Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शपथ बैनरों से सजाई भव्य रंगोली दर्शकों ने ली सेल्फी

शपथ बैनरों से सजाई भव्य रंगोली दर्शकों ने ली सेल्फी

2017.02 copy
बैनरों से सजी जागरूकता रंगोली को डीएम निरीक्षण करते हुए

1422 मतदाता जागरूकता सांढ़े पांच लाख से अधिक हस्ताक्षर युक्त शपथ वाले बैनरों को रंगोली की भांति सजाकर खूबसूरती के साथ हुआ प्रदर्शन
डीएम ने रंगबिरंगे झंडों के बीच सजी फ्लेक्सी बैनर की भव्य रंगोली का शुभारंभ रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया
सजी फ्लेक्सी बैनर की भव्य रंगोली के साथ दर्शकों ने ली सेल्फी व  मतदाता जागरूकता की शपथ लेकर कहा बढ़चढ़कर 19 फरवरी को करेंगे मतदान
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पुलिस लाइन के प्रागंढ में लिम्का रिकार्ड बुक दर्ज को लेकर पुलिस लाइन मैदान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत साढ़े पांच लाख मतदाताओं द्वारा दूर दराज गांव ब्लाक तहसील आदि से लाये गये मतदाता जागरूकता शपथ वाले बैनर मैदान में फैलाकर मैदान के विशाल परिक्षेत्र में रंग बिरंगे झंडों के बीच मतदाता जागरूकता का नाम रोशन किया। नाम करेंगे बढ़चढ़कर मतदान करेंगे मतदान हमारा लोकतान्त्रितक अधिकार है बढ़चढ़कर करेंगे मतदान रंग बिरंगे झंडों के बीच फ्लेक्सी बैनर खूबसूरती के साथ अपना जलवा बिखेर रहा था। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी/डीईओ कुमार रविकांत सिंह ने गुब्बारे को उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 19 फरवरी को मतदाता जागरूकता के माध्यम से जनपद में चारों विधानसभाओं में शत प्रतिशत मतदान कराना है। पुलिस लाइन में सजी मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर युक्त शपथ बैनरो से सजी एक तरह की भव्य रंगोली को आये दर्शकों ने बढ़चढ़कर देखा और सेल्फी और फोटोग्राफी भी की। मतदाता जागरूकता शपथ वाले बैनर जिसका नाम लिम्का रिकार्ड बुक में दर्ज होना है इसकी भी विशेष ध्यान रखा गया है। बड़ी संख्या में कार्मिकों व फ्लेक्सी मतदाता जागरूकता बैनरों को एकत्र कर रंगोली के रूप में सजाने वाले कार्मिकों व सहयोगियों ने रंगबिरंगे मतदाता जागरूकता स्लोगन वाले झंडे उठाकर 19 फरवरी को मतदान दिवस पर बढ़चढ़कर अपना मतदान करेंगे की भी शपथ सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने दिलायी। कार्यक्रम को भव्य रूप देने में एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर धर्मेन्द्र, ईओ देवहुती पाण्डेय व सुशील दोहरे, मुकेश कुमार, कैलाश कुमार, समाजसेवी रजत गुप्ता, नवीन दीक्षित आदि भी उपस्थित थे।