Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

साढ़े नौ करोड़ की परियोजनाओं का पीएम ने किया उद्घाटन

फिरोजाबाद। रेलवे स्टेशन पर साढ़े नौ करोड़ की परियोजना का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया। करोड़ों की लागत से फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और टूंडला रेलवे स्टेशनों पर ओवरब्रिज और अंडरपास बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर सांसद डा. चंद्रसेन जादौन, पूर्व वि​धायक हरिओम यादव, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा की अगुवाई में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण लोगों को दिखाया गया। प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल तरीके से साढ़े नौ करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशनों पर होने वाले विकास कार्यो का उद्घाटन किया। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा रेल यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं। इनमें जहां ओवरब्रिज और अंडरपास की जरूरत है। वहां विकास कार्य कराए जा रहे हैं। अभी तक रेलवे फाटकों पर ओवर ब्रिज या अंडरपास न होने के कारण लोगों को रेल लाइन पार करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था। इनके बनने के बाद रेलवे फाटकों पर होने वाली जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।

Read More »

“थोड़ी-थोड़ी पिया करो” की सलाह देने वाले गजल सम्राट पंकज उधास नहीं रहे….

नई दिल्ली: राजीव रंजन नाग। भारत के गजल आइकन पंकज उधास, जिन्हें ‘चिट्ठी आई है’ और ‘और आहिस्ता कीजिए बातें’, ‘थोड़ी थोड़ी पिया करो’ के लिए जाना जाता है, का लंबी बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया। उनकी बेटी नायाब ने कहा वह 72 वर्ष के थे। यह खबर कई लोगों के लिए सदमे की तरह आई है। गायक सोनू निगम उनकी मौत पर प्रतिक्रिया देने वाले पहले लोगों में से थे।
उधास, जिन्होंने “नाम”, “साजन” और “मोहरा” सहित कई हिंदी फिल्मों में पार्श्व गायक के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। गायक का अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा। ‘चांदनी रात में’, ‘ना कजरे की धार’, ‘और आहिस्ता किजिये बातें’, ‘एक तरफ उसका घर’ और ‘थोड़ी थोड़ी पिया करो’ उनकी सदाबहार गजलों में से हैं। गायक, जिन्होंने एक टैलेंट हंट टीवी शो, ‘आदाब आरज़ है’ भी शुरू किया था। उन्होंने दुनिया भर के संगीत समारोहों में प्रदर्शन किया और उनके नाम पर कई एल्बम थे।

Read More »

लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

फिरोजाबाद। लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को साइबर अपराध टीम और थाना उत्तर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनके पास से फर्जी आधार कार्ड, बैंक मोहर, पंफलेट, लोन संबंधी फॉर्म, तीन मोबाइल और 30 हजार से अधिक की नगदी बरामद की गई है। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर सोमवार को साइबर क्राइम टीम और थाना उत्तर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लोगों के साथ लोन के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को इस्लामियां इंटर कॉलेज के मैदान से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम युवराज उर्फ गौरव पुत्र संजय कुमार निवासी ग्राम पटलौनी थाना बल्देव मथुरा हाल निवासी आस्था सिटी थाना सिकन्दरा आगरा, मनीष यादव पुत्र सर्वेश यादव निवासी सांई क्लासिक कॉलोनी कैलाश रोड सिकन्दरा आगरा और रोहित यादव पुत्र महेश यादव निवासी गढी बाईंपुर, थाना सिकन्दरा आगरा बताया। एसपी सिटी ने बताया कि 29 जनवरी को राजू कुशवाह नाम युवक ने उनके खाते से 50 हजार रुपये का फ्रॉड होने की शिकायत की थी।

Read More »

चोरी के सामान व अवैध शस्त्र-कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

महराजगंज, रायबरेली। थाना महराजगंज पुलिस टीम द्वारा थाना महराजगंज पर पंजीकृत मुकदमे में वांछित अभियुक्त रोनक सिंह पुत्र स्व० रामकरण सिंह निवासी ग्राम हिलहा थाना महराजगंज जनपद रायबरेली को चोरी के सामान तथा अवैध शस्त्र कारतूस के साथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया है कि उप निरीक्षक राहुल चौहान की टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया। इस दौरान अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र-कारतूस बरामद हुआ है, जिसके विरूद्ध थाना महराजगंज पर शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है तथा वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

Read More »

फरह क्षेत्र में नगला चंद्रभान के पास कार में जिन्दा जला युवक

मथुरा। थाना फरह इलाके के गांव नगला चंद्रभान दीनदयाल धाम चौकी स्थिति स्विफ्ट डिजायर कार में युवक का जला हुआ शव मिला। हत्या कर कार में आग लगाये जाने या गाड़ी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है। कार में आग लगने और व्यक्ति के जलने की घटना का पुलिस हर कोण से जांच कर रही है। यह घटना दीनदयाल धाम से परखम जाने वाले मार्ग पर आरएसपी कोल्ड के पास घटित हुई है। इस स्विफ्ट गाड़ी में एक व्यक्ति सवार था। तरह जल गई हैं कि मृतक की शिनाख्त 30 वर्षीय चंद्रपाल पुत्र इंद्रपाल निवासी कासगंज के रूप में हुई है। फरह थाने में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर मुस्तकीम अली के अनुसार यह घटना सुबह जल्दी या देर रात की हो सकती है। मौके पर थाना पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की है और फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की है।

