वृंदा खुद खुले खयालात वाली इक्कीसवीं सदी की माँ है, उसने अपने बच्चों को हर तरह की आज़ादी देते हुए बिंदास तौर तरीकों से पाल पोष कर बड़ा किया। किसी बात पर रोकटोक नहीं बच्चों को पूरी आज़ादी दी, पर भीतर से वृंदा कहीं न कहीं अपनी संस्कृति और कुछ उसूलों के साथ जुड़ी हुई थी तो आज जब अपनी बेटी ग्रेसी ने ये कहा की मोम मैं अक्षय के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहती हूँ, देखना चाहती हूँ हम दोनों के विचार और ज़िंदगी जीने के टेस्ट मिलते है की नहीं।
Read More »युवक की बेरहमी से हत्या के बाद भी पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ने में नाकाम
शिवली/कानपुर देहात। बीते दिनों युवक की बेरहमी से लोहे की नुकीली सरिया से युवक के सिर व गर्दन पर प्रहार करके दबंगो ने युवक को मौत के घाट उतार दिया था दंबगो ने ग्रामीणों पर तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए थे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिसमे दो मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फ़रार हैं घटना के करीब 16 दिन बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से कोसो दूर है म्रतक के पिता ने आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं।
Read More »पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके रखरखाव व उनकी रक्षा की दिलाई शपथ
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के निर्देशों में प्रकृति की अनमोल धरोहर को बचाने की मुहिम के अंतर्गत मंगलवार को जनपद में कई स्थानों पर प्राचीन एवं विशालकाय वृक्षों के साथ-साथ अन्य सभी छोटे बड़े पेड़ पौधों पर रक्षासूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
वन विभाग और राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत थाना मटसैना के गांव जैंदामई में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वीरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दो अपहरण कर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, माल बरामद
हमीरपुर। 2 अपहृताओं दो दिवस में सकुशल बरामद किया एवं उनके कब्जे से घर से ले जाया गया संपूर्ण सोना (अनुमानित कीमत करीब 16 लाख) एवं 2 लाख नगद बरामद कर लिया गया है!
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जरिया में दिनांक 21.08.2021 को वादी मुकदमा रामकरन सोनी पुत्र बाबूराम सोनी निवासी मु0 तिलक नगर कस्वा गोहाण्ड थाना जरिया द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर बावत 02 अभियुक्तों द्वारा वादी की पुत्री सीमा (काल्पनिक) उम्र करीब 22 वर्ष एवं भतीजी मीना (काल्पनिक) को सुभाष नगर गोहांड थाना जरिया निवासीगण 02 बाल अपचारी द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने एवं वादी की पुत्री द्वारा अपने घर में रखे सोने के जेवरात एवं नगदी लेकर ले जाने के सम्बंध में थाना जरिया में अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित द्वारा क्षेत्राधिकारी सरीला एवं थाना जरिया को उपरोक्त पंजीकृत अभियोग के सम्बन्ध में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
एक सितंबर से स्कूली बच्चों का होगा स्वास्थ परीक्षण
हमीरपुर। जनपद में स्कूलों के खुलने के साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की टीम सक्रिय हो गई हैं। एक सितंबर से एक बार फिर स्कूली बच्चों की सेहत की जांच का खाका तैयार किया जा रहा है। इसके लिए सातों ब्लाक की आरबीएसके टीम माइक्रोप्लान बनाने में जुट गई हैं।
कोरोना से बच्चों को सुरक्षित बनाने के लिए स्कूलों को बंद कर दिया था। इसी माह से कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को खोलने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि सभी स्कूलों में पचास फीसदी बच्चों को ही बुलाया जा रहा है और इसके लिए दो शिफ्ट में स्कूलों का संचालन किया जा रहा है।
आरबीएसके के नोडल अधिकारी / एसीएमओ डॉ. आरके यादव ने बताया कि एक सितंबर से कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जांच टीम द्वारा की जाएगी। इसके लिए समस्त ब्लाक की टीम ने माइक्रोप्लान बनाने शुरू कर दिए हैं। एक सितंबर से कक्षा 6 से लेकर 8वीं तक के स्कूलों के भी खुलने की संभावना है। उक्त कक्षाओं के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर अभी शासन स्तर से किसी तरह की कोई गाइडलाइन नहीं आई है, जैसे गाइडलाइन आएगी, उसका पालन कराया जाएगा।
