Saturday, November 30, 2024
Breaking News

झाड़ू गुजरात में कितना कामयाब

दिल्ली में दो टर्म्स जितने वाले अरविंद केजरीवाल मुफ्त मुफ्त की राजनीति से प्रसिद्ध हो गए हैं।जहां उनकी सत्ता में पुलिस नहीं हैं तो अब पंजाब में पुलिस वाली सत्ता पा कर बहुत खुश हैं।वहीं पंजाब में भी बंदर बांट की राजनीति कामयाब रही और जीत का सेहरा पहन लिया हैं।पंजाब में अकालीदल बीजेपी के समर्थन के बगैर और नशाखोरी के इल्जामों के कारण असफल रहा तो कांग्रेस के अंदर फूट और विघटन के चलते कैप्टन अमरिंदरसिंघ की अनदेखी करने वाली कांग्रेस खुद ही धराशाई हो गई, उन्हे बाहर से किसी को विघटित करने की जरूरत ही नहीं पड़ी।कांग्रेस अब सभी जगह जर्जरित अवस्था की और प्रयाण कर रहीं हैं और उसी का फायदा आप पार्टी ले रही हैं।दिल्ली जैसे छोटे राज्य से पंजाब का तख्ता पाना आप के लिए एक नया कदम हैं जो दिल्ली के बाहर रखा उसने रखा हैं।

Read More »

उप्र विधान सभा अध्यक्ष ने विकास कार्यों की समीक्षा कर दिये निर्देश

कानपुरः राघवेन्द्र सिंह। उप्र विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभागार में कानपुर के समग्र विकास कार्याे की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परियोजना/कार्यवार विभागीय अधिकारियों से कार्याे के प्रगति की समीक्षा की गई।
इस मौके पर उन्होंने कानपुर नगर में रिंग रोड के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि शहर में यातायात की जाम की समस्या से निपटने के लिये शहर से बाहर रिंग रोड से जुडने वाले सभी चार हाइवे पर चार बस स्टेशन ग्राम समाज की भूमि पर बनाये जाने हेतु भूमि का चिन्हिांकन कराने के निर्देश दिये तथा कार्याे का निरन्तर अनुश्रवण किये जाने के भी निर्देश दिये। इसके साथ ही औद्योगिक विकास उपयोग के लिये ग्राम समाज की भूमि का चिन्हीकरण कराने व संबंधित विभागों द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर रिंग रोड के आस-पास विकास कराने तथा कानपुर विकास प्राधिकरण की महायोजना में भी रिंग रोड का कार्य सम्मिलित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने गड्डामुक्त मार्ग कराये जाने हेतु समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी विभाग अपने से सम्बंधित मार्गाे को अनिर्वाय रूप से सडकों को गड्डामुक्त कराये तथा सडक के दोनों ओर सर्विस लेन पर अवैध कब्जों को हटाकर उसे बनाया जाये।

Read More »

“समाज शिक्षित होगा तभी देश विकसित होगा”

संत कबीर जी का एक दोहा है,
“पोथी पढ़ि-पढ़ि जग मुआ पंडित भया न कोई, ढ़ाई आखर प्रेम का पढ़ सो पंडित होइ”
इस छोटे से दोहे को ध्यान से पढ़े तो आज के ज़माने की सच्चाई नज़र आएगी। किताबें पढ़कर कोई पंडित नहीं बनता, प्रेम शब्द में छुपे ढ़ाई अक्षर जिसने महसूस कर लिए वह महान है। आजकल के बच्चें वही कर रहे है, किताबों से दूर होते जा रहे है और प्रेम प्यार के चक्कर में पड़ कर ज़िंदगी खराब कर लेते है। पर आज के दौर में बच्चों को किताबों से प्रेम करने के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है। बेशक प्रेम करो पर पढ़ाई से, तभी दुन्यवी हर चीज़ को प्रेम से देख पाओगे अपनी सोच और समझ को विकसित कर पाओगे।
आजकल की पीढ़ी पढ़ाई से परे होती जा रही है, एक उम्र पंद्रह से इक्कीस तक की बच्चों को विचलित करने वाली होती है। विपरित सेक्स के प्रति आकर्षण को प्यार, इश्क, मोहब्बत समझकर अपने लक्ष्य से भटक जाते है, और गलत दिशा में मूड़ जाते है। दरअसल आज दोनों चीज़ की सख्त जरूरत है पढ़ाई और प्रेम पढ़ाई से प्रेम करेंगे तभी अपनी सोच को परिपक्व बना पाएंगे।

