Thursday, November 28, 2024
Breaking News

बाल्मीकि समाज ने सलमान का पुतला फूंका

हाथरसः जन सामना संवाददाता। बाल्मीकि समाज व बाल्मीकि समाज के संगठनों द्वारा आज फिल्म अभिनेता सलमान खान द्वारा बाल्मीकि समाज पर अभद्र टिप्पणी किये जाने से आक्रोशित होकर अभिनेता का तालाब चैराहा पर पुतला फूंका गया और उनकी फिल्म टाईगर जिन्दा है का विरोध किया गया।
बाल्मीकि समाज व समाज के संगठनों का कहना है कि फिल्म अभिनेता सलमान खान द्वारा फिल्म टाईगर जिन्दा है की शूटिंग के दौरान बाल्मीकि समाज को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अवैध टिप्पणी की गई जिससे समाज में आक्रोश है। बाल्मीकि समाज द्वारा शहर में सलमान खान के पोस्टरों को लेकर जहां प्रदर्शन किया गया वहीं तालाब चैराहा पर पुतला फूंका गया तथा समाज के लोगों की मांग है कि सलमान खान पर रासुका व हरिजन एक्ट की कार्यवाही की जाये।

Read More »

कस्बे को स्वच्छ बनाने के लिए हुई बैठक

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। आने वाली 4 जनवरी से शुरू हो रहे भारत सरकार के कार्यक्रम स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में आदर्श नगर पालिका घाटमपुर को अच्छी रैकिंग दिलवाने व कस्बे को सम्मानजनक स्थान पर पहुंचाने के लिए शुक्रवार दोपहर अधिशासी अधिकारी नीलम  चौधरी  ने डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर दीपक अग्रवाल के साथ व नगरपालिका कर्मचारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। अधिशाषी अधिकारी ने कार्यालय स्टाफ को स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा कि आप सब को विशेष मेहनत करके घाटमपुर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाना है। बैठक में प्रमुख बिंदु नगर में निकलने वाले सूखा एवं गीला गीला कूड़ा को अलग अलग लेने खुले में शौच बंद करने के विषय में लोगों को जागरुक करने के लिए कहा गया एवं नगर पालिका में शिकायत प्रकोष्ठ भी खुलवाया गया है जिसमें सफाई एवं अंन्य प्रकार की शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।

Read More »

राहुल गांधी द्वारा भेजे गये कम्बलों का क्षेत्र के गरीबों में हुआ वितरण

डीह, रायबरेलीः ब्यूरो। अमेठी सांसद राहुल गाँधी द्वारा क्षेत्र की गरीब असहाय लोगों के लिए कड़ाके की ठण्ड से बचने के लिए कम्बल ब्लाक कार्यालयो पर भेजे गए जिसे ब्लॉक अध्यक्ष फूल चन्द्र अग्रहरि की अध्यक्षता में सभी ग्राम पंचायत अध्यक्षों के द्वारा चुने गए करीब 250 गरीब असहाय महिला पुरूषो को कंबल वितरित किया गया। कम्बल पाकर गरीब महिलाये व पुरुष काफी खुश नजर आये कम्बल वितरण के दौरान बिधान सभा प्रभारी रजवाड़ी प्रसाद पासी ने कहा की हमारे सांसद राहुल गांधी जी हर साल गरीब लोगो को ठण्ड से बचने के लिए कम्बलो का वितरण करवाते आये है अग्नि पीड़ितों को भी किट दिया जाता है

Read More »

दयानंद सरस्वती शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में 23 दिसम्बर को पारस्परिक मिलन समारोह

लालगंज, रायबरेलीः ब्यूरो। कस्बे के बाईपास रोड स्थित डिवाईन लाईट इंग्लिस स्कूल में स्वामी दयानंद सरस्वती शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में 23 दिसम्बर को पारस्परिक मिलन समारोह आयोजित होगा। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदो का सम्मान होगा। इसके साथ ही समारोह में लालगंज नगर के सर्वागींण विकास हेतु एक विस्तृत चर्चा गोष्ठी भी आयोजित होगी जिसमें सभी के सहयोग से लोकतात्रिक व्यवस्था के तहत एक कार्य योजना पर समीक्षा की जायेगी।

Read More »

नगर पंचायत को साफ-सुथरा रखना पहली प्राथमिकता होगी-शिवेन्द्र सिंह

बछरावां, रायबरेलीः ब्यूरो। नगर पंचायत चेयरमैन शिवेन्द्र चैधरी उर्फ रामजी नें कस्बे की समस्याओं को अमली जामा पहनानें के लिए अधिशाषी अधिकारी अजीत बागी के साथ कस्बे के आधा दर्जन वार्ड़ो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर अध्यक्ष नें कहा कि कस्बे के किसी भी वार्ड में साफ-सफाई न की गयी तो सफाई कर्मियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होनंे बताया कि कस्बे के सभी वार्ड व मुहल्लों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराया जायेगा। और समय समय पर नगर पंचायत के वाहनो द्वारा कूड़े को इकट्ठा कर कस्बे से बाहर फेंका जायेगा। यही नहीं बछरावां की ज्वलन्त समस्या बरसात में जल निकासी की है। इसके लिए प्रयास करके ऐसी व्यवस्था की जायेगी। जिससे जलभराव से बछरावां नगर को मुक्ति दिलायी जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही योजना तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजकर धन की मांग की जायेगी।

Read More »

नहीं दिख रहे गायों की सुध लेने वाले गौसेवक…!

चकरनगर, इटावाः राहुल तिवारी। कहां गए वह गौ सेवक और अपने को गौ भक्त बताने वाले भी परलक्षित नहीं हो रहे, गायों के बुरे हाल हैं। इन ब्लेड युक्त तारों से कटे पशु बेमौत मर रहे हैं और अपने जख्मों को ठीक कराने के लिए पशु स्वास्थ्य विभाग का मुंह देख रहे हैं, लेकिन कहीं कोई भी उनकी सुनने सुनने वाला नहीं। विकासखंड चकरनगर के अंतर्गत सैकड़ों पशु बेमौत काल-कवलित हो रहे हैं जहां एक तरफ सरकार गायों के रक्षार्थ बड़े बड़े कदम उठा रही है तो वहीं दूसरी तरफ उनके अधीनस्थ कर्मचारी और अधिकारी उन को बेरहमी से मारने में कोई भी चुक नहीं ले रहे हैं। विकासखंड के अंतर्गत कई गांवों में ऐसे दृश्य देखने को मिलेंगे जैसा कि ग्रामसभा गौहानी में करीब 2 पशु बेमौत काल का शिकार होना चाह रहे हैं। उनकी न तो पशुस्वास्थ्य विभाग सुन रहा है और ना ही कोई गौ सेवक ही नजर आ रहा है। पशु बेतहाशा तड़प रहे हैं जिनकी हालत देखकर रूह कांप जाती है।

Read More »

दिन दहाड़े बैंक में लूट होते होते बची

कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े बैंक में घुस कर फायरिंग कर बैंक लूट की घटना होने से बच गई। सूचना से थाना सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान बैंक के अंदर गोली चलने से लोग डरे सहमे बैंक के अंदर ही छिपने की जगह ढूढंने लगे। लेकिन एक व्यक्ति की हिम्मत से दोनों लुटेरे पकड़ लिए गए।
बर्रा थाना क्षेत्र के कर्रही रोड पर स्थित बैंक आफ बड़ौदा में दिन दहाड़े फिल्मी स्टाईल से आये दो युवकों में से एक बैंक के अंदर गया और अन्दर का जायजा लेने के बाद कैश काउन्टर पर जाकर पैसे की डिमान्ड की। इस पर बैंक कैशियर ने परिचय पूंछा। इस पर लुटेरे ने कमर में खंुसी पिस्टल निकाल कर दो हवाई फायर कर दिए, फायर होने से बैंक के अंदर मौजूद लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। लोग इधर उधर भागने लगे। इसके बाद गोली चलाने वाला लुटेरा भी बैंक से बाहर भागने लगा। तभी वहीं पर खड़े 54 वर्षीय भूपेन्द्र सिंह ने लूटेरों को ललकरा व पीछे से एक की जैकेट पकड़ ली जिससे वो गिर पड़ा। इतना ही नहीं हड़बड़ी में दूसरा लुटेरा भी कुछ ही दूरी पर जाकर गिर पड़ा। गिरते ही दोनों लुटेरों को राहगीरो ने मारना शुरू कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची।

