Saturday, November 30, 2024
Breaking News

बाल संरक्षण योजना के अन्तर्गत बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास खण्ड अकबरपुर में ब्लाक प्रमुख संतोष चौधरी की अध्यक्षता में बाल संरक्षण योजना के अन्तर्गत ब्लाक बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में ब्लाक प्रमुख द्वारा कहा गया कि 0 से 18 वर्ष से कम आयु के शिशु, बालक, बालिकाओं हेतु बाल विकास, बाल श्रम, बाल यौन शोषण, ट्रैफिलिंग अथवा किसी प्रकार की कोई बच्चों के साथ क्रूरता जैसे व्यवहार न हो यदि सम्बन्धि मुद्दो पर चर्चा की गयी।
बैठक में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख संतोष चौधरी ने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में छोटे स्तर पर होटल, घरों व फैक्ट्री में काम कर या अलग अलग व्यवसाय में मजदूरी कर हजारों बाल श्रमिक अपने बचपन को तिलांजलि दे रहें हैं, जिन्हें न तो किसी कानून की जानकारी है, और ना ही पेट पालने का कोई और तरीका पता है ….

Read More »

गेहूँ क्रय की अवधि बढ़ी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रबी विपणन वर्ष 2019-20 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत गेहूॅं क्रय की अवधि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के लिए 01 अप्रैल,2019 से 15 जून,2019 तक निर्धारित की गयी थी। शासन द्वारा गेहॅू क्रय की अवधि में आंशिक संशोधन करते हुए गेहॅू क्रय की अवधि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के लिए 10 दिन बढ़ाते हुए 15 जून,2019 से 25 जून 2019 तक विस्तारित की गयी है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार ने देते हुए बताया कि अब कृषकगण न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत क्रय केन्द्रांे पर अपना गेहॅू 25 जून,2019 तक विक्रय कर सकते हैं और समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। गेहूँ खरीद का समर्थन मूल्य रू0 1840/- प्रति कुन्तल निर्धारित है। इसके अतिरिक्त कृषकों द्वारा गेहूँ क्रय केन्द्र के श्रमिकों को उतराई, छनाई एवं सफाई के खर्च में रू0 20/- प्रति कुन्तल देना होगा। यदि यह कार्य कृषक स्वयं करता है तो धनराशि केन्द्र के श्रमिकों को नही दी जायेगी। यह धनराशि कृषक के बैंक खाते में आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी।

Read More »

अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक 14 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पंचम अन्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 14 जून 2019 को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष माती स्थित नवीन सभागार में बैठक आयोजित होगी। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारीगण व स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी भी समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिकारी (आयुष) साहब लाल ने दी है।

Read More »

पानी का महत्व

पानी सफेद सोना है और यह सोना इस समय भारत के अधिकांशत: गांवों में सडकों और नालियों में बुरी तरह से बहाया अथवा फैलाया जा रहा है। इसी सफेद सोने की बूंद – बूंद के लिए भारत के कुछ हिस्सों में प्राणी तरस रहे हैं। लेकिन जहाँ यह अभी भी उपलब्ध है, वहाँ लोग इसे बचाने की तरफ कोई खास ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। उन्हें भी जल्द पता चलने वाला है कि एक बूंद कितनी कीमती है। जबसे गांवों में समरसेबिल बोरिंग पम्प (इलैक्ट्रॉनिक) लगना शुरु हुई हैं तबसे लोग पानी को बहुत बुरी तरह से बर्बाद करने लगे हैं। एक आदमी नहाने में ही सैकड़ों लीटर पानी सड़कों पर, नालियों में बहा देता है वो भी पूर्णतः स्वच्छ मिनरल वाटर। शहरों में जिसकी कीमत बहुत अधिक होती है और शायद ही ऐसा पानी मिलता हो।
भारत में बढती जनसंख्या के साथ संसाधनों की जरूरत भी बढ रही है। लेकिन कुछ प्राकृतिक संसाधनों को हम अपनी मर्जी से बढा भी नहीं सकते। कुछ पदार्थों के बगैर जिआ जा सकता है परन्तु पानी के बगैर कोई भी प्राणी जीवित नहीं रह सकता।

Read More »