Read More »

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने दयानन्द दीनानाथ कालेज में वितरित किए टैबलेट व स्मार्टफोन

राघवेन्द्र सिंहः कानपुर। रमईपुर स्थित दयानन्द दीनानाथ कालेज में राज्य सरकार की युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान रहे। संस्थान में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत डी फार्म, बी फार्म, एम० फार्म एवं एमबीए के 156 छात्र – छात्राओं को इस योजना के अंतर्गत टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रबन्धतंत्र के चेयरमैन योगेश सचान, चेयरपर्सन अर्चना सचान, सेकेट्री डा० सौरम सचान, निदेशक डा अनुपम सचान, उपायुक्त उद्योग कानपुर नगर सुधीर श्रीवास्तव प्राचार्य डॉ सर्वेश कुमार, नीलम द्विवेदी, शिप्रा भाटिया एवं संस्थान के सभी शिक्षकगण व छात्रों के अभिभावकगण उपस्थित रहे

Read More »

तहसील सभागार में समाधान दिवस का हुआ आयोजन

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। आज शनिवार को लंबे अरसे बाद तहसील सभागार में एसडीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 24 शिकायती पत्र आये। जिसमें 2 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया और बाकी शिकायती पत्रों के निस्तारण के लिये एसडीएम ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।
इस मौके पर नायब तहसीलदार सत्याराज, एडीओ कॉपरेटिव रमेश कुमार, गदागंज थाना प्रभारी अरविंद सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

ई-चालानों का राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मई को कराये सरल निस्तारण: सुमित कुमार

रायबरेली। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 मई 2022 को दीवानी न्यायालय, रायबरेली में किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अन्य मामलों के साथ-साथ वाहनों के ई-चालानों का निस्तारण सुगमता से कराया जा सकता है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार द्वारा बताया गया कि जिन व्यक्तियों के वाहनों का पुलिस अथवा यातायात पुलिस द्वारा ई-चालान किया गया है वे सभी व्यक्ति 14 मई 2022 को दीवानी न्यायालय परिसर रायबरेली में आकर राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुगमता से अपने मामले का निस्तारण करा सकते हैं।

Read More »

कांग्रेसी नेता ने क्षेत्र में गांव-गांव बैठक कर सुनीं समस्याएं

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे अतुल सिंह ने शनिवार को विधानसभा ऊंचाहार के गौरा व जगतपुर ब्लॉक के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोगों का हालचाल जाना। अतुल सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिए मैं हमेशा आपके साथ हूं, हम सबको कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी के हाथों को मजबूत करना है। किसी कार्यकर्ता के साथ कोई अन्याय नहीं होने पाएगा। अतुल सिंह ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं के पास सदस्यता की बही है,उसको कटवाकर जल्द से जल्द जिला कार्यालय में जमा कराएं। इसके बाद अतुल सिंह ने अलावलपुर, केदारगंज में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और कहा कि ऊंचाहार की जनता हमारे परिवार की तरह है मैं हमेशा इनके साथ खड़ा रहूंगा। वहां के लोगों ने पेंशन,राशन कार्ड जैसी समस्याओं से कांग्रेस नेेता को अवगत कराया।

Read More »

विकास कार्याे को गुणवत्तायुक्त, युद्धस्तर पर व समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जायेगाः माला श्रीवास्तव

नवागंतुक जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने किया कार्यभार ग्रहण

