Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हरि नाम स्मरण करने से होती है मुक्ति-हरि बाबा

हरि नाम स्मरण करने से होती है मुक्ति-हरि बाबा

Untitled-1 copyफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर के मथुरा नगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन वृंदावन से पधारे व्यास महाराज श्रीहरि बाबा द्वारा भागवत कथा का स्मरण कर रहे श्रोताओं को भक्त और भगवान के बीच रस धारा से जोड़ने का कार्य किया, व्यास जी ने कहा कि हरि नाम स्मरण करने से मनुष्य मुक्ति को प्राप्त करता है जैसे भक्त प्रहलाद ने राक्षस कुल में जन्म लेने के साथ ही भक्ति से भगवान को अपने अधीन कर लिया, नरसिंह रूप का अवतार धारण करने वाले भगवान से अपने पिता हिरण्यकश्यप का उद्धार कराया। प्रहलाद की भक्ति ने अहंकार रूपी पिता को भी बार बार संकेत दिये थे कि किसी जीवात्मा को दुःख देना एक बहुत बड़ा पाप है जो लोग दूसरों को कष्ट देते हैं, वह राक्षसी प्रवृत्ति की ओर अग्रसर होते हैं, अंत में उन्हें पश्चाताप के सिवाय कुछ नहीं मिलता जैसे बचपन में ही ध्रुव ने तपस्या कर भगवान विष्णु को अपने सम्मुख आने को विवष कर दिया और भगवान ने दर्शन देकर उसका भी उद्धार किया। नरसिंह अवतार की आकर्षक झांकी बम्बई के विशेष कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई। प्रस्तुति के दौरान कथा पाण्डाल भक्त प्रहलाद के जयकारों से गुंजायमान था, नरसिंह भगवान की झांकी देख भक्त उठकर नृत्य कर उठे। भगवान के अवतार के दर्षन कर महाआरती में सैकड़ेां भक्त पण्डाल में मौजूद रहे। मुख्य यजमान फिरोजाबाद के पूजा ग्रुप इंडस्ट्रीज परिवार द्वारा हवन आहुति देकर पूजा साधना करना आदि कार्य किये गये, इस दौरान यजमान अलका सन्तोष अग्रवाल, दिव्या हेमंत अग्रवाल (बल्लू) के साथ सीता पत्नी देवीचरन अग्रवाल, रेनू पत्नी उमाशंकर अग्रवाल, संतोश कुमार अग्रवाल सारिका पत्नी संजीव कुमार गुप्ता (सोनी), अंजू पत्नी मुकेश अग्रवाल, अशोक डायमंड, विशाल माहेश्वरी, संजय अग्रवाल, कृष्णा गुप्ता, संजय अग्रवाल, रंजना-दीपक बंसल, रमा जिंदल, वेद प्रकाश अग्रवाल डा0 सुशील गुप्ता, जगदीश मित्तल, राजेन्द्र जैन एडवोकेट, डा गणेश मित्तल, सन्तोष-गोविन्द विश्नोई आदि लोग मौजूद थे।