Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फरह क्षेत्र में नगला चंद्रभान के पास कार में जिन्दा जला युवक

फरह क्षेत्र में नगला चंद्रभान के पास कार में जिन्दा जला युवक

मथुरा। थाना फरह इलाके के गांव नगला चंद्रभान दीनदयाल धाम चौकी स्थिति स्विफ्ट डिजायर कार में युवक का जला हुआ शव मिला। हत्या कर कार में आग लगाये जाने या गाड़ी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है। कार में आग लगने और व्यक्ति के जलने की घटना का पुलिस हर कोण से जांच कर रही है। यह घटना दीनदयाल धाम से परखम जाने वाले मार्ग पर आरएसपी कोल्ड के पास घटित हुई है। इस स्विफ्ट गाड़ी में एक व्यक्ति सवार था। तरह जल गई हैं कि मृतक की शिनाख्त 30 वर्षीय चंद्रपाल पुत्र इंद्रपाल निवासी कासगंज के रूप में हुई है। फरह थाने में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर मुस्तकीम अली के अनुसार यह घटना सुबह जल्दी या देर रात की हो सकती है। मौके पर थाना पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की है और फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की है। पुलिस इस तथ्य की जांच भी कर रही है कि गाड़ी में आग खुद लगी है या किसी के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार ने बताया कि यह गाड़ी आगरा के एमएम गेट निवासी विजय कुमार पुत्र युवराज की है उनसे पूछताछ की जा रही है।