Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

जीवन में ज्ञान का बड़ा महत्व है

हाथरस, जन सामना संवाददाता। बागला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई सं. प्रथम का तृतीय एक दिवसीय शिविर ग्राम दयानतपुर में आयोजित हुआ। इकाई प्रथम के अधिकारी डा. एम.पी. सिंह ने कहा कि यदि लक्ष्य बनाकर परिश्रम करेंगे तो वह आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। मन, वचन एवं ईमानदारी से किया गया कार्य व्यक्ति को प्रगति के पथ पर ले जाता है। विद्यार्थी पढाई के साथ सभी सामाजिक जिम्मेदारियों का पूरी तरह से निर्वहन करें तो वह समाज के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकते हैं। हमें सदैव सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। इसी क्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों के मध्य पधारे संत श्री अरूण ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे जीवन में ज्ञान का बड़ा महत्व है। ज्ञान के सहारे व्यक्ति बड़े से बडे लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है, हमारे लिए सबसे बड़ा गौरव यह है कि हम मानव शरीर धारण किये हुए जीव हैं तथा हमारे साथ माता-पिता का साथ व गुरू की शिक्षा हमारे जीवन को धन्य कर देती है। इसके साथ-साथ छात्र जीवन, मानव जीवन का सबसे सुखद समय है, जिस समय में मानव अपार ज्ञान प्राप्त करता है तथा मानव को ज्ञान प्राप्त करने के लिए एकान्त व मन शान्ति की आवश्यकता होती है। प्राचार्य मेजर राजकमल दीक्षित ने कहा कि जीवन में सेवा भावना सबसे महत्वपूर्ण है और इसी भावना से मनुष्य के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। मुख्य अनुशासन अधिकारी डा. चन्द्रशेखर रावल ने कहा कि जो विद्यार्थी अनुशासन में रहकर सेवा भावना का संकल्प लेकर ज्ञानार्जन करते हैं उन्हें सफलता से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संत पंचमदास, जवाहरानन्द आदि का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ साथ ही साथ महाविद्यालय के शीलेन्द्र कुमार शर्मा, राजीव अग्रवाल, निकेश शर्मा, भानु सारस्वत, विमल, हिमांशु, शरद शर्मा, बबलू, पार्वती, नीलम, दीपक सिंह, तरूण कुमार, श्याम सुन्दर, प्रीति शर्मा, नीरज, मनोज, अर्चना, राखी, पूजा, मोनिका, संगीता आदि उपस्थित रहे।

Read More »

रिश्तेदार बनकर ठगी करने वाला दबोचा

सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कस्बा व देहात में घूम-घूमकर व भोले-भाले लोगों को रिश्तेदार बताकर ठगी करने वाला एक व्यक्ति आज लोगों के हत्थे चढ़ गया और लोगों ने उसकी जमकर मजामत कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि एक व्यक्ति लोगों के पास पहुंचकर अपने आपको उनका जबरन रिश्तेदार बताकर लोगों से ठगी कर रहा था। इस ठग ने पहले कस्बा के मौहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी निवासी श्रीपाल पुत्र ठाकुरदास के यहां पहुंचकर और रिश्तेदार बताकर शादी कार्ड बांटने के बहाने उनकी साइकिल ले उड़ा। फिर भूतेश्वर कालौनी में ब्रजेश कुमार पुत्र रामबाबू के यहां पहुंचा और उन्हें भी रिश्तेदार बताकर उनके यहां से एक मोबाइल व करीब 5 हजार रूपये लेकर चंपत हो गया। गांव नगला खन्ना में रिंकू पुत्र चोबसिंह के यहां भी रिश्तेदारी निकाल कर उनसे भी 2-3 हजार रूपये व एक जोड़ी पायल ले उड़ा। उक्त ठग यहां से कस्बा पुरदिलनगर पहुंचा और उसने यहां भी लोगों को वहीं रिश्तेदारी बताकर ठगने की कोशिश की लेकिन लोग समझ गये और उसे दबोच लिया तथा उसकी माजमत कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गये आरोपी ने पुलिस को अपना नाम चन्द्रपाल पुत्र त्रिलोकी निवासी लक्ष्मी का नगला थाना सोंरो कासगंज बताया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

Read More »

