Sunday, November 17, 2024
Breaking News

डकैती की घटना के मास्टरमाइंड को पुलिस ने पूछताछ के लिए लिया न्यायिक हिरासत में

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के सलोन रोड पर बहेरवा चौराहा निवासी एनटीपीसी कर्मचारी के घर बीते माह असलहे के दम पर महिला समेत बच्चों को बंधक बनाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया था।जिसमें पुलिस ने तीन आरोपितों को जेल भेजा था।घटना का मास्टरमाइंड सुनियोजित तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद न्यायालय में हाजिर हो गया था।जिसे ऊंचाहार पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।बहेरवा गांव निवासी उमेश कुमार शुक्ला के घर में बीते 9 अगस्त की रात असलहे से लैस चार बदमाश घुस गए थे।जिसमें कर्मचारी की पत्नी व बच्चों को बंधक बनाकर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण समेत मोबाइल फोन लूट ले गए थे।पुलिस ने सीमा देवी की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले का खुलासा करते हुए सरताज,गौस मोहम्मद समीर,सराफा व्यवसाई पिंटू कौशल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था तथा घटना का मास्टरमाइंड तालीम शेख उर्फ सलीम शेख ने सुनियोजित तरीके से चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषणों को पिंटू कौशल के हाथ बेंचवा कर अपने हिस्से का पैसा लेकर दीवानी न्यायालय में हाजिर हो गया था।बुधवार को कोतवाली पुलिस ने युवक की न्यायिक हिरासत लेते हुए पूछताछ की।जिसमें चोरी किया हुआ दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

Read More »

बाबूजी कल्याण सिंह को भाजपा शहर कमेटी ने दी श्रद्धांजलि

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के नगर कैंप कार्यालय सरक्यूलर रोड पर भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह को भाजपा शहर कमेटी के द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा किए गए महान कार्य के बारे में वक्ताओं ने सभी को विस्तार से बताया। वरिष्ठ भाजपा नेता रामकुमार माहेश्वरी ने बताया कि कल्याण सिंह बाबूजी ने राम मंदिर की खातिर मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद की कुर्सी को लात मार दी।

Read More »

चुनाव का बिगुल बज चुका है, करें तैयारी – शरद

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर बूथ समिति के सत्यापन की श्रृंखला में शक्ति केंद्र खोंडा हजारी में शक्ति केंद्र प्रमुख अनिल कुशवाहा की अध्यक्षता में उनके आवास पर बूथ समिति सत्यापन की बैठक आहूत की गई। जिसमें बूथ सत्यापन अधिकारी ड. एसपीएस चौहान ने सभी बूथ अध्यक्षों के साथ बैठकर बूथ समिति का सत्यापन किया।

Read More »

पारिवारिक कलह में दो ने खाया विषाक्त

हाथरस|थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलग स्थानों पर बीती रात्रि को पारिवारिक कलह के चलते 2 लोगों द्वारा विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लेने से उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें परिजनों द्वारा आनन-फानन में तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका उपचार जारी है।

Read More »

दाऊ बाबा मेला व पूजा अर्चना को लेकर कल बैठक

हाथरस। श्री वेद भगवान सनातन धर्मसभा के तत्वावधान में आज जिलाधिकारी रमेश रंजन से प्रतिनिधि मंडल मिला और मेला के संदर्भ में तथा पीएसी द्वारा वेद भगवान शिविर को खाली किए जाने पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में जिलाधिकारी से वार्ता की।प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को दिये गये स्मरण पत्र पर भी चर्चा की और बताया कि प्रतिनिधि मंडल को दिये आश्वासन कि पीएसी को शिविर से आज कल में खाली करा दिया जाएगा तथा लिखाई, पुताई, सफाई की व्यवस्था भी की जाएगी।

Read More »

स्कूल खुले तो बच्चों के चेहरे खिले,लौटी रंगत

हाथरस। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के प्रभाव के कारण पिछले साल मार्च से स्कूल कलेजों के बंद हो जाने के बाद से शासन के निर्देश पर आज से सभी स्कूल खुल गए हैं और स्कूलों के खुलने के साथ ही बच्चे अब स्कूल आने जाने लग गए हैं तथा बच्चों के आने जाने से स्कूलों में आज बच्चों की चहलकदमी दिखाई दी और स्कूल भी खिले खिले से नजर आए।

Read More »

बिलाल बने बसपा शहर अध्यक्ष

हाथरस। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व राज्यसभा सांसद तथा कई मंडलों के प्रभारी बाबू मुनकाद अली द्वारा मुख्य सेक्टर प्रभारी अलीगढ़ मंडल सूरज सिंह, रणवीर सिंह कश्यप, अशोक सिंह एडवोकेट, राजकुमार शम्मी, केसी निराला एडवोकेट तथा बनी सिंह जाटव के निर्देश पर बसपा का शहर अध्यक्ष बिलाल फारुकी को मनोनीत किया गया है।

Read More »

बाबूजी को भाजपा मीतई मंडल ने दी श्रद्धांजलि

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी मीतई मंडल द्वारा जलेसर रोड स्थित श्री के एस इंटर कलेज कैमार में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह के निधन हो जाने पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।भाजपा मीतई मंडल द्वारा आयोजित शोक श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राम भक्त एवं पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह पिछड़ों एवं दलितों के हितैषी तथा सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाले महान व्यक्तित्व के धनी नेता थे और उनके निधन से समाज को ही नहीं बल्कि पूरे देश को भारी अपूर्ण क्षति हुई है। शोक सभा में उनके निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Read More »

खेत की रखवाली कर रहे किसान पर दबंगों ने किया हमला

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| कोतवाली क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव निवासी किसान मंगलवार की देर रात बेसहारा मवेशियों से अपने खेतों में बोई फसल की रखवाली कर रहा था।तभी गांव के कुछ दबंग उसके पास पहुंचे और गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से उसे मारपीट कर घायल कर दिया।घायल युवक को परिजन सीएचसी ले आए|

Read More »

अर्द्ध विक्षिप्त युवक ने कपड़ों में आग लगाकर की आत्महत्या

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| कोतवाली क्षेत्र के आइमा जहनियाँ गांव में एक अर्द्ध विक्षिप्त शख्स ने मंगलवार की देर रात कमरे के दरवाजे को अंदर से बंद कर अपने कपड़ों में तेल डालकर आग लगा ली।जिससे जलकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।उक्त गांव निवासी मुकेश पाल 30 वर्ष पुत्र रामजियावन काफी समय से अवसाद में चल रहा था।मंगलवार की देर रात घरवालों के साथ खाना-पीना खाकर कमरे में सोने चला गया।जिसके बाद कमरे के दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया।आधी रात के करीब उसने कमरे में रखे कपड़ों को एकत्रित करने के बाद अपने बदन के कपड़ों में तेल डाल कर आग लगा ली।चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका भाई राजेश पाल दौड़कर कमरे के पास आया। कमरे की खिड़की से निकल रही आग की लपटों व धुएं के गुबार को देखकर वह घबरा गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद ग्रामीणों ने कमरे का दरवाजा खोल कर युवक को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।मृतक के भाई राजेश पाल ने बताया कि मृतक शख्स करीब तीन वर्षों से मानसिक रूप से अवसाद में चल रहा था।जिसका लखनऊ के एक अस्पताल से उपचार चल रहा था।कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के भाई राजेश पाल की तहरीर पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।

Read More »