Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दुर्गा पूजा महोत्सव में डांडिया की रही धूम

दुर्गा पूजा महोत्सव में डांडिया की रही धूम

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। मंदिर श्री मनकामेश्वर आवास विकास कालौनी पर पांच दिवसीय मां दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन शुरू हो गया है जिसमें मां दुर्गा जी की प्रतिमा की स्थापना की गई तथा एकादशी के दिन उनका नरौरा गंगा घाट पर जल विसर्जन किया जायेगा।
महोत्सव की शुरूआत दिनेश चन्द्र अग्रवाल सिकतरा वालों ने दीप प्रज्जवलित कर की। उसके उपरांत डांडिया नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं छोटे-छोटे बच्चों के लिये सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछकर उन्हें पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कल रात माता का मुझे ईमेल आया है, राधिका गोरी से, ओ माई फ्रेन्ड गनेशा, सपने में रात वो आया, आजा मैं तेरे लाड लडाऊ, वो कृष्णा है आदि दर्जनों गाने एवं भजनों पर दिव्या शर्मा, खुशी, वैष्णवी,तान्या, साक्षी, प्रिया, मनी, रेनू, दीपिका, कृषिका, वर्षा, लकी, श्रद्धा, शुभम, रागिनी, अम्बिका, महिमा, हर्ष, तनु आदि बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन अनिल शर्मा ने किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में देवेन्द्र गोयल, सुनीलअग्रवाल, प्रवीण उपाध्याय, सचिन अग्रवाल, रश्मि वाष्र्णेय, ज्योति सारस्वत, संदीप पचैरी, पवन ठाकुर, मदन मोहन रावत, दीपक सर्राफ, मनोज अग्रवाल, संजीव शर्मा आदि का सहयोग सराहनीय रहा।