Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रिश्तेदार बनकर ठगी करने वाला दबोचा

रिश्तेदार बनकर ठगी करने वाला दबोचा

सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कस्बा व देहात में घूम-घूमकर व भोले-भाले लोगों को रिश्तेदार बताकर ठगी करने वाला एक व्यक्ति आज लोगों के हत्थे चढ़ गया और लोगों ने उसकी जमकर मजामत कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि एक व्यक्ति लोगों के पास पहुंचकर अपने आपको उनका जबरन रिश्तेदार बताकर लोगों से ठगी कर रहा था। इस ठग ने पहले कस्बा के मौहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी निवासी श्रीपाल पुत्र ठाकुरदास के यहां पहुंचकर और रिश्तेदार बताकर शादी कार्ड बांटने के बहाने उनकी साइकिल ले उड़ा। फिर भूतेश्वर कालौनी में ब्रजेश कुमार पुत्र रामबाबू के यहां पहुंचा और उन्हें भी रिश्तेदार बताकर उनके यहां से एक मोबाइल व करीब 5 हजार रूपये लेकर चंपत हो गया। गांव नगला खन्ना में रिंकू पुत्र चोबसिंह के यहां भी रिश्तेदारी निकाल कर उनसे भी 2-3 हजार रूपये व एक जोड़ी पायल ले उड़ा। उक्त ठग यहां से कस्बा पुरदिलनगर पहुंचा और उसने यहां भी लोगों को वहीं रिश्तेदारी बताकर ठगने की कोशिश की लेकिन लोग समझ गये और उसे दबोच लिया तथा उसकी माजमत कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गये आरोपी ने पुलिस को अपना नाम चन्द्रपाल पुत्र त्रिलोकी निवासी लक्ष्मी का नगला थाना सोंरो कासगंज बताया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।