Friday, November 15, 2024
Breaking News

कचहरी पर वकीलों व दरोगा में भिड़न्तः हंगामा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। दीवानी कचहरी पर आज उस वक्त भारी हंगामा व अफरा तफरी मच गई जब एक अधिवक्ता के बिस्तर पर बैठक 2 युवकों को सादा वर्दी में आये एक दरोगा व कुछ अन्य लोग पकडकर खींचने लगे और जबरन गाडी में डालकर ले जाने की कोशिश करने लगे जिससे अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया और दरोगा व अन्य से भारी नोंकझोंक व गहमा गहमी हो गई वहीं अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।

Read More »

फार्मासिस्ट की बाइक चोरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बागला जिला अस्पताल में वाहन व साइकिल चोर सक्रिय हैं और आज अस्पताल में ही ट्रेनिंग पर चल रहे एक फार्मासिस्ट की बाइक को चोरी कर ले गये। कस्बा मुरसान की नई बस्ती निवासी कपिल कुमार दीक्षित पुत्र राकेश कुमार बागला अस्पताल में फार्मासिस्ट की ट्रेनिंग कर रहा है और वह रोजाना की तरह आज भी अपनी बाइक द्वारा ट्रेनिंग पर आया था और उसने अपनी हीरो पेंशन प्रो बाइक संख्या यूपी 86 एन/7724 को अस्पताल स्टाफ स्टैण्ड पर खडा किया था जहां से उसकी बाइक को अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। घटना की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई है।

Read More »

सरल संस्कृत संभाषण प्रशिक्षण का शुभारंभ

सासनी, जन सामना संवाददाता। आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित गांव बरसै के निकट कन्या गुरूकुल महाविद्यालय में (जयतु संस्कृतम्। जयतु भारतम्) उत्तर प्रदेश भाषा विभाग के नियंत्राधीन उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा संचालित सरल संस्कृत संभाषण प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत निःशुल्क संस्कृत संभाषण प्रशिक्षण का शुभारंभ शुक्रवार को किया जाएगा।गुरूवार को यह जानकारी देते हुए गुरूकुल महाविद्यालय की मुख्याधिष्ठात्री डा. पवित्रा शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण कन्या गुरूकुल महाविद्यालय हाथरस में होना है इस शिवर में पशिक्षणार्थी की उम्र काी कोई बाध्यता नहीं है। किसी भी उम्र के प्रशिक्षाणर्थी इस प्रशिक्षण में सहभागिता कर सकते है।

Read More »

गांव लुटसान में हटवाए अतिक्रमण

सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव लुटसान में तहसीलदार ठाकुर प्रसाद ने ग्रामीणों द्वारा कब्जाई जमीन तथा चकरोड आदि को अतिक्रमण मुक्त कराया। बता दें कि गांव लुटसान में ग्रामीणों द्वारा सरकारी जगहों पर कब्जा करने की शिकायत एसडीएम अंजुम बी केा काफी दिनों से मिल रही थी। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने तहसीलदार को गांव में कब्जाई गई जगह को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए। निर्देशों का पालन करते हुए तहसीलदार लेखपाल जनरल सिह और जगन्नाथ प्रसाद के साथ गांव लुटसान पहुंचे जहां लोगों की निशानदेही पर चकमार्ग, को कब्जामुक्त कराया साथ ही गांव के कुएं पर भी ग्रामीणों ने आश्यिाना बना लिया था। जिसे तहसीलदार ने कब्जामुक्त कराया तथा ग्रामीणों को हिदायत दी कि यदि कभी कब्जा किया तो कडी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं कुछ ग्रामीणों ने एक मार्ग को अवरूद्ध कर रखा था। इस मार्ग को भ कब्जामुक्त कराकर कब्जाधारियों को कब्जा न करने की हिदायत दी।

Read More »

वैदिक विद्यालय में अंतर्राष्टीय योग दिवस गुरूवार कोे

सासनी, जन सामना संवाददाता। 21 जून को वैदिक विद्यालय टीचर्स कॉलोनी मे अंतर्राष्टीय योग दिवस का आयोजन सुबह पांच बजे से किया जाएगा। गुरूवार को यह जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य चंद्रपाल सिंह बताया कि 21 जून दिन गुरूवार को होने वाले इस योग दिवस के दौरान योग के जरिए विभिन्न बीमारियों से निजात पाए जाने की जानकारी दी जाएगी। यह कार्रक्रम सुबह पांच बजे से साढे छह बजे तक चलेगा। प्रधानाचार्य ने नगर वासियों से आयोजन में सम्मलित होने की अपील की है।

Read More »

फर्जी लाइसेंस बनाकर बेचने वाले गिरफ्तार..