अटलजी के जन्म दिन पर सब्जी पूड़ी बांटीं

हाथरस, जन सामना संवाददाता। भाजपा के स्तंभ व पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के 92 वें जन्म दिन पर भाजपा के नगर मीडिया प्रभारी यतेन्द्र वाष्र्णेय (गोरू) के नेतृत्व में सरक्यूलर रोड पर सब्जी पूड़ी का वितरण किया गया तथा अटलजी की दीर्घायु के लिये भगवान से कामना की गई। गोरू ने कहा कि श्री वाजपेयी होनहार प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ व्यक्तित्व के धनी हैं।
इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष मोरमुकट गुप्ता, रामकुमार माहेश्वरी, मयंक वाष्र्णेय सीए, अजय गुप्ता, यश गुप्ता, संतोष शर्मा, ऋषि शर्मा, प्रमोद शर्मा, आशीष वर्मा, मुकेश राना, नवीन शर्मा, श्रीराम भगवान, नरेन्द्र शर्मा, मदन वर्मा, मा. सत्यपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राना, सुभाष सेंगर, नगर अध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय, दिनेश वर्मा, आशीष गुप्ता, अंकित गौड़, मुकेश पौरूष, सोनू वाष्र्णेय, देवेन्द्र अग्रवाल, दुर्गादत्त, राजेन्द्र अग्रवाल, प्रदीप वाष्र्णेय, बांकेलाल, ब्रह्मा शर्मा, मुकेश वर्मा आदि उपस्थित थे।

Read More »

भाजपा की परिवर्तन यात्रा समापन समारोह में शामिल हुये विधायक गेंदालाल चौधरी

हाथरस, जन सामना संवाददाता। भाजपा के सदर विधायक गेंदालाल चौधरी भाजपा की लखनऊ में परिवर्तन यात्रा के सम्मान समारोह में शामिल हुये। परिवर्तन यात्रा केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र, उमा भारती एवं प्रदेश अध्यक्ष केशवदेव मौर्य की अगुवाई में समाप्त हुई। परिवर्तन यात्रा में मुख्य रूप से अवध प्रांत के संगठनमंत्री ब्रजबहादुर भारद्वाज, फतेहपुरसीकरी से सांसद चै. बाबूलाल, अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल, प्रदेश उपाध्यक्ष हृदयनाथ दीक्षित, अमांपुर विधायक ममतेश शाक्य आदि उपस्थित थे। विधायक गेंदालाल चैधरी ने बताया कि परिवर्तन यात्रा उम्मीद से ज्यादा सफल रही। प्रदेश की खुशहाली के लिये जनता की उम्मीद भाजपा से लगी है। 2017 में भाजपा ही प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। यही प्रदेश की जनता की मांग है। विधायक के साथ वरिष्ठ नेता भगवानसिंह भारती, रामप्रकाश सागर, जिला पंचायत सदस्य पंकज चैधरी, भूप्रकाश उपाध्याय, राजकपूर आदि थे।

Read More »

समायोजित शिक्षकों के तवादले नहीं किये जाने से आक्रोश

हाथरस, जन सामना संवाददाता। आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ के नेतृत्व में समायोजित शिक्षक शिक्षामित्रों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों ने शासनादेश का हवाला देते हुये बेसिक शिक्षा अधिकारी पर आरोप लगाया है कि मनमाने तरीके से उन्हें जिला स्तरीय स्थानान्तरण नीति में शामिल नहीं किया जा रहा है। पूर्व में जिले के अन्दर शिक्षकों ेके स्थानान्तरण के लिये समस्त इच्छुक शिक्षकों ने आवेदन किये थे। जिसके फलस्वरूप जनपद बदायूं, शाहजहांपुर, रामपुर, फतेहपुर, बरेली, पीलीभीत के साथ-साथ विभिन्न जनपदों में समायोजित शिक्षकों के तवादले हो चुके हैं तथा अन्य जपनदों में तबादले की प्रक्रिया चुनाव आचार संहिता शीघ्र लगने के कारण अंतिम दौर से गुजर रही है। किन्तु हाथरस जिले में समायोजित शिक्षकों को कतई समलित नहीं किया गया है। जिससे समायोजित शिक्षकों में भारी आक्रोश है। ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष संगीता शर्मा व हरिओम चैधरी, जिला मीडिया प्रभारी विनय भारद्वाज, जिला संगठन मंत्री मूलचन्द्र माहौर आदि थे।

Read More »

बांकेबिहारी जी का द्वितीय वार्षिकोत्सव 16 को

विशाल भजन संध्या में चित्र-विचित्र के भजनों की होगी धूम
हाथरस, जन सामना संवाददाता। शहर के आगरा-अलीगढ बाईपास पर लहरा रोड स्थित श्री बांकेबिहारी जी मंदिर का द्वितीय वार्षिकोत्सव आगामी 16 जनवरी को भारी धूमधाम से मनाया जायेगा। महोत्सव में आयोजित विशाल भजन संख्या में भजन सम्राट चित्र-विचित्र की जोडी के भजनों की धूम होगी। आगरा-अलीगढ बाईपास पर लहरा रोड स्थित श्री बांकेबिहारी जी मंदिर के प्रबंधक एवं प्रमुख युवा समाजसेवी श्री रवि चैहान भट्टे वालों ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि श्री बांकेबिहारी जी मंदिर की स्थापना के द्वितीय वार्षिकोत्सव आगामी 16 जनवरी को भारी धूमधाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर श्री बांकेबिहारी जी मंदिर को जहां रंगीन लाइटों से सजाया जायेगा वहीं भव्य फूलों से फूल बंगला व अलौकिक छप्पन भोग के दर्शन होंगे व प्रसादी भी होगी। श्री चैहान ने बताया कि 16 जनवरी की शाम 7 बजे से विशाल भजन संध्या आयोजित होगी जिसमें प्रख्यात भजन सम्राट चित्र-विचित्र की जोडी अपने मधुर वाणी से रसीले भजनों से धूम मचायेगी और भक्तों को आनन्द रस में डूबकी लगवायेंगे। उन्होंने समस्त धर्मप्रेमी जनता से भारी संख्या में पहुंचकर ठाकुरजी के दर्शन पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।