उर्स में दरगाह शरीफ पर चादरपोशी और तकरीर का आयोजन

खीरों/रायबरेली, जन सामना ब्यूरो। हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे के उर्स में दरगाह शरीफ पर चादरपोशी की गई। गुरूवार को दरगाह सदर शिबू खान और कमेटी के लोग भी दरगाह शरीफ पर चादरपोशी करके मुल्क में अमनो-अमान की दुआ की गई। चादरपोशी के उपरान्त वक्ताओं ने कहा औलिया इकराम की दरगाह से मुल्क में फैज का दरिया जारी व सारी है। जिससे औलिया में एकता व भाईचारे कि मिसाल पैगाम देती है। हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे की दरगाह पर 105वां उर्स मेला शुरू हुआ। ¨हिन्दू-मुस्लिम भाइयों ने अपनी एकता की मिसाल कायम कर बाबा की दरगाह पर चादरपोशी कर प्रसाद चढ़ाते हुए मन्नतें मांगी। पूरे दिन दरगाह पर कार्यक्रम आयोजित होते रहे।
दरगाह के सामने पंडाल में बुधवार को मिलाद शरीफ की शुरुआत मौलाना कैसर रजा नूरी, हाफिज सब्बीर, मुफ़्ती गुलाम, रसूल रजवी, हाफिज अब्दुल जलील, फैज़ान हासमी आदि द्वारा तकरीर प्रस्तुत की गई। इस मौके पर सदर शिबू खान, मोबीन, सुल्तान खा, नाज़िम अली, बिरजिस, कलाम बाबा, कुन्नू मीडिया प्रभारी सलमान चिश्ती काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Read More »

नहर में नहाने गया युवक लापता

पुलिसिया लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। चचेरे भाई व एक अन्य रिश्तेदार के साथ किसान नगर नहर में नहाने गया युवक पानी में डूब गया। काफी तलाश के बाद भी युवक का कहीं अता-पता नहीं चला है। वही कई घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस मूकदर्शक बनी तमाशा देखती रही, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर कस्बे के मोहल्ला अशोक नगर उत्तरी टीचर कॉलोनी निवासी मोहम्मद इदरीश का पुत्र मोहम्मद जीशान(22) बीएससी फाइनल ईयर का छात्र है। बीती 10 जून को जीशान अपने फूफा स्वर्गीय निसार अहमद की पुत्री की शादी में शरीक होने ग्राम पकरी किसान नगर कानपुर देहात गया था। 12 जून की दोपहर जीशान 22 वर्ष अपने चचेरे भाई सानू पुत्र रसीद अहमद एक अन्य रिश्तेदार के साथ नहाने के लिए किसान नगर नहर गया था। नहर में कूदने के बाद जीशान डूबने लगा जीशान के बचाव बचाव चिल्लाने पर बाहर खड़ा चचेरा भाई सानू व एक अन्य रिश्तेदार भी मदद के लिए चिल्लाने लगा। लेकिन सन्नाटे की वजह से मदद के लिए कोई नहीं पहुंचा। इस बीच जीशान पानी में डूब गया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे तलाशने का काफी प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी, आरोप है कई घंटों बाद पहुंची पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही जिसके चलते समाचार लिखे जाने तक जीशान का कहीं पता नहीं चला था।पुलसिया लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं लापता युवक के पारिवारिक जनों व रिश्तेदारों में मातम छाया हुआ है और लोग जीशान की तलाश के लिए जी जान लगाए हुए हैं।

Read More »

रसूलाबाद के अधिवक्ताओं ने एसडीएम के द्वारा सीएम को ज्ञापन दिया

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। बुधवार को तहसील बिल्हौर व घाटमपुर का न्यायिक क्षेत्राधिकार कानपुर देहात (माती) में ही रखे जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अधिवक्ताओं के समर्थन में रसूलाबाद लायर्स एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्यपाल को उपजिलाधिकारी रसूलाबाद जेपी पांडेय के माध्यम से ज्ञापन देकर अधिवक्ताओं की मांगों का समर्थन किया है।
रसूलाबाद लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सन्तोष सिंह गौर ने ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों को बताया कि घाटमपुर व बिल्हौर का न्यायिक क्षेत्राधिकार माती में था जिसे एक साजिश के तहत कानपुर नगर भेजा जा रहा है जिसका एकीकृत बार एसोसिएशन कानपुर देहात विरोध कर रहा है। उन्होंने बताया कि रसूलाबाद लायर्स एसोसिएशन समर्थन करता है।
इस मौके वरिष्ठ अधिवक्ताओं में सुशील शुक्ला, सुमित पांडेय, अनिल कुमार, सन्तोष सिंह गौर, प्रदीप कुमार, ब्रजेश तिवारी, कमलेश कुमार सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे।

Read More »