Read More »

सडक पर ट्रेक्टर खडे कर दिया किसान आंदोलन को समर्थन

मथुरा। किसान संयुक्त मोर्चा और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देश पर दिल्ली की तरफ जाने वाले हाईवे पर ट्रैक्टर खड़े करके शांति प्रिय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन महानगर मथुरा के कार्यकर्ताओं ने किया। दिल्ली आगरा हाईवे पर महेश्वरी हॉस्पिटल के पास ट्रैक्टर खड़े कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष सलीम खान, समाजसेवी लोकेश कुमार रही ने संयुक्त रूप से कहा कि यह सरकार तानाशाहों की सरकार है। यह सरकार किसानों के हित की बात नहीं करती है। किसान अपनी मांगों को लेकर अगर सरकार के दरवाजे पर जाता हैं तो किसान के ऊपर लाठियां बरसाने का काम करती है। टियर गैस के गोले छोड़ने का काम करती है। किसान के रास्ते में कीलें बिछाई जाती हैं। बेरीकेडिंग लगती हैं। सरकार को एमएसपी पर कानून बनाने, डॉ. स्वामी नाथन की रिपोर्ट लागू की जाए। जो किसान आंदोलन में शहीद हुए हैं उनको मुआवजा दिया जाए।

Read More »

53 फर्जी सिम और 3 मोबाइल सहित तीन को मथुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

मथुरा। मथुरा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकडा है जो सिम पोर्ट करने का काम करता है और जिन लोगों के सिम पोर्ट करता है उन्हीं के आधार कार्ड पर अन्य सिम निकाल कर उन्हें साइबर क्राइम करने वालों को बेच देते हैं। थाना गोवर्धन पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। कब्जे से 53 फर्जी सिम कार्ड व तीन मोबाइल बरामद किये गये हैं। प्रभारी निरीक्षक थाना गोवर्धन विनोद बाबू मिश्रा के मुताबिक सकरवा बाई पास चौराहा से विजय गंगवार पुत्र खेमकरन निवासी मुड़िया तेली थाना नवाबगंज जनपद बरेली, करन गंगवार पुत्र रमेश गंगवार निवासी मुङिया तेली थाना नवाबगंज जनपद बरेली तथा शिवम मिश्रा पुत्र रजनीश मिश्रा निवासी बोहर नगला थाना नबाव गंज जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग अपने-अपने क्षेत्र में सिम पोर्ट कराने का काम करते हैं। इन लोगों को जानकारी हुई कि राजस्थान के कुछ गांवों में काफी लोग साइबर क्राइम करते हैं।

Read More »

जहरीला पदार्थ खाकर महिला ने की खुदकुशी

बिंदकी/फतेहपुर। जहरीला पदार्थ खाकर महिला ने खुदकुशी कर लिया। जिंदा रहने की आशंका पर उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दर्वेशाबाद की रहने वाली महिला नीतू देवी उम्र 30 वर्ष पत्नी खुंचु ने जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला की हालत बिगड़ी तो परिजनों ने महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई इस मामले में सूचना मिलने पर सोमवार की सुबह पुलिस गांव पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा आत्महत्या या हत्या के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।

Read More »

दुकानदार के लिए ग्राहक भगवान का रूप और व्यापार मंडल के लिए व्यापारी सर्वाेपरिः जीसी चौहान

रायबरेली। शहर के एसपी ऑफिस समीप ओवर ब्रिज सिविल लाइन फायर स्टेशन के सामने भदौरिया होटल वेज एवं नॉनवेज का उद्घाटन पूजा हवन के साथ सोमवार को किया गया। प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने बताया कि उद्घाटन मे मुख्य अतिथि ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष जीसी चौहान व विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री सरदार अवतार सिंह छाबड़ा प्रदेश सचिव संदीप पाठक व जिला अध्यक्ष मोहम्मद उमर ने शिरकत करते हुए श्री चौहान ने फीता काटकर होटल का शुभारंभ किया। प्रदेश अध्यक्ष जीसी चौहान ने कहा कि दुकानदार के लिए ग्राहक भगवान का रूप होता है मुझे पूरी उम्मीद है कि इस होटल में साफ सुथरी व्यवस्था के साथ खाने की अच्छी सामग्री लोगों को दी जाएगी। मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी जो जीएसटी के दायरे में आते हैं, वह समय से जीएसटी की कार्रवाई को पूरा करें। साथ हीं उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ किसी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। होटल संचालक अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी की लोगों को अच्छा खाना और अच्छा स्वाद दिया जाए।

Read More »

बसन्त

लो बसंत फिर से आया,
सज गई फूलों से हर डाली।
बह रही सुगंध लेकर हवा,
ये कूक रही कोयल काली।
धरती ओढ़ सतरंग चुनरिया,
लहराती खेतों में हरियाली।
मधु मस्त हो रहा है भंवरा,
रंग मोह में फंसी है तितली।
सज गए बौर से पेड़ यहां,
लग गई है बेर झरबैली।
महके पुष्प बेला, गेंदा,
जुगनू से रोशन रात रानी।
कामदेव ने रची कामना,
जीवन में भर गई खुशहाली।
बसंत पंचमी ऋतुराज बना,
बन गई “नाज़” भी ऋतु रानी।

Read More »