Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

लाखों के मोबाइल लूट का खुलासा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस पुलिस ने किया लूट की घटना का खुलासा, वही पुलिस अधीक्षक ने लूट की घटनाओं का खुलसा करते हुए बताया की थाना हाथरस गेट क्षेत्र में लहरा रोड गाँव विशाना के बम्बा पुलिया के पास पुलिस और अंतर जनपदीय बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो शातिर लूटेरो को पकड़ा जिनके पास से दो तमंचे और खाली कारतूस बरमाद किये वही सख्ती से पूछताछ करने पर जनपद अलीगढ के थाना गोण्डा क्षेत्र में एक मोबाईल कम्पनी के सेल्समेन से हुई लूट का खुलासा किया, लूटेरो की निशानदेही पर पुलिस ने दो और शातिर लूटेरो को पकड़ा जिनके पास से 15 एनरॉयड फोन ओप्पो कम्पनी के बरमाद किये।



वही हाथरस जनपद में हुई दो लूट की घटनाओं को भी इन शातिर लूटेरो ने कबूल किया है जिसमे पुलिस ने इनके पास लूटी हुई रकम में से 10 हजार रूपये भी बरामद किये है लूट के आरोपी ने भी इन लूट में शामिल होने की बात को कबूल किया है। पुलिस इन लूटेरो को पकड़ कर के एक बड़ी कामयाबी मान कर चल रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=Ejdh4Zh4218&feature=youtu.be

Read More »

नवमी पर तुलसी के पौधों का किया गया वितरण

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। माता श्री वैभव लक्ष्मी मंदिर के तत्वाधान में मंदिर महंत अनूप कपूर की अध्यक्षता में मंदिर परिसर स्थित 11 सौ तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। जानकारी देते हुए अनूप कपूर ने बताया कि नवरात्र के पावन अवसर पर नवमी के दिन 11 सौ तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। नवरात्रि कि नवमी के पावन अवसर पर अगर कोई व्यक्ति अपने घर में तुलसी का पौधा लगाता है। तो घर में सुख समृद्धि प्राप्ति होती है। घर धन धान्य से परिपूर्ण होता है और पौधे तो सभी व्यक्तियों को अपने घरों में लगाना चाहिए। क्योंकि पौधे कार्बन डाइऑक्साइड लेकर ऑक्सीजन देते हैं और सबसे बड़ी तुलसी के पौधे महत्वपूर्ण बात यह है की तुलसी का पौधा पूजन में कामआता है। तुलसी का पौधा औषधि के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है।  



Read More »

श्मशान काली मां का दरबार जिनके दिव्य स्वरूप से मिट जाते है पल भर में कष्ट

शरदीय नवरात्र में देश का पहला श्मशान काली मां के दरवार में देर रात तक हजारो भक्तो की लगी भीड़
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। यूँ तो पूरे देश में नवरात्रि में शक्ति उत्सव बड़ी ही श्रद्धा भाव से मनाया जा रहा है लेकिन आज हम आपको देवी माँ श्मशान काली के वो दिव्य दर्शन के बारे में बताते है जिनके अलौकिक दर्शन मात्र से ही आपके हर संकट दूर हो जायेगे देवी माँ का वो स्वरूप की मानो माँ आपसे बात कर रही हो, यह मंदिर कानपुर के श्मशान घाट पर बना हुआ है जहाँ आपके ऊपर आने वाली हर बला, हर संकट सब क्षण भर में भाग जाते है। देर अंधेरी रात में हजारो भक्तो का तांता यहाँ लगा रहता है। शमशान घाट परिसर में मौजूद हजारों की संख्या में महिलाये बिना डरे इस मंदिर में मौजूद काली मां के दर्शन के लिए माँ की भक्ति में सराबोर रहती है।



Read More »