समाजसेविका कंचन मिश्रा ने नये पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स से भेंट कर शुभकामनाएं दी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समाजसेविका कंचन मिश्रा ने आज मंगलवार को जनपद के नये पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को बुके भेंट कर के जिले में नई जिम्मेदारी संभालने के लिए स्वागत और शुभकामनाएं देते हुए एक लिखित प्रार्थना पत्र से निवेदन करते हुए कहा कि जिले के बहुत से थाना/चौकी में फरियादियों के साथ उचित व्यवहार नहीं होता, कभी-कभी निर्दोष लोग भी फंस जाते है। ऐसी स्थिति में चौकी इंचार्ज और थानाध्यक्षों को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए उचित व्यवहार करना चाहिए। ऐसा आप सख्त आदेश करने का कष्ट करें, और साथ मे हर महीने की दूसरे और चौथे शनिवार को होने वाले पुलिस लाइन माती में सृजन ऐच्छिक ब्यूरो आकर हम सब नामित सदस्यों का मार्गदर्शन करने करें।
इस मौके पर पूरी ऊर्जा से ओत प्रोत जिले के नये कप्तान साहब ने कंचन मिश्रा को भरोसा दिलाया कि किसी के साथ भी कोई गलत अन्याय नहीं होगा और पूरी लगन से जनता की सेवा के लिए ही आये है और ऐच्छिक ब्यूरो में भी वो बैठेंगे।

Read More »

ग्राम्या संस्थान ने क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन कर दी जानकारी

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। ग्राम्या संस्थान के तत्वाधान में सोमवार को चकिया ब्लाक सभागार में गोल पे बोल कार्यक्रम के अंतर्गत सतत विकास लक्ष्य प्राप्ति हेतु युवाओं के साथ क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी चकिया ने कहा कि युवाओं को सही मार्गदर्शन की जरूरत है, आज भी बहुत सारे क्षेत्रों में युवाओं के लिए तमाम अवसर हैं, उन्हें सकारात्मक सोच के साथ मेहनत करनी होगी। उन्होंने पुलिस विभाग में भर्तियों के बारे में भी जानकारी दी तथा इसमें जरूरी योग्यता के बारे में बताया। कार्यशाला में बहुत सारे युवाओं ने सवाल पूछा जिसका बड़ी सहजता से क्षेत्राधिकारी ने जवाब दिया। आगे उन्होंने घरेलू हिंसा कानून के बारे में जानकारी दी और कहा कि लड़कियों महिलाओं के साथ कहीं भी हिंसा होती है तो तुरंत हमें सूचित करें, इसके लिए उन्होंने अपना नंबर भी दिया। संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सतत विकास लक्ष्य एजेंडा 2030 के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने सतत विकास लक्ष्य एजेंडा 2030 के अंतर्गत 17 निर्धारित लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी, जिसमें गरीबी भुखमरी को पूरी तरह से समाप्त करना सभी को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा मुहैया कराना लैंगिक समानता को पूरी तरह से खत्म करना देश में शांति व सौहार्द सुनिश्चित करना आदि के बारे में विस्तार से बताया। कार्यशाला में सुरेंद्र, नीतू, बृजेश एवं क्षेत्र के शिकारगंज बलिया कुशही करवदिया बोदलपुर हेतिमपुर मुड़हुआ सहित दर्जनों गांव से विकास, रामबली, अखिलेश, प्रीतम, आशा, ज्योति, विशाल, धर्मेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, सहित दर्जनों युवा शामिल हुए।

Read More »

अकबरपुर लोकसभा के पुनः सांसद बनने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर लोकसभा के पुनः सांसद बने देवेंद्र सिंह भोले के शिवली आगमन पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अवधेश शुक्ल चेयरमैन ने की। वही शिवली नगर पंचायत के गेस्ट हाउस में कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस मौके पर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले को फूलों की माला पहना कर स्वागत किया गया। अवधेश शुक्ल ने प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित भी किया। वही अनेक कार्यकर्ताओं और आमजनता ने भी पुष्प माला पहना कर स्वागत किया। सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने सभी मतदाताओं का आभार प्रकट किया और पुनः सांसद बनने पर भोले ने हाथ जोड़कर सभी से आशीर्वाद की कामना करते हुए कहा इस प्रकार की आम जनता आशीर्वाद बनाये रखे। भोले ने कहा कि हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को हर पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाने का काम करेंगे। हर वर्ग की मदद की जाएगी। गरीबों को बाहूबली लोग परेशान न कर सकेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा युवा नेता दीपक गुप्ता, युवा नेता मोहित उर्फ चारु अवस्थी, अधिशासी अधिकारी मेही लाल, अमन पाठक, त्रिलोक सिंह, नरेंद्र सिंह, साहुल, अनुराग, प्रीतू, लाखन, प्रबल सिंह, मौजी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »