुम्बई के साथ-साथ विदेशों में यूनाइटेड किगडम, मंगोलिया, मलेशिया, बहरीन, चीन इत्यादि कई देशों में भारतीय संस्कृति की पताका लहरा चुकी नृत्यांगना ने विद्यार्थियों को पताका, सूची, अर्द्धचन्द्र, मुष्ठी मुद्राओं के साथ-साथ उन्होंने शेर, सर्प एवं मयूर की मुद्रओं की प्रस्तुति दी और छात्राओं से भी उसका अभ्यास कराया। उन्होंने विभिन्न रस तथा सभी शास्त्रीय नृत्यों की संक्षिप्त जानकारी दी। इसके साथ हिन्दलैम्प्स परिसर स्थित संस्कृति भवन में भी एक कार्यक्रम आयेाजित किया गया। विद्यालयों के प्रधानाचार्य ने स्पिक मैके एवं शब्दम् को कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया।

Read More »

जीवन में कोई ऐसा कृत्य करो जिससे तुम्हारा नाम, तुम्हारी मृत्यु के बाद भी लिया जाय-राष्ट्रसंत विहर्ष सागर

फिरोजाबाद। श्रवणमुनि श्री 108 विहर्षसागर जी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश राजा का ताल से फिरोजाबाद के लिए बडे धूमधाम से हुआ। जिसमें श्री दिगम्बर जैन पाठशाला परिवार, सुहाग नगर तथा महावीर संगठन, वीर मण्डल, विमर्ष युवा जागृति मंच, भारतीय जैन यूथ मिलन, जैन यूथ क्लव के सभी सदस्यों ने महाराज श्री का मंगल प्रवेश कराया। जिसमें बैण्डबाजो, ढोल नगाडों के साथ जैन धर्म की ध्वजा पताका फहरातें हुये लोग चल रहे थे।
श्री छदामीलाल जैन मंदिर पर विराजमान मुनि श्री 108 सुरत्न सागर महाराज का मुनि श्री विहर्षसागर जी महाराज के साथ भव्य ऐतिहासिक मिलन हुआ। जिसमें श्रावकगणों ने महाराज श्री का ससंघ पॅक्तिवक्द्ध पाद पृच्क्षालन किया तथा महाराज श्री ने सभी को मंगल आशीर्वाद दिया। तत्पश्चात कमेटी के अध्यक्ष निमिष जैन, मंत्री शैलेन्द्र जैन एवं अन्य पदाधिकारीयों ने मुनिश्री को ससंघ मंच पर पाद पृच्क्षालन कर विराजित कराया। जिसके क्रम में महाराज जी के मुख से मंगल प्रवचन हुये। जिसमें मुनिश्री सुरत्नसागर महाराज जी ने अक्षय तृतीया के पावन दिन के महत्व को बताते हुये कहा कि इस दिन हस्तिनापुर नगरी के राजा श्रेयांस एवं राजा सोम ने भगवान आदिनाथ को प्रथमवार इच्छुरस का आहारदान दिया और वहीं से दानतीर्थ का प्रारम्भ हुआ।
पूज्य गुरुवर राष्ट्रसंत विहर्षसागर जी महाराज ने अपने उदबोधन जीवन को सफल बनाने के लिए दो कार्यो को विशेष रुप से करने के लिए कहा। ‘‘जिसमें पहला यह कि जीवन में कोई ऐसा कृत्य करो जिससे तुम्हारा नाम, तुम्हारी मृत्यु के बाद भी लिया जाय और दूसरा यह कि जीवन में किसी कृति की रचना करो, जिसको पढने के बाद लोग तुम्हें याद करें। महाराज श्री को शास्त्र भेंट करने को सौभाग्य अतुल जैन ‘वस्त्रलोक‘ को प्राप्त हुआ। आगरा, टूण्डला, फिरोजाबाद, करहल, भिण्ड आदि के आये आगन्तुकों ने महाराज श्री को चार्तुमास के लिए नारियल भेंट किये।

Read More »

यूनिटी हाॅस्पीटल में निःशुल्क आपरेशन शिविर 8 को

अमेरिका डाक्टरों एवं उनकी टीम द्वारा लगभग 200 मरीजों के होगे निःशुल्क आॅपरेशन
फिरोजाबाद। रोटरी क्लब द्वारा यूनिटी हाॅस्पीटल में अमेरिका से आये 21 डाक्टरों की टीम द्वारा आठ मई बुधवार से 17 मई तक कटे होठ, तालू एवं जले हुए लगभग 200 व्यक्तियों के निःशुल्क आॅपरेशन किये जायेगे।
पूर्व मण्डलाध्यक्ष रोटरी क्लब के लक्ष्मीकांत बंसल ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि यूनिटी हाॅस्पीटल में एक निःशुल्क चिकित्सा एवं आपरेशन शिविर में आई मई से 17 मई तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अमेरिको से आये 21 डाक्टरो एवं उनकी टीम द्वारा लगभग 200 व्यक्तिोें के आपरेशन निःशुल्क किये जायेगे। उनके द्वारा भर्ती से लेकर डिसचार्ज तक कोई भी चार्ज नहीं लिया जायेगा। साथ ही कहा कि रोटरी एक अंर्तराष्ट्रीस संगठन है जो कि विश्व के 218 देशों में फैला हुआ है। क्लब के सचिव राहुल बाधवा ने बजाया कि यह सर्जरी कैम्प प्रतिवर्ष रोटा प्लास्ट के सहायोग से आयोजित किया जाता है। तथा हजारों बच्चे एव व्यस्क निःशुल्क मुफ्त आॅपरेशन एवं चिकित्सीय सुविधाऐं अमेरिका के विशेषज्ञ चिकित्सकों से प्राप्त करते है। जिसमें 10 दिनों तक सर्जरी चलती है। तथा मरीजों के रहने एवं खाने की भी मुफ्त सुविधा है।