लोधेश्वर धाम में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
राठ/हमीरपुर। राठ कस्बे के उर ई रोड़ पर स्थित लोधेश्वर धाम में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह बाबू जी को आज क्षेत्रवासियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भक्ति में लीन ऐसे भाजपा के वरिष्ठ नेता यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के राज्यपाल का लम्बी बीमारी के चलते शनिवार को निधन हो गया था जो देश के लिए अर्पूण क्षति है। ऐसे रामभक्त नेता जिन्होंने भगवान राम के मंदिर के निर्माण के लिए सत्ता ठुकरा कर सभी संदेश दिया था कि रामराजा सरकार से बड़कर कोई सरकार नहीं है। उन्होंने अपने माता पिता का नाम रोशन करते हुए देश की निस्वार्थ भाव से सेवा की आज हमने उस मां भारती के लाल को खोया है। जिनका नाम सदैव सुनहरे अक्षरों में लिखा जायेगा। आज ऐसे ही राजनेता बाबू जी कल्याण सिंह को श्रृद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट मौन धारण कर भगवान राम से प्रार्थना करते हैं कि इस महान आत्मा को अपने श्रीचरणों स्थान प्रदान कर दुखी परिवार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
Read More »नई आबादी में जल्द ही होगा विकास
⇒महापौर ने निरीक्षण कर आगणना तैयार करने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर ने निगम अधिकारियों संग वार्ड नं. 18 के मौहल्ला अमृत नगर नई आबादी एवं बासठ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनी। मौके पर अवर अभियंता विभोर कुमार को सड़कों का निर्माण कराए जाने हेतु आगणना तैयार करने के दिशा-निर्देश दिए। जिससे आगामी बोर्ड की बैठक में उक्त आगणनों को स्वीकृति हेतु सदन के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके। निरीक्षण के दौरान राजू गोरख (क्षेत्रीय पार्षद), सुभाष गोला (पार्षद), राजेश कुमार (सहायक अभियंता), कार्यकर्तागण हरेन्द्र वर्मा, उमेश राठौर, रविन्द्र श्ंाखवार, कमल प्रजापति, संजय प्रजापति एवं अनूप प्रजापति आदि मौजूद रहे।
राहुल ने की मानवता की मिसाल पेश
⇒डेगू पीड़ित मरीज को जरूरत पड़ने पर किया ब्लड डोनेट
फिरोजाबाद। सुहाग नगरी के युवा मानवता की मिसाल पेश करने में हर समय आगे देखे जाते है। ऐसा ही नजारा सोमवार की रात्रि में देखने को मिला। डेंगू से पीड़ित मरीज सोनल अग्रवाल के लिए बी पाॅजीटिव ब्लड ग्रुप की प्लेटलेट्स की आवश्यकता थी। राहुल कुमार, अमित गुप्ता के साथ रात्रि 12 जिला अस्पताल ब्लड डोनट करने पहुंचे। और सोनल अग्रवाल को ब्लड डोनेट कर जीवन बचाने का काम किया। भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के सह संयोजक व उप्र व्यापार मंडल के जिला मीडिया प्रभारी राहुल कुमार के निःशब्द मानवीय सेवा कार्य के लिए एसए ब्लड डोनेशन क्लब व इंडियन रेड कॉस सोसाइटी ने उनका आभार व्यक्त करते हुए ज्ज्वल भविष्य व दीर्घायु की कामना की। इस दौरान हिमांशु अग्रवाल, नितिन जैन आदि मौजूद रहे।
डग्गेमार वाहन चालकों ने यात्रियों से किया दुगना किराया बसूल
फिरोजाबाद। रक्षाबंधन त्यौहार के बाद एक बार फिर डग्गेमार वाहनों की बल्ले-बल्ले रही। डग्गेमार वाहन चालको ने यात्रियों मन माफिक किराया बसूल किया। वहीं बस स्टेंड पर यात्रियों की भीड़ रही। लोगों को काफी देर तक बसों का इंतजार करना पड़ा।
रक्षाबंधन त्यौहार के बाद मंगलवार को बस स्टेंड पर यात्रियों की भीड़ रही। वहीं रोडबेज बसों की संख्या समिति होने के कारण लोगों को काफी देर तक बसों का इंतजार करना पड़ा। वहीं बस स्टेंड में बस की कमी के चलते यात्रियों को डग्गेमार वाहनों से सफर करना पड़ा।
नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम पर मारपीट का आरोप
फिरोजाबाद। स्टेशन रोड स्थित एक टेंªड के कर्मचारी द्वारा सड़क पर कूड़ा डालने के बाद मामला गर्मा गया। नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम पर कर्मचारी ने मारपीट का आरोप लगाया गया है। जानकारी होते ही व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पहुंच कार्यवाही की मांग की है।
मामला थाना दक्षिण के स्टेशन रोड का है। बताया जाता है कि रिलायंस टेंªड के कर्मचारी द्वारा कूड़ा सड़क पर डाल दिया गया था। यह नजारा नगर निगम की प्रवर्तन दल की टीम द्वारा देख लिया गया। बताया जाता है कि प्रवर्तनदल की टीम द्वारा कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। जिससे आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।