रावण मण्डी में खूब बन रहे रावण के पुतले

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। पूरे देश में नवरात्र और विजयादशमी की धूम मची हुई है। शहर के कई इलाकों में रामलीला के आयोजन किए जा रहे हैं। शनिवार को पूरे देश भर में दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। कानपुर में भी दशहरा की तैयारी के लिए सबसे पुरानी कही जाने वाली गोल चैराहे स्थित रावण के पुतलों की मंडी है। जहां कई वर्षों से यहाँ के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवार अपना जीवन यापन के लिए हर साल की तरह इस बार भी रावण के पुतले तैयार करने में जुटे हैं। कारीगर करीब-करीब रावण के पुतलों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। आपको बताते चलें कि इस मंडी को रावण मंडी के नाम से जानते हैं यहां पर सड़क किनारे रहने वाले करीब 100 परिवार कई वर्षों से इसी तरह रावण के छोटे बड़े पुतले बनाते चले आ रहे हैं। यहाँ रावण के पुतले 4 फीट से लेकर 40 फीट तक तैयार किये जाते हैं। दूर दूर से लोग यहां दशहरा के एक दो दिन पहले से ही यहाँ आकर अपनी पसंद का रावण खरीदने आते हैं जिसके बाद पुतले को लेजाकर अपने गली मोहल्लों में पुतला दहन करते हैं। सनिगवां निवासी हर्ष ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी रावण मंडी से रावण खरीदा है अपने मोहल्ले में रामलीला के लिए बच्चो के लिए 18 फीट का रावण ले जा रहे हैं। जिसकी कीमत 2300 रुपये है।




सड़क मार्ग से निकल रहे लोगों ने अपने अपने घरों और गली मोहल्लों में रावण के पुतले ले जाने के लिए रावण मंडी से रावण की खरीदारी की जहां खास तौर पर छोटे छोटे बच्चों में रावण के छोटे बड़े पुतलों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया।

Read More »

BJP: कानपुर महानगर दक्षिण का जिला कार्यालय खोला गया

कानपुर, जन सामना संवाददाता। स्थानीय निकाय चुनाव की दृष्टि से मिक्की हाऊस के सामने भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर दक्षिण का जिला कार्यालय आज खोला गया। कार्यालय में पूजन और हवन क्षेत्रीय महामंत्री संगठन ओमप्रकाश ने सम्पन्न करवाया। जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता ने उनका साथ दिया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता काफी संख्या में जुटे। इस अवसर पर ओमप्रकाश ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि निकाय चुनाव में जमीनी कार्यकर्ताओं को पार्टी टिकट देगी। साथ ही कहा चुनाव में जो भी टिकट लेकर आये सिर्फ कमल चुनाव निशान को चुनाव जिताएं। इस मौके पर सूबे के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचैरी ने कहा कि जिला कार्यालय को साफ सुथरा रखने और सुविधाओं से युक्त करने का कार्य सभी कार्यकर्ता अपना घर समझ कर सहयोग करें।



Read More »

एक्सप्रेस-वे मार्ग के अवशेष कार्यों को आगामी 2 माह में पूर्ण कराया जायेः मुख्य सचिव

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने लखनऊ आगरा-एक्सप्रेस वे का स्थलीय निरीक्षण करते हुये निर्देश दिये कि आम नागरिकों को बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु टैªफिक मैनेजमेन्ट को और बेहतर बनाने हेतु अवशेष कार्यों को आगामी 02 माह में निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि एयर स्ट्रीप के अवशेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु एयरफोर्स के अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर अवशेष कार्यवाहियां प्राथमिकता के साथ नियमानुसार पूर्ण कराई जाये।  मुख्य सचिव आज लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा की व्यवस्था नियमानुसार यथाशीघ्र प्रारंभ कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि एक्सप्रेस-वे के किनारे की भूमि को हरित पट्टिका के रूप में विकसित करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण का कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाये।



Read More »