पवन कुमार गुप्ता:रायबरेली।जनपद के नवागंतुक जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव वर्ष 2009 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी है। आंध्र प्रदेश की रहने वाली जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव इससे पूर्व औरया, बहराइच, बस्ती जनपदों के जिलाधिकारी सहित विशेष सचिव निर्वाचन एवं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आदि कई महत्वपूर्ण पदो पर रह चुकी है। जिलाधिकारी ने बचत भवन के सभागार मे आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभ परक योजनाओं को जागरूकता के साथ अंतिम छोर में बैठे गरीब पीड़ित व्यक्ति को शासन की सुविधाओं से लाभान्वित करना, न्याय दिलाने के साथ ही जनपद में कानून व्यवस्था, शासन की योजनाओ व संकल्पों के अनुरूप आमजन को लाभ दिलाना, जनता की समस्याओ का निराकरण के साथ ही विकास की धारा को अन्तिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुचाये जाने की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमताओ पर जांच कर नियमानुसार कार्यवाही होगी। जनपद के विकास कार्याे को गुणवत्तायुक्त, युद्धस्तर व समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाएगा। शासकीय कार्याे में शिथिलता, लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

आम्बेडकर जयन्ती पर देश के संविधान को बचाने की जरूरत बताया

उदयपुर। समता साहित्य अकादमी की ओर से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 131 वीं जयंती माली कॉलोनी में बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई एवं पुष्पांजलि की गई। इस मौके डॉ कान्ति लाल यादव ने कहा-बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने के लिए पहले देश के हर नागरिक को एक आदर्श नागरिक बनने की जरूरत है। युवाओं को बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है। देश के संविधान को बचाने की जरूरत है। बाबा साहब सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के एक महान ज्ञाता थे। आज वह अति प्रासंगिक है। उन्होंने जो महत्वपूर्ण कार्य किए वह आज भी लाजवाब है। भारत जैसे लोकतंत्र में महिलाओं के लिए, दलित पिछड़े और वंचित वर्ग के लिए जो महान् कार्य किए वह विश्व में अनमोल तथा अनोखे कार्य हैं। उनके द्वारा लिखा गया संविधान भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान है। जो उनके लिए वाकई में ज्ञान के प्रतीक को दर्शाता है।
समता साहित्य अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कान्ति लाल यादव द्वारा शाम को अंबेडकर की स्टेचू पर पुष्पांजलि की गई तथा जयघोष किया। इस मौके रीना यादव, नित्यम आदि उपस्थित थे।

Read More »

प्रधान डाकघरों में अब यू.पी.आई. के माध्यम से भी भुगतान की सुविधा: पोस्टमास्टर जनरल

वाराणसी। डाकघरों में जनसामान्य की सुविधा के लिए तमाम सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। डाक विभाग भी नवीनतम टेक्नोलॉजी को अपनाते हुए अपनी सेवाओं को कस्टमर फ्रेंडली बना रहा है। इसी क्रम में अब उत्तर प्रदेश सहित देश भर के प्रधान डाकघरों के बुकिंग काउंटरों पर क्यू.आर. कोड लगाये गए हैं, जिन्हें स्कैन कर ग्राहक यू.पी.आई के माध्यम से डिजिटल भुगतान कर सकेंगे। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पहले फेज में सभी प्रधान डाकघरों में 16 अप्रैल से इस सेवा का शुभारंभ किया गया, जिनमें वाराणसी परिक्षेत्र के सभी 6 प्रधान डाकघर – प्रधान डाकघर वाराणसी, वाराणसी कैंट, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया व रसड़ा भी शामिल हैं। प्रधान डाकघरों में स्पीड पोस्ट, पार्सल, पंजीकृत पत्रों की बुकिंग और देश-विदेश को भेजे जानी वाली विभिन्न प्रकार के पत्र/पार्सल व अन्य डाक वस्तुओं के बुकिंग चार्ज का भुगतान अब कैश के अलावा डिजिटल पेमेंट के माध्यम से भी हो सकेगा। डाक विभाग ने डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था के लिए क्यू.आर. कोड से यू.पी.आई आधारित आनलाइन भुगतान की सुविधा ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दी है।

Read More »