Read More »

पम्प कैनाल की माइनर ध्वस्त, नहीं हो पाती टेल की सिंचाई

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय विकास खण्ड के मुजफ्फरपुर में नेवाजगंज पूर्वी के नाम से दशकों पहले निर्मित हुए पम्प कैनाल की माइनर जगह जगह ध्वस्त होने से किसान परेशान है, जबकि सूचना के बाद भी विभाग मौन है।बतादें कि इस कैनाल के सहारे मुजफ्फरपुर, कुण्डा, हेमैया, बलुअहवां, राघवपुर व करौंदा मौजे की सिंचाई होती है। बताया गया कि अगले साल से इस माइनर की स्थिती और खराब हो गयी है,रवि और खरीफ की फसलों के लिए पानी लाना किसानों को किसी महाभारत से कम नहीं था, अब जबकि गर्मी के दिनों में चरी, मूंग, उरदी, सब्जी की भराई के लिए किसानों द्वारा इस माइनर को कई जगह बांधना पड़ रहा है तब जाकर उनके खेतों में पानी पहुंच रहा है। इस सम्बन्ध में माइनर से पानी ले जा रहे त्रिवेणी प्रसाद ने बताया कि माइनर को कई जगहों पर बांध कर पानी लाया जा रहा है, अगले साल से यह टूट चुकी है, कहने के बाद भी आज तक इसको नहीं बनवाया गया।वही एक अन्य ग्रामीण जवाहर साहनी ने बताया कि बहुत समस्या होती है पानी लगाने में, जर्जर हो चुकी नहर कई जगहों पर टूट जाती है जिसका पानी अन्य किसानों के खेतों में चला जाता है। बताया गया कि चन्द्रप्रभा नदी में लगे इस लिफ्ट कैनाल को चलाने के लिए 63 के.वी.की मोटर लगी हुई है। केवल माइनर के क्षतिग्रस्त होने से इसका पानी टेल तक नहीं पहुंच पाता।

Read More »

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सड़कों पर उतरा जनसमूह

चन्दौली/चहनियां, दीपनारायण यादव। लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराने और जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी आज चहनियां चौराहे से धानापुर ब्लॉक परिसर तक सड़कों पर निकलकर आम जनता को आगामी 19 मई को मतदान करने का संदेश दिया। प्रेक्षक सुरेंद्र मीना, डीएम नवनीत सिंह चहल, एसपी संतोष कुमार सिंह, सीडीओ डॉ. अभय कुमार श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी स्वीप रविन्द्र प्रताप और ब्रांड अम्बेसडर राकेश रौशन ने उपस्थित जनसमूह का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि जनपद में भयमुक्त, निष्पक्ष और नैतिक मतदान कराने के लिए कृत संकल्प हैं। जाति, धर्म, सम्प्रदाय से ऊपर उठकर अधिकाधिक मतदान कर जिले का मतदान प्रतिशत बढ़े, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी संतोष कुमार सिंह ने अपील करते हुए कहा कि एक अच्छी सरकार बनाने और एक अच्छे व्यक्ति को चुनने के लिए हमें अपने घरों से 19 मई को निकलकर मतदान करने होंगे। उन्होंने चुनाव में किसी भी तरह के प्रलोभन या दबाव की स्थिति में उनसे सीधे संपर्क करने को कहा।

Read More »

बाल विवाह रोकथाम हेतु रैली, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आज जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा के निर्देशानुसार बाल विवाह की रोकथाम हेतु विकास खंड सरवनखेड़ा कानपुर देहात के ग्राम चिटिकपुर के जूनियर माद्यमिक विद्यालय, ग्राम विसायकपूर एवं विकास खण्ड अकबरपुर के बारा गांव आदि क्षेत्रों में बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों एवं जनसामान्य को बाल विवाह के दुष्परिणाम से लोगो को अवगत करा के जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बाल संरक्षण इकाई से बाल सरंक्षण अधिकारी दीपिका सक्सेना द्वारा बताया गया कि बाल विवाह कराने वालों या उसमें किसी प्रकार से सहयोग करने वाले व्यक्तियों पर 2 वर्ष की सजा और एक लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है इसी प्रकार सदस्यगण, महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी प्रतिमा श्रीवास्तव, जिला समन्वयक, सुगमकर्ता 181 महिला हेल्पलाइन, प्रधानाचार्य अध्यापकगण, आंगनबाड़ी आशा बहुएं आदि उपस्थित रहे।

Read More »

समाज से बाल विवाह जैसी कुरीतियों को मिटाने के लिए सभी को बढना होगा आगे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में बाल विवाह प्रथा को रोकने एवं बाल विवाह अधिनियम का पालन सुनिश्चित कराने के लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रम संचालित किये जा रहा है जनपद में जनजागरूकता कार्यक्रम जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा के निर्देशन में कानपुर देहात के सरवनखेडा विकास खण्ड क्षेत्र के रनियां ग्राम पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला समन्वयक विशाका वर्मा द्वारा महिलाओं से कहा कि समाज से बाल विवाह जैसी कुरीतियों को मिटाने के लिए सभी को आगे बढना होगा व महिला कल्याण अधिकारी द्वारा रैली, नुक्कड नाटक आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बाल विवाह रोकथाम कार्यक्रम किये गये व 181 महिला हेल्पलाइन के सदस्यगण, संरक्षण अधिकारी दीपिका सक्सेना आदि मौजूद रहे।

Read More »

उषा इंटरनेशनल के ट्रेड पार्टनर्स ‘मुंबई इंडियंस’ टीम के खिलाड़ियों से मिले

मुम्बई, जन सामना ब्यूरो। न केवल अपने ग्राहकों के लिये, बल्कि ट्रेड पार्टनर्स कोभी सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहतदेश की अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरैबल्स कंपनियों में से एक और लगातार छठे वर्ष के लिये मुंबई इंडियंस के ‘आफिशियल पार्टनर’ उषा इंटरनेशनल लिमिटेड ने मुंबई में अपने ट्रेड पार्टनर्स के लिये एक विशेष ‘मीट एंड ग्रीट’ कार्यक्रम का आयोजन किया। क्विंटन डी कॉक, बेन कटिंग और सूर्यकुमार यादव ने उषा के डीलर्स और उषा में अच्छा प्रदर्शन कर रहे कुछ कर्मचारियों से मुलाकात की।
खिलाड़ी पहले तो द हैब एक्सपीरियेंशियल ज़ोन में रूके और वहांदेखा कि उषा मेमोरी क्राफ्ट 15000सिलाई मशीन का रचनात्मक उपयोग कैसे होता है, क्योंकि खिलाड़ियों के एम्ब्रॉइडर्ड पोर्टरेट बनाये गये थे। इसके बाद वहाँ उपस्थित सभी लोगों से खिलाड़ियों ने बात की, उनके प्रश्नों के जवाब दिये और इच्छुक लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। लोगों को ऑटोग्राफ्ड एमआई मर्चेंडाइज भी मिला। इस अवसर परसभी रोमांचित थे और उन्होंने अपने चहेते खिलाड़ियों के साथ फोटो भी पिकाली। स्वाति सूइंग मशीन, मलाड के श्री विमल जैन ने कहा, ‘‘मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूँ कि यह सच में हो रहा है, इस क्रिकेटिंग सीजन में मैंने इन तीनों खिलाड़ियों को फॉलो किया है और उषा को धन्यवाद कि आज मैं व्यक्तिगत रूप से इन खिलाड़ियों से मिला और उनके साथ फोटो भी ली… यह क्षण मुझे जीवन भर याद रहेगा!’’

Read More »

स्‍कॉर्पिन वर्ग में चौथी पनडुब्‍बी वेला का उद्घाटन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय नौसेना के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्‍डर्स लिमिटेड (एमडीएल) द्वारा तैयार की जा रही स्‍कॉर्पिन वर्ग की चौथी पनडुब्‍बी वेला को आज 6 मई, 2019 को रक्षा उत्‍पाद सचिव डॉक्‍टर अजय कुमार की पत्‍नी श्रीमती वीणा अजय कुमार ने लांच किया। रक्षा उत्‍पाद सचिव डॉक्‍टर अजय कुमार इस मौके पर मुख्‍य अतिथि थे। इस इस मौके पर वाइस एडमिरल ए के सक्‍सेना, सीडब्‍ल्‍यूपीएंडए भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम से जाहिर है कि मझगांव डॉक शिपबिल्‍डर्स लिमिटेड द्वारा इस पनडुब्‍बी का निर्माण मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है जिसे रक्षा उत्‍पाद विभाग सक्रियता से लागू कर रहा है।
वेला पनडुब्‍बी को नौका-सेतू से उसे अलग करने के लिए मुम्‍बई पोर्ट ट्रस्‍ट लाया गया। पनडुब्‍बी का बंदरगाह और समुद्र में कठिन परीक्षण और जांच की जायेगी, उसके बाद ही इस भारतीय नौसेना को सौंपा जायेगा।

Read More »