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा पुलिस ने चोरी के असलाह बेचने और फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाकर बेचने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से दो फर्जी शस्त्र लाइसेंस एक 12 बोर की पम्प गन 12 जिन्दा कारतूस समेत इटावा डीएम, कानपूर फील्ड गन फैक्ट्री समेत कई आलाधिकारियो की फर्जी मोहरे बरामद की है।

Read More »

ट्रक लुटेरे गिरफ्तार

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 25 मई 2018 को बिधूना किशनी मार्ग पर प्लास्टिक के दाने से भरे की लूट का खुलासा किया है। पुलिस इस लूट में शामिल 3 लूटेरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि लूटेरे लूट का ट्रक बेचने के लिए भदौरिया पेट्रोल पंप खड़े है। पुलिस भी पेट्रोल पंप पर पहुंच गई पुलिस इंतजार कर रही थी कि लूट में बाकी लूटेरों का आने का जैसे ही लूटेरे पेट्रोल पंप के पास पहुंचे पुलिस ने फौरन लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास 1 ट्रक, 1 मोटरसाइकिल और 1 तमंचा 315 बोर का बरामद किया है। पकड़े गए सभी 3 आरोपियों पर विभन्न थानों में लूट के मामले दर्ज है। पुलिस ने सभी पकड़े गए लूटेरो को जेल भेज दिया है।

Read More »

जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में साक्षात्कार 21 व 22 जून को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु खादी ग्रामोद्योग आयोग एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदित लाभार्थियों का साक्षात्कार 21 व 22 जून को पूर्वान्ह 11 बजे जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र रनियां कानपुर देहात में किया जायेगा। 21 जून को जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र कानपुर देहात में आवेदन करने वाले शहरी एवं ग्रामीण अभ्यर्थियों का तथा 22 जून को खादी एवं ग्रामोद्योग र्बोउ व केवीआईसी (खादी आयोग) में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग जिला उद्यम एवं प्रोत्साहन केन्द्र ने देते हुए बताया कि साक्षात्कार की तिथियों पर अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार हेतु जिला उद्योग एवं उद्यम केन्द्र रनियां में समय से आये।

Read More »

वाहन स्वामी वाहनों के किरायों के भुगतान हेतु करें सम्पर्क

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 में प्रयुक्त वाहनों के वाहन स्वामियों को उनके वाहनों के किराये का भुगतान माह अप्रैल 2018 से निर्वाचन कार्यालय द्वारा किया जा रहा है। ऐसे वाहन स्वामी जिन्होंने अभी तक अपने वाहन के किराये का बैंक ड्रफ्ट प्राप्त नही किया है वे अपने वाहन के किराये की धनराशि का बैंक ड्राफ्ट किसी भी कार्य दिवस में सक्षम प्रमाण (आरसी/कार्यमुक्त आदेश) प्रस्तुत कर जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं निकाय/एडीएम एफआर विद्याशंकर सिंह ने दी है।

Read More »

जिले के लिए 3 अरब 56 करोड़ 14 लाख की योजनाओं को मिली मंजूरी

योजनाओं का क्रियान्वयन इस तरह करे कि सबका साथ सबका विकास के साथ ही गरीब, किसान व पात्र की पूरी मदद हो तथा उसे मदद महसूस भी हो: मुकुट बिहारी वर्मा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा जनपद के सर्वागीण विकास के लिए सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने, किसानो के उत्थान, ग्रामीण पेयजल, पशुपालन, दुग्ध विकास, अनुसूचित जाति, जन जाति उत्थान, लघु एवं सीमान्त कृषको, चिकित्सा, अल्पसंख्यक कल्याण, ग्रामीण स्वच्छता, आवास, चिकित्सा, ग्रामीण पेयजल आदि जिला योजना वर्ष 2018-19 की संरचना हेतु 35614.00 लाख(3 अरब 56 करोड़ 14 लाख) धन आवंटन की स्वीकृति/अनुमोदन जनप्रतिनिधियो, अधिकारियो, सांसद, विधायको की उपस्थिति में जिला योजना समिति की बैठक में किया गया जिसमें रू0 6692.20 लाख (छियासठ करोड बानबे लाख बीस हजार मात्र) का परिव्यय स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान हेतु रखा गया है। सहकारिता मंत्री/ प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि जन प्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग लिया जाये।

Read More »