Read More »

बालिका करंट से झुलसी

हाथरस, जन सामना संवाददाता। छत पर डिस के तार से खेल रही 6 वर्षीय बालिका लवी पुत्री पवन कुमार निवासी मुरसान गेट आज घर के ऊपर से गुजर रही 11 हजार की लाइन से तार छू जाने से उसे करंट लग गया जिससे वह झुलसकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। बालिका को तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया।

Read More »

कालाबाजारी को जाता सरकारी गेहूं पकड़ा

सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। गरीबों के लिये बंटने जा रहे सरकारी गेहूं को कोतवाली पुलिस ने कालाबाजारी के शक में पकडा है। कोतवाली पुलिस के एसआई विपिन यादव को मुखबिर से मिली सूचना पर उन्होंने छापा मारकर जीटी रोड से करीम नगर जाने वाले रोड से संदिग्ध हालत में सरकारी गेहूं से लदी खडी एक कैन्टर गाडी संख्या यूपी 81 बी.टी/1364 को पकड़ा है। उक्त गाडी को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोतवाली ले आयी। सूत्र बताते हैं उक्त सरकारी गेहूं का कल ही उठान हुआ था जो कि राशन की दुकान पर गरीबों में वितरण होना था लेकिन गेहूं की कालाबाजारी किये जाने की आशंका पर पुलिस ने उसे पकड लिया। उक्त सम्बंध में एसआई विपिन यादव ने बताया कि केंटर गेहूं से लदी खडी है तथा एसडीएम व आपूर्ति विभाग को सूचना दे दी है। वह ही छानवीन की अग्रिम कार्यवाही करेंगे।

Read More »

युवजन सभा के अंकित शहराध्यक्ष बने

हाथरस, जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा की बैठक आज जिला कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश आईटी सेल प्रभारी शुभम पचैरी ने की। बैठक में सभा के नगर अध्यक्ष पद पर अंकित गौड को नियुक्त किया गया और राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर चर्चा हुई।
बैठक में जिला अध्यक्ष दीपक अग्निहोत्री ने कहा कि हमको आने वाले विधानसभा चुनाव में ब्राह्मणों के योगदान व बहुमत दिखाने के लिए सभी को 8 जनवरी को होने वाले सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचना है। बैठक में अमित शर्मा, मणुकर गौड, शोभित शर्मा, राहुल भारद्वाज, आकाश शर्मा, रिषभ शर्मा, राहुल अग्निहोत्री, चिराग पाठक आदि मौजूद थे।

Read More »

महान दल की विशाल जनसभा 12 को कासगंज में

200 वाहन ले जाने का लक्ष्य
हाथरस, जन सामना संवाददाता। महान दल की एक बैठक जिला महासचिव नन्दलाल निरंकारी के आवास ग्राम जोगीपुरा मैण्डू रोड पर आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दौलतराम कुशवाहा ने की। बैठक में 12 जनवरी को बारह पत्थर मैदान कासगंज में होने वाली विशाल जनसभा के सम्बंध में चर्चा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में जिलाध्यक्ष दौलतराम कुशवाहा ने कहा कि कासगंज की विशाल जनसभा में जनपद हाथरस से 200 छोटे-बडे वाहन भरकर जायेंगे। महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदेव मौर्य का शहर में भव्य स्वागत करते हुए सर्भी महान दल कार्यकर्ता सिकन्द्राराऊ में भी भव्य स्वागत करेंगे और सैकडों वाहनों द्वारा कासगंज की विशाल जनसभा में पहुंचेंगे। बैठक में अजय राघव, डा. प्रभूदयाल कुशवाहा, मोरमुकुट कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, मानपाल दिवाकर, दिनेश राजावत, भगवान दास कुशवाहा, डी.पी. सिंह, दिनेश जादौन, रामेश्वर सिंह चैहान, नेमसिंह कुशवाहा, राजकुमार कश्यप, कंचन सिंह प्रजापति, हजारी लाल सविता, भागीरथ, मानसिंह कुशवाहा, राधेश्याम कुशवाहा, नाथूराम गौड, मोहनलाल कुशवाहा, नौरंगी लाल कुशवाहा, रूपराम, निरंजनलाल बौहरे, कन्हैया लाल कुशवाहा, रामवीर सिंह, पन्नालाल कुशवाहा आदि मौजूद थे।

Read More »