जनपद की चारो विधानसभा अकबरपुर रनियां, रसूलाबाद, सिकन्दरा, भोगनीपुर में मतदान निष्पक्ष, निर्भीक, शान्तिपूर्णक तरीके से सकुशल हुआ सम्पन्न
जनपद के निर्वाचन मैनेजमेंट में मतदाताओं ने बढ़चढ़कर किया मतदान
पुलिस अधीक्षक ने मिल्किनपुरवा अकबरपुर बूथ पर किया मतदान, मतदान दिवस पर रही चौतरफा चाक चौबंद व्यवस्था
डीएम ने मतदान बूथो पर निरीक्षण के दौरान मतदान को त्वरित गति से कराये जाने के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा 206 अकबरपुर रनियां, 205 रसूलाबाद, 207 सिकन्दरा व 208 भोगनीपुर विधानसभा में निर्धारित मतदेय स्थलो पर जनता जनार्दन, मतदाताओ ने बढ़चढ़कर मजबूत लोक तन्त्र के लिए जरूरी है। सबकी भागीदारी में आज हुए विधानसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान कर अपने राष्ट्रीय कर्तव्य का निर्वहन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने मतदान दिवस पर प्रातः से ही दर्जनो बूथों पर जाकर मतदान कार्यो का जायजा लिया। उन्होने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट/पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी से कहा कि वे त्वरित गति से मतदान कार्यों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप निष्पक्ष, निर्भीक भय रहित होकर मतदान कराये। उन्होने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि वे पल पल की जानकारी कन्ट्रोल रूम को देते रहे तथा यदि किसी मतदेय स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो तत्काल उसका निराकरण करा ले। उन्होने कहा प्रत्येक दशा में सकुशल निष्पक्ष शान्ति तरीके से मतदान को सफल कराये। उन्होने सुरक्षा में लगे कर्मियो से कहा कि मतदाताओ को पक्तिबद्ध तरीके से मतदान कराये, जो भी मतदाता मतदान कर चुका हो वह अनावश्यक बूथ पर न रूके। इसके अलावा मतदाताओं से यह भी बताते रहे कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर वह कतई ध्यान न दे। मतदान निष्पक्ष व निर्भीक भय रहित तरीके से हो रहा है। सायं 5 बजे तक आने वाले सभी मतदाताओं का मतदान कराया जायेगा।
जनपद में जिलाधिकारी का सफलतम दो वर्ष पूरे
अनुशासन, टीम भावना व मानवीय संवेदनाओं से बेहतर तालमेल बैठा जनपद का नाम रोशन कराया तथा पहुंचाया नए शिखर पर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह के जनपद में कार्यकाल का सफलतम दो वर्ष पूरा हुआ। आज ही के दिन 20 फरवरी 2015 को जनपद के जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला था। 2008 बैच के आई.ए.एस अधिकारी व मूलरूप से बिहार राज्य के आरा जिले के मूल निवासी कुमार रविकान्त सिंह ने अपने कुशल निर्देशन से जनपद के विकास कार्यों व अनुशासन को एक नई दिशा दी। उनके शान्त स्वभाव व कुशल सूझबूझ की बदौलत दो वर्ष के कार्यकाल में कई बड़ी-बड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए जनपद का कुशल संचालन किया तथा शासकीय कार्यों को जहां तीव्र गति मिली वही सम्पन्न हुए कई निर्वाचन, विगत दिवस सकुशल शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ विधानसभा सामान्य निर्वाचन मतदान भी है। इससे पूर्व जिलाधिकारी डीएम देवरिया, नोएडा, संयुक्त विकास आयुक्त आजमगढ, निदेशक नेडा, सहायक आयुक्त खाद्य एवं रसद एवं आपूर्ति आदि महत्वपूर्ण पदो पर रह चुके है। जिलाधिकारी ने कहा कि कानून व्यवस्था, निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराना आदि शासकीय कार्यो को तत्काल कराना समस्याओ का निराकरण प्राथमिकता पर जोर दिया था जिसे बाखूबी पूरा भी किया।
डीएम ने मतगणना को सम्पन्न कराने हेतू अधिकारियो को दिये निर्देश