दुर्गा पूजा महोत्सव में डांडिया की रही धूम

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। मंदिर श्री मनकामेश्वर आवास विकास कालौनी पर पांच दिवसीय मां दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन शुरू हो गया है जिसमें मां दुर्गा जी की प्रतिमा की स्थापना की गई तथा एकादशी के दिन उनका नरौरा गंगा घाट पर जल विसर्जन किया जायेगा।
महोत्सव की शुरूआत दिनेश चन्द्र अग्रवाल सिकतरा वालों ने दीप प्रज्जवलित कर की। उसके उपरांत डांडिया नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं छोटे-छोटे बच्चों के लिये सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछकर उन्हें पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कल रात माता का मुझे ईमेल आया है, राधिका गोरी से, ओ माई फ्रेन्ड गनेशा, सपने में रात वो आया, आजा मैं तेरे लाड लडाऊ, वो कृष्णा है आदि दर्जनों गाने एवं भजनों पर दिव्या शर्मा, खुशी, वैष्णवी,तान्या, साक्षी, प्रिया, मनी, रेनू, दीपिका, कृषिका, वर्षा, लकी, श्रद्धा, शुभम, रागिनी, अम्बिका, महिमा, हर्ष, तनु आदि बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।

Read More »

ग्राम प्रधानों ने सीडीओ को दी विदाई

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जावेद अख्तर जैदी का शासन द्वारा तबादला कर दिये जाने पर आज ग्राम प्रधानों के संगठन अखिल भारतीय प्रधान संगठन द्वारा गांव ताजपुर में एसपीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भव्य विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई।
विदाई समारोह में ग्राम प्रधानों द्वारा सीडीओ जावेद अख्तर जैदी का भव्यता से स्वागत व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही कार्यक्रम में मौजूद परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी शहनाज अंसारी, वीडीओ मुरसान का भी जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष चै. धर्मवीर सिंह ने कहा कि सीडीओ जावेद अख्तर जैदी जैसा अधिकारी जिले में आना बहुत मुश्किल है और वह सरल स्वभाव व कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी हैं।



Read More »

गरीब बच्चों को दे रहे हैं निःशुल्क शिक्षा

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गरीब बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षित कर समाज की मुख्य धारा से जोडने का पीडा उठाकर गांव-गांव में बच्चों को स्वयं व अपनी युवा टीम से प्रशिक्षण दिलाना ही मुख्य उद्देश्य बना लिया है। निशुल्क शिक्षा, शिक्षण सामग्री एवं अन्य आवश्यकताओं को करते है। पूरा ताकि आने वाले भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके।
मुरसान बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर पार्क में निशुल्क 90 अभ्यर्थी अध्ययनरत हैं जिनके लिये कक्ष में पंखे की घोषणा कर दो दिन में समस्या निस्तारण किया जायेगा साथ ही मूल समस्या वहां पीने के पानी तथा शौचालय की है जिसके लिये जिलाधिकारी महोदय को लिखित रूप में अवगत कराकर समस्या निस्तारण की मांग की जायेगी।



Read More »

स्काउट एवं गाइड के कार्यक्रम में गांठ बांधना, प्रतिज्ञा व तम्बू निर्माण करना बताया

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के चल रहे वार्षिक कार्यक्रम तृतीय सोपान स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिन राजकीय बालिका इंटर कालेज की वरिष्ठ प्रवक्ता रशिमी अग्रवाल ने विधिवत रूप से सकाउट ध्वज फहरा कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
शिविर में नैतिकता, अनुशासन, देश प्रेम, कर्तव्यनिष्ठा की भावना, सैल्यूट, नियम, प्रतिज्ञा, तम्बू निर्माण, स्काउटिंग की उत्पत्ति, वर्दी की जानकारी, टोली की जानकारी आदि का प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों में सिंहनाद व देश प्रेम गीतों के माध्यम से साहस की प्रेरणा दी गयी। शिविर का संचालन करते हुये डी.ओ.सी. स्काउट गाइड रवेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से बच्चों में साहस व दैवीय आपदाओं में काम करने को शक्ति जागृति पैदा होती है। इन शिविरों में प्रतिभाग कर बच्चे राज्यपाल पुरस्कार जांच शिविर में प्रतिभाग करेंगे। शिविर में बड़े उत्साह के साथ बच्चे भाग ले रहे हैं और भरसक प्रयास किया जा रहा है कि बच्चों को स्काउटिंग गाइडिंग की पूर्ण जानकारी दी जा सके।

Read More »