Read More »

सभी के सहयोग से होगा विकास-आशीष

हाथरसः जन सामना संवाददाता। शहर को व्यवस्थित और अनुशासनात्मक बनाने के लिये अथक प्रयास पर बेहतर प्रयास कर हाथरस को माॅडल शहर बनायेंगे। कोमल काॅम्पलैक्स व्यापारी संघ द्वारा शहर के प्रथम नागरिक नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष शर्मा का नागरिक अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र कुमार गुप्ता व संचालक संघ के अध्यक्ष विमलेश बंसल ने की।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि शहर में आम जनता के सहयोग से शहर को जाम से मुक्ति, पार्किग स्थल, घण्टाघर का सौन्दर्यीकरण, तालाब का सौन्दर्यीकरण व स्वच्छ शहर स्मार्ट शहर बनाया जायेगा। यह सब आम जनता के बिना सहयोग के नहीं होगा। हम जागरूक होंगे शहर जागरूक होगा तो शहर तरक्की करेगा। सभी व्यापारी भाईयों के सहयोग और स्वागत का दिल से आभार व्यक्त करता हूं और आप सभी की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करूंगा।
संचालक विमलेश बंसल ने कहा कि शहर का प्रत्येक नागरिक उनके साथ है और पूरा सहयोग करने को तैयार है। अध्यक्षता करते हुए राजेन्द्र कुमार गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी व्यापारियों ने पालिकाध्यक्ष को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। वार्ड नं. 25 की सभासद बबिता वर्मा ने वार्ड की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान का भरोसा दिलाया और सभासद प्रतिनिधि दुर्गेश वर्मा का भी सम्मान किया गया।

Read More »

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगितायें 27 दिसम्बर से

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला क्रीड़ाधिकारी फिरोजाबाद ने बताया कि खेल निदेशालय उप्र लखनऊ के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय, फिरोजाबाद द्वारा दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में विभिन्न खेलों की जूनियर वर्ग की जिला स्तरीय बालक-बालिकाओं की प्रतियोगितायें 27 दिसम्बर से शुरू होंगी।
जिनमें एथलेटिक्स (बालक-बालिका) 27 व 28 दिसम्बर को, हाॅकी (बालक) 29 दिसम्बर को, तलवारबाजी (बालक-बालिका) 29 व तीस दिसम्बर को, जिम्नास्टिक (बालक-बालिका) 30 दिसम्बर को, क्रिकेट (बालक) 30 दिसम्बर से चार जनवरी 2018 तक आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाली टीमें-खिलाड़ी जिनका जन्म एक जनवरी 1999 के बाद हो वे खिलाड़ी अपने प्रधानाचार्य से जन्म तिथि प्रमाणित कराते हुये प्रतियोगिता से पूर्व 26 दिसम्बर 2017 की सायं पांच बजे अपनी प्रविष्टि दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम फिरोजाबाद में संबंधित खेल प्रशिक्षक को करा सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना निःशुल्क है।

Read More »

श्याम सरोवर को नाप पैमाइश के आदेश दिये

हाथरसः जन सामना संवाददाता। मथुरा रोड स्थित श्याम सरोवर के कब्जा ग्रस्त हो जाने व उसमें गन्दगी के ढेर लगने पर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा पालिका ईओ व अधिकारियों को श्याम सरोवर स्थल की नाप तौल व पैमाइश के आदेश जारी कर दिये गये हैं।
पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि हिन्दू समाज के मृत बच्चों के दफनाने के स्थल श्याम सरोवर की पैमाइश व नाप तौल के आदेश ईओ व सम्बंधित अधिकारियों को दे दिये गये हैं और प्रस्ताव बनायें जिससे उसमें सुन्दर व बच्चों के दफनाने के लिये उचित स्थान नियत किया जायेगा ।

Read More »