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विधानसभा हाथरस, सादाबाद और सिकन्दराराऊ की मतगणना सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जरूरी व्यवस्थायें समय से पूरा करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। मतगणना 11 मार्च को प्रातः 08 बजे से एमजी पालीटैक्निक में प्रारंभ होगी। मतगणना दिवस पर अधिकृत प्राधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त प्रवेशपत्र के बिना किसी भी व्यक्ति को एमजी पालीटैक्निक में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। कोई भी व्यक्ति अपने साथ मोबाईल, कैमरा या अन्य कोई इलैक्ट्राॅनिक सामान मतगणना परिसर में नहीं ले जा सकेगा। शनिवार को कलेक्ट्रेट में सम्पन्न एक अहम बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा हाथरस, सादाबाद और सिकन्दराराऊ की मतगणना हेतु एमजी पालीटैक्निक के निर्धारित कक्षों में समय से सभी जरूरी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिये अधिकारियों को कडे निर्देश दिये और जोर देकर कहा कि सभी जरूरी व्यवस्थायें प्रत्येक स्थिति में 07 मार्च तक पूरी कर ली जायें।
Read More »शपथ बैनरों से सजाई भव्य रंगोली दर्शकों ने ली सेल्फी
1422 मतदाता जागरूकता सांढ़े पांच लाख से अधिक हस्ताक्षर युक्त शपथ वाले बैनरों को रंगोली की भांति सजाकर खूबसूरती के साथ हुआ प्रदर्शन
डीएम ने रंगबिरंगे झंडों के बीच सजी फ्लेक्सी बैनर की भव्य रंगोली का शुभारंभ रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया
सजी फ्लेक्सी बैनर की भव्य रंगोली के साथ दर्शकों ने ली सेल्फी व मतदाता जागरूकता की शपथ लेकर कहा बढ़चढ़कर 19 फरवरी को करेंगे मतदान
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पुलिस लाइन के प्रागंढ में लिम्का रिकार्ड बुक दर्ज को लेकर पुलिस लाइन मैदान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत साढ़े पांच लाख मतदाताओं द्वारा दूर दराज गांव ब्लाक तहसील आदि से लाये गये मतदाता जागरूकता शपथ वाले बैनर मैदान में फैलाकर मैदान के विशाल परिक्षेत्र में रंग बिरंगे झंडों के बीच मतदाता जागरूकता का नाम रोशन किया। नाम करेंगे बढ़चढ़कर मतदान करेंगे मतदान हमारा लोकतान्त्रितक अधिकार है बढ़चढ़कर करेंगे मतदान रंग बिरंगे झंडों के बीच फ्लेक्सी बैनर खूबसूरती के साथ अपना जलवा बिखेर रहा था।
लोकतन्त्र के महापर्व पर मतदाता अपने मत का प्रयोग अवश्य करेंः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कहा है कि लोकतंत्र का आधार स्तम्भ मतदाता होता है जो लोकतन्त्र का भाग विधाता होता है। विधानसभा 2017 के चुनावी महायज्ञ में सकारात्मक भूमिका का निर्वाहन करना कानपुर देहात के प्रत्येक मतदाता का सर्वोच्च उत्तर दायित्व है। लोकतन्त्र में प्रत्येक वोट आमूल्य होता है। यह आप को संवैधानिक अधिकार प्राप्त है। किसी भी देश अथवा प्रदेश की उन्नति एवं विकास का आधार वहां का युवा होता है। 18-19 वर्ष के ऐसे युवा जिन्हें इस लोकतन्त्र के पर्व में पहली बार मताधिकार का अधिकार प्राप्त हुआ है वह अपने इस अधिकार का प्रयोग अवश्य करें। युवक युवतियां अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे साथ ही अपने परिवारजनो, मित्रजनो आदि सभी से मतदान करवायेंगे।
Read More »मतदान की पल पल की जानकारी दे सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट:डीएम
विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए प्रेक्षक, डीईओ की देखरेख में मतदेय स्थलों बूथ पर हुई पोलिंग पार्टियां रवाना
मतदान बूथों पर मतदान को त्वरितगति से कराये जाने के लिए जिलाधिकारी ने दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। माती कलेक्ट्रेट प्रांगढ़ से विधानसभा सामान्य निर्वाचन 205 विधानसभा रसूलाबाद, 207 सिकन्दरा, 208 भोगनीपुर, 206 अकबरपुर रनियां निर्वाचन-2017 को 19 फरवरी को सुगमतापूर्वक सकुशल निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी है तथा पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी आदि सहित सभी पार्टियां रवाना हो गयी है। मतदान 19 फरवरी को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक निर्धारित सभी मतदेय स्थलों पर समय से प्रारंभ होगा। प्रेक्षक विपिन मांझी आदि व जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता, अपर जिलाधिकारी शिव शंकर गुप्ता व अमर पाल सिंह, डीडीओ आरआर मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजेता, सभी एसडीएम की देख रेख में सभी पोलिंग पार्टियां अपने अपने मतदेय स्थल/बूथ के लिए रवाना हुई है तथा अपने अपने मतदेय स्थल पर पहुंच भी गयी है। पोलिंग पार्टियों मतपत्र मतपेटिकाये, मतदाता सूची की कार्यप्रति निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची, रवड़, मोहर, ब्रास सील तथा पेपर सील तथा स्टेशनरी आदि मोहर ईवीएम मशीन आदि लेकर रवाना हुई है।
मादक पदार्थ सहित युवक को दबोचा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर पुलिस ने विगत रात्रि में गस्त के दौरान मादक पदार्थ सहित एक युवक को दबोच लिया। जिसके खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा गया। उत्तर पुलिस ने रात्रि में गश्त के दौरान मथुरा नगर मोड़ पर एक युवक को संदिग्घ हालत में खड़ा देखा, पुलिस के टोकने पर वह भागने लगा। पुलिस ने घेरा बन्दी कर युवक को दबोच लिया। जिसने पूछताछ पर अपना नाम थाना एका के गांव गौसपुर निवासी 23 वर्षीय योगेश कुमार पुत्र राजबहादुर बताया। जिसके पास पुलिस ने लगभग 250 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया है। जिसके खिलाफ सम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज किया गया।
Read More »पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे मादक पदार्थ के कारोबारी
विरोध करने पर युवक पर जानलेवा हमला
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और अपराधिक किस्म के लोगों पर लगाम कसने वाली जिले की पुलिस का इकबाल अब शिथिल पड़ता जा रहा है। वहीं पुलिस की अनदेखी आम जन पर भारी पड र ही है। ऐसे ही एक मामले में मादक पदार्थो की बिक्री करने का विरोध करने पर एक युवक को अपराधियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हरि नाम स्मरण करने से होती है मुक्ति-हरि बाबा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर के मथुरा नगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन वृंदावन से पधारे व्यास महाराज श्रीहरि बाबा द्वारा भागवत कथा का स्मरण कर रहे श्रोताओं को भक्त और भगवान के बीच रस धारा से जोड़ने का कार्य किया, व्यास जी ने कहा कि हरि नाम स्मरण करने से मनुष्य मुक्ति को प्राप्त करता है जैसे भक्त प्रहलाद ने राक्षस कुल में जन्म लेने के साथ ही भक्ति से भगवान को अपने अधीन कर लिया, नरसिंह रूप का अवतार धारण करने वाले भगवान से अपने पिता हिरण्यकश्यप का उद्धार कराया।
Read More »वाद विवाद प्रतियोगिता में बबली धनगर अव्वल
सांस्कृतिक कार्यक्रम में जाग्रति शर्मा ने मारी बाजी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आरके काॅलेज आफ सिस्टम एंड मैनेजमेंट में आयोजित विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम दिन कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। खेलकूद प्रतियोगिता में जहां जोजियस एकेडमी ने फाइनल मैच जीता वहीं वाद विवाद प्रतियोगिता में भी छात्राओं ने बाजी मारी। रविवार को सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। काॅलेज आयोजन समिति के देवेद्र कुमार के अनुसार शनिवार को आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिताओं में काॅलेज की बबली धनगर अव्वल रहीं वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में जाग्रति शर्मा ने अपनी प्रतिभा का